एक कंटेंट राइटर कैसे बने.....

Practical Guide on How to Become a Content Writer...

एक ऐसी लिखित सामग्री या किसी भी प्रकार की जानकारी  जो लोगों को शिक्षित, सूचित, मनोरंजन, प्रेरित करती हैं.

Books

कंटेंट क्या होता हैं?

लिखना एक कला हैं, वास्तव में आप लेखन कौशल से शानदार करियर बना सकते हैं. लिखने कि कला आपको करियर के अगले स्तर तक लेकर जाती हैं, आप इसको नौकरी तक सिमित नहीं रखे.

क्या कंटेंट राइटिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

Man Reading
Handheld Sign

so, एक कंटेंट राइटर कैसे बने?

Practical Guide on How to Become a Content Writer

अपना एक क्षेत्र जिसमे आप लिखने में सबसे ज्यादा माहिर हैं, उसको पकडे. अपने फील्ड में कुछ न कुछ जानकारी हमेशा इक्कठी करते रह. इसी से आपका घड़ा भरेगा और आपको अनुभव भी इसी से आएगा. 

Step 0: Go Niche 

Woman Reading 02

करियर की शुरूआत आपको किसी न किसी एक छोर से ही शुरू करनी होगी, अपने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसा शामिल करे जिनसे कि कम्पनी आपको लेने के लिए उत्साहित हो जाए. आप कोई पुस्तक लिखिए, कोई रिपोर्ट लिखिए या अपना कोई ब्लॉग बनाइये जहां से आपके कंटेंट को वैल्यू मिल सके.

Step 1: Build a portfolio

Woman Reading 02

जब आपका कंटेंट लोगों को वैल्यू देने लगता हैं, तो आपको उसका परिणाम मिलने लग जाता हैं. आपके कंटेंट में वह दम होना चाहिए कि लोग आपके कंटेंट को पढ़े और उसको सम्मान दे.

Step 2: Start creating social proof

Woman Reading 02

आपको कितनी वैल्यू मिलेगी या आपको किस स्तर से आँका जाना चाहिए, इसकी पुष्टि इस बात से होती हैं कि आपको अथॉरिटी क्या हैं. आपका कंटेंट किलर होना चाहिए. मतलब लोग उसको शेयर करने के लिए मजबूर हो जाना चाहिए. 

Step 3: Build an authority  

Woman Reading 02

जैसे हर एक स्हटोरी का moral होता हैं उसी तरह किसी आर्टिकल की एक सेंट्रल theme होती हैं. लेखक की कलम में वह दम होना चाहिए कि वह अपनी कलम के माध्यम से लोगों तक उस theme को शेयर कर पाए.

Step 4: Create a pitch

Woman Reading 02

अब बारी हैं, आपकी कला को पैशन में बदलने कि एक राइटर की तरह फ्रीलांसर बने या ब्लॉग पर पोस्ट करना शुरु करें.

Step 5: Start Work as a freelancer 

Woman Reading 02

push on the book...