पेट्रोल पंप से कमाई? प्रति लीटर पेट्रोल पंप डीलर कमीशन 2023

पेट्रोल पंप से कमाई कितनी होती है? पेट्रोल पंप वाटठलों को कितना कमीशन मिलता है? पेट्रोल पंप के मालिक 1 लीटर पेट्रोल में कितना पैसा कमाते है? प्रति लीटर पेट्रोल पंप डीलर कमीशन 2023 में क्या है? पेट्रोल पंप से कमाई कैसे होती है? पेट्रोल पंप मार्जिन पर लीटर? Petrol pump income per day, how much does a petrol pump owner earn in india?petrol pump dealer commission per liter?

पेट्रोल पंप से कमाई ? प्रति लीटर पेट्रोल पंप डीलर कमीशन 2023

दोस्तों! इस आर्टिकल में हम बात करेगें कि, पेट्रोल पंप से कमाई कितनी होती है? पेट्रोल पंप वालों को प्रति लीटर कितना कमीशन मिलता है? पेट्रोल पंप खोलकर आप प्रति महीना कितनी कमाई कर सकते है? इसके अलावा जानेगें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण कैसे किया जाता है? यदि आप पेट्रोल पंप डीलरशिप खोलने की सोच रहे है तो आपको यह ध्यान में रहना चाहिए कि पेट्रोल पंप वालों को प्रति लीटर पेट्रोल बिक्री पर कितना कमीशन मिलता है. इससे पहले हम थोडा यह जान लेते है कि पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण कैसे किया जाता है?

पेट्रोल/ डीजल कीमतों का निर्धारण कैसे होता है?

पेट्रोल पंप से कमाई कितनी होती है? यह जानने से पहले हम जानते है कि इसका निर्धारण कैसे होता है. एक ग्राहक को जिस कीमत पर पेट्रोल मिलता है. उसमे कंपनी का प्रॉफिट, सरकार के टैक्स और डीलर का कमीशन ऐड रहता है. वास्तव में पेट्रोल की प्राइस बहुत कम होती है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स और कंपनी के मुनाफे को जोड दिया जाए तो इसकी कीमत बढ़ना स्वभाविक है. हम यहाँ अप्रैल 2023 की बात करें तो इस समय विश्व में कच्चे तेल (एक बैरल) की कीमत सात हजार आठ सौ रुपए थी.

यानी इस कीमत पर भारत में एक बैरल कच्चा तेल आता है. एक बैरल में 159 लीटर तेल होता है. यदि इसे भारतीय रुपए में देखे तो 1 लीटर कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 49-50 रुपए होती है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि प्रति लीटर 49-50 रुपए कच्चा तेल जो पेट्रोल या डीजल बनकर हम (ग्राहकों) को इतना महंगा क्यों मिलता है.

इसके बाद इसमें OMC (आयल मार्केटिंग कंपनी) जैसे भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम आदि. Omc आयल मार्केटिंग कंपनी का प्रोसेसिंग कॉस्ट जिसमे शामिल है फ्रेट, रिफाइनरी प्रोसेसिंग, रिफाइनरी margin, OMC मार्जिन, लोजिस्टिक्स और ऑपरेशनल कॉस्ट आदि. इन सब प्रोसेस के बाद पेट्रोल/ डीजल बनकर तैयार हो जाता है. इन सब प्रोसेस से गुजरने के बाद इसका प्राइस 7 रुपए बढ़ जाता है.

इसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह के टैक्स लगाए जाते है. जैसे कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी, रोड सेस आदि. और यह तकरीबन 27 से 28 रुपए लगता है. यानी कि एक लीटर पेट्रोल पर केंद्र सरकार 27-28 रुपए टैक्स लगा रही है.

राज्य सरकार द्वारा इस पर VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) जोड़ा जाता है. यह टैक्स प्रत्येक राज्य में अलग अलग हो सकती है. इसके बाद जो प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत बढती है वह तकरीबन 100, 110 रुपए हो जाती है.

पेट्रोल पंप वालों को कितना कमीशन मिलता है? पेट्रोल पंप से कमाई

चलिए अब जानते है कि पेट्रोल पंप वालों को कितना कमीशन मिलता है? पेट्रोल पंप डीलरशिप से कमाई कितनी होती है? कमीशन की बात करें तो प्रत्येक तेल कंपनी अपने डीलर को अलग अलग प्रतिशत में कमीशन देती है. औसत कमीशन की बात करें, तो पेट्रोल पंप डीलर को प्रति लीटर पेट्रोल बिक्री पर 2.50 – 3 रुपए कमीशन मिलता है. कई कम्पनियां इससे थोडा ज्यादा भी कमीशन देती है.

  • प्रति लीटर पेट्रोल पंप डीलर कमीशन 2022 – 2.50 – 3 रुपए

इससे आप यह पता लगा सकते है कि पेट्रोल पंप डीलर एक दिन में कितनी कमाई करते होगें. 3 रुपए कमीशन के हिसाब से माना एक दिन में 1000 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है. तब एक दिन की कमाई 3 हजार रुपए होगी. यदि पेट्रोल पंप शहर के बीच में या भीड़ भाड वाले इलाके में हो तो 5 हजार लीटर पेट्रोल बिक्री मान लेते है. तब उसके एक दिन की कमाई 15 हजार रुपए होती है. और एक महीने की पेट्रोल पंप से कमाई कमाई 4 लाख 50 हजार होती है.

पेट्रोल पंप खोलने के नियम क्या है?

पेट्रोल पंप खोलने में खर्च कितना आता है?

Q. क्या प्रति लीटर पेट्रोल पर मिलने वाला कमीशन बढ़ता है?

Ans. हाँ! यह पूरी तरह से कंपनी और सरकार डपर निर्भर करता है.फ यदि आप किसी पेट्रोल कंपनी के साथ कई साल से काम कर रहे है और कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा दे रहे है. तब कंपनी चाहे तो आपका कमीशन कुछ प्रतिशत में बढ़ा भी सकती है.

Q. पेट्रोल पंप से कमाई कैसे होती है?

Ans. कंपनी अपने डीलर को प्रति लीटर पेट्रोल बिक्री पर कुछ प्रतिशत (2-3) कमीशन देती है. यहाँ आपको कमीशन मिलता है. जिससे आपकी कमाई होती है.

Q. मै पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे ले सकता हूँ?

Ans. पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लें? जाने!

Q. पेट्रोल पंप खोलकर आप महीने का कितना कम सकते है?

Ans. पेट्रोल पंप वालों को लगभग 3% तक का कमीशन प्रति लीटर मिलता है. इस हिसाब से देखे तो एक दिन में यदि 5000 लीटर पेट्रोल बिकता है तो 15 हजार एक दिन में कमा सकते है. जिसमे से अगर 2 लाख खर्चा (कर्मचारी, रिफिलिंग आदि) भी माने तो 2.50 लाख फिर भी बचता है. पेट्रोल पंप खोलकर आप महीने के 3-5 लाख कमा सकते है.

Q. क्या पेट्रोल पंप खोलना फायदेमंद है?

Ans. यदि आपको किसी कंपनी की पेट्रोल पंप की डीलरशिप मिल जाती है. तो आपके तो वारे न्यारे हो जाएगें. इसमें कमीशन भले ही थोडा कम मिलता हो लेकिन यहाँ आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है. जैसा की अपने उपर पढ़ा है कि महीने का 3-4 लाख कमा सकते है. पेट्रोल पंप खुल जाना भी बड़ी किस्मत की बात है.

इस आर्टिकल में आपने जाना कि पेट्रोल पंप वालों को कितना कमीशन मिलता है? पेट्रोल पंप से एक दिन में या एक महीने कमाई कितनी की जा सकती है. यह जानकारी आपको कैसी लगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है. मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा.

Leave a Comment