बीकाजी नमकीन डीलरशिप, bikaji namkeen dealership/ distributorship kaise le, bikaji distributorship investment cost, bikaji distributorship contact number, bikaji franchise, bikaji food junction franchise, bikaji namkeen franchise cost, bikaji sweet franchise, bikaji agency कैसे ले.
Jump On Query -:
Bikaji Namkeen डीलरशिप/ डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
बीकाजी नमकीन की बात आते ही मुहँ में पानी आना तो तय है. यदि आप राजस्थान के है तो बीकाजी नमकीन के स्वाद से रूबरू जरुर हुए होगें. बीकाजी नमकीन ने पुरे देश में अपने गुणवत्ता और स्वाद से अलग ही पहचान बनाई है. बिकाजी नमकीन एक प्रसिद्ध नाम है जो भारत में नमकीन के उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में अपनी अच्छी पकड़ बना रखा है। इसकी उपस्थिति पूरे भारत में है और लोग इसकी विशेषता और स्वाद के लिए जानते हैं। इसलिए, बिकाजी नमकीन की डीलरशिप लेना एक अच्छा व्यवसायिक अवसर हो सकता है। इस लेख में, हम आपको बिकाजी नमकीन डीलरशिप कैसे लें के बारे में बताएंगे। क्या आप ऐसी कंपनी के पार्टनर (बीकाजी नमकीन डीलरशिप/ डिस्ट्रीब्यूटरशिप) बनना चाहेगें. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि बीकाजी नमकीन की डीलरशिप कैसे ले (bikaji namkeen ki dealership/ distributorship kaise le).
बीकाजी कंपनी के बारे में (About Bikaji namkeen franchise)
चलिए पहले बीकाजी नमकीन ब्रांड के शुरुआत से सफल होने के बारे जान लेते है. राजस्थान का बीकानेर जिला भुजिया और नमकीन के लिए बहुत फेमस है. यह वीरो की भूमि होने के साथ ही अपने स्वाद के लिए भी जानी जाती है. Bikaji namkeen की शुरुआत भी बीकानेर से हुई. इसकी शुरुआत 80 के दशक के अंत तक श्री शिवरतन अग्रवाल द्वारा की गई.
बीकाजी नाम बीका राव से लिया गया है. बीका राव बीकानेर के संस्थापक थे. उन्हें आदर देने और साथ ही लोगो को परंपरा से जोड़ने के लिए यह नाम रखा गया. 1986 में इसकी शुरुआत शिवदीप फ़ूड प्रोडक्ट्स के नाम से हुई थी. 1993 में इसका नाम बदल कर बीकाजी रखा गया.
इसके बाद बीकाजी नमकीन के प्रोडक्ट्स UAE, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लेंड जैसे देशों में निर्यात किया. 1995 में बीकाजी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया गया. 2008 में मुंबई में अपना पहला रेस्ट्रोरेन्ट खोला. इसके बाद कंपनी ने फण्ड लेना शुरू किया.
साल 2019 में श्री अमिताभ बच्चन को बीकाजी नमकीन का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया. आज के समय में बीकाजी पुरे भारत में पोपुलर नमकीन एंड स्नैक्स प्रोडक्ट्स है.
Bikaji namkeen products variety
बीकाजी मुख्यतौर पर नमकीन के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन बीकाजी नमकीन के अलावा कई भी कई प्रोडक्ट्स बनाती है. बीकाजी के प्रोडक्ट्स निम्नलिखित है. बीकाजी नमकीन, बीकाजी स्नैक्स, पापड़, स्वीट्स. और इन सभी में भी कई अलग अलग वैरायटी प्रोडक्ट आते है.
भारत गैस एजेंसी डीलरशिप लेने का तरीका
बीकाजी नमकीन डीलरशिप कैसे ले
बीकाजी नमकीन की डीलरशिप/ डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आप अपने नजदीकी बीकाजी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है. बीकाजी नमकीन के आपके नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर का पता लगाने के लिए गूगल में सर्च करे “bikaji namkeen distributorship near me“.
इसके अलावा आप ऑनलाइन भी बीकाजी नमकीन डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है. बीकाजी नमकीन की ऑनलाइन डीलरशिप लेने के लिए आपको बीकाजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद contact us पेज पर जाना है. यहाँ आपकी बेसिक जानकारी भर फॉर्म को सबमिट कर देना है. कुछ दिन बाद कंपनी के कस्टमर केयर से आपको कॉल आएगी जिस पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी.
बीकाजी नमकीन contact us
इसके अलावा आप कंपनी के कस्टमर केयर से बात करके भी dealership/ फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर सकते है. बीकाजी नमकीन कस्टमर केयर नंबर नीचे बताए गए है.
Bikaji namkeen franchise/ distributorship investment cost
बिकाजी फ्रेंचाइजी के लिए कुल निवेश का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। एक फ्रेंचाइजी स्थान को खोलने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित खर्चों का सामना करना पड़ता है:
फ्रेंचाइजी शुल्क: बिकाजी फ्रेंचाइजी शुल्क अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकता है। फ्रेंचाइजी शुल्क की गणना करने के लिए आपको उनसे संपर्क करना चाहिए।
स्थान किराया या खरीद: बिकाजी फ्रेंचाइजी स्थान किराये पर या खरीद पर उपलब्ध होता है। स्थान किराया का भुगतान करने के लिए आपको महीने के आधार पर नकद भुगतान करना होगा। अगर आप स्थान खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक बड़ा निवेश करना होगा।
इंटीरियर डेकोरेशन: फ्रेंचाइजी स्थान को सुंदर बनाने के लिए इंटीरियर डेकोरेशन करने की जरूरत होती है। आपको फ्रेंचाइजी कंपनी की दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए जो स्थान को एक खुशनुमा वातावरण देते हैं।
इंवेंटरी: फ्रेंचाइजी स्थान पर बिकाजी नमकीन की इंवेंटरी रखने की जरूरत होती है। आपको नमकीन और स्नैक्स की विभिन्न प्रकार की इंवेंटरी रखनी होगी।
मार्केटिंग और प्रचार: फ्रेंचाइजी स्थान की मार्केटिंग और प्रचार करने के लिए आपको उचित धन और समय का निवेश करना होगा। आपको उचित मार्केटिंग प्लान तैयार करना होगा जिससे आप अपने उत्पादों को सही निर्देश में प्रचारित कर सकते हैं।
अन्य खर्च: फ्रेंचाइजी स्थान को खोलने के अन्य खर्चों में से कुछ शामिल हो सकते हैं जैसे कि स्थान पर कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है।
इन सभी खर्चों का एक कुल मूल्य बिकाजी फ्रेंचाइजी स्थान खोलने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये से शुरू होता है। यह केवल एक आँशिक लिस्ट है और यह निवेश स्थान, स्थान के आकार, और बिकाजी कंपनी के नियमों के आधार पर बदल सकता है। इसलिए, फ्रेंचाइजी स्थान को खोलने से पहले आपको एक बैंक या वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए.
Total Investment in bikaji franchise
- 500- 800 स्क्वायर फीट गोडाउन – तकरीबन 10 लाख (यदि पहले से नही है तो)
- वहीकल – 10- 12 लाख (यदि पहले से नही है तो)
- Buy bikaji’s product – 50 हजार (माना)
बीकाजी नमकीन की डीलरशिप लेने के लिए टोटल इन्वेस्टमेंट लगभग 20 लाख तक हो सकता है.
Bikaji Namkeen contact number (कस्टमर केयर नंबर)
Bikaji नमकीन का रीजनल हेड ऑफिस राजस्थान के बीकानेर जिले में है.
बीकाजी नमकीन कांटेक्ट नंबर/ कस्टमर केयर 1800 102 9046. कंपनी की तरफ से यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहती है.
बीकाजी नमकीन की मेल आईडी – online@bikaji.com
Bikaji all products list with price
Rajasthani Namkeen distributorship (डीलरशिप) कैसे ले
पेट्रोल पंप से कमाई कितनी होती है
तो Bikaji namkeen के साथ डील पक्की समझे…
दोस्तों बीकाजी नमकीन भारत की सबसे पसंद की जाने वाली नमकीन ब्रांड में से एक है. यदि आप इसकी फ्रैंचाइज़ी या डीलरशिप लेते है. तो आप बीकाजी के साथ अच्छे से अपने बिजनेस को grow कर पाएगें. हम यह राय देना चाहेगें कि, इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले अपने मार्केट की स्टडी जरुर करे.
इस आर्टिकल में आपने जाना बीकाजी नमकीन की डीलरशिप/ distributorship कैसे ले, Bikaji namkeen franchise/ distributorship investment cost क्या है. आशा करता हूँ यह आर्टिकल (bikaji franchise) आपको जानकारी भरा लगा होगा. यदि आपको इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें साझा कर सकते है. धन्यवाद!
I want to buy franchise
Agency leni he
franchise process.
62600 41300/94257 25887
I have radey
I’m working as a distributor for last 5 years
Thanks for being here!
Ready
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
Thanks for being here!
आपको किस प्रकार की मदद चाहिए
आर्टिकल बहुत अच्छा था
Want to agency
आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Sir muje dilarship cahiye
Delarship
Sir muje dilarship cahiye
Dear, Company ke officials customer service par contact kar dealership ki jankari le skte h, iske alava aap officials mail id pr mail bhej akte h. Unhe apna idea bata skte h
I want to buy franchise
Dear, You have to contact bikaji officials customer care number. Or send mail on biakaji’s officials mail ID. Then company will guide you properly.
Sir Mujhe distributorship chahiye
Krupya marg darshunkare
Adress-vishnu gautam
Moti Nagar ward no.22 Balaghat
(481001) MADHAYA PRADESH
MO.9425139970
DISTRIC PLACE HAI.
Need papad
Mujhe bikaji Namkeen ke brand me Interest hai