Rajsathani Namkeen, rajasthani namkeen distributorship (dealership) kaise le, राजस्थानी नमकीन डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें, rajasthani namkeen agency kaise le, rajsathani namkeen investment cost, rajasthani namkeen franchise contact number, rajasthani namkeen distributorship form
Jump On Query -:
Rajasthani Namkeen distributorship (डीलरशिप) कैसे ले
इस आर्टिकल में हम ऐसे बिजनेस की बात करेगें जिसकी डिमांड हर उम्र के लोगों को होती है. इसके अलावा हर समय इसकी जरूरत होती है जैसे की सुबह नास्ते में, दोपहर लंच में, रात के डिनर में, दोस्तों के साथ चिल्ल करने में और तो और त्योहारों में. मै बात कर रहा हूँ नमकीन, पापड़ और स्वीट्स के बारे में. यदि आप इस प्रकार का बिजनेस करना चाहते हो तो राजस्थानी नमकीन आपको डीलरशिप, distributorship के तौर पर आपको अवसर देती है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें राजस्थानी नमकीन की डीलरशिप/ distributorship कैसे ले?
दोस्तों इस प्रकार के प्रोडक्ट्स की डिमांड और हमेशा बनी रहती है. इसलिए इन्हें FMCG केटेगरी में रखा जाता है. *FMCG का फुल्फोर्म “फास्ट *मूविंग कंज्यूमर गुड्स” होता है. राजस्थान नमकीन इसी बिजनेस केटेगरी में आती है. चलिए जानते है कि राजस्थान नमकीन की डीलरशिप कैसे ले (rajasthan namkeen distributorship kaise le).
About Rajasthani Namkeen (overview)
चलिए पहले इस कंपनी (राजस्थानी नमकीन) के बारे में जानकारी ले लेते है. राजस्थानी नमकीन, देश की नमकीन, स्वीट्स और पापड़ बनाने वाली नंबर वन कंपनीयों में से एक है. यह कंपनी अपने प्रोडक्ट क्वालिटी और हाई स्टैण्डर्ड पैकिंग के लिए जानी जाती है. यह कंपनी माँ जोगमाया प्राइवेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से चलती है.
राजस्थानी नमकीन का हेड ऑफिस ओड़िसा के भुवनेश्वर में स्थित है. G.S. Mohapatra इस कंपनी के फाउंडर और मेनेजिंग डायरेक्टर है. बात करे इनके प्रोडक्ट वैरायटी की तो इनके पास 27 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स रेंज है. यानी 27 अलग लग रेंज में इनके प्रोडक्ट बिकते है.
यह देश के 21 से ज्यादा स्टेट को कवर करते है. पुरे देश में इनकी चार manufacturing unit है. इसके अलावा 6 से अधिक कंट्रीज में इनके प्रोडक्ट्स की सप्लाई की जाती है. कंपनी के अनुसार एक महीने में 15 मिलियन से भी अधिक इनके प्रोडक्ट बिकते है.
बात करें कंपनी के विज़न और मिशन की तो, भारत में ही नही बल्कि विदेशो में भी व्यापक पैठ बनाना. और अग्रणी हेल्दी स्नैक्स ब्रांड बनना.
Rajasthani Namkeen products varieties
राजस्थानी नमकीन मुख्यतौर पर तीन प्रोडक्ट बनती है. नमकीन, पापड़ और स्वीट्स. इनमे भी कई तरह की वैरायटीयां होती है.
- नमकीन – आलू सेव, भुजिया सेव, मूंग दाल, आल इन वन, मिक्सर, डिलीशियस मिक्सर, स्पाइसी मिक्सर, खट्टा मीठा, नवरत्न मिक्सर, फलारी चेवडा, काजू मिक्सर, कॉर्न फ्लैक मिक्सर, टेस्टी पीनट्स, सोया स्टिक, रतलामी, पंजाबी तड़का, मसाला भेल, चना क्रैकर, ग्रीन मटर,
- पापड़ – मूंग पापड़, पंजाबी पापड़ और पंजाबी स्पेशल पापड़
- स्वीट्स – रसगुल्ला, गुलाबजामुन, सोनपापडी
इसके अलावा पकेजिंग की बात करे तो इस कंपनी की पैकेजिंग बहुत ही शानदार क्वालिटी की होती है. मुख्यतौर पर कंपनी तीन तरह की पैकेजिंग करती है. एक थ्री डी पैकिंग, जिपर पेकिंग और पाउच पेकिंग.
Rajasthani Namkeen distributorship (डीलरशिप) कैसे ले
आपने राजस्थानी नमकीन कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में जान लिया है. चलिए अब जानते है कि राजस्थानी नमकीन की distributorship (डीलरशिप) कैसे ले सकते है.
Step 1. राजस्थानी नमकीन की डीलरशिप लेने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. जिसकी लिंक यहाँ दे रखी है.
Step 2. उसके बाद आपको “business inquiry” में जाना है. यहाँ आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, राज्य, पेशा आदि भरने है.
Step 3. इसमें यहाँ आपको “franchise opportunity” में distributor का चुनाव करना है.
Step 4. इसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट चुनना है. यहाँ 50 हजार रुपए मिनिमम इन्वेस्टमेंट है. राजस्थानी नमकीन के डिस्ट्रीब्यूटर के रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लगती है.
Step 5. इसके बाद यदि आपको FMCG distribution का अनुभव है तो “yes” और अनुभव नही है तो “no” करना है.
Step 6. इसके बाद आपसे पूछा गया है कि आप राजस्थानी नमकीन के डिस्ट्रीब्यूटर क्यों बनाना चाहते हो. जिसमे आप लिख सकते हो कि हमारे एरिया या शहर में कोई बड़ा नमकीन डिस्ट्रीब्यूटर नही है.
Step 7. इसके बाद ROI टर्म्स के लिए agree कर देना है. फाइनल में सभी चैक करके सबमिट कर देना है. इसके कुछ दिन बाद कंपनी से आपके पास कॉल आएगा. उसके बाद कंपनी आपको गाइड करेगी.
इसके अलावा आप सीधा कंपनी कस्टमर केयर (+91 7328 822 333) से बात करके भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते है. या इसके अलावा आप कंपनी की ऑफिसियल मेल (info@mjipl .com) करके भी डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए अप्लाई कर सकते है.
राजस्थानी नमकीन इन्वेस्टमेंट कॉस्ट क्या है
यहाँ हम अनुमानित राजस्थानी नमकीन इन्वेस्टमेंट कॉस्ट की बात कर रहे है.
- Land Reqirement – 500 से 800 स्क्वायर फीट जमीन के लिए 5-10 लाख (यदि पहले से नही है तो)
- Vehicle – 8-10 लाख (यदि पहले से नही है तो)
- Worker – 2 से 3 वर्कर
- Investment – 50 हजार (माना)
सभी मिलाकर ग्रॉस इन्वेस्टमेंट की बात करें तो तकरीबन 20 लाख के आस पास होती है. इसमें यदि जमीन और व्हीकल आपका पहले से है तो आपका खर्च बहुत कम हो जाएगा. इसके अलावा आप कंपनी के कस्टमर केयर से बात करके इन्वेस्टमेंट के बारे में और पूछताछ कर सकते है.
Rajasthani Namkeen distributorship में profit margin क्या है
आज के समय में कोई भी स्वाद और क्वालिटी के साथ समझौता नही करना चाहता. सभी को स्वाद और क्वालिटी पसंद है. राजस्थानी नमकीन की बात करें तो इसकी स्वाद और क्वालिटी बेमिसाल है. इस कारण इसकी डिमांड भी अधिक है.
राजस्थानी नमकीन पहले से ही एक ब्रांड बन चुकी है. इसके प्रचार करने की जरूरत नही है. यदि आप एक नए शहर में distributorship ले रहे है तो कंपनी खुद आपका प्रमोशन करती है. बात करें राजस्थानी नमकीन distributor के प्रॉफिट मार्जिन की तो कंपनी अपने distributors को 7% कमीशन देती है.
Rajasthani namkeen Customer Support: +91 7328 822 333
Haldiram Namkeen franchise kaise le
How to get Bikaji Namkeen dealership
तो राजस्थानी नमकीन के साथ डील पक्की समझे……
दोस्तों इस आर्टिकल में इंडिया की पोपुलर नमकीन मेकिंग ब्रांड राजस्थानी नमकीन के बारे में जाना. साथ ही आपने rajasthani namkeen distributorship (डीलरशिप) कैसे ले? ये भी जाना. आशा करते है यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा.
Kya mujhe is company ka agency mil sakti hai mai varanasi me rhta hu.
Kaya mujhe AMbedakar nagar jalalpur nevad paikaoli bazar me ejensi mil jayega