अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप कैसे लें How to get ambuja cement agency

How to get ambuja cement dealership/ agency, अंबुजा सीमेंट के डीलरशिप कैसे शुरू करें, ambuja cement dealership apply online, ambuja cement dealership investment cost, ambuja cement dealership profit, ambuja cement dealership contact number.

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे लें, प्रक्रिया, निवेश, प्रॉफिट

दोस्तों सीमेंट डीलरशिप बिजनेस आइडियाज में हम कई नामी सीमेंट ब्रांड्स के बारे आर्टिकल लिख चुके है. और आज हम सीमेंट डीलरशिप बिजनेस आईडिया में “अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप कैसे लें” इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है. जी हाँ, अंबुजा सीमेंट भारत में सीमेंट की सबसे बड़ी कंपनीयों में से एक है.

यदि आप सही प्लानिंग और मार्केटिंग से शुरुआत करें. तो इस बिजनेस के साथ आप कई गुना लाभ कमा सकते है. इस आर्टिकल में आप जानेगें अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप कैसे लें, कितना निवेश करना होगा, प्रक्रिया क्या है, प्रॉफिट मार्जिन क्या है, किससे संपर्क करना होगा आदि के बारे विस्तार से जानने वाले है. चलिए शुरू करते है. How to get ambuja cement dealership/ agency.

About Ambuja Cement (Overview)

अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी शुरू करने से पहले अंबुजा सीमेंट कंपनी के बारे में जान लेते है.

  • अंबुजा सीमेंट लिमिटेड, वैश्विक समूह Lafarge Holcim का एक हिस्सा है.
  • यह भारत की लीडिंग सीमेंट कंपनियों में से एक है और अपने परेशानी मुक्त, घर बनाने के समाधान के लिए जानी जाती है.
  • अंबुजा सीमेंट सीमेंट के विभिन्न उत्पाद बनाती है जो भारतीय जलवायु परिस्थितियों के अनुसार बनाया जाता है.
  • इसलिए अंबुजा सीमेंट का जोड़ बहुत अच्छा होता है जिससे ढलाई, दीवार जल्दी नहीं टूटती.
  • अंबुजा सीमेंट भारत में नंबर 1 ब्रांडों में से एक है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं.
  • कंपनी के पास लगभग 26000 से अधिक सीमेंट डीलर और रिटेलर का एक वाइड नेटवर्क मौजूद है.
  • बात करें सालाना सीमेंट उत्पादन की कुल क्षमता कि तो अंबुजा सीमेंट के पास सीमेंट उत्पादन की 31MT (मिलियन टन) क्षमता है.
  • भारत में इसके 6 सीमेंट manufacturing प्लांट्स और 8 सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स है.
  • कंपनी के विज़न – सीमेंट इंडस्ट्री में टिकाऊ और प्रतिस्पर्धी कंपनी बनना.
  • कंपनी का मिशन – सभी के लिए मूल्य बनाने के लिए, प्रसन्न ग्राहक, प्रेरित कर्मचारी, प्रबुद्ध भागीदार, ऊर्जावान समाज, वफादार शेयरधारक, स्वस्थ वातावरण NS Sekhsaria
Company Name –Ambuja Cement Limited
Parent Company – Lafarge Holcim Group
Type of company –Public
Head Office –Mumbai
Founded in –1983
Founder –Suresh Kumar Neotia
Net Income –2763 crore
Revenue –27,000+ crore
about ambuja cement

Ambuja cement dealership/ agency क्या है?

कंपनी अपना प्रोडक्ट सीधे कस्टमर तक न पंहुचा सकती है. इसमें कंपनी का काफी समय और पैसा खर्च हो जाता है. इसलिए कंपनी हर एरिया में अपना डीलर रखती है. और डीलर के माध्यम से प्रोडक्ट्स कस्टमर तक पहुंचाती है. इसमें कंपनी और डीलर दोनों को फायदा होता है. मुख्यतौर पर यह डीलरशिप अग्रीमेंट 3 साल या 5 साल का होता है.

Ambuja Cement Dealership investment cost क्या होगी

अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी शुरू करने में कितनी लागत (cost) लगेगी. शुरुआती लागत की बात करें तो 6-7 लाख रुपए लगती है. यह लागत आपकी लोकेशन पर भी निर्भर करती है. छोटे शहरो की तुलना में बड़े शहरो में यह लागत अधिक हो सकती है.

इसके अलावा आपके पास खुद का गोडाउन और शॉप है या नही. और शुरू में आप कितना स्टॉक खरीदते है इस बात पर भी निर्भर करता है. निम्नलिखित सारणी में अंबुजा सीमेंट डीलरशिप लागत का विवरण दिया गया है.

Dealership Security Charge –2-3 लाख
Stock Purchase –1.5-2 लाख
Shop furniture –1-1.5 लाख
Shop & Godown Rent –Depend on your location (यदि आपके पास खुद की जमीन नही है तो)
Worker –30 हजार (2 लोग)
Vehicle –(यदि जरूरत हो तो)
ambuja cement dealership investment cost

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप खोलने की शर्ते और कंडीशन

यहाँ बात करेगें अंबुजा सीमेंट डीलरशिप/ एजेंसी खोलने के लिए क्या शर्ते और कंडीशन है. यहाँ हम बात करेगें अंबुजा सीमेंट डीलरशिप शुरू करने के लिए आवश्यक जमीन (land requirement), आवश्यक डाक्यूमेंट्स, licence & registration, Other documents, आवश्यक निवेश लागत, लोकेशन आदि के बारे में.

Land requirement in Ambuja Cement dealership

अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कितनी जमीन होनी है. आवश्यक जमीन (land requirement) की बात करें तो आपके पास करीबन 600-1500 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए. जहाँ ऑफिस और गोडाउन के लिए पर्याप्त जगह हो. अवागमन सुगम हो.

इसके अलावा यदि आपके पास खुद की जमीन है तो इसका खर्चा आपके बच जाएगा. यदि आपके पास खुद की जमीन नही है तो आप किराए पर ले सकते है.

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

निम्नलिखित सारणी में ambuja cement dealership/ agency शुरू करने के लिए आवश्यक licence और registration बताए गए है.

Company Registration
Trade licence
Shop Registration
GST Registration
Bank statement (6 months old)
Income Tax Return (3 months)
Business Insurance (if required )
NOC

Other documents

Id Proof –Aadhar Card/ Voter Card/ pan card/ driving licence
Bank Details –Account Number
passbook
Address Proof –Ration Card/ Electricity bill

आवश्यक लोकेशन

लोकेशन किसी भी बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण कारक है. किसी भी अन्य व्यवसाय के विपरीत अंबुजा में कोई लोकेशन पर प्रतिबंध नहीं है. आप शहर या गांव के क्षेत्र में भी अंबुजा डीलरशिप शुरू कर सकते हैं. आपको बस पर्याप्त जगह चाहिए.

इसके अलावा आपको यह ध्यान रखना है कि आपकी लोकेशन के 2-3 किलोमीटर में कोई और अंबुजा सीमेंट डीलर नही हो. इससे आपको dealership/ agency मिलने के चांस बढ़ जाते है.

What is profit margin in ambuja cement dealership

Ambuja cement dealership/ agency में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है. यदि आप एक सीमेंट डीलर बनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि सीमेंट की कीमत और मार्जिन स्थिर नहीं रहते. यह समय-समय पर बदलते रहते है.

इसके अलावा यह आपकी लोकेशन और टोटल बिक्री पर भी निर्भर करता है. आप बिक्री पर लगभग 3% से 8% के लाभ की उम्मीद कर सकते हैं (यानी प्रति बैग पर 10 से 25 रुपये).

इसके अलावा कंपनी द्वारा 6 से 8 महीने बाद कई योजनाएं और ऑफर प्रदान करती है. जब आप सेल टारगेट को पूरा कर लेते हो.

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे लें (apply online)

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले, आपको अपने क्षेत्र के एरिया सेल्स मेनेजर से संपर्क करना होगा. आप अंबुजा सीमेंट के टोल-फ्री नंबर 1800 223 010 डायल करके उसका नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

या अंबुजा सीमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1. सबसे पहले अंबुजा सीमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2. यहाँ contact us पर क्लिक करें.

स्टेप 3. उसके बाद Click here to become a distributor पर क्लिक करें.

स्टेप 4. अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें. और submit पर क्लिक करें.

कुछ दिन बाद कंपनी की तरफ से कॉल आएगा. और वो आपको गाइड करेगा.

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (process)

एक बार जब आप अपने एरिया सेल्स मेनेजर से बात कर लेते है. तो वो आपके संपर्क में रहेगा और dealership लेने में आपकी पूरी हेल्प करेगा.

  • सबसे मैनेजर द्वारा लोकेशन का जायजा लिया जाएगा, जहाँ आप अपना स्टोर खोलना चाहते है.
  • वे आपके क्षेत्र का ठीक से सर्वेक्षण करेंगे, और आपसे चर्चा करेंगे.
  • एरिया मेनेजर से बैठक के बाद वे तय करेंगे कि वे आपको इसके लिए मंजूर करेंगे या नहीं.
  • अगर वे मंजूर करेंगे, तो आपके और कंपनी के बीच समझौता हो जाएगा.
  • अब, क्षेत्र प्रबंधक आपको अपना बिजनेस स्थापित करने और समझौता करने में मदद करेगा.
  • वे आपको प्रशिक्षण देंगे और एक सेल्स मैन आपके साथ काम करेगा.
  • और इस प्रक्रिया में 30 दिन लगते हैं.

Ambuja cement dealership contact number बताएं

अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी प्राप्त करने के बारे में और अधिक जानने के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर 1800 223 010 पर बात कर सकते है.

तो दोस्तों Ambuja cement के साथ डील पक्की समझे….

इस आर्टिकल में अपने जाना “ambuja cement dealership/ agency कैसे ले” के बारे. और इस विषय में कई टॉपिक्स के बारे में विस्तार से चर्चा की. जैसे अंबुजा सीमेंट डीलरशिप में निवेश कितना होगा, प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा, क्या क्या शर्ते और कंडीशन है? आई होप यह आर्टिकल पढ़ कर आपको काफी नॉलेज मिली होगी.

Leave a Comment