acc cement dealership kaise le, investment cost, profit margin, acc cement dealership apply online, acc cement dealership contact number
Jump On Query -:
एसीसी सीमेंट की डीलरशिप कैसे लें
हम एक ऐसे देश में रह रहे है जहाँ बिलडिंग और कंस्ट्रक्शन का काम कभी खत्म नही होगा. यहाँ बिलडिंग और कंस्ट्रक्शन मटेरियल की डिमांड हमेशा बनी रहेगी. ऐसे में यदि आप सीमेंट की डीलरशिप या एजेंसी लेकर बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो एसीसी सीमेंट की डीलरशिप लेना बहुत अच्छा होगा.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि एसीसी सीमेंट की डीलरशिप कैसे ले (acc cement dealership kaise le), acc cement डीलरशिप की लागत क्या है, इसमें लाभ मार्जिन क्या है, एसीसी सीमेंट की डीलरशिप के लिए किससे और कैसे संपर्क करें, जमीन आवश्यकता, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता.
इन सभी टॉपिक पर बात करेगें. हम आपको acc cement dealership kaise le के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
ACC सीमेंट डीलरशिप : एक नजर में
किसी भी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेने से पहले उस कंपनी के बारे में थोडा अध्ययन कर लेते है. एसीसी सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनीयों में से एक है.
बात करें इसके प्रोडक्शन की तो, पुरे भारत acc cement manufacturing की 17 यूनिट्स है. इसके अलावा रेडी मिक्स कंक्रीट की 85 यूनिट्स है. साथ ही पुरे देश में acc cement के 55 हजार से अधिक डीलर, रिटेलर है.
Acc कंपनी की स्थापना 1 अगस्त 1936 में हुई थी. F. E. Dinshaw इस कंपनी के फाउंडर थे.
एसीसी के ब्रांड आर्किटेक्चर में गोल्ड रेंज और सिल्वर रेंज के उत्पाद शामिल हैं जो सामान्य निर्माण के साथ-साथ विशेष निर्माण और वातावरण के लिए बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं.
Acc सीमेंट का रेडी मिक्स कंक्रीट उत्पाद देश की सबसे ऊंची संरचनाओं के निर्माण के लिए बुनियादी आवश्यकताओं से लेकर उच्च ग्रेड कंक्रीट तक One Stop Solution प्रदान करता है.
एसीसी सीमेंट कंपनी के विज़न की बात करे तो भारत की सबसे विश्वसनीय ब्रांड बनना है, कंपनी का विज़न है. देश के लोगों, ग्राहकों, इनके शेयरधारकों और राष्ट्र के लिए एक आश्वस्त भविष्य बनाने में एक प्रेरक शक्ति बनना, इस कंपनी का उद्देश्य है.
Acc cement की डीलरशिप लेने की शर्ते
एसीसी सीमेंट की डीलरशिप या एजेंसी प्राप्त करने के लिए कंपनी द्वारा कुछ शर्ते रखी गई है. जो निम्नलिखित है.
आवश्यक जमीन
एसीसी सीमेंट डीलरशिप खोलने के लिए आपके पास न्यूनतम 500 से 1500 स्क्वायर फीट जमींन होनी चाहिए. जहाँ आपका ऑफिस बन सके और स्टोर करने के लिए गोडाउन बन सके.
इसके अलावा यह आपकी लोकेशन पर भी निर्भर करता है. आपका लोकेशन किसी बड़े शहर में है तो आवश्यक जमीन अधिक होगी. इसके अलावा यदि आप सीमेंट के साथ अन्य निर्माण सामग्री जैसे टाइल, स्टील, पेंट बेचने की सोच रहे हैं तो आपको और अधिक स्पेस की आवश्यकता होगी.
Space/ land requirement | 500-1500 स्क्वायर फ़ीट |
आवश्यक डाक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन
Acc सीमेंट की डीलरशिप खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है.
Id Proof – | Aadhar Card/ Voter id Card/ |
Address Proof – | Ration Card/ Electricity Bill |
Bank Details – | Account Number, Passbook |
Other Documents – | Trade licence Copmany Registration Shop Registration GST Registration |
Financial documents – | Bank statement (6 month) Income Tax Return (3 years) |
Acc सीमेंट डीलरशिप शुरू करने की लागत
बात करें acc सीमेंट की डीलरशिप शुरू करने में कितनी लागत लगती है. Acc cement की डीलरशिप/ एजेंसी खोलने के लिए प्रारम्भिक लागत 5 से 6 लाख रुपए आवश्यक होती है.
इसके अलावा यह इन्वेस्टमेंट कई अन्य बातो पर निर्भर करती है. जैसे आपकी लोकेशन किसी बड़े शहर में या छोटे शहर में, आपके पास लोडिंग व्हीकल है या नही, आपके पास खुद की जमीन है या नही. निम्नलिखित सारणी में acc सीमेंट डीलरशिप/ एजेंसी खोलने की लागत राशि बताई गई.
Security Charge – | 2 लाख |
Stock Purchase – | 1 लाख (न्यूनतम 50हजार) |
Shop furniture – | 1-2 लाख |
Worker – | 30 हजार (2 लोग) |
Loading vehicle – | (यदि जरूरत हो) |
Shop/ Godown Rent – | (यदि आपका खुद का नही है तो) |
Acc cement dealership कैसे लें ()
एसीसी सीमेंट डीलरशिप प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले, आपको अपने क्षेत्र के एरिया सेल्स मेनेजर से संपर्क करना होगा. आप एसीसी सीमेंट टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 1033 444 पर कॉल करके उसका नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
एसीसी सीमेंट से संपर्क करने का दूसरा तरीका इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर है. यहाँ आपको कांटेक्ट पेज पर जाना है, यहाँ आपको अपने लोकल एरिया मेनेजर के फोन नंबर और ईमेल पता मिल जाएगा. आप सीधा यहाँ से भी कांटेक्ट कर सकते हो.
एक बार जब आप लोकल एरिया के संपर्क में आ जाते हैं, तो वह आपकी सीमेंट डीलरशिप की दुकान स्थापित करने में आपका मार्गदर्शन करेगा.
सुनिश्चित करें कि आपकी नियोजित दुकान से 2-3 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य एसीसी सीमेंट डीलर नहीं होना चाहिए है. अगर आस-पास पहले से कोई एसीसी सीमेंट डीलर है, तो आपको डीलरशिप मिलने की संभावना बहुत कम हो जाएगी.
आपकी दुकान में अच्छी कनेक्टिविटी और पार्किंग ट्रकों के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए. (इन्वेंट्री लदान और उतराई के लिए).
आपको यह साबित करने के लिए कि आपकी आर्थिक स्थति अच्छी है. इसके लिए आपको पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट और पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न लोकल एरिया मेनेजर को दिखाना होगा.
यदि आप उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से बिना किसी परेशानी के एसीसी सीमेंट डीलरशिप मिल जाएगी.
Acc cement dealership में प्रॉफिट मार्जिन क्या है
यदि सही प्लानिंग और सही दिशा में काम किया जाए तो सीमेंट डीलरशिप खोलकर कई गुना मुनाफा कमाया जा सकता है. Acc सीमेंट अपने डीलर को शुरुआत में लगभग 3% का प्रॉफिट मार्जिन रखती है. इसके बाद धीरे धीरे यह 8% तक चला जाता है. कंपनी द्वारा दिया जाने वाला प्रॉफिट मार्जिन आपकी सेल्स के आनुपातिक होता है. सरल भाषा में कहे तो बिक्री अधिक होने पर प्रॉफिट मार्जिन भी अधिक मिलेगा.
एसीसी सीमेंट डीलरशिप टोल फ्री नंबर
तो ACC cement के साथ डील पक्की समझे….
इस आर्टिकल में आपने जाना, acc cement की dealership/ agency कैसे लें. इसके अलावा डीलरशिप लेने के लिए जरुरी बातों को जाना. आशा करते है यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा.