Jsw paints dealership contact number, jsw paints dealership application form, jsw paints dealership investment, jsw paints dealership cost, jsw paints dealership terms and conditions, jsw paints dealership profit margin
Jump On Query -:
How to get JSW Paints dealership? process, inestment, profit, contact details
यदि आप एक ऐसे बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है. जो कभी बंद नही हो. तो मै आपको सलाह दूंगा कि आप बिलडिंग और कंस्ट्रक्शन में काम आने वाले प्रोडक्ट्स का बिजनेस करें. क्योंकि भारत जैसे देश में इनकी डिमांड कभी कम नही होने वाली है. इस आर्टिकल में आप JSW Paints dealership के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ. इस विषय में हम कई टॉपिक कवर करेगें. जैसे कि JSW paints डीलरशिप कैसे लें, JSW paints डीलरशिप के लिए investment कितना करना होगा? क्या क्या डाक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन आवश्यक है? पेंट डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन क्या मिलता है? JSW paints dealership contact details? JSW paint कंपनी कैसी है? etc. चलिए शुरू करते है – How to get JSW Paints dealership (in hindi).
JSW Paints dealership क्यों लें?
JSW पेंट्स भारत का पहला पेंट ब्रांड है, जिसने “any color, one price” अभियान शुरू किया है. यानी कि कोई भी पेंट लो उसकी रेट समान होगी. इस अभियान के साथ, वे बेहद प्रतिस्पर्धी भारतीय पेंट बाजार में नए ग्राहकों तक पहुंचने में सफल रहे.
JSW पेंट्स का स्वामित्व JSW Group के पास है. JSW ग्रुप O.P. Jindal ग्रुप का ही पार्ट है. साल 2019 में JSW paint को लॉन्च किया गया था. जो भारत के प्रमुख बिजनेस लीडर्स में से एक है. इस बैकअप के साथ, यह ब्रांड निश्चित रूप से निकट भविष्य में एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स जैसे मार्केट लीडर्स के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करेगा.
ब्रांड की पहले से ही भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में बहुत मजबूत उपस्थिति है.
JSW पेंट्स डेकोरेटिव पेंट्स, इंडस्ट्रियल कोटिंग्स, वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस और पेंटिंग टूल्स की पेशकश करते हैं.
JSW paints डीलरशिप क्या है?
कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचाने की कोशिश करती है. लेकिन कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट ही किसी कस्टमर को नही पंहुचा पाती है. इसलिए कंपनी हर एरिया में अपने डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर रखती है. इन डीलर्स द्वारा अपने एरिया में प्रोडक्ट्स को बेचा जाता है. इससे कंपनी का पैसा और समय दोनों बचता है. साथ ही डीलर्स को भी फायदा होता है. यही पेंट डीलरशिप बिजनेस आईडिया है.
JSW paints डीलरशिप लेने के लिए शर्ते
Jsw paints dealership terms and conditions – jsw paints की डीलरशिप शुरू करने के लिए आपको उनकी बताई शर्ते पूरी करनी होगी. ये terms and conditions इस प्रकार है.
- Land requirement
- Documents requirement
- Licence & registration requirement
- Investment
JSW paints dealership के लिए आवश्यक जमीन
Land requirement for Jsw paints dealership – डीलरशिप लेने के लिए आपके पास 800 से 1000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए. जहाँ आप प्रोडक्ट्स को स्टोर कर सकें. यदि आपकी अपनी शॉप या जमीन है तो सबसे अच्छा है.
JSW paints dealership के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
जेएसडब्लू पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
Id Proof – | Aadhar Card/ Voter id card/ Driving licence/ Pan card |
Address Proof – | Ration Card/ Electricity bill |
Bank details – | Account number passbook |
For Verify Financially Condition – | Bank statement (6 month old) Income tax return (3 year old) |
Other Documents – | Photo Phone number Mail Id GST number Tax information number |
JSW paints डीलरशिप के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
Trade licence |
Shop registration |
Company registration |
GST registration |
Business Insurance (if required) |
JSW paints डीलरशिप शुरू करने में investment कितना लगेगा
JSW पेंट डीलरशिप पर आपको लगभग 5 से 6 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कॉस्ट आएगा. इसके अलावा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी अपनी दुकान है या किराए की. नीचे हमने निवेश का दिया दिया है. यह निवेश राशि अनुमानित है. आपकी लोकेशन और बिजनेस स्तर के हिसाब से अंतर आ सकता है.
- प्रारंभिक सूची खरीद 2 लाख से 2.5 लाख
- कलर मिक्सिंग मशीन 65,000 से 85,000 रु.
- दुकान आंतरिक कार्य – 1 लाख से 1.25 लाख (रैक, फर्नीचर, इंटीरियर, साइनेज, आदि)
- कंप्यूटर सिस्टम और प्रिंटर 45,000 रुपये
- विविध – 20,000 रुपये
- दुकान सुरक्षा जमा और पहले महीने का किराया – आपके स्थान पर निर्भर करता है
JSW पेंट्स कलर मिक्सिंग मशीन और सॉफ्टवेयर को संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं.
बड़े शहरों में जहां जेएसडब्ल्यू पेंट्स के गोदाम हैं, डीलरों को टिनटिंग मशीन (कलर मिक्सिंग मशीन) खरीदने की जरूरत नहीं है. जैसे ही डीलर ऑर्डर करेगा, JSW सीधे स्टोर पर कलर डिलीवर करेगा.
JSW paint डीलरशिप में profit margin क्या मिलता है
बात करें JSW paints डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलेगा. तो यह आपकी लोकेशन और बिक्री पर निर्भर करता है. सामान्यत आप JSW पेंट डीलरशिप पर लगभग 13% से 18% के प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद कर सकते हैं.
आपका लाभ मार्जिन JSW पेंट्स द्वारा प्रदान दी जाने वाली योजनाओं और बोनस पर निर्भर करेगा. इन योजनाओं में नकद छूट और आरटीबीटी छूट शामिल हैं. छूट बाजार के आधार पर 4 से 6% तक होती है.
How to get JSW paints dealership (Hindi)
JSW पेंट्स डीलरशिप प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले, आपको अपने एरिया मार्केटिंग हेड से संपर्क करना होगा. आप JSW पेंट्स कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने एरिया मार्केटिंग हेड के संपर्क नंबर प्राप्त कर सकते हैं. नीचे jsw paint के कस्टमर केयर नंबर दिए गए है.
JSW paints dealership process क्या है?
एक बार जब आप अपने एरिया के मार्केटिंग हेड से सम्पर्क कर लेते है. तो इसके बाद मार्केटिंग हेड आपसे संपर्क करेगा. वह आपकी बताई गई लोकेशन को विजिट करता है. वह आपसे आपकी दुकान के स्थान और आपकी वित्तीय पृष्ठभूमि के बारे में पूछ सकता है. ध्यान रहे कि आपकी दुकान के 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य JSW पेंट डीलर नहीं होना चाहिए. इससे आपको dealership मिलने के चांस बढ़ सकते है. स्थान की मंजूरी मिल जाने पर कंपनी द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही की जाती है. आपकी शॉप खोलने में कंपनी का मैनेजर आपका पूरा सपोर्ट करता है.
JSW paints contact details
यदि आपको jsw paints dealership के बारे में किसी प्रकार की enquiry करना चाहते है तो कंपनी के customer care सपोर्ट से बात कर सकते है. Jsw paints contact detail – 1800 121 5797. इसके अलावा आप कंपनी को मेल (ccpaints@jsw. in) कर सकते है.
How to get Jindal steel dealership
FAQs
JSW paints dealership शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी?
JSW paints की डीलरशिप शुरू करने में टोटल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो तकरीबन 6-7 लाख रुपए लागत आ सकती है.
JSW paints कंपनी का मालिक कौन है?
JSW paints, O.P. jindal group का ही एक सब्सिडियरी है. श्री Sajjan Jindal वर्तमान में JSW paint के चेयरमैन है.
JSW paints की डीलरशिप लेने के लिए क्या योग्यता है?
आप 10th/ 12th पास हो. आपके उपर किसी तरह का क्रिमिनल केस नही होना चाहिए. आपको बिजनेस और मार्केटिंग की थोड़ी बहुत नॉलेज होंनी चाहिए.
तो दोस्तों JSW paints के साथ डील पक्की समझे….
इस आर्टिकल में आपने जाना How to get JSW paints dealership. इसके साथ ही हमने कई टॉपिक के बारे में भी चर्चा की. यह पोस्ट आपको कैसी लगी. इससे संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है.
I want to dealership for jsw paints
I want to start jsw dealership in yeola, Nashik 423102.
Simply, Visit company’s official website than fill contact us page with your some personal details.
I want jsw paint delarship
Dealership
I want dealership of JSW Paint