पेट्रोल पंप खोलने में खर्च 2022, Petrol pump kholne me kharcha, Petrol pump banane ka kharcha, पेट्रोल पंप बनाने का खर्चा, भारत में पेट्रोल पंप बनाने का खर्च 2022, petrol pump dealership investment cost 2022, petrol pump kholne me kitna kharcha aata hai?
पेट्रोल पंप व्यवसाय को हमेशा भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी प्रमुख लाभ कमाने वाले बिजनेस में से एक माना जाता है. इसलिए बहुत सारे लोग इस तरह के बिजनेस करने की चाह रखते है. किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सही तरह से इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है. इस आर्टिकल में आप जानेगें कि भारत में petrol pump खोलने का कितना खर्च 2022 (petrol pump banane ka kharcha) आता है? पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होता है? इस टॉपिक में हम बात करेगें कि गाँव में, शहर में और हाईवे पर पेट्रोल पंप बनाने का कितना खर्च आता है?
Jump On Query -:
भारत में पेट्रोल पंप खोलने में खर्च 2023
Petrol Pump banane ka kharcha – जब भी किसी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट यानी खर्च की बात आती है तो यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करती है. मैंने एक आर्टिकल लिखा है पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए. इसमें मैंने बताया है कि पेट्रोल कंपनियों द्वारा दो तरह की लोकेशन प्रोवाइड करवाई जाती है. रेगुलर आउटलेट और रूरल आउटलेट. रेगुलर आउटलेट में लोकेशन शहर और हाईवे आते है जो मुन्सिपल सीमा के अन्दर आते है. इसके अलावा रूरल आउटलेट में गाँव में या हाईवे जो मुन्सिपल सीमा के अन्दर नही आते है. पेट्रोल पंप खोलने का खर्चा बहुत ही बड़ा हो सकता है. यह खर्चा कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है जैसे कि लोकेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएँ का होना. यहाँ कुछ खास खर्चो की जानकारी दी गई है.
- जमीन का खर्च : पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको एक अच्छा स्थान चुनना होगा जहाँ कि जमीन खरीद या लीज कर सकते है. ज़मीन के दाम आपके लोकेशन के हिसाब से वरी करते है.
- इन्फ्रास्ट्रक्चर : एक पेट्रोल पंप की अच्छी इन्फ्रास्ट्रक्चर का होना बहुर ही जरुरी है. आपको फ्यूल टैंक्स, पंप, डिस्पेंसर, बिलिंग सिस्टम, सिक्योरिटी सिस्टम, जनरेटर और अन्य समान खरीदने होंगे.
- लाइसेंस : पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कुछ और परमिट्स लेना होगा जैसे कि पेट्रोलियम स्टोरेज लाइसेंस, फायर NOC, प्रदुषण नियंत्रक बोर्ड की NOC और अन्य लाइसेंस. इन लाइसेंस के लिए आपको गवर्मेन्ट को फीस पे करनी होगी.
- स्टाफ : एक पेट्रोल पंप चलाने के लिए आपको कुछ एम्प्लोई काम पर रखने होगे. जैसे कि केशियर, मैकेनिक्स और सिक्योरिटी गार्ड.
उपरोक्त फैक्टर्स के साथ साथ और भी कई फैक्टर्स होते है जो पेट्रोल पंप खोलने के खर्चे को बढ़ा देते है. सामान्यतौर पर एक पेट्रोल पंप खोलने का खर्चा लगभग 25 से 30 हो सकता है, लेकिन यह अमाउंट लोकेशन और सुविधाओं के हिसाब से बढ़ भी सकता है.
शहर में या हाईवे पर Petrol Pump बनाने का खर्चा
पहले यह जान लेते है कि पेट्रोल पंप बनाने करने के लिए खर्चा कहाँ-कहाँ करना होता है?
जमीन में निवेश – सबसे पहले आपके पास अपनी जमीन होनी चाहिए. जमीन लगभग 800 से 1000 वर्ग फुट होनी चाहिए. जो गैर कृषि भूमि हो और जो मुख्य सड़क या हाईवे पर भी हो. जमीन का खर्च आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है. जैसे आप मेट्रो सिटी में या शहर के बाहर पेट्रोल पंप शुरू कर रहे है. मेट्रो सिटी में जमीन की कीमत बहुत ज्यादा होती है जबकि शहर के बाहर या गाँव में जमीन की कीमत सस्ती होती है. हम यहाँ एक अनुमान लेते है 20 से 50 लाख का खर्च आ जाता है. इसके अलावा इस बात पर भी निर्भर करती है कि जमीन आपकी अपनी है या नही. यदि जमीन आपकी अपनी है तो इन्वेस्टमेंट काफी कम हो जाएगा.
पेट्रोल पंप सेटअप का खर्चा – कंपनी की डीलरशिप लेने के बाद आपको पेट्रोल पंप का सेटअप करना होता है. यह अलग अलग कंपनियों में अलग अलग होता है. इसके अलावा यह आपके पेट्रोल पंप की क्षमता पर भी निर्भर करता है. यहाँ लगभग 30 से 40 लाख का खर्च आ जाता है.
पंजीकरण और अन्य अनुमतियां – अपने शहर में या हाईवे पर पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आपको कई रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाने होते है. आपको सरकार से अनुमति भी लेनी होती है. इस मामले में लगभग 5 लाख का खर्च आ जाता है.
रेगुलर और रूरल आउटलेट पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्चा आता है?
रेगुलर आउटलेट – शहर या किसी हाईवे पर (जो मुन्सिपल सीमा के अन्दर आता हो) पेट्रोल पंप बनाने का 20 से 30 लाख का खर्च आता है.
रूरल आउटलेट – गांव में या किसी हाईवे पर (जो मुन्सिपल के अन्दर नही आता हो) पेट्रोल पंप बनाने का 15 से 20 लाख का खर्च आता है.
Location | Investment Cost |
---|---|
Regular Outlet | 20-30 लाख |
Rural Outlet | 15-20 लाख |
NOTE – इसकी 5% राशि आपको वापस लौटा दी जाएगी.
पेट्रोल पंप से कितनी कमाई होती है?
पेट्रोल पंप खोलने के नियम क्या है?
Petrol Pump ka licence kaise milta hai
अंबुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे लें, प्रोसेस, निवेश, कमाई, कस्टमर नंबर
Q. 2022 में petrol pump बनाने का कितना खर्चा आएगा?
Ans. पेट्रोल पंप खोलने में कम से कम 60 लाख का खर्च आता है. इसके अलावा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते है. आप किस लोकेशन पर पेट्रोल पंप खोल रहे है. आपके पास जमीन है या लीज पर लेना चाहते है आदि बातो पर निर्भर करता है.
Q. Petrol pump बनाने का सबसे ज्यादा खर्चा कहाँ आता है?
Ans. पेट्रोल पंप खोलने में सबसे ज्यादा खर्च जमीन खरीदने में आता है. यह सामान्य सा है जमीन यदि आपकी है तो यह खर्च कम हो जाएगा. इसके बाद केवल कंपनी रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी फीस, सेटअप में और कुछ खर्च लाइसेंस बनाने में आता है.
Q. पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन ले सकते है?
Ans. हाँ यदि आपके पास निवेश के लिए पूरा पैसा नही है तो आप लोन भी ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़े Petrol Pump ke liye loan kaise le.
Q. पेट्रोल पंप खोलने का खर्च शहर में ज्यादा आता है या गाँव में?
Ans. शहर में भीड़ भाड वाले इलाको में जमीन काफी महँगी होती है. गाँवो में शहरो के मुकाबले जमीन थोड़ी सस्ती होती है. शहर में पेट्रोल पंप खोलने का खर्च ज्यादा होता है गाँव की तुलना में.
Q. क्या पेट्रोल पंप खोलना फायदेमंद है?
Ans. हाँ! आज के समय में ट्रांसपोटेर्शन काफी बढ़ गया है. जिसके चलते सडको पर वाहनों की भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में ईंधन (पेट्रोल/डीजल) की खपत भी बढ़ गई है. यदि आप सही लोकेशन का चुनाव और सही तरीके से शुरू करे तो यह बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि पेट्रोल पंप खोलने में खर्चा (2022) कितना लगता है? शहर में और गाँव में पेट्रोल पंप खोलने का खर्च? petrol pump banane ka kharcha यह जानकारी आपको कैसी लगी. इससे संबंधित आपको और कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा. धन्यवाद!
Sir ham petrol pump kholna chahtey hay hamey ishke barey mey ditels btaye