मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे Jan Aadhar card download online with mobile number jan aadhar card photo how to download jan aadhar card
Jan Aadhaar Card Download -: जन आधार कार्ड आपके परिवार का पहचान कार्ड होने के साथ साथ बैंकिंग हॉस्पिटल के मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाइयों में भी काम में आता हैं. यहाँ आपको बताएँगे कि मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे(mobile number se jan aadhar card download kaise kare)
Jump On Query -:
Jan Aadhar card download online with mobile number
मोबाइल नंबर से जन आधार डाउनलोड करने का तरीका नंबर एक -:
जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गयी सामग्री को अपने पास रखे ले.
मोबाइल फ़ोन(एंड्राइड या एप्पल डिवाइस) जिसमें इंटरनेट चालू हो.
जन आधार आईडी नंबर(अगर नहीं होगा तो भी आप डाउनलोड कर पाएंगे).
आपके पास वह नंबर होना चाहिए जिसको आपने जन आधार के साथ लिंक करवाया था.
आपके पास SSO आईडी होनी चाहिए.
अगर आपके पास SSO आईडी नहीं हैं तो भी आप डाउनलोड कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर से जन आधार डाउनलोड करने का तरीका नंबर एक -:
अगर आपके लैपटॉप कंप्यूटर हैं तो आप चुटकी में जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर(घर के किसी भी सदस्य का)
पूरा प्रोसेस आपको मैं आगे बताऊंगा. पहले आपको यह जान लीजिये कि मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे(Jan Aadhar card download online with mobile number).
Mobile se jan aadhar card kaise download kare
जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं हैं. आप अपना स्मार्ट फ़ोन उठाइए और इन यहाँ बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करे.
जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. मोबाइल नंबर आपके घर के किसी सदस्य का भी हो सकता हैं.
एक शर्त यह हैं कि मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. साथ ही आपकी सिम चालू होनी चाहिए. मोबाइल पर एक OTP आएगा. जिसके सहारे आप jan aadhar card download कर पाएंगे.
मोबाइल से जन आधार को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
चरण 1. जन आधार एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
अपने मोबाइल का प्ले स्टोर शुरू करे, जन आधार एप्लीकेशन डाउनलोड करे. ओरिजिनल एप्प को डाउनलोड करे. नहीं तो आप जन आधार डाउनलोड नहीं कर पायेंगे.
ओरिजिनल एप्प का लोगो आप यहाँ नीचे इमेज में देख सकते हैं.
प्ले स्टोर में जाकर लिखे -: jan aadhar aap
चरण 2. जन आधार एप्प को खोले.
Read Also -: samagra portal id
जन आधार एप्प को खोलने पर आपके सामने इस प्रकार का डैशबोर्ड खुल जायेगा.
चरण 3. SSO आईडी भरे.
sso आईडी पास हैं तो ही आप एप्प से डाउनलोड कर पाएंगे. डरिये मत अगर आपके पास sso नहीं हैं तो भी आप भी आप चुटकी में जन आधार डाउनलोड कर पाएंगे. बेफिक्र रहिये.
अगर आपके पास sso है तो यहाँ sso लोग इन कर ले.
चरण 4. Get E-Card पर क्लिक करें.
अब यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना हैं. आपको मेसेज में एक otp(पासकोड) मिल जायेगा. उसको यहाँ भरे और जन आधार को डाउनलोड करने के लिए आगे बढे.
चरण 5. जन आधार कार्ड डाउनलोड करे.
अब आप यहाँ से अपना जन आधार डाउनलोड(jan aadhar card download) कर सकते हैं.
यहाँ आप जिस भी सदस्य के नाम के सामने क्लिक करेंगे, उसके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा.
OTP वेरीफाई करके आप जन आधार को डाउनलोड कर ले. प्रिंट भी करवा सकते हैं.
jan aadhar card download link
चलिए मैं आपको एक और तरीका बताता हूँ जिससे आप बेहतर तरीके से जन आधार डाउनलोड कर पायेंगे.
चरण 1. अपने फ़ोन या लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल में जाकर नीचे दी गयी लिंक को खोले.
चरण 2 यहाँ आपके फ़ोन में एक सिक्यूरिटी वार्निंग दिखा सकती हैं.
चरण 3 आपको इस वार्निग में आपको नीचे दी गयी इमेज के अनुसार क्लिक करना हैं
चरण 4 आपके सामने webpage खुल जायेगा.
चरण 5 यहाँ आपको Know your Janaadhar Id पर क्लिक करना हैं.
चरण 6 यहाँ आपको Family Id/Ack Id/Aadhar/Mobile डालनी हैं.
चरण 7 आपको नीचे बॉक्स में कोड लगाने हैं जो आपको सामने वहीँ पर दिख जायेंगे.
चरण 8 आपके पास एक OTP आएगा. इसको यहाँ डालकर खोजे पर क्लिक करे.
चरण 9 e-kyc jan aadhar पर क्लिक करें.
चरण 9 एक और otp आएगा.
चरण 10 अब यहाँ download e-card पर क्लिक करें.
चरण 11 अपने गैलरी में जन आधार को सेव कर ले. चलिए अब आपकी हो गयी मौज. हाँ अगर कोई समस्या आये तो प्लीज नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख दे. मैं जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा.
यहाँ क्लिक करे -: jan aadhar card download link
jan aadahr card download kaise kare सम्बंधित सवाल
जन आधार कार्ड नामांकन में कितना खर्चा आता हैं?
जन आधार नामांकन नि:शुल्क हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता हैं.
जन आधार डाउनलोड करने के लिए कोनसा एप्प हैं?
जन आधार को मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए jan aadhar app को अपने मोबाइल इनस्टॉल करें.
क्या मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं?
हाँ! मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता हैं.
इसको भी पढ़े -: एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का तरीका, मनी ट्रांसफर एप्प