Jindal panther dealership, जिंदल स्टील कंपनी डीलरशिप, How can I get Jindal dealership? Jindal panther contact number, jindal panther dealership apply, jindal steel dealership cost, jindal panther owner, jindal panther saria dealership, jindal steel dealership cost, jindal steel dealership form, jindal steel dealership investment, jindal stainless steel dealership, jindal panther customer care number
Jump On Query -:
How to get Jindal steel dealership, online apply, investment, process, customer care number
डीलरशिप बिजनेस आइडियाज में मैं आपके लिए एक और अच्छा स्टील डीलरशिप बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ. इस आर्टिकल में आप जिंदल पैंथर सरिया (tmt) डीलरशिप के बारे में जानने वाले है. मै आपको बताऊंगा Jindal steel या jindal panther (tmt bar) dealership कैसे लें. इस विषय में हम कई टॉपिक कवर करेगें जैसे जिंदल स्टील डीलरशिप के लिए investment cost (लागत) क्या लगेगी, jindal steel dealership शुरू करने के लिए land requirement क्या है, आवश्यक डाक्यूमेंट्स, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कौनसे है, कहाँ अप्लाई करना है, किससे सम्पर्क करना है? etc. चलिए शुरू करते है – How to get jindal steel/ panther dealership (in hindi).
About Jindal Steel Limited (company overview)
डीलरशिप बिजनेस शुरू करने से पहले उस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी होनी आवश्यक है. जैसे कि कंपनी क्या काम करती है? कंपनी की मार्केट में वैल्यू क्या है? इनके प्रोडक्ट्स डिमांड कितनी है? कंपनी का रेवेन्यू क्या है? कंपनी घाटे में तो नही है? कितने कर्मचारी काम करते है? हेड क्वार्टर कहाँ है? etc.
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) भारत के प्रमुख इस्पात (steel) उत्पादकों के अलावा खनन, बिजली उत्पादन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है.
Jindal Panther tmt ब्रांड को साल 2013 में लॉन्च किया गया था. साल 2018 में jindal panther tmt bar को इकोनॉमिक्स टाइम्स द्वारा “Iconic Brand of the year” का ख़िताब दिया गया था.
कंपनी के भारत में तीन manufacturing plants है. Raigarh(Chhattisgarh) ,Patratu(Jharkhand), Angul (odisha) इसके अलावा दुबई और सऊदी अरब में भी manufacturing plant है.
जिंदल स्टील का कारोबार भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी फैला है.
निम्नलिखित सारणी में jindal steel limited के बारे में संक्षेप में बताया गया है.
Company Name – | Jindal steel and power limited |
Type of company – | Public |
Industries – | Steel and Energy Power |
Founder – | O.P. Jindal |
Chairman – | Naveen Jindal |
Parent Company – | O.P. Jindal Group |
Area Served – | Worldwide |
Revenue – | 5.2 billion (2021) |
Number of Employees – | 6000+ |
Head Quarter – | New Delhi |
Customer Care Number – | Tel. – +91 124 6612000 Toll free – 1800 208 2008 |
Mail id – | sales@jindalpanther. com |
Jindal panther limited द्वारा मुख्य दो तरह के बिजनेस अवसर दिए जाते है.
- Distributorship
- Dealership
यहाँ हम आपको jindal steel/ panther saria dealership के बारे में जानकारी देने वाले है. क्योंकि डीलरशिप का आईडिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
Jindal steel / panther saria dealership क्या है
कोई भी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट कस्टमर तक नही पहुंचा सकती. क्योंकि इसमें काफी पैसा और समय खर्च हो जाता है. इसलिए कंपनी अलग अलग एरिया में अपनी dealership और distributorship प्रोवाइड करवाती है. कंपनी बड़े एरिया के distributor को माल प्रोवाइड कराती है. Distributor माल को डीलर तक पहुंचता है. और एक डीलर अंत में वह माल कस्टमर तक पहुंचता है. इसके बदले डीलर और distributor दोनों को कमीशन मिलता है. कंपनी की dealership लेने के बाद आप उनके प्रोडक्ट्स को उनके ब्रांड नाम से बेच सकते है. यही डीलरशिप बिजनेस है.
जिंदल स्टील डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक शर्ते
Term and condition for taking Jindal panther saria/ steel dealership – कंपनी के साथ बिजनेस करने या डीलरशिप लेने के लिए आपको उनकी टर्म एंड कंडीशन पता होनी चाहिए. ये शर्ते इस प्रकार है.
- Land requirement
- Documents requirement
- Licence requirement
- Investment
Land requirement for jindal panther saria dealership
Jindal steel franchise लेने के लिए आप के पास एक ऑफिस और गोडाउन बनाने के लिए land (जमीन) होनी चाहिए. Land requirement की बात करें तो करीबन 800 से 1500 square feet जमीन आवश्यक है.
For Office – | 300 -500 square feet |
For Godown – | 500 – 1000 square feet |
Documents requirement for Jindal steel dealership
For Id Proof – | Aadhar Card/ Voter id card/ Driving licence/ Pan Card |
For Address Proof – | Ration Card/ Electricity bill |
Bank Details – | Account Number Passbook |
For Verify Financially Condition – | Bank Statement (6 month old) Income Tax Return (3 year old) |
Other Documents – | Photo Phone number Mail id Tax information number GST number Lease agreement (required) |
जिंदल स्टील डीलरशिप के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
जिंदल स्टील/ पैंथर सरिया डीलरशिप के लिए आपको निम्नलिखित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी.
Trade licence |
Company registration |
GST registration |
Shop registration |
Jindal steel dealership cost क्या है
जिंदल स्टील या पैंथर सरिया की डीलरशिप लेने में क्या लागत आएगी. यह मुख्यत दो बातों पर निर्भर करती है. एक यह कि आपकी लोकेशन क्या है. यदि आप किसी मेट्रो सिटी में ले रहे है तो investment ज्यादा हो सकता है. वही किसी लोकल एरिया में ले रहे है तो investment थोडा कम हो जाएगा. दूसरी यह की आपकी किस लेवल का बिजनेस शुरू करना चाहते है. आप बहुत बड़े लेवल पर, या मीडियम लेवल पर शुरू करना चाहते है. यह टोटली आपके उपर निर्भर करता है. इसके अलावा company से स्टॉक खरीदना पड़ता है. यह भी आपके बिजनेस लेवल पर निर्भर करता है. इन उत्पादों को स्टोर करने के लिए एक दुकान या गोडाउन बनाना होगा. दी आपके पास जमीन नही है तो लीज पर लेनी होगी. और डाक्यूमेंट्स के साथ लीज अग्रीमेंट बताना होगा. यदि आपकी अपनी जमीन है तो investment काफी कम हो जाएगी.
Jindal panther dealership investment cost – तकरीबन 20 लाख रुपए. रुपए का विवरण निम्नलिखित सारणी में बताया गया है. यहाँ बताई गई निवेश राशि अनुमानित है.
Security Fee – | 5-10 लाख |
Shop furniture – | 1.5-2 लाख |
Shop & Godown Rent – | (यदि आपकी अपनी जमीन नही है) |
Stock Pruchase – | 5 – 10 लाख |
Worker – | 50,000 (3-4 लोग) |
Vehicle – | (यदि आवश्यकता हो) |
How to get Jindal steel dealership (apply online)
जिंदल स्टील की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा? जिंदल स्टील की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. डीलरशिप लेने के इसके दो तरीके है. पहला यह कि आप अपने नजदीकी एरिया सेल्स मैनेजर से सम्पर्क करना होगा. जिंदल स्टील की ऑफिसियल वेबसाइट पर उसके नंबर मिल जाएगें. इसके अलावा आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है. इसके लिए आपको jindal steel dealership form भरना होगा. यह form इस प्रकार का है.
Jindal panther dealership apply online
सबसे पहले आपको jindal steel की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. उसके बाद Contact Us पर क्लिक कर Join Our Network पर क्लिक करना है. उसके बाद dealer पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Dealer registration form आ जाएगा.
यहाँ आपको एक एक करके सारी डिटेल्स भरनी है. अंत में केप्चा कोड भर कर सबमिट कर देना है.
How to get tata steel dealership
Jindal steel dealership registration form
जिंदल स्टील डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस प्रकार है. जिंदल स्टील की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और contact us पेज पर क्लिक कर dealer registration form पर क्लिक करना है. Jindal steel dealership form ओपन हो जाएगा. आप यहाँ अपनी सामान्य जानकारी भरकर सबमिट करें.
Jindal panther saria डीलरशिप प्रोसेस क्या है
एक बार जब आप जिंदल स्टील सरिया डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देते है. उसके कुछ दिन बाद कंपनी आपसे सम्पर्क करती है. इसके बाद आपको अपने लोकल एरिया में कंपनी के सेल्स मैनेजर से बात करनी होती है. उसके बाद सेल्स मैनेजर आपकी बताई लोकेशन को विजिट करता है. वह लोकेशन का सर्वेक्षण करता है. इसके बारे में आपसे चर्चा करता है. ध्यन रहे कि आपकी बताई लोकेशन से 2-3 किलोमीटर दायरे में कोई और कंपनी का डीलर नही हो. इससे आपको डीलरशिप मिलने के चांस थोड़े कम हो जाते है. लोकेशन के स्वीकृति मिलने के बाद सेल्स मैनेजर आपकी शॉप शुरू करने में आपका पूरा सपोर्ट करता है. इसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही की जाती है.
जिंदल सरिया डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन
सरिया डीलरशिप में प्रॉफिट आपके द्वारा की गई बिक्री के आनुपातिक होता है. मतलब कि जितनी अधिक सेल होगी प्रॉफिट उतना ही अधिक होगा. इसके अलावा यह शॉप लोकेशन पर भी निर्भर करता है.
Jindal panther saria customer care number
जिंदल स्टील कस्टमर नंबर इस प्रकार है.
Jindal Steel & Power limited
Plot No. 2, Sector 32, Near Exit 10
Gurgaon – 122001,
Haryana, INDIA
Tel. – +91 124 6612000
Toll free – 1800 208 2008
How to get kamdhenu steel dealership
तो दोस्तों Jindal steel के साथ डील पक्की समझे….
इस आर्टिकल में आपने जिंदल स्टील की डीलरशिप कैसे ले, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त की.
Madhepura Bihar 852113
Dealership Lana hai
Delar shil ke liye
Dealarship kaise milegi mandey azamgarh uttar pardesh
आपको jindal स्टील की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है. contact us पर क्लिक करके डीलर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है. इसके कुछ दिन बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी.
डीलरशिप चाहिए और जिला प्रतापगढ़
9415266458
I want to buy ss bright bar delership. Phone no 9732735676
Hi sir
Am Devendar
Mustabad.
Dist.Rajanna Sircilla
Telangana
Tel.9666165705
9441174675