Advertise with us
Advertise with us & Guest Post
Advertise with Pasandhai.in
अप्रैल 2021 में हम 4000 मंथली ट्रैफिक के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन, अप्रैल 2022 के अनुसार pasandhai.in का ट्रैफिक डेली 4000 हैं. वैसे तो pasandhai.in एक multi-niche वेबसाइट हैं. लेकिन इसकी प्राइमरी केटेगरी कंस्ट्रक्शन हैं. आगे भी इसको कंस्ट्रक्शन ब्लॉग(construction Hindi blog) ही बनाकर रखा जायेगा.
Pasandhai.in Audience Overview for Targeting
मैं यहाँ आपको ऑडियंस के नेचर के बारें में बता रहा हूँ, ताकि आपके लिए टार्गेटिंग का फंडा क्लियर रहे.
नंबर एक पर आपको बताना चाहूँगा कि pasandhai.in का 56% ऑडियंस का age ग्रुप 25 से 45 के बीच का हैं. 30 फ़ीसदी 18 से 24 के बीच का हैं.
टार्गेटिंग की नज़र से देखे तो हमको दोनों तरफ से फायदा मिल सकता हैं. 18-24 age ग्रुप जहाँ प्रोडक्ट और सर्विस के बेहतर रहता हैं, वहीँ 25-45 age ग्रुप यूजर कंस्ट्रक्शन एक्याशन या इन्वेस्टमेंट के नजरिये से बेस्ट हैं. इस तरह से आप हमारे ब्लॉग के जरिये जनरेशनल टार्गेटिंग कर सकते हैं.
दुसरे नंबर पर आपको बताना चाहूँगा कि टोटल ऑडियंस में से 73 % मेल हैं.
नंबर तीन पर आपको बताना चाहूँगा कि pasandhai.in की Affinity Category और In-Market Segment का अनुपात 1:1 हैं. अर्थात जितनी ऑडियंस न्यू इनफार्मेशन या अवेर्नेस के लिए आती हैं, उतनी ही ऑडियंस In-Market Segment केटेगरी की हैं, जो कि मार्केटिंग के लिए टारगेट की जा सकती हैं.
हम एक डील कर सकते हैं?
Link Exchange:
- हमारे पास एक web डायरेक्टरी वेबसाइट हैं, जहाँ से हम लिंक एक्सचेंज की डील कर सकते हैं, इसमें आपको कोई भुगतान करना नहीं होगा. आपको हमारी एक वेबसाइट को backlink देना हैं आपको बदले में आप एक लिंक को हमारी वेब डायरेक्टरी पर सबमिट कर पाएंगे.
How can you advertise with pasandhai.in ?
आपको advertise के लिए हमसे संपर्क करना पड़ेगा. इसके लिए आप इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं.
1 मेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं. मेल आईडी – praveenbarfa714 [at symble] gmail [dot] com
2 किसी पोस्ट के नीचे कमेन्ट सेक्शन में जाकर आप अपनी क्वेरी लिख सकते हैं.
3 नीचे गूगल फॉर्म को आप फिल-अप कर सकते हैं.
Ans. pasandhai.in पर अपना विज्ञापन लगाने के लिए आप अपना खुद का कंटेंट पब्लिश करवा सकते हैं. किसी ब्रांड-कंपनी का पोस्टर या बैनर साइड-बार या हैडर में लगवा सकते हैं.
Ans. pasandhai.in पर कोई भी डील तीन महीनें के लिए चलती हैं. अगर आपको कोई भी डील कम्पलीट करनी हैं तो उसके लिए कुछ भुगतान करना होगा, जिसका निर्धारण हम सहमति से करेंगे.
Ans. I am a content marketer. इसलिए मैं अपने कस्टमर के लिए कुछ अतरिक्त कंटेंट मार्केटिंग से बेनिफिट देने की कोशिश करूँगा. इसके लिए मैं ओनी तरफ से पोस्ट पब्लिश कर सकता हूँ.
Ans. Of Course. अगर आप एक ब्लॉग चलाते हैं, तो भी आप अपने कंटेंट को यहाँ पब्लिश करवा सकते हैं. इसके बदले में आपको backlink मिल सकती हैं. कंटेंट हमारे अनुसार लिखना पड़ेगा. लिखने की बजाय आप कुछ भुगतान भी कर सकते हैं, बदले में आपको backlink दी जाएगी.
Ans. वेबसाइट लीगल होनी चाहिए और कंटेंट यूजर के लिए लिखा गया होना चाहिए. मुख्य बात वेबसाइट स्पैमी नहीं होनी चाहिए.
Ans. dofollow backlinks से न्यू ब्लॉग की अथॉरिटी बनती हैं. अथॉरिटी से गूगल में preticular वेबसाइट की रेस्पेक्ट बढती हैं जिससे वेबसाइट के आल ओवर कीवर्ड्स रैंकिंग में बूस्ट अप आता हैं. इसलिए अच्छी backlink हमेशा फायदेमंद रहती हैं.
google search query
Business “Write for Us”
Business “Submit a Guest Post”
Business “Contribute for Us”
Business “Guest Article”
Business “Guest Post Submission”
Business + Write for Us
Business + Guest Post
construction + “Guest Post Submission”
construction + “Guest Article”
construction + “Submit a Guest Post”
construction + ad banner company
construction + brand ad
construction + “Write for Us”