अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी, ultratech cement dealership apply online, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कीमत, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप प्रक्रिया, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर, ultratech cement customer care number, ultratech cement agency,
Jump On Query -:
Ultratech cement dealership kaise le, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप प्रक्रिया, इन्वेस्टमेंट कीमत, प्रॉफिट मार्जिन, सम्पर्क नंबर
यदि भारत में बिलडिंग, कंस्ट्रक्शन, भवन निर्माण की बात करें तो यह कभी भी रुकने वाला नही है. क्योंकि भारत एक विकासशील देश है. और यहाँ बिलडिंग और कंस्ट्रक्शन की जरूरत हमेशा रहती है.
ऐसे में यदि आप सीमेंट इंडस्ट्रीज में बिजनेस करने के इच्छुक है. तो आप आसानी से अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप (Ultratech cement dealership kaise le) का विकल्प चुन सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले (ultratech cement dealership kaise le) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. साथ ही इस आर्टिकल में अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले से संबंधित सभी टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करने वाले है. जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप इन्वेस्टमेंट/ कीमत, प्रॉफिट मार्जिन, आवश्यक जगह, लाइसेंस पंजीकरण, ultratechcement dealership contact number आदि पर चर्चा करेगें.
About Ultratech cement company (overview)
यदि आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के इच्छुक है, तो आपको अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए. Ultratech cement limited, भारत में सीमेंट इंडस्ट्रीज की लीडिंग कंपनी है. यह भारत की नंबर वन सीमेंट कंपनी मानी जाती है.
अल्ट्राटेक सीमेंट 17 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय बाजार में है. और आज के समय में यह एक नंबर वन सीमेंट ब्रांड बन चूका है. अल्ट्राटेक सीमेंट के पूरे देश में 90,000 से भी अधिक डीलर और रिटेल नेटवर्क हैं. जो कि पुरे भारत के 80% हिस्से को कवर करता है.
जैसा कि आप जानते होगें अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्य बिरला ग्रुप का सब्सिडियरी है. Ultratech मुख्यतौर पर तीन प्रकार के सीमेंट का उत्पादन करती है.
1. ग्रे सीमेंट
2. रेडी मिक्स कंक्रीट
3. सफेद सीमेंट (पुट्टी).
यह भारत की सबसे बड़ी ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट और सफेद सीमेंट बनाने वाली कंपनी है. अल्ट्राटेक के पास ग्रे सीमेंट उत्पादन करने की 119.95 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की समेकित क्षमता है.
अल्ट्राटेक 1.5 मिलियन टन की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ सफेद सीमेंट का भी उत्पादन करता है. इसके अलावा अल्ट्राटेक भारत में सफ़ेद सीमेंट उत्पादित करने वाला सबसे बड़ा निर्माता है.
रेडी मिक्स कंक्रीट की बात करें तो 50 शहरों में 150 रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्रों के साथ अल्ट्राटेक भारत में कंक्रीट का सबसे बड़ा निर्माता है.
सीमेंट उत्पादन की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट भारत में नंबर वन और विश्व में तीसरे नंबर पर आता है. भारत के अलावा यह कंपनी स्पेन, बहरीन और श्रीलंका में भी सीमेंट उत्पादन करती है.
उपरोक्त आंकड़ों को देखने के बाद, आपको ultratech cement dealership लेने के लिए अधिक विचार करने की जरूरत नहीं है.
Company Name – | Ultratech cement limited |
Origin – | India |
Head Office – | Mumbai |
Founder – | Kumar Mangalam Birla |
Annual Turnover – | 447 billion (Ruppe) |
Parent Company – | Aditya Birla Group, Grasim industries |
सब्सिडियरी – | Birla White ltd., Narmada cement co. ltd. |
Production Capacity – | 119.95 मिलियन टन सीमेंट पर इयर |
Official Website – | https://www.ultratechcement.com/ |
Toll Free Number – | 1800 2100 3311 |
Ultratech cement dealership क्या है
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के तहत, होता यह है कि आप कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कर डीलरशिप लेते है. उससे कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट्स का कुछ स्टॉक्स आपको देती है. इस डीलरशिप के अंतर्गत आपको यह अधिकार होता है कि आप कंपनी के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स को बेच सकते है.
अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप लेने में इन्वेस्टमेंट करना होगा
Ultratech cement dealership investment cost – इसकी डीलरशिप लेने के लिए आपको अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट करना होता है. अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप में प्रारम्भिक इन्वेस्टमेंट की बात करें तकरीबन 8 से 10 लाख होती है.
टोटल इन्वेस्टमेंट देखें तो यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे कि आप किस राज्य या शहर में है. अलग अलग राज्य और शहरो में यह कॉस्ट अलग अलग हो सकती है. इसके अलावा आपके पास गोडाउन के लिए जमीन है या नही, व्हीकल (लोडिंग ट्रक) है या नही.
Brand Security | 3 से 4 लाख |
Stock Purchase | 2 से 3 लाख |
Office Furniture | 2 से 3 लाख |
Labour | 30 हजार (2 लोग) |
Office & Godown Rent | (यदि आपका खुद का नही हो तो) |
Vehicle | (यदि जरूरत हो तो) |
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
निम्नलिखित सारणी में ultratech cement dealership लेने के लिए जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया है. सीमेंट की डीलरशिप के लिए आपको कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. आपके नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस बनवाना होता है. शॉप रजिस्ट्रेशन चाहिए होता है. यह स्टेट गवर्मेन्ट द्वारा जारी किया जाता है. GST रजिस्ट्रेशन जरुरी होता है. आपका फाइनेंसियल बैकग्राउंड वेरीफाई करने के लिए छ महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट और 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न बताना होता है.
1. Company Registration |
2. Trade licence |
3. Shop Registration |
4. GST Registration |
5. Bank Statement (6 month old) |
6. Income Tax Return (3 month old) |
Documents required for ultratech cement dealership
निम्नलिखित सारणी में सीमेंट की डीलरशिप लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स बताए गए है. यदि आप अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप लेने के इच्छुक है तो ये डाक्यूमेंट्स बनवाने होगें.
Address Proof – | Ration Card/ Electricity Bill |
ID Proof – | Aadhar Card/ Pan Card/ Voter Card |
Bank Account Details – | Account Number, Passbook |
Other Documents – | GST number Photo Mobile number Mail Id |
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक जमीन
Land reqirement for ultratech cement dealership/ agency. अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कम से कम 800 से 1500 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होती है. जहाँ आपका एक सेपरेट ऑफिस और गोडाउन हो. यह सुनिश्चित कर लेवें कि जहाँ से आवागमन और ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी अच्छी हो.
Land/ space requirement | 800 – 1500 square feet |
Ultratech Cement dealership में Profit margin कितना मिलेगा
भारत में अल्ट्राटेक सीमेंट एक जाना माना ब्रांड है. इसमें कोई दोराय नही है कि ultratech के साथ बिजनेस आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा के दे सकता है. अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप से, कंपनी द्वारा आपको 3% से 8% तक प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है.
कंपनी शुरुआत में 3% का प्रॉफिट मार्जिन देगी उसके बाद यदि आप कंपनी के साथ लम्बे समय तक टिके रहते है. तो यह 8% तक का प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है.
इसके अलावा यह कई बातों पर निर्भर करती है. जैसे आपकी लोकेशन क्या है, सेल्स कितनी हो रही है. कंपनी के साथ व्यवहार कैसा है.
किसी भी सीमेंट डीलरशिप में लाभ मार्जिन आपके द्वारा की गई बिक्री की संख्या के सीधे आनुपातिक है. यानी जितनी अधिक सेल्स होगी, आप उतने ही कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले अधिक ऑफ़र और बोनस प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
आपके द्वारा डीलरशिप लेने के 6 महीने से 1 साल बाद तक कंपनी कई बोनस और स्कीम देती है. जैसे नकद छूट, मात्रा छूट, उत्पाद छूट, टूर स्कीम पैकेज, गोल्ड स्कीम और बकाया राशि शून्य आदि विशेष योजनाएं पेश करती है. यदि आप उनके बिक्री लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होते हैं तो आप 8% लाभ मार्जिन तक की उम्मीद कर सकते हैं.
Ultratech Cement Dealership Kaise Le (online apply kaise kare)
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप प्राप्त करने के लिए दो तरीके है. पहला यह कि, आप अपने क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट सेल्स मेनेजर से संपर्क करना होगा. आपको अपने आस पास इसके बारे पता नही है. तो गूगल पर सर्च करें “ultratech cement dealer near me”. यहाँ से अपने आस पास डीलर के contact number से contact कर लेवें. इसके अलावा आप अल्ट्राटेक सीमेंट के टोल-फ्री नंबर 1800 210 3311 पर डायल करके भी कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने का दूसरा तरीका यह है. अल्ट्राटेक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. यहाँ आपको “get in touch” का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना है. एक फॉर्म ओपन होगा. यहाँ आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर भरना है.
साथ ही आपको यहाँ एक केटेगरी चुननी है जिस बारे में आप पता करना चाहते है. तो आप “Request for dealership” पर क्लिक करेगें. इसके बाद सबकेटेगरी में सीमेंट का चुनाव करेंगें. और फाइनल में सबमिट कर लेंगें. कुछ दिन बाद कंपनी से आपके पास कॉल आएगा.
एक बार जब आप अपने एरिया सेल्स मेनेजर से कॉल कर लेते हैं. यदि आप डीलरशिप के लिए योग्य होंगे. तो सेल्स मेनेजर आपके सम्पर्क में रहेगा और आपकी डीलरशिप शुरू करने में पूरी मदद करेगा.
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के संपर्क नंबर बताए
अल्ट्रा टेक सीमेंट कंपनी से टोल फ्री नंबर/ कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या उनकी ऑफिसियल मेल आईडी से संपर्क कर सकते है.
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर | 1800 2100 3311 (toll free) +91-22-66917800 +91-22-66928109 |
मेल आईडी | ultratech.communication@adityabirla .com |
How to find nearby ultratech cement dealer
यह बहुत आसान है. आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद “get in touch” पर क्लिक करना है. पेज के सबसे नीचे जहाँ आपको office location का ऑप्शन मिलेगा. यहाँ अपना स्टेट और एरिया चुन कर सर्च कर लेवें.
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने की क्या योग्यता है
1. आवेदक 21 साल से उपर को होना चाहिए |
2. 10 th या 12 th पास हो |
3. किसी तरह का क्रिमिनल केस नही हो |
4. सीमेंट बिजनेस के बारे में बेसिक नॉलेज हो |
Ultratech Cement Dealership Location & State
निम्नलिखित सारणी में बताया गया hai कि भारत के किन किन राज्यों में अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी ली जा सकती है.
Location | State |
North India | Dehli, जम्मू कश्मीर, up, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब |
West India | Rajasthan, Gujrat, maharashtra,goa |
East India | Asam Meghalya, Mijoram, Tripura, Arunachal pradesh, ओड़िसा, sikkim, प. बंगाल, नागालैंड, मणिपुर |
South India | केरल, karnataka, tamilnadu, आंध्रप्रदेश |
U.T. | पुदुच्चेरी, चंदिगढ, दमन दिव, लक्षद्वीप |
Middle India | MP, बिहार, झारखण्ड, छतीसगढ़ |
तो दोस्तों ultratech cement के साथ डील पक्की समझे……
इस आर्टिकल में आपने जाना ultratech cement dealership/ agency kaise le. साथ ही इस विषय से जुड़े कई टॉपिक को भी कवर किया. आशा करते है यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Dealership