7 BUSINESS SUCCESS TIPS FOR YOUNG AND ENTREPRENEURS

एक सफल बिज़नस मेन को चाहिए कि वह खुद का ख्याल रखे, खुद को मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ से उप टू डेट रखे.  

खुद के प्रति दयालु रहे

एक ऐसा प्लान जिसको समय पर पूरा किया जा सके, एक ऐसा प्लान जिसकी समय समय पर समीक्षा की जा सके.  

एक मजबूत प्लान बनाये

Quote 

मेहनत बहुत ज्यादा लेकिन डायरेक्शन गलत हैं तो इस काम का कोई फायदा नहीं हैं. वहीँ करें जो आपको अच्छे से करना आता हैं.

स्मार्ट वर्क करें, न की हार्ड वर्क  

अपनी टीम के साथ मीटिंग करें

आप अपने बिजनेस को एक अलग नज़र से देखते हैं और आपके टीम मेम्बर का बिजनेस को लेकर अलग नजरिया होगा, कभी समय निकाल कर उनसे मीटिंग करूर करें. 

जिस काम के लिए आपने अपने वर्करस रखे हैं, वह काम उनको ही करने दे.

SE03

सभी काम खुद न करें 

आपके बिजनेस का उद्देश्य हैं कि आपका परिवार और आप ख़ुशी से रह सके. इसलिए परिवार को भी पूरा समय दीजिये.

परिवार के लिए समय निकाले

Dotted Diamond

कस्टमर्स के हितों का ख्याल रखे

सफल बिजनेस का उद्देश्य यहीं हैं कि ग्राहक खुश रह सके. तो ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे कस्टमर्स को नाराजगी मिले.

आपको बिज़नस के बारें मे अधिक से अधिक पढना चाहिए...