Kamdhenu steel dealership कैसे लें, प्रोसेस, इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट

Published by PKS on

Kamdhenu steel (saria) dealership, process, dealership cost, कामधेनु स्टील डीलरशिप, kamdhenu steel dealership contact number, how to get dealership of kamdhenu steel (in hindi), kamdhenu steel (tmt) franchise cost, kamdhenu tmt dealership

How to get Kamdhenu steel dealership, process, investment, profit

भारत जैसे देश में बिलडिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल की डिमांड हमेशा रहती है. क्योंकि भारत में बिलडिंग कंस्ट्रक्शन का काम कभी खत्म नही होने वाला है. ऐसे में कंस्ट्रक्शन मटेरियल का बिजनेस करके अच्छी कमाई की जा सकती है. इस आर्टिकल में आप “कामधेनु स्टील (सरिया) की डीलरशिप कैसे लें” के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है. इस विषय पर हम कई टॉपिक कवर करेगें. जैसे कामधेनु स्टील (tmt) डीलरशिप की प्रक्रिया क्या है, कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा, लागत कितनी आएगी, कामधेनु सरिया (tmt) डीलरशिप में land requirement क्या होगी. ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, किससे और कैसे संपर्क करें. चलिए शुरू करते है – How to get kamdhenu steel dealership (in hindi).

Kamdhenu Steel (saria) (Company overview)

किसी कंपनी के साथ बिजनेस करने से पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी रखनी चाहिए. जैसे कि कंपनी की मार्केट वैल्यू क्या है, सालाना टर्नओवर कितना है, कंपनी कितनी पुरानी है, कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड कितनी है? आदि. भारत में कामधेनु सरिया भवन निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. कामधेनु सरिया में fe500 और fe550 घर और बड़ी बिलडिंग बनाने के लिए बेस्ट tmt bar है. इस लिए भारत में कामधेनु सरिया tmt bar की डिमांड बहुत अधिक है.

  • कामधेनु भारत की नंबर वन स्टील (tmt) सेलिंग ब्रांड है.
  • कामधेनु टीएमटी बार’ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला टीएमटी बार है, जिसका ब्रांड बिक्री कारोबार 10,800 करोड़ है.
  • Kamdhenu मार्केट में ब्रांडेड स्टील लाने वाली पहली कंपनी है.
  • पुरे भारत में कंपनी के 7500 से ज्यादा डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर है.
  • 50 से अधिक manufacturing units है.
  • कंपनी का हेडक्वार्टर गुडगाँव, हरियाणा में स्थित है.
  • 15 हजार से अधिक कर्मचारी इस कंपनी से जुड़े है.
  • निम्नलिखित सारणी में Kamdhenu steel company के बारे में संक्षेप में बताया गया है.
Company Name –Kamdhenu Limited
Founded –1995
Chairman & Managing Director –Satish Kumar Agarwal
Head office –Gurgaon , Haryana
Products Name –Kamdhenu steel (tmt saria)
Kamdhenu paints
Anuual Turnover6000 crore
Manufacturing units50+
Number of dealer & Distributor –7500+
Number of employees15000+
Official Website –www.kamdhenulimited. com
Toll free number – kamdhenu steel dealership contact number,
how to get dealership of kamdhenu steel

Kamdhenu steel तीन तरह की बिजनेस अवसर प्रदान करती है.

  1. Kamdhenu Steel Franchise
  2. Kamdhenu Steel Distributor
  3. Kamdhenu Steel Dealership

इस आर्टिकल में हम आपको Kamdhenu Steel Dealership के बारे में बताने वाले है. यह एक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है.

Kamdhenu steel (saria) dealership क्या है?

कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री क बढ़ाने और बिजनेस को फैलाने के लिए डीलरशिप प्रदान करती है. ताकि वह अपने डीलर के माध्यम से अधिक अधिक ग्राहकों तक पहुँच बना सकें. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को सीधे ग्राहकों नही बेच सकती. इसलिए वह डीलरशिप प्रदान करती है.

Kamdhenu steel (tmt) dealership शुरू करने के लिए शर्ते

कामधेनु स्टील सरिया की डीलरशिप शुरू करने के लिए कंपनी द्वारा बताई शर्तो को पूरा करना होता है. ये शर्ते इस प्रकार है.

  • Land requirement
  • Licence & registration
  • Documents
  • Investment

कामधेनु स्टील डीलरशिप के लिए आवश्यक जमीन (land requirement)

Land requirement की बात करें तो तकरीबन 800 से 1500 स्क्वायर फीट जमीन होनी आवश्यक है. जहाँ एक ऑफिस और स्टोर करने के लिए बड़ा गोडाउन बन सकें.

For office –200 से 500 स्क्वायर फीट
For Godown –1000-1200 स्क्वायर फीट

कामधेनु सरिया डीलरशिप के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (documents requirement)

Id proof –Aadhar card/ voter id card/ driving licence
Bank details –Account number
Passbook
Address proof –Ration card/ Electricity bill
For Verify Financially Condition –Pan card
TIN (tax information number)
Bank statement (6 month old)
Income tax return (3 years old)
कामधेनु स्टील डीलरशिप

Kamdhenu tmt bar dealership के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

Trade licence
Shop registration
GST registration
Company registration
कामधेनु स्टील डीलरशिप

कामधेनु स्टील डीलरशिप के लिए आवश्यक इन्वेस्टमेंट

Kamdhenu saria ki dealership के लिए investment cost क्या लगेगी? यह मुख्य रूप से दो बातों पर निभर करती है. एक आपकी शॉप लोकेशन पर और दूसरा बिजनेस के आकर पर. आप यदि किसी मेट्रो सिटी में या महानगर में डीलरशिप शुरू करना चाहते है. तो यहाँ investment cost ज्यादा होती है. इसकेअलावा इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके पास खुद की जमीन है या नही. यदि आपके पास खुद की जमीन है तो आपका investment काफी कम हो जाएगा. कामधेनु स्टील डीलरशिप के लिए प्रारम्भिक इन्वेस्टमेंट तकरीबन 20 से 25 लाख होता है. निम्नलिखित सारणी में विवरण दिया गया है.

Brand Security Charge –8 से 10 लाख
Shop furniture –1.5 से 2 लाख
Stock Purchase –5 से 10 लाख
Shop & Godown Rent –(यदि आपके पास खुद की जमीन नही है तो)
Labour –60,000 (4 लोग)
Vehicle –(यदि जरूरत हो तो)
कामधेनु स्टील डीलरशिप

How to get dealership of kamdhenu steel (apply online)

Kamdhenu steel की dealership/ agency शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एरिया सेल्स मैनेजर से बात करनी होगी है. कामधेनु स्टील का एरिया सेल्स मैनेजर के बारे में पता करने के लिए आप google में ‘kamdhenu steel dealer near me’ सर्च करें. इसके अलावा कामधेनु की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टोल फ्री नंबर डायल करके भी अपने नजदीकी डीलर के संपर्क नंबर ले सकते ही. नीचे कामधेनु स्टील के टोल फ्री नंबर दिए गए है. इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. कामधेनु स्टील डीलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें.

  • स्टेप 1. कामधेनु की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • स्टेप 2. Partner Program पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3. इसके बाद खुले पेज को थोडा नीचे स्क्रोल करें. जहाँ ‘Send your detail for become a partner’ पर आ जाए.
  • स्टेप 4. यहाँ पर आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, मेल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट भरना है. Messege में आप कुछ नही लिख सकते है जैसे – how i start kamdhenu steel dealership, GIve some information about kamdhenu saria dealership etc.
  • स्टेप 5. इसके बाद “I am not a robot” पर क्लिक कर सबमिट कर देना है.
kamdhenu-steel-dealership

कामधेनु स्टील डीलरशिप के लिए प्रोसेस क्या है?

एक बार जब आप अपने नजदीकी एरिया सेल्स मैनेजर से बात कर लेते है. तो उसके बाद एरिया सेल्स मैनेजर आपकी बताई लोकेशन पर विजिट करता है. वह आस पास के एरिया का सर्वेक्षण करता है और आपसे इसके बारे में चर्चा भी करता है. ध्यान रहे कि आपकी लोकेशन के 2-3 किलोमीटर के दायरे में कोई और कामधेनु डीलर न हो. क्योंकि ऐसा होने पर आपको डीलरशिप मिलने का चांस बिल्कुल कम हो जाएगा. एरिया सेल्स मैनेजर द्वारा लोकेशन की मंजूरी मिलने के बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही की जाएगी. आपका एरिया सेल्स मैनेजर आपकी डीलरशिप शुरू करने में पूरी मदद करेगा.

कामधेनु स्टील डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन क्या है?

बात करें कामधेनु सरिया स्टील डीलरशिप/ एजेंसी में प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलता है. इसमें प्रॉफिट मार्जिन आपकी बिक्री और आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है. इसके अलावा आपको ध्यान होना चाहिए कि स्टील पर प्रॉफिट मार्जिन घटता और बढ़ता रहता है.

Kamdhenu steel dealership contact number

कामधेनु स्टील लिमिटेड Registered Office full address and contact number –

KAMDHENU LIMITED

2nd Floor, Tower-A, Building No. 9, DLF Cyber City, Phase-III, Gurgaon – 122 002 (Haryana)

Toll free number – 0124-4604500 (30 Lines)    
Email id – [email protected]. com
Official Website – www.kamdhenulimited

FAQs

Kamdhenu steel dealership स्टार्ट करने के लिए कहाँ संपर्क करें?

कामधेनु स्टील की डीलरशिप या एजेंसी शुरू करने के लिए आपको अपने एरिया में नजदीकी में कंपनी के सेल्स मैनेजर से संपर्क करना पड़ता है. अपने एरिया सेल्स मैनेजर के कांटेक्ट नंबर आप कामधेनु स्टील डीलरशिप के कस्टमर केयर पर कॉल कर पता कर सकते है.

कामधेनु स्टील डीलरशिप शुरू करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

आप दसवी या बाहरवी पास हो, आप कंपनी द्वारा बताई गई सभी शर्तो को पूरा करते हो, किसी क्रिमिनल केस से नही जुड़े हो, मार्केटिंग का थोडा बहुत नॉलेज हो.

कामधेनु स्टील डीलरशिप पाने के लिए आवश्यक जमीन होनी चाहिए?

यदि आप कामधेनु की डीलरशिप चाहते है तो आपके पास कम से कम 800 से 1500 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए. यदि आप के पास जमीन नही है तो आप इसे लीज पर ले सकते है.

Kamdhenu steel dealership लेकर कितनी कमाई की जा सकती है?

कामधेनु स्टील की डीलरशिप लेकर एक्जेक्ट कितनी कमाई की जा सकती है. यह बताना मुश्किल है. यह कई बातों पत निर्भर करता है. जैसे कि आपकी लोकेशन क्या है, आपके एरिया में कंपनी की डिमांड है या नही,आपके इन्वेस्टमेंट प्लान पर आदि.यदि आप सही प्लान से सही दिशा में काम शुरू करें तो निश्चित ही आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है. भारत में यह कंपनी पहले से ही पोपुलर है.

कामधेनु स्टील के मालिक (kamdhenu steel owner) कौन है?

वर्तमान में श्री सतीश कुमार अग्रवाल कंपनी के चेयरमैन और एमडी है.

तो दोस्तों Kamdhenu steel के साथ डील पक्की समझे…

इस आर्टिकल में आपने कामधेनु स्टील डीलरशिप/ एजेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त की. आशा करता हूँ कि, यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा.


11 Comments

Amit Gupta · July-17-2022 at 21:29

Distributor

  • Govind Singh · July-29-2022 at 12:47

    I need dealership in udam singh nagar uttarakhand what is the process

      Lokesh vagoriya · July-30-2022 at 09:44

      कृपया आप आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • Gupta building material · September-8-2022 at 16:15

    I am intrested to be dealar

  • Irfan Khan · September-28-2022 at 17:31

    Sarfraz

  • Harbir Yadav · October-6-2022 at 17:25

    Good

  • RAMDEV TETARWAL · October-26-2022 at 21:28

    I will start kamdhenu seria dealership

  • Ramesh Kumar · October-31-2022 at 20:18

    9839479745,9389482734

      Lokesh vagoriya · October-31-2022 at 23:29

      आपका जो भी सवाल है कमेंट करिए

  • Parmod tehlan · January-2-2023 at 19:08

    I want dealership Kamdhnu steel

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *