Photo Edit Karne Wala Apps सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप

photo edit karne ka app bataiye download सबसे अच्छा फोटो एडिट करना वाला एप्पस photo edit karne wala app photo sajane ke apps hd photo banane wala apps सबसे अच्छा फोटो एडिट करना वाला एप्पस

सबसे अच्छा फोटो एडिट करना वाला एप्पस Photo Edit Karne Wala Apps

प्रोफेशनल तरीके से फोटो एडिट(photo edit karne ka app) करने के लिए आपको किसी तरीके से पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं हैं. यहाँ आपको सबसे अच्छे फोटो एडिट करने वाले एप्प की लिस्ट टुटोरिअल के साथ मिल जाएगा. टॉप फोटो एडिटिंग एप्प(Photo Edit Karne Wala Apps) में आप अपने एंड्राइड और एप्पल ios के किसी डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

 इन फोटो एडिट करने वाले एप्प से आप प्रोफेशनल तरीके से फोटो एडिट कर सकते है. 

Jump On Query -:

Photo edit karne ka app bataiye download

फोटो एडिटिंग करने और अपनी फोटो को सजाने के लिए एप्प.

1. PhotoDirector – बेस्ट फ्री फोटो एडिटर ऐप

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 10/10

PhotoDirector फोटो एडिटर एप्प के फिचर(hd photo banane wala apps) -:

लाइटिंग और कलर इफ़ेक्ट

फ़िल्टर और इफ़ेक्ट

फोटो रि-टच रेड-आई रिमूवल और ब्यूटी रीटच टूल

एनिमेशन टूल और एनिमेटेड ओवर-ले

कार्टून और कैरिकेचेर कनवर्टर(खुद को कार्टून बनाना)

स्टॉक लाइब्रेरी(बहुत सारे स्मार्ट क्लिपस जोड़ सकते हैं)

Photo Director को आप पूरी तरह से अपने अनुसार कण्ट्रोल कर सकते हैं. इसका यूजर इंटरफ़ेस पूरी तरह से हमारे अनुसार हैं, हम जिस तरीके से चाहे उसी तरीके से अप्प को कण्ट्रोल कर सकते हैं.

Photo Director में हम हमको एक ISTOCK और SUTTERSTOCK (अनलिमिटेड फोटोज) की गैलरी मिलती हैं जहाँ से हम अलग अलग तरीके की इमेजेज को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo Director को यूज़ करना बहुत सरल हैं. चाहे आप नए खिलाडी हो या कोई फोटो एडिटर एक्सपर्ट, यहाँ आप बेहतर तरीके से अपनी फोटो को एडिट कर पाएंगे.

Photo Director के एडिट टूल में कलर ग्रेडिंग, फोटो को कोलाज बनाना या किसी ऑब्जेक्ट को रिमूव करना हो या आर्टिफीसियल बैकग्राउंड को लगाना हो तो आप अपनी फोटो को एडिट करते समय बैकग्राउंड भी लगा सकते हैं.

सनसेट सनराइज, और दुसरे कई सारे बैकग्राउंड इमेजेज को जोड़ सकते हैं. एक मजे की बात यह की आपको यह आर्टिफीसियल बिलकुल नहीं लगेगा.

इसके अलावा Photo Director में आपको अवतार या खुद को कार्टून में बदलने का आप्शन भी मिलता हैं.

आप ऑनलाइन चलने वाले ट्रेंड से जरूर परिचित होंगे. Photo Director में ऑटो ट्रेंड इफ़ेक्ट टूल का आप्शन भी हैं. तो आप उस टूल को यहाँ से एक्सेस कर सकते हैं. ट्रेंड एक्सेस में आपको कार्टून और मैजिक अवतार के इफ़ेक्ट मिल जाते हैं. और ये सब करने के लिए आपको केवल अपनी एक ऊँगली चलानी हैं, कभी दो उँगलियों की जरुरत पड़ सकती हैं.

Photo Director में आप बैकग्राउंड बदलने के साथ साथ रि-टच टूल की सहायता से अपने फोटो में से दाग को हटा सकते हैं. अगर आपके दांत बहुत पीले हैं और आप दांत दिखाना चाहते हैं तो आप दांत दिखा सकते हैं, और इस एप्प में दांतों को सफेद कर सकते हैं. इसी तरह के अनेक छोटे छोटे टूल आपको इस फोटो सजाने वाले एप्प में मिल जायेंगे.

2. यूकैम परफेक्ट(YouCam Perfect): बेस्ट फ्री फोटो एडिटर एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 10/10

YouCam Perfect फोटो एडिटर एप्प के फिचर -:

आर्टिफीसियल तरीके से अनचाहे बैकग्राउंड को रिमूव करना

बैकग्राउंड को रेमिवे करना और स्पेस(आकाश) को बदल सकते है

फेस रीटच और बॉडी एडिटिंग टूल्स

एनिमेटेड प्रभाव और स्टिकर

सैकड़ों फिल्टर जिनसे इमेज में चार चाँद लगा सकते है

कोलाज और टेम्प्लेट जिससे आप प्रोफेशनल इमेज बना सकते हैं.

फ्रेंड्स! आपको मालूम होगा की हर फील्ड में कॉम्पिटिशन बढ़ रहा हैं. इसलिए मार्किट मे हर इंडस्ट्री खुद को बेहतर बनाने में जुटी रहती हैं. इसका एक कारन यह हैं कि इन सब क्षेत्रों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का प्रवेश करना हैं.

YouCam Perfect आर्टिफीसियल तरीके से आपको फोटो को एडिट करता हैं जिसमे आप फ्री – कोलाज, फोटो एडिटिंग, एनीमेशन, बैकग्राउंड रिमूव, रि-टच करने की सुविधा देता हैं.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में कोई काम मुश्किल नहीं होता हैं, बस आपको तरीका मालूम होना चाहिए. YouCam Perfect में आप अपने बॉडी के आकर को बदल सकते हैं. बॉडी की अलग टोन, चेहरे में बदलाव कर सकते हैं.

3. Pixlr – फिल्टर के लिए बेस्ट फोटो एडिट एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 9/10

Pixlr फोटो एडिटर एप्प के फिचर(hd photo banane wala apps) -:

इस Pixlr फोटो एडिट करने वाले एप्प में आपको बहुत सारे फ़िल्टर, ओवरले और एडिशन के आप्शन मिलते हैं. Pixlr फोटो एडिटर एप्प में आप आसानी से कोलाज बना सकते हैं.

अगर आपको फोटो एडिट करने का बहुत कम नोलेज हैं या आपको बिलकुल भी अंदाजा नहीं है की फोटो को एडिट कैसे करना हैं तो भी आप इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pixlr में बहुत से बने बनाये टेम्पलेट और इफ़ेक्ट मिल जाते हैं, जिनके इस्तेमाल से फोटो को बहुत सुन्दर बनाया जा सकता हैं.

Pixlr डाउनलोड करने के लिए फ्री है, इस एप्प के फ्री वर्शन में बहुत सारे ad दीखते हैं, जो काम को थोडा कठिन बनाते हैं, लेकिन एप्प अच्छा हैं.

इसका पेड वर्शन भी आता हैं, जहाँ आपको बहुत सारे अनलिमिटेड टूल मिल जायेंगे. लेकिन आपका काम फ्री में बहुत अच्छे तरीके से हो जायेंगा.

 Photo edit karne wala app download

फोटो को एडिट करने वाला एप्प यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.

4. PicsArt – बेस्ट फोटो एडिटर ऐप

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 9/10

PicsArt फोटो एडिटर एप्प के फिचर(app photo sajane ke apps) -:

कैजुअल फोटोग्राफर्स के लिए एडिटिंग टूल्स की अच्छी लाइनअप इस एप्प आपको मिल जायेंगे.

स्टीकर, फ़िल्टर और कस्टम कोलाज की सुविधा मिल जाती हैं.  

एप्प की सरलता और सरल यूजर इंटरफ़ेस से शुरूआती लोगों को यह एप्प सीखने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं.

इसमें भी आपको एड दीखते हैं, जो एप्प को थोडा कठिन बनाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इस PicsArt फोटो एडिट एप्प में स्टीकर, कोलाज, टेम्पलेट, टेक्स्ट फंक्शनस से आप आप अपने इमेज पर बहुत बढ़िया बढ़िया टेक्स्ट को लगा सकते हैं.

PicsArt में आप फोटो लेने से पहले ही फ़िल्टर को अप्लाई कर सकते हैं. एक मामूली इरेसर से trending फ़िल्टर, कलरफुल टेक्स्ट से इमेज को एडिट कर सकते हैं.  

मोशन के इफ़ेक्ट से आप अपने इमेज में एनीमेशन जोड़ सकते हैं.

इस ऐप्प की कमी यह हैं कि इसका पेड वर्शन बहुत महंगा आता हैं, साथ ही इसके फरे वर्शन में आपको स्पेस और बहुत सारे टूल नहीं मिलते हैं. लेकिन, फिर भी हेल्पफुल हैं.

5. Snapseed – नए यूजर्स के लिए बेस्ट फोटो एडिट करना का एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 8/10

Snapseed फोटो एडिटर एप्प के फिचर(app photo sajane ke apps) -:

Snapseed में तीस से अधिक टूल मिल जाते हैं, जिसकी सहायता से आप फोटो को सजा सकते हैं.

Snapseed में एक-टैप में फोटो को एडिट करने के लिए प्रीसेट और फ़िल्टर मिल जाते हैं. यदि आप तुरंत और सरल तरीके से फोटो को एडिट करना हैं तो आप इस Snapseed एप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Snapseed एप्प में आप फतो को एडिट करने के लिए अलग अलग टूल, कालुर फूल टेक्स्ट, एक्स्पोजर और कई सारे टूल जो आपको एक लाइन अप में मिल जायेंगे.

Snapseed एप्प की पहचान इसके यूजर इंटरफ़ेस से होती हैं, जो सरलता के लिए जाना जाता हैं. इस एप्प में आप सारे टूल को बहुत आसानी से एक टेप में कस्टम कर सकते हैं. 

लेंस ब्लर टूल से आप इमेज के किसी भाग को ब्लर कर सकते हैं.

जो लोग फोटो एडिट करने के लिए फ्री एप्प की तलाश में हैं वो, Snapseed इस्तेमाल कर सकते हैं, यह पूरी तरह से फ्री हैं.    

6. एडोब फोटोशॉप कैमरा – बेस्ट फोटो कैप्चर करने के लिए एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 8/10

 Adobe एप्प एक बहुत ही सुपर डूपर एप्प हैं, जिसमें बहुत सारे पहले से बने बनाए आप्शन मिलते हैं, जिनको आप आगे कस्टम कर सकते हैं.

Adobe का कैमरे में आपको एक अदबुध सुविधा मिलती हैं, जिसमें आप लेंस जो जोड़कर फोटो को hd बना सकते हैं, तो जो लोग फोटो को hd करने वाला एप्प की तलाश में हैं, वे लोग Adobe को अपने स्मार्ट डिवाइस में ऐड कर सकते हैं.

Adobe फोटो के अनुसार मास्क और फ़िल्टर तैयार करता हैं, इससे उनका काम आसन हो जाता हिन् जो लोग Adobe को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.

फोटो को एडिट करने के नजरिये से आसानी से पॉइंट-एंड-शूट कैप्चर कर सकते हैं या अपनी गैलरी से इमेज को इम्पोर्ट कर सकते हैं.

Adobe में इमेज को लाने के बाद आप अपना एडिट का काम शुरू कर सकते हैं. यहाँ अनेक मास्क और पहले से प्री-सेट टूल मिल जायेंगे. जिसको आप इमेज पर अप्लाई कर सकते हैं.

Adobe में एक आप्शन “Adobe सेंसी” का होता हैं जो पूरी तरह से आर्टिफीसियल होता हैं, Adobe सेंसी की सहायता से आप इमेज में कई सारे फ़िल्टर, लेंस, कलर, लाइटिंग इफ़ेक्ट और दुसरे कई फिचर को जोड़ सकते हैं.   

 इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो में चार चाँद लग जाए तो आप लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस शूटिंग स्टार या स्मार्ट ऑब्जेक्ट पर क्लिक करना हैं.

आपको मैंने ऊपर लेंस के बारें में बताया था. अक्सर कुछ फ़ोन से इमेज अच्छी नहीं आती हैं, तो कुछ लोग निराश हो जाते हैं. तो उनकी निराशा दूर करने के लिए लेंस का आप्शन एक सहारा हैं.

लेंस से आप इमेज को hd में खींच सकते हैं. इस तरह से आप इस फ्री फोटो एडिट(edit karne wala photo) करने के एप्प में बहुत कुछ आनंद ले सकते हैं.

Photo sajane ke apps

फोटो को सजाने के लिए एप्प.

7. वेरबल(Werble) – बेस्ट फोटो ओवरले एडिंग के लिए फोटो एडिटिंग एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7/10

Werble फोटो एडिटिंग एप्प प्रमुख विशेषताऐं:

अच्छा मैं आपको एक बताना भूल ही गया, फोटो एडिटिंग से लोग पैसा भी कमा सकते हैं. आप यह सोच रहे होंगे कि – भला इमेज या फोटो से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

इसके कई तरीके हैं, कई तरीके मतलब सैकड़ो! अगर आप कमेंट करेंगे तो मैं कुछ तरीके बताने की कोशिश करूँगा.

Werble अप्प की पहचान इसमें मौजूद दर्जनों विज़ुअल इफ़ेक्ट टेम्प्लेट हैं. एनीमेशन के प्री सेट लाइन मिल जाती हैं, जिससे आप अपनी फोटो को टाइम लाइन में जोड़कर एनीमेशन का इफ़ेक्ट डाल सकते हैं. टाइम लाइन में आप कई सारे इफ़ेक्ट एड कर सकते हैं.

Werble का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया और सरल हैं, इसका सरल इंटरफ़ेस और इसके अन्दर के टूल इस बात की और संकेत करते हैं की मानो यह एप्प सोशल मीडिया के कंटेंट को प्रोडूस करने के लिए बना हैं.

ज्यादा निराश मत होना लेकिन, इस एप्प में आपको बहुत प्रोफेशनल तरीके की सफाई वाला काम नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी आपको बुहत सारे एनिमेटेड ओवरले और ढेरों इमेजेज मिल जाएगी. जिससे आपकी फोटो सुन्दर बन जाएगी.

8. कैनवा(canva) – टेम्पलेट्स के साथ सर्वश्रेष्ठ फोटो संपादक

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7/10

Canva के फिचर:

Canva मेरा सबसे फेवरेट टूल हैं, हालाँकि मैंने कभी इसके एप्प को इस्तेमाल नहीं किया लेकिन इसके ऑनलाइन डेस्कटॉप पर वेबसाइट को हज़ारों बार use किया हैं. मेरा फेवरेट होने का कारण यह हैं कि फ्री में सारे पैड काम हो जाते हैं. मतलब आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए प्रोफेशनल बनना पड़ेगा. 

Canva में हमको सैंकड़ो टेम्पलेट, फ्री टेक्स्ट, फोटो फ़िल्टर, बेस-लेवल फोटोग्राफी इफ़ेक्ट मिलते हैं. इनसे आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं, और फुल hd में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैनवा का यूजर इंटरफ़ेस में आपको एक सर्च बार हमेशा दिखेगा, जहाँ से आप किसी भी टूल, टेक्स्ट, फॉण्ट, इमेजेज गलेरी, डिजाईन, टेम्पलेट, स्मार्ट टूल को शोर्ट कर सकते हैं.

Canva न केवल फोटो एडिट करने के लिए बना हैं बल्कि आप इस अप्प में ग्राफ़िक्स भी बना सकते हैं. इन ग्राफ़िक्स को आप अपनी स्टोरी रील में लगा सकते हैं.

 आप दो तरीकों से ग्राफ़िक्स बना सकते हैं – या तो आप खुद अपनी क्रिएटिविटी से बना सकते हैं या फिर आप प्री-टेम्पलेट से भी ग्राफ़िक्स बना सकते हैं.

कैनवा पूरी तरह से फ्री नहीं हैं, लेकिन इसका फ्री वर्शन कई पेड एप्प से बेहतर हैं. इसलिए आपको केवल एप्प को इस्तेमाल करना आना चाहिए. अन्यथा आप इसका पेड वर्शन ले सकते हैं, जो की बहुत महंगा हैं.  

 hd photo banane wala apps

फोटो को HD बनाने के लिए एप्प.

9. FaceTune(फेसट्यून) – बेस्ट सेल्फी ऐप एंड एडिटर एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 6/10

FaceTune के फिचर:

फोटो एडिट करने लिए जरूरी हैं की पहले फोटो अच्छी होनी चाहिए, तो इस अप्प से अच्छी और बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं.

FaceTune एप्प को इस्तेमाल करना ज्यादा कठिन नहीं हैं. शुरूआती लोग जिनको जरा भी फोटो एडिटिंग नहीं आती हैं, वे भी इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्किन टच-अप के लिए और फेस रीशेपिंग और मेकअप फीचर्स से यह एप्प भरा पड़ा हैं.

FaceTune में फोटो इफ़ेक्ट के लिए कई नियॉन फिल्टर और लाइटिंग इफ़ेक्ट मिल जायेंगे.

जब आप पहली बार इस एप्प को खोलेंगे तो आपको परमिशन के तौर पर पूछा जायेगा कि आप इस एप्प को यूज़ करने में कितने माहिर हैं. जैसा की इस एप्प के नाम FaceTune से ही स्पस्ट हैं कि इससे चेहरे पर एडिटिंग की जाती हैं. FaceTune में स्किन को फ्रेश करने, चेहरे के आकर को बदलना या बालों के रंग को बदलना बहुत ही आसन काम हैं.

पेंट टूल से आप अपने बालों का और चेहरे का रंग बदल सकते हैं.

FaceTune फेस एडिटिंग टूल्स के अलावा, आर्टिफीसियल कपड़ों के लिए अलग-अलग पैटर्न जैसे टूल भी प्रदान करता है, जिनको आप अपने ऊपर अप्लाई कर सकते हैं. अपने बॉडी को चेंज करने के साथ आप पीछे तितिलियों और सुन्दर बैकग्राउंड को लगा सकते हैं.

कुल मिलाकर यह एप्प उन यूजर्स के लिए हैं जो सेल्फी का ज्यादा आनंद लेना चाहते है, और इसके मोस्ट ऑफ टूल(अधिकतर) चेहरे के लिए बने हैं.

FaceTune एप्प पूरी तरह से फ्री नहीं हैं, शुरूआती सात दिनों के लिए आपको यह फ्री मिलेगा उसके बाद आप इसको अपग्रेड कर लाइसेंस ले सकते हैं.

10. Prisma प्रिज्मा – बेस्ट फोटो एडिटिंग और पेंटिंग एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 5/10

Prisma फोटो एडिटर एप्प के फिचर:

Prisma एप्प में आपको 700 बिलियन पेंटिंग स्टाइल मिल जाएगी, जिसमें अलग अलग फ्रेम. बैकग्राउंड स्वैप, फ़िल्टर के ऊपर फ़िल्टर अप्लाई कर सकते हैं. 

Prisma में आप अपनी फोटो को पेंटिंग में बदल सकते हैं, वह भी केवल एक क्लिक में.

यह एप्प पेंटिंग की कई शैलियों में आता हैं, डलास मौजक गोथिक, डेरिल. आपको बता दू की ये सभी कलाकारों और आर्ट के नाम हैं. 

Prisma में आप अपनी फोटो के पीछे के बैकग्राउंड को आटोमेटिक रिमूव पर लगाकर नया background चुन सकते हैं. नया बैकग्राउंड को लगाने के बाद आप अपनी लाइटिंग को बदल सकते हैं या एडजस्ट कर सकते हैं, ताकि फोटो ज्यादा रियलस्टिक लगे. इसके अलावा आपको हजारों फ्रेम मिल जायेंगे. आप उन को अपनी इमेज या फोटो पर लगाकर फोटो को सुन्दर बना सकते हैं.

Prisma में आप दो फोटो को जोड़ सकते हैं, या टच-अप कर सकते हैं.

लेकिन Prisma फ्री नहीं हैं, इसलिए जो यूजर फ्री में फोटो एडिट करना चाहते हैं वे लोग इसको इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

11. PicCollage – कोलाज के लिए बेस्ट एडिटिंग एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7/10

PicCollage के फीचर:

PicCollage एप्प बहुत सरल और बेस्ट अप्प हैं. PicCollage एप्प के नाम से ही स्पष्ट हैं कि इसमें आपको क्या मिलने वाला हैं?

PicCollage एप्प में ढेर सारे कोलाज फ्रेम और डिजाइन मिल जायेंगे, जिनमे से आप अपनी पसंद का कोई भी फ्रेम चुनकर आने ऊपर अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको पसंद नहीं आता हैं तो तुरंत इसको बदल सकते हैं.

PicCollage को सरलता से यूज़ करने के साथ साथ इसकी एक और खासियत यह हैं कि यहाँ नए नए फिचेर और फ्रेम अपडेट होते रहते हैं. तो आप बार बार नए और ट्रेंडी लुक का लुफ्त उठा सकते है.

 कोलाज में आप कई फोटो को जोड़कर एक नयी फोटो बना सकते हैं, जैसा की अक्सर आप वेडिंग फोटो गैलरी में देखते हैं.

PicCollage में आपको सैंकड़ो फ्रेम और एडिटिंग टूल मिलते हैं, जहाँ आप किसी भी एंगल से अपने फोटो को जोड़ तोड़ सकते हैं.

फ्रेम में आपको बहुत एडवांस आर्ट भी मिल जायेंगे, दिल, तारे, रोमांटिक पैटर्न और भी बहुत सारे फ्रेम जो आप चुन सकते हैं.

PicCollage के फ्री वर्शन में भी आपको बहुत कुछ मिल जायेगा लेकिन अगर आप इसका बहुत जयादा लुफ्त उठाना चाहते तो फिर आपको इसका पेड प्लान लेना पड़ेगा.

Photo banane ke liye konsa app hai

फोटो बनाने के लिए एप्प की लिस्ट.

12. BeFunky – बेस्ट आर्टिफीसियल फोटो एडिटिंग एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 8/10

BeFunky के फिचर:

BeFunky एप्प की पहचान इसका ai या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वरा संचालित होना हैं. आर्टिफीसियल की एक खासियत यह होती हैं कि समे आपको बहुत कुछ करने की जरुरत नहीं होती हैं, सब काम आटोमेटिक हो जाता हैं. हाँ लेकिन आर्टिफीसियल को पूरी तरह से फ्री नहीं छोड़ा जा सकता, आपको मैन्युअल तरीके से इसको बनाना चाहिए, ताकि आपको बढ़िया रिजल्ट मिल सके.

 जैसे ही आप एप्प को खोलते हैं, तो पहले आपको यह चुनने को कहा जायेगा कि आप किस स्तर पर इसका इस्तेमाल करना चाहते है. एक बार जब आप अपन स्तर चुन लेंगे तो BeFunky आपको एक आटोमेटिक रूप से आपके अनुकूल एक यूजर इंटरफ़ेस तैयार करके देगा.

इस तरह से आपका काम बहुत आसन हो जाएगा आप उन फिचर्स को बेहतर तरिके से इस्तेमाल कर पाएंगे जिनको आपने चुना था.

BeFunky में आप बैकग्राउंड रिमूव का काम A.I से कर सकते हैं. इसके अलावा BeFunky में आप ऑइल पेंटिंग, डिजिटल क्रिएशन और काम पूरा करने के लिए फेसबुक और ट्विटर टेम्पलेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

BeFunky के बारे में एक और बात आपको बताना चाहूँगा कि यह एप्प अपनी फोटो को आर्टिफीसियल बनाने बैकग्राउंड हटाने, चेहरे को एडिट करने की पॉवर तो देता हैं लेकिन BeFunky में दसूरे एप्प की तुलना में बहुत ज्यादा आप्शन और टूल नहीं मिलेंगे.

13. AfterLight(आफ्टरलाइट) – सीरियस फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7/10

AfterLight के फिचर(Photo Edit Karne Wala Apps):

नो-नॉनसेंस मिनिमलिस्ट यूजर इंटरफेस मतलब यह एप्प साधारण लोगों के लिए नहीं बना हैं. इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल बनना होगा. AfterLight बहुत ही पॉवर फुल एप्प हैं जिसमे आपको कई सारे टूल्स और एडिटींग आप्शन मिल जायेंगे.

AfterLight एप्प बहुत ही व्यवस्थित एप्प हैं, अगर आपको दुसरे अव्यवस्थित एप्प पसंद नहीं हैं तो आप इस AfterLight इस्तेमाल कर सकते हैं. और यकीन मानिये यह एप्प आपको बहुत ही पसंद आएगा. 

 AfterLight का इंटरफ़ेस सरल ही हैं लेकिन इसमें आपको दुसरे एप्प की तरह नोंनसेंस हरकत यहाँ नहीं मिलेगी.

AfterLight में कई तरीकों से आप ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, वाइब्रेंस, सैचुरेशन, और बहुत कुछ फ़िल्टर आप अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं.

ऐप में कई फ़िल्टर और प्रभाव हैं जिनमें कुछ विशेष रूप से आपकी फोटो को सुन्दर बनाने में हेल्पफुल हैं, तो कुछ टूल में आप टेक्स्ट और स्टीकर को जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक क्लिक का सहारा लेना हैं.

आप फोटो को एडिट करने के बाद इसको सीधा इसको अपलोड भी यहाँ से ही कर सकते हैं. अगर आप डायरेक्ट इसको अपलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इसको गैलरी में सेव सकते हैं.

14. piZap(पीज़ाप) – मेम्स के लिए सर्वश्रेष्ठ फोटो संपादन ऐप

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7/10

piZap के फिचर(Photo Edit Karne Wala Apps):

piZap एप्प सोशल मीडिया के लिए आदर्श एप्प हैं. इस piZap में बढ़िया बढ़िया meme बना सकते हैं. इसके अलावा piZap में मजेदार, फंकी, लाइटहार्टेड अप्रोच को अप्लाई कर सकते हैं.

piZap एक फनी एप्प हैं जो आपको फोटो को एडिट करने साथ सोशल मीडिया पर फाइनल तौर पर अपलोड करने के लिए सरल बनाता हैं. नई नई शैलियाँ यहाँ अपडेट होती रहती हैं, आप इनको आसानी से एक क्लिक में अप्लाई कर सकते हैं. 

जब आप piZap खोलते हैं, तो आप तुरंत एक नया डिज़ाइन बनाने के आप्शन को चुन सकते हैं, जिससे आप Instagram या Facebook Post, Facebook Story, YouTube Channel Art, आदि जैसे विकल्पों का चयन कर सकते हैं.  

piZap में meme मेकर वास्तव में हमारे लिए सबसे अलग है. यह कई तरह के सोशल मीडिया sites पर फोटो को अपलोड करने की अनुमति देता हैं.

piZap पर लगातार अपडेट होने वाले, टेम्प्लेट और ट्यूटोरियल के साथ, यह फोटो एडिटिंग ऐप वायरल पोस्ट, मीम्स और स्टोरीज बनाने के लिए एकदम बेस्ट एप्प है.

साथ ही यह फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ भी जुड़ा हुआ हैं.

लेकिन आपको बहुत सारे टूल यहाँ नहीं मिलेंगे जो अक्सर दुसरे एप्प में देखने को मिलते है. इसलिए यह कह सकते हैं ककि piZap अपने आप में एक पूर्ण एप्लीकेशन नहीं हैं.

Photo set karne wala app konsa hai

फोटो सेट करने और फोटो को एडिट करने के लिए एप्प.

15. VSCO – प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए बेस्ट एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7.5/10

VSCO के फिचर:

VSCO फोटो एडिट के साथ साथ विडियो एडिटिंग का आप्शन भी देता हैं.

200+ प्रीसेट टूल्स के साथ आप इस एप्प को फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आर्टिफीसियल लाइट फ़िल्टर और स्टैंडर्ड फोटो एडिट टूल को इस्तेमाल कर सकते हैं.

VSCO प्रीमियम फिल्टर और अन्य टूल के लिए प्रसिद्ध एप्प हैं. VSCO के पास खुद का एक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं, जहाँ आप अपनी क्रिएटिविटी को शेयर कर सकते हैं. दुसरे लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और फीडबैक ले सकते हैं.

VSCO एक सरल इंटरफ़ेस के साथ आता हैं, जहाँ आप अपनी फोटो और विडियो को ब्राइट कर बढ़िया से एडिट कर सकते हैं.

कोलाज का आप्शन भी इस एप्प में मिल जाता हैं. फोटो पूरी होने पर आप इसको सेव करके कही पर भी शेयर कर सकते हैं.

VSCO पूरी तरह से फ्री नहीं हैं, इसके लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होगा. लेकिन इसकी जरुरत ही क्या जब दुसरे एप्प में यहीं काम फ्री में हो रहा हैं.

16. Airbrush (एयरब्रश) – इन्फ्लुएंसर्स के लिए बेस्ट

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: आईओएस(IOS), एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 6.5/10

Airbrush के फिचर:

Airbrush में ब्यूटी टूल की भरमार आपको मिलेगी, अलग अलग तरह के मेकअप लुक जिनको आप एक क्लिक में इस्तेमाल में ला सकते है.

नए अपडेट किये गए 300+ फ़िल्टर जिनकी सहायता से आप फोटो को सुन्दर बना सकते हैं. फोटो पूरी एडिट होने पर आप डायरेक्ट यहीं से सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.

एयरब्रश खुद को प्रो-लेवल फोटो एडिटर के रूप में लेबल करता है. इसकी जाँच इसकी रेटिंग के साथ भी की जा सकती हैं.

Airbrush में फोटो रि-टच टूल, स्किन रि टच, टूथ वाइटनिंग या बॉडी रीशेपिंग भी कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि Airbrush को कैसे इस्तेमाल करना हैं तो डोंट घबराओ. आप Airbrush के ब्लॉग पर जाकर इसके टुटोरिअल को देख सकते हैं.

लेकिन लेकिन लेकिन! Airbrush पूरी तरह से फ्री नहीं हैं, आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होगा. लेकिन इसकी जरुरत शायद नहीं पड़ेगी, पर आप ले भी सकते हैं.

17. Photo Editor Pro – माइक्रो रीटच के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प

सपोर्टिंग प्लेटफार्म -: एंड्रॉइड

आल ओवर रेटिंग -: 7.5/10

Photo Editor Pro के फ़ीचर:

Photo Editor Pro में 100+ से अधिक फ्री टेम्प्लेट मिल जाते हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं. Photo Editor Pro में आपको कई सारे लाइटिंग टूल मिल जायेंगे. बॉडी को रि टच करने के लिए, चेहरे को चिकना करने के लिए और सेल्फी, कार्टून इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Photo Editor Pro ऐप इनशॉट द्वारा बनाया गया है, जो इसी नाम के फेमोउस वीडियो एडिटिंग ऐप के पीछे की कंपनी है.

हालांकि video Editor Pro ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन Photo Editor Pro ज्यादा प्रचलित हैं.

 Photo Editor Pro स्लीक डिज़ाइन के अलावा, Photo Editor Pro रीटचिंग भी प्रदान करता है जो माइक्रो है, फिर भी यह आपकी फोटो को बढ़िया सजा देता हैं.

पर इस एप्प में आपको ट्रेंडी मटेरियल नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी फ्री टेम्पलेट में आपको बहुत कुछ मिलेगा.

 तो यहाँ आपने photo edit karne wala app के बारें में जाना आप हमारी दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment