शेयर मार्किट में नुकसान कैसे होता हैं??
1
सात आम कारण जिनसे ट्रेडर गंवाते हैं लाखों रूपये...
पहला कारण – खुद से रिसर्च नहीं करना. दूसरों की कहा सुनी में आकर निवेश का फैसला लेना.
दूसरा कारण – रिसर्च के सभी पहलुओं का ध्यान नहीं रखना. मल्टी फेक्टर वेरीफाई किये बिना एंट्री लेना.
तीसरा कारण – रिस्क मैनेज नहीं करना. छोटे प्रॉफिट और बड़े लोस शेयर मार्किट में मुख्य लोस का कारण हैं.
चौथा कारण – इंट्रा डे के चक्कर में पड़ें रहना. शेयर मार्किट में पैसे धैर्य के मिलते हैं. जितना सही तरीकें से होल्ड करोगे, उतना बढ़िया रिटर्न पाओगे.
पांचवा कारण - लोस को होल्ड करके रखना. बढ़ते घाटे के वापस रिकवरी की उम्मीद, जिसकी प्रायकिता बहुत कम हैं.
छठा कारण – जल्दी अमीर बनने की चाहत. शेयर मार्किट में ट्रेडर को पैसे की भूख का भूत सवार रहता हैं.
सातवाँ कारण – दूसरों के मुनाफे को देखकर. लोगों के या प्रसिद्ध ट्रेडर के मुनाफे को देखकर प्रोत्साहित होना, और उनकी बराबरी की कोशिश करना.
बताये गए सभी कारणों को स्मरण करे और इन सबसे दूर रहने का प्रयास करें.
शेयर मार्किट में 99 प्रतिशत लोग घाटे में रहते हैं. इसलिए उन तरीकों को छोड़ दीजिये, जो आपको YOUTUBE पर सीखाये जाते हैं.