घर बना लिया हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि घर का खिड़की का डिजाइन Ghar ki khidki ka design क्या होना चाहिये तो डोंट घबराओ. यहाँ हम 39 से अधिक घर का खिड़की का डिजाइन कलेक्शन लेकर आये हैं. आप इन खिड़की डिजाईन से अपने सपनों के घर की खिड़की का डिजाईन सेलेक्ट कर सकते हैं.
यहाँ हम आपके लिए लकड़ी खिड़की का डिजाईन फोटो, लोहा खिड़की का डिजाईन फोटो, नयी फैशन खिड़की डिजाईन फोटो, मकान का खिड़की का डिजाईन आपको देखने को मिलेगा.
खिड़की की सुन्दरता से घर की रौनक बढ़ जाती हैं, इसलिए खिड़की को सुन्दर बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी होती हैं.
Jump On Query -:
घर का खिड़की का डिजाइन Ghar ki khidki ka design photo
यदि आप अपने घर के लिए खिड़की का डिजाईन ढूंड रहे हैं तो आपको यहाँ एक से बढ़कर एक डिजाईन मिलेगी, आप इन डिजाईन को अपने घर के लिए चुन सकते हैं.
जब आराम और सुविधा की बात आती हैं तो खिड़की भी उसका एक हिस्सा हो सकती हैं. खिड़की में बैठकर दुनिया को निहार सकते हैं, खिड़की से खुलकर मस्त हवा का आनंद ले सकते हैं. टेंशन में खिड़की के जरिये अपने सारे विचार दुनिया के साथ घोल सकते हैं.
लोग खिड़की को बेहतर बंनाने के लिए हर साल कई हज़ारों का खर्चा कर देते हैं, ऐसा होने का एक ही कारन हैं कि सही समय पर सही डिजाईन का सिलेक्शन नहीं करना.
मंदिर डिजाइन फोटो – Pooja Mandir Design For Home Design 2023
खिड़की डिजाइन फोटो Wooden khidki Design
आपको यहाँ पर घर की खिड़की के लिए अनेक डिजाईन फ्री में मिल रहे हैं, आप इनका लुफ्त निशुल्क उठा सकते हैं.
अगर आप खिड़की का सही डिजाईन सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको एक इसके बारें में विचार करना चाहिए. आप खिड़की को लेकर एक उम्मीद पैदा कीजिये.
जरा सोचिये आप खिड़की में बैठकर या खिड़की के बाजु में खड़े होकर क्या महसूस करना चाहते हैं. एसा करने से आप अपने लिए एक बेहतर खिड़की चुन पाएंगे.
घर की खिड़की का डिजाइन फोटो Khidki ka design photo
बदलते मौसम के साथ खिड़की के किरदार में भी बदलाव आ जाता हैं. अगर खिड़की सही न हो तो सर्दी में गर्मी का अहसास नहीं करा पाती हैं, वहीँ अगर खिड़की गर्मियों के अनुकूल नहीं हैं, तो आपको गर्मी में ठन्डी शांत हवा का आनंद नहीं दे पाएगी.
बदलते मौसम की मार से लोगों को कही बार खिड़की पर हज़ारों रुपयों का खर्चा करना पड़ता हैं. इसलिए खिड़की को इस तरह बनवानी चाहिये की वह हमारे सभी उद्देश्यों को पूरा पर सके.
महँगी खिड़की का आनंद एक सस्ती खिड़की से भी लिया जा सकता हैं, कोशिश कीजिये कि आप सही खिड़की का चयन कर पाए.
मेन गेट डिजाइन फोटो 2023 – Main Gate Design Images(लोहा गेट)
लोहा का खिड़की का डिजाइन Giril dijain Photo 2023
खिड़की ऐसे स्थान पर लगी हुई होनी चाहिए, जहाँ से घर में रौशनी का आगमन बेहतर तरीके से हो, अन्यथा आपको हर वक्त प्रकाश के लिए किसी दुसरे स्रोत पर निर्भर रहना पड़ेगा.
प्रकृति से मिलने वाला प्रकाश आपके घर को न केवल कीटाणुओं से मुक्त करता हैं, बल्कि घर में प्रकाश भी बनाए रखता हैं, इससे अप्रत्यक्ष रूप से पैसन की बचत होती हैं.
इसका मतलब यह हैं कि सही जगह पर खिड़की लगाकर आप डबल फायदा ले सकते हैं.
लोहा खिड़की डिजाईन फोटो giril dijain window
खिड़की को सही लगाने का मतलब यह नहीं हैं कि धुप आती रहे. धुप जितनी अधिक आएगी उतनी ही नुकसान दायक हो सकती हैं. इसके लिए घर की खिड़की के सामने परदे भी ठीक तरीके से लगाए गए हो.
बढियां खिड़की लगाने के लिए केवल सही तरीके से सोचना होता हैं. आप भी थोडा विचार किजिए आपको जरूर बढियां सोल्यूशन मिलेगा.
नयी खिड़की डिजाईन को आप इन फोटो में देख सकते हैं. अगर आपको यह डिजाईन पसंद नहीं आती हैं, तो आप आगे बढ़ सकते हैं.
घर का बाहरी डिजाइन फोटो & गांव के घर का डिजाइन – Village House Design
खिड़की ग्रिल डिजाईन फोटो giril design photo
घर की खिड़की यूवी किरणों को रोकने में सफल होनी चाहिए. खतरनाक किरणें फर्श, मार्बल, फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
पिछले कुछ सालों में विंडो रिप्लेसमेंट काफी बढ़ गया हैं, इसका कारन सही खिड़की का सलेक्शन नहीं करना हैं.
आप क्या सोचते हैं? विंडो रि-प्लेसमेंट सही हैं या गलत. इसके बारे में विचार करें और कमेंट में इसका उत्तर लिखे.
लकड़ी का डिजाईन फोटो
लकड़ी की खिड़की ठीक रहती हैं, लोहे की खिड़की ठीक रहती हैं, इसका उत्तर आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. यहाँ मैं अपने विचार लिख रहा हूँ.
लकड़ी की खिड़की हो या लोहे की खिड़की दोनों ही घर को बेहतर बना सकती हैं. लेकिन जब बात दोनों में से एक को चुनने की आती हैं, तो हम कंफ्यूज हो सकते हैं.
लोहे की खिड़की पर अगर पेंट कराकर छोड़ दिया जाए तो कई सालों तक ख़राब नहीं होती हैं.
लकड़ी खिड़की का डिजाईन फोटो
लकड़ी की खिड़की की मजबूती लकड़ी की गुणवत्ता पर निर्भर करती हैं. अगर लकड़ी बढ़िया हैं तो फिर यहाँ खिड़की भी काफी लम्बे समय तक सुरक्षित रहती हैं.
अगर दोनों में से एक को चुनना कहे तो लकड़ी की खिड़की जयादा अच्छी रहती हैं. इसके कई कारन हैं, जिनका जिक्र हम किसी और पोस्ट में करेंगे.
लकड़ी और लोहे की खिड़की को लेकर आप क्या विचार रखते हैं, नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ.
खिड़की का डिजाईन फोटो
लकड़ी एक अलावा अल्युमिनियम की खिड़की भी बनायीं जाती हैं, इसके अलावा कांच की खिड़की भी बनायी जाती हैं, उनको भी चुना जा सकता हैं.
अल्युमिनियम की खिड़की हलकी होती हैं, लेकिन सस्ती होती हैं.
आपको कोंसी डिजाईन पसंद आती हैं, यहाँ आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना ताकि आपके साथ दूसरों को भी पता चले की आजकल कोंसी डिजाईन को पसंद किया जा रहा हैं.
मकान का खिड़की का डिजाईन
खिड़की को बदलना एक सही विकल्प नहीं हैं. अगर आपको लगता हैं की खिड़की बदलने से वाकई आपका घर सुन्दर बन जायेगा तो आप जरूर इसमें बदलाव करें. लेकिन अगली बार जब आपके मन में कोई नयी डिजाईन आएगी तब आप इसको बदलने के लिए तैयार हो जायेंगे. बजट के हिसाब से यह ठीक नहीं हैं.
चूंकि पुरानी खिड़कियों को नई ऊर्जा-कुशल खिड़कियों से बदलना महंगा है, इसलिए इस परियोजना को अक्सर निवेश के रूप में प्रचारित किया जाता है।
अगर आप खिड़की बदले तो इसमें एक विचार कको जरूर शामिल कर लेना चाहिए, कि खिड़की बदलने के बाद घर की वैल्यू बढ़ जानी चाहिए.
लकड़ी की खिड़की डिजाईन फोटो
आप यकींन नहीं मानेंगे, कि बाहर के देशों में लोग खिड़की बदलवाने पर रिपोर्ट बनाते हैं, और यह निष्कर्ष निकालते हैं कि उनको कितना रिटर्न ओन इन्वेस्टमेंट मिलता हैं.
हमारे यहाँ इतना ध्यान नहीं दिया जाता हैं, बाहर के देशों में लोग आये मौसम खिड़की को बदलवाने में लगे रहते हैं.
वैसे आपने कभी खिड़की बदलवाई हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखना.
Kamdhenu saria price in Delhi today कामधेनु सरिया प्राइस इन दिल्ली टुडे 2023
अगर आपको ऊपर बताई गयी घर का खिड़की का डिजाइन Ghar ki khidki ka design पसंद आई हो तो हमारे द्वारा अपलोड की गयी दूसरी डिजाईन को भी जरूर देखे.