पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैसे मिलता है, petrol pump ka licence kaise milta hai, petrol pump licence cost, petrol pump licence apply online, licence fee
हेलो दोस्तों! हमने पेट्रोल पंप डीलरशिप के बारे में कई आर्टिकल लिखे है. जैसे पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना निवेश करना होता है, पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे ले, नया पेट्रोल पंप खोलने के नियम क्या है. इसी कड़ी में हम आज जानने वाले है कि पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैसे मिलता है? (Petrol Pump ka Licence kaise milta hai). किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए हमे सरकार से इसकी अनुमति लेनी होती है.
Jump On Query -:
Petrol Pump शुरू करने का Licence कैसे मिलता है
किसी वस्तु या उत्पाद के क्रय विक्रय की अनुमति के लिए सरकार द्वारा licence जारी किया जाता है. और यदि बिना licence के शुरू कर दे तो आपके उपर सरकार का छापा पड़ सकता है. जिसके बाद आपके उपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. बिना लाइसेंस के पेट्रोल डीजल बेचना या भण्डारण करना गैरकानूनी है. इससे बचने के लिए लाइसेंस बनवाना जरुरी होता है.
इस आर्टिकल में आप जानेगें कि पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण के लिए licence कैसे मिलता है. क्या योग्यता है, आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन कौन से जमा करने होते है, कितना निवेश जरुरी है, लाइसेंस की कीमत क्या है और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है आदि जानकारी लेने वाले है. तो चलिए शुरू करते है – Petrol Pump का licence कैसे मिलता है.
पेट्रोल पंप का लाइसेंस बनवाने के लिए क्या योग्यता है
नागरिकता :- | आप भारत के निवासी हो. |
उम्र :- | आपकी उम्र 21 से छोटी न हो और न ही 55 से बड़ी हो. |
शैक्षणिक योग्यता :- | यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से या sc/st केटेगरी में आते है तो कम से कम 10 वीं पास हो. अन्य के लिए 12 वी पास होना जरुरी है. |
निवेश :- | पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए, आवेदक को नियमित पेट्रोल पंपों के मामले में न्यूनतम 25 लाख रुपये और ग्रामीण पेट्रोल पंपों के मामले में 12 लाख रुपये निवेश करने की क्षमता होनी चाहिए. |
आवश्यक भूमि :- | जमीन नेशनल हाईवे पर होनी चाहिए आवेदक जिनके पास विज्ञापित में बताए गए स्थान पर क्षेत्र में स्वामित्व या दीर्घकालिक पट्टे के रूप में उपयुक्त भूमि हो. |
उपरोक्त वर्गीकरण के आधार पर, जैसे जमीन खुद की है तो उसके लिए भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र. और यदि भूमि को लम्बे समय के लिए लीज पर लिया है तो उसके लिए लीज अग्रीमेंट देना होगा.
पेट्रोल पंप लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- Oil Company का नियुक्ति पत्र
- जिला कलेक्टर द्वारा जारी NOC (नॉन ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट)
- डीलरशिप अग्रीमेंट
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या लीज अग्रीमेंट
- GST रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- यदि पार्टनरशिप फर्म है तो फर्म रजिस्ट्रेशन और पार्टनरशिप अग्रीमेंट
- आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड/ pan कार्ड या वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो
उपरोक्त दी गई शर्ते और डाक्यूमेंट्स पुरे होने पर आपको Petrol Pump का licence मिल सकता है.
Petrol Pump Licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
भारत सरकार ने पेट्रोल डीजल के विक्रय और भण्डारण के लिए licence बनवाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया है. जहाँ आप घर बैठे ही अपना पेट्रोल पंप का लाइसेंस बना सकते है. पेट्रोल पंप लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1. सर्वप्रथम आपको PESO (petroleum and explosives safety organisation) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. click here
स्टेप 2. अब आपको नया रजिस्ट्रेशन करना है जिसके लिए New User पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. New User पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा. यहाँ पहले खंड में new licence पर क्लिक करना है. दुसरे खंड में Individual या partenership firm (यदि हो तो) पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. इसके बाद आपको जिस नाम से पेट्रोल पंप licence बनवाना है. उसका नाम और सामान्य जानकारी भरनी है.
स्टेप 5. यूजर डिटेल में आपको न्यू आईडी और पासवर्ड बना लेने है. यह यूजर आई और पासवर्ड बाद में लॉग इन करने में मदद करेगें.
स्टेप 6. टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके और केपचा कोड डालकर save कर लेवें.
Save करने के बाद आपको अपना यूजर id और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है. इसके बाद न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको कुछ जानकारी भरनी है. अंत में आपको फीस भरके सबमिट कर देना है.
पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है
पेट्रोल पंप खोलने के नियम क्या है
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए
भारत गैस एजेंसी कैसे शुरू करें
तो दोस्तों इस आर्टिकल में अपने Petrol pump का licence कैसे मिलता है, के बारे में जानकारी प्राप्त की. यदि आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर सकते है. मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा. धन्यवाद!