पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? Petrol pump kholne ke lie kitni jameen honi chahie? पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोकेशन क्या होनी चाहिए?, land requirement for petrol pump
दोस्तों! इस आर्टिकल में आप जानेगें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए (land requirement for petrol pump) होती है? पेट्रोल पंप की लोकेशन क्या होनी चाहिए? यदि आप किसी Petrol pump की डीलरशिप या फ्रेंचाईजी ले रहे है. तो आपको कई सारी बातें ध्यान में रखनी होती है. इसमें यह भी है कि petrol pump शुरू करने के लिए लोकेशन क्या होनी चाहिए और land required for petrol pump? ज्यादातर petrol pump हाइवे पर या शहर में खोलें जाते है. इस आर्टिकल में हम बात करेगें कि शहर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन आवश्यक है? नेशनल हाइवे या स्टेट हाइवे पर पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए कितनी जमीन चाहिए. चलिए शुरू करते है.
Jump On Query -:
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?
पेट्रोल पंप आउटलेट स्थापित करने के लिए सबसे अहम् बात है. आपकी लोकेशन या जमीन क्या है. यह आपकी खुद की हो सकती है या लीज पर ले सकते है. यदि जमीन आपकी ही है तो आपको उसका स्वामित्व प्रमाण बताना होता है. यदि जमीन आपकी नही है तो लीज अग्रीमेंट बताना होता है. पेट्रोल पंप की लोकेशन बहुत ज्यादा मायने रखती है. यह डायरेक्ट आपकी बिक्री पर प्रभाव डालती है.
Petrol Pump की डीलरशिप खोल रहे है या खोलना चाहते है. तो आपको यह पता होना कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन जरुरी होती है. यह मुख्यतौर पर इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस लोकेशन पर petrol pump खोलना चाहते है. जैसे कि आप एक हाइवे पर पेट्रोल पंप खोल रहे है या शहर के बीच में. दोनों ही स्थिति में जमीन की आवश्यकता अलग अलग होती है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनियों द्वारा दो तरह की लोकेशन बताई जाती है.
- रेगुलर आउटलेट – इसके अंतर्गत सभी हाइवेज (नेशनल और स्टेट हाइवे) आते है. इसके अलावा शहर या अर्ध शहर में लोकेशन जो शहर के मुन्सिपल की सीमा के अन्दर आती है.
- रूरल आउटलेट – इसके अंतर्गत ऐसी लोकेशन आती है जो गांव में होती है लेकिन हाइवे पर नही. और वह मुन्सिपल एरिया के बाहर होती है.
Petrol Pump शहर में खोलने के लिए आवश्यक जमीन
Land requirement for petrol pump – शहर या अर्ध शहर में petrol pump outlet खोलने की सबसे बढ़िया लोकेशन होती है. शहर में petrol pump आउटलेट खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? शहर में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800 से 1000 स्क्वायर मीटर जमीन होनी चाहिए. पानी और बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए.
हाईवे पर Petrol Pump खोलने के लिए आवश्यक जमीन
Land requirement for petrol pump on highway – हाईवे पर petrol pump खोलने के लिए आवश्यक जमीन 1200 से 1500 स्क्वायर मीटर होती है. हाईवे पर पेट्रोल पंप के लिए स्पेस ज्यादा होना चाहिए. आने जाने के रास्ते अधिक छोड़े होने चाहिए. क्योंकि हाईवे पर बड़े बड़े व्हीकल आते है. इसके अलावा वहा पानी और इलेक्ट्रिसिटी उपलब्धता होनी चाहिए.
Location | Required Space |
---|---|
City (under muncipal) | 800-1000 square mtr. |
Highway | 1200-1500 square mtr. |
Q. कहाँ पर पेट्रोल पंप खोलना ज्यादा फायदेमंद रहता है? हाईवे पर या शहर में
Ans. चूँकि पेट्रोल पंप खोलकर आप कमीशन के रूप में पैसा कमाते है. इसलिए जितनी ज्यादा पेट्रोल की बिक्री होगी आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा. ऐसे में हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने की बात करें तो यहाँ बड़े बड़े वाहन जो हजारों किलोमीटर का सफर करते है. तो वे अपने वाहन में कई मात्रा में पेट्रोल/डीजल भरवाते है. जबकि शहरों में छोटे दुपहिया और चार पहिया वाहन ज्यादा चलते है. ये अपने आवश्कता अनुसार ही पेट्रोल भरवाते है. लेकिन ये बहुत ही अधिक संख्या में होते है. मोटा मोटा देखें तो दोनों ही लोकेशन पर पेट्रोल पंप खोलना फायदेमंद साबित हो सकता है.
भारत गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे लें
इस आर्टिकल में आपने जाना पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? (land requirement for petrol pump) आशा करता हूँ. यह पोस्ट आपको जानकारी भरी लगी होगी.