पानी की टंकी का अलार्म water overflow tank alarm with voice sound overflow
पानी की टंकी का अलार्म, सावधान पानी की भर चुकी हैं, कृपया मोटर बंद करें. attention please, water tank is full please switch off the moter.
क्या आप भी चाहते हैं कि आपके पानी की टैंक में एक अलार्म लगा हो, जो आपको संकेत दे की पानी की टंकी भर गयी हैं, और अब मोटर को बंद करना हैं.
आज इस पोस्ट में मैं आपको पानी की टंकी का अलार्म के बारें में बताऊंगा. पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहे.
पानी की टंकी का अलार्म रिव्यु
पानी और बिजली को बचाने के लिए यह अलार्म बहुत जरूरी हैं. कई बार गलती या चुक होने पर कई लीटर पानी व्यर्थ बहा देते हैं.
यहाँ मैं आपको एक अलार्म में बारें में बता रह हूँ. आप इस अलार्म को अपने घर में लगाकर अलार्म से पानी को बचा सकते हैं.
पानी की टंकी के ओवरफ्लो होने का अलार्म आपको मार्किट में या ऑनलाइन 150 से 500 रूपये तक मिल जाता हैं. मैं यहाँ आपको लोकल अलार्म के बारें में बता रहा हूँ.
इस अलार्म में ऊपर और नीचे दो तार आते हैं. नीचे के तार स्विच बोर्ड में कनेक्ट करने हैं और ऊपर के तार टंकी में कनेक्ट करने हैं.
अलार्म बॉक्स के नीचे के तार को स्विच बोर्ड में लगा देना हैं. अलर्म को आप अपने घर में कहीं पर भी रख सकते हैं.
दुसरे स्टेप में, बॉक्स के ऊपर के तारों में से एक तार को टंकी के बॉटम या पैंदे में छोड़ देना हैं, और एक तार को टंकी के ऊपर के लेवल तक रखना हैं, जहाँ तक टंकी को भरना हैं.
जब आप पानी का मोटर चालू करे तो अलार्म को भी ओंन कर देना हैं. जब मोटर भर जाएगी तो अलार्म बजेगा और आपको मोटर बंद करने को कहेगा.
आपको एक बात की कन्फ्यूजन हो सकती हैं कि टंकी में तार जायेगा कोई खतरा तो नहीं होगा ?
जब मैंने भी इसका मैन्युअल पढ़ा तो मुझे भी इस पर कुछ डाउट हुआ. लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं हैं. इसमें कोई खतरा नहीं है.
अगर आपको और अतिरिक्त सेफ्टी चाहिए तो आप अलार्म बंद करते वक्त पिन को स्विच बोर्ड से आउट कर दे.
आप इस प्रोडक्ट के बारें मे और अधिक यहाँ से जान सकते हैं. click here
सिंटेक्स पानी की टंकी 750 लीटर कीमत – Sintex Water Tank 750 Ltr Price