Bisleri agency kaise le? क्या है प्रोसेस, कॉस्ट, प्रॉफिट

About Bisleri agency business idea, what is bisleri water distributorship program? How to start bisleri dealership, how to become a bisleri distributor in India, how to take bisleri dealership, bislrei dealership cost, profit. How to apply for distributorship of bisleri? बिसलेरी डीलरशिप, बिसलेरी एजेंसी कैसे ले? bisleri water company head office contact number. distributorship of bisleri, bisleri dealership, bisleri water dealership details, how to take bisleri dealership, bisleri dealership contact number

Jump On Query -:

Bisleri Agency बिजनेस आईडिया

हेल्लो दोस्तों क्या पानी बेचकर पैसा कमाया जा सकता है. जी हाँ! न बल्कि पैसा कमाया जा सकता है बल्कि लोगों ने पानी बेचकर अरबों की कंपनी खड़ी कर दी है. बंद बोतल में पानी पीना आज के समय में आम बात है. हर रोज लाखों रुपए की पानी की बोतले खरीदी जाती है. दोस्तों क्या आप भी इस तरह का बिजनेस करना चाहते है. तो दुनिया की जानी मानी ड्रिंक वाटर कंपनी बिसलेरी अपने साथ बिजनेस करने का मौका दे रही है. बिसलेरी की डीलरशिप/ एजेंसी लेकर आप इसके साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.

इस पोस्ट में आप जानने वाले है कि क्या Bisleri water distributorship लेकर आप इस कंपनी के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते है? Bisleri distributor बनने के लिए क्या प्रोसेस है? bisleri distributorship शुरू करने में खर्चा कितना आता है? क्या क्या requirements है? Apply कैसे करना है? कितनी कमाई होती है? इस पोस्ट (Bisleri distributorship business) में इन सभी टॉपिक को कवर करने वाले है. तो चलिए शुरू करें.

Bisleri Water Company के बारें में

किसी भी कंपनी की dealership लेने से पहले उस कंपनी के इतिहास के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा कंपनी क्या करती है? मार्केट में प्रोडक्ट की डिमांड कितनी है. कंपनी का रेवेन्यू क्या है. कंपनी से कितने distributors जुड़े हुए है. कंपनी के चेयरमैन कौन है आदि बेसिक जानकारी होनी चाहिए.

बिसलेरी मूल रूप से एक इटालियन कंपनी है जिसकी स्थापना फेलिस बिसलेरी ने की थी. वह वह था जिसने भारत में पहल बार बोतलबंद पानी की अवधारणा लाई थी. वर्ष 1965 में भारत में बिसलेरी को बबली एंड स्टिल नाम की दो कांच की बोतलों के रूप में पेश किया गया था.

वर्ष 1969 में पारले ने फेलिस बिसलेरी से बिसलेरी खरीदी और कांच की बोतल में पानी की पैकेजिंग शुरू की और इसका नाम ‘बिसलेरी’ रखा.

बाद में, वर्ष 1991 में, कंपनी ने ‘बिसलेरी 20 लीटर’, एक इकोनॉमी पैक लॉन्च किया, जिसने इसे घरों और कार्यालयों में उपयोग करना सुविधाजनक बना दिया.

आखिरकार, कंपनी ने बिसलेरी को कई पैकेज आकारों में लॉन्च किया, जिसमें 300 मिली ‘रॉकस्टार’ से लेकर 1.2 लीटर ‘बड़ा बिसलेरी’ तक शामिल थे.

वर्ष 2006 में, कंपनी ने अन्य पैकेज्ड वाटर ब्रांड्स से खुद को अलग करने और खुद को प्रकृति के साथ जोड़ने के लिए अपने पैकेजिंग डिज़ाइन को हरे रंग में बदल दिया.

वर्ष 2017 में, कंपनी ने खुद को क्षेत्रीय भाषाओं में लेबल के साथ लॉन्च किया ताकि देश भर के ग्राहक खुद को ब्रांड से जोड़ने में सहज महसूस करें.

और 2020 में, कंपनी ने अपनी ‘डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस’ लॉन्च की, जिससे ग्राहकों के लिए सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले पानी का उपभोग करना सुविधाजनक हो गया है.

Company Name Bisleri International pvt. ltd.
Type of companyPrivate
IndustryBeverage
Products Mineral Water and
Founded in1984
Founder Jyantilal Chauhan
Head Office Mumbai
Chairman Ramesh J Chauhan
Company’s CEO Angelo George
BrandsBisleri, vedica, fonzo, spyci
Revenue 1500 crore
Area ServedMostly India and UAE
Distributor in India4500+
Contact Number 1800 121 1007
Mail ID wecare@bisleri.co.in
Official Websitewww.bisleri.com
About bisleri water company

Bisleri agency/ distributorship program क्या है?

कंपनी का लक्ष्य देश के कोने-कोने में अपने प्रोडक्ट की पहुंच को और भी फैलाना है. और इस प्रकार यह देश भर में व्यवसाय के इच्छुक लोगों के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटरशिप अवसर प्रदान करता है. जब आपको कंपनी की distributorship मिल जाती है तो आप कंपनी के यदि आप बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो यह निश्चित रूप से एक सफल व्यवसाय होगा.

Bisleri agency शुरू करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

  • आप न्यूनतम 10 वी पास होने चाहिए.
  • कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
  • मार्केटिंग और मेनेजमेंट का नॉलेज होना चाहिए.
  • आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए.
  • जमीन की आवश्यकता
  • डीलरशिप शुरू करने के लिए आवश्यक निवेश करने की क्षमता होनी चाहिए.

बिसलेरी एजेंसी लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंटस

Bisleri distributor बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

Id Proof Aadhar card/ Pan card/ Driving Licence
Address Proof Ration card/ Electricity Bill
Financially Proof Bank Statement (6 month old)
Income tax return (1 year old)
Bank details Account Number
Passbook
Documents required for bisleri dealership

Bisleri agency के लिए कौनसे रजिस्ट्रेशन लगेगे

Bisleri एजेंसी शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित रजिस्ट्रेशन बनवाने होंगे.

Company registration
Trade license
Shop registration
GST registration
Registrations for Bisleri Distributorship

Bisleri agency ही क्यों लेनी चाहिए?

बिसलेरी एक घरेलू नाम है, खासकर भारत में. जब भी कोई बोतलबंद पानी खरीदने के लिए भारत में किसी दुकान या सुपरमार्केट में जाता है, तो वह आमतौर पर पानी की बोतल के बजाय सीधे ‘बिसलेरी’ मांगता है. यह इस तथ्य के कारण है कि बिसलेरी पूरे भारत में बोतलबंद पेयजल का पर्याय बन गया है और इसलिए यह एक घरेलू नाम है.

बिसलेरी, एक भारतीय बोतलबंद पानी कंपनी, इस क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है. इसके पास 122 water plant हैं, जिनमें से 13 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं, और देश भर में लगभग 4500 distributors हैं, साथ ही 5000 से अधिक ट्रक भी हैं.

  • ब्रांड : बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय मानकों की एक कंपनी है जो अपने ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाला बोतलबंद मिनरल वाटर उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है। इसलिए, यह श्रेणी में सबसे भरोसेमंद ब्रांड है.
  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप पार्टनर्स का समर्थन करता है. कंपनी अपने distributor को उचित प्रशिक्षण प्रदान करती है.
  • अच्छा प्रॉफिट मार्जिन प्रदान करती है.

Bisleri agency शुरू करने के लिए जमीन की आवश्यकता

बिसलेरी डीलरशिप व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक स्थान पूरी तरह से आपके व्यवसाय के आकार पर निर्भर करता है यानी आप किस स्तर पर इसे शुरू करना चाहते हैं. बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यवसाय शुरू करने के लिए, आपको ऑफिस के लिए, गोदाम के लिए, वाहनों की पार्किंग के लिए तथा कुछ अतिरिक्त स्थान और स्टॉक की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए जमीन की आवश्यकता होती है.

For Office –150-200 square feet
For Godown –1200- 1500 square feet
For Vehicle & Other200-400 square feet
land required for bisleri dealership

Bisleri शुरू करने के लिए आवश्यक निवेश

भारत में बिसलेरी डीलरशिप की लागत कितनी है?
डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यवसाय के इच्छुक लोगों को कंपनी को एक डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुल्क या ब्रांड फीस का भुगतान करना होता है, जो उस क्षेत्र के अनुसार भिन्न होता है जिसे आप व्यवसाय शुरू करने का इरादा रखते हैं. कंपनी की ब्रांड फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख हो सकती है.

इसके अलावा, किसी को परिसर खरीदने या किराए पर लेने, वितरण के लिए आवश्यक वाहन खरीदने, बिसलेरी उत्पादों का स्टॉक करने, और कर्मचारियों को प्राप्त करने और उनके भुगतान की लागत वहन आदि करना पड़ता है. आपके वितरण के क्षेत्र का आकार जितना बड़ा होगा, बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यवसाय के सुचारू संचालन के लिए उतनी ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी.

यदि आपके पास जमीन और व्हीकल है तो आपका खर्चा काफी कम हो जाता है.

Bisleri Distributorship के लिए online अप्लाई कैसे करें

बिसलेरी की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है. how to take bisleri dealership?

स्टेप 1. सबसे पहले google में टाइप करें “bisleri distributorship program“.

स्टेप 2. नंबर 2 पर जो वेबसाइट है उस पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. आपके सामने इस तरह का एक पेज ओपन हो जाता है. थोडा नीचे स्क्रोल करना है.

Capture-1

स्टेप 4. स्क्रोल करने के बाद आपको “Apply for Bisleri Distributorship” पर क्लिक करना है.

Capture-2

स्टेप 5. यहाँ आपको अपना नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर, डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड और स्टेट बताना है. अंत में agree बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना है.

इन सिंपल स्टेप्स में आप bisleri distributorship के लिए अप्लाई कर सकते है. और अपनी bisleri agency शुरू कर सकते है.

पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैसे मिलता है?

FAQ’s

Q. मैं Bisleri water distributorship Business कैसे शुरू करूं?

Ans. आप बिसलेरी की distributorship program को जॉइन करके अपने क्षेत्र में bisleri water का बिजनेस शुरू कर सकते है. bisleri distributorship program क्या है इसके बारे में उपर बताया गया है.

Q. बिसलेरी वाटर डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन कितना है?

Ans. प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो अन्य कंपनियों के मुकाबले बिसलेरी वाटर अधिक प्रॉफिट मार्जिन देता है.

Q. क्या bisleri water distributorship लेना फायदेमंद है?

Ans. पिछले कुछ वर्षों में भारत में बंद पानी की खपत बहुत तेजी से बढ़ रही है. बोतलबंद पानी का व्यवसाय एक लाभदायक उद्योग है. वास्तव में, बोतलबंद पानी के कारोबार को सफलता विशेषज्ञों द्वारा “नया तेल” माना जाता है. और bisleri water भारत जैसे देश में एक जाना माना ब्रांड है. साथ ही मार्केट में bisleri water की भरी डिमांड रहती है. इस तरह यदि आप bisleri की dealership शुरू करते है तो आप के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

Q. बिसलेरी 2 लीटर की बोतल की कीमत क्या है?

Ans. बिसलेरी की 2 लीटर की बोतल की कीमत 30 रुपया है.

Q. Bisleri water agency की cost क्या है?

Ans. बिसलेरी वाटर की डीलरशिप शुरू करने के लिए आपको 2 से 5 लाख रुपए ब्रांड फीस के रूप में देने होंगे. यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है. इसके अलावा आपको प्रारम्भिक स्टॉक्स को खरीदना पड़ता है. यह भी आप पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है.

Q. Bisleri water का वर्तमान में मालिक कौन है?

Ans. कंपनी के chiarman श्री रमेश जे. चौहान बिसलेरी के owner है.

Q. Bisleri Water Dealership के लिए क्या आवश्कताएँ है?

Ans. बिसलेरी water डीलरशिप शुरू करने के लिए न्यूनतम 10 वी पास होना जरुरी है. आपके पास निवेश करने की क्षमता होनी चाहिए. ऑफिस और गोडाउन के लिए रिक्वायर्ड जमीन उपलब्ध होनी चाहिए. आपके पास रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

Q. बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. आप बिसलेरी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “bisleri distributorship program” पर क्लिक करके एक form सबमिट करके बिसलेरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कर सकते है.

Q. Bisleri dealership contact number क्या है.

Ans. बिसलेरी कंपनी के टोल फ्री नंबर और ऑफिसियल मेल आईडी से आप कंपनी से सीधे contact कर सकते है. कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 121 1007 है. कंपनी का ऑफिसियल मेल आईडी wecare@bisleri.co.in है.

तो दोस्तों Bisleri Water के साथ आपकी dealpakki समझे…

इस पोस्ट में अपने bisleri water के distributorship program के बारे में विस्तार से जाना. मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा साझा की गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. फिर भी आपको इससे संबधित कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है. मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा. कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यवाद!

8 thoughts on “Bisleri agency kaise le? क्या है प्रोसेस, कॉस्ट, प्रॉफिट”

  1. An interesting discussion is definitely worth comment. I do think that you need to publish more about this subject matter, it might not be a taboo subject but usually people do not speak about such topics. To the next! Cheers!!

    Reply
  2. Amazing! This blog looks just like my old one! It’s on a totally different topic but it has pretty much the same page layout and design. Great choice of colors!

    Reply

Leave a Comment