Plasto Water Tank price 500, 1000, 1500, 2000 ltr 6 layer price

 Plasto water tank price 500, 1000, 1500, 2000 ltr 6 layer price

प्लास्टो हैं तो गारंटी हैं या प्लास्टो हैं तो पानी सुरक्षित हैं. ये लाइन्स आपने जरूर सुनी होगी. प्लास्टो पानी की टंकी पर दस साल के लिए गारंटी देती हैं. वैसे यहाँ हम plasto water tank 1000 ltr priceप्लास्टो पानी टंकी की प्राइस के बारें में बात करेंगे, लेकिन मैं यहाँ आपको प्लास्टो पानी की टंकी के कुछ फिचर्स के बारें में भी बताऊंगा.

plasto water tank price 6 layer

प्लास्टो पानी की टंकी दो फॉर्म में आती हैं, एक अंडर ग्राउंड वाटर स्टोरेज के लिए और दूसरी नार्मल वाटर स्टोरेज या ड्रिंकिंग वाटर स्टोरेज के लिए.

ड्रिंकिंग वाटर स्टोरेज के लिए 6 लेयर प्लास्टो पानी की टंकी को लगाया जाना चाहिए, जो की गोल्डन कलर की होनी चाहिए.

6 लेयर गोल्डन प्लास्टो टंकी food grade plastic से बना होता हैं, जो पानी में किसी तरह के प्लास्टिक को मोल्ड नहीं होने देता हैं. मतलब कि 6 लेयर प्लास्टो टंकी से किसी तरह का कैसर का खतरा नहीं होता हैं.

प्लास्टो पानी टंकी पर दस साल की गारंटी देती हैं. और टंकी के ढक्कन पर पांच साल की गारंटी देती हैं. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह टंकी कितनी सुरक्षित और किफायती हैं.

plasto water tank price list

Tank NameLayerPrice(Without GST)
Plasto 500 ltr Water Tank Pricesix layers3800
Plasto 750 ltr Water Tank Pricesix layers5700
Plasto 1000 ltr Water Tank Pricesix layers7600
Plasto 1500 ltr Water Tank Pricesix layers11400
Plasto 2000 ltr Water Tank Pricesix layers15200

plasto water tank 1000 ltr price 6 layers

प्लास्टो के 1000 लीटर टंकी जो कि 6 लेयर में बनी होती हैं. यह पानी को ठंडा बनाए रखती हैं. गोल्डन कलर की टंकी अपने ऊपर पड़ने वाली सभी किरणों को वापस रिफ्लेक्ट कर देती हैं. इस कारन से इसमें किसी तरह का हीटिंग इशू नहीं होता हैं.

plasto 1000 लीटर वाटर टैंक की कीमत 7600 हैं. इसमें GST शामिल नहीं हैं.

plasto water tank 1500 ltr price 6 layers

प्लास्टो की थोड़ी बड़ी टंकी जिसकी भरण क्षमता 1500 लीटर हैं. जो की कोमेर्सिअल और डोमेस्टिक दोनों उद्देश्यों के लिए उपयोग में लायी जा सकती हैं.

plasto 1500 ltr water tank की प्राइस 11400 हैं. इसमें GST शामिल नहीं हैं.

plasto water tank 2000 ltr price 6 layers

बड़े घर या अपार्टमेंट में बड़ी टंकी के लिए प्लास्टो 2000 लीटर का इस्तेमाल किया जाता हैं. यह टंकी भी 6 लेयर में बनी होती हैं. जो पानी की स्थिति को बदलती नहीं है बल्कि बरकरार रखती हैं.

plasto 2000 ltr water tank की प्राइस 15200 हैं. इसमें GST शामिल नहीं हैं.

plasto water tank 500 ltr price 6 layers

प्लास्टो 500 लीटर टंकी की प्राइस 3800 रूपये हैं. आप इसकी प्राइस को नीचे टेबल देख सकते हैं. इसमें GST शामिल नहीं हैं.

plasto water tank 750 ltr price 6 layers

plasto water tank 750 ltr 6 layer प्राइस 5700 रूपये हैं. इसमें GST शामिल नहीं हैं.

प्लास्टो अंडर ग्राउंड वाटर स्टोरेज पानी टैंक प्राइस

plasto Underground Water Tank triple layers

अंडरग्राउंड वाटर टैंक तीन लेयर में आता हैं. यह टैंक पानी को जमीन में स्टोरेज करने के लिए आता हैं.

प्लास्टो का यह टैंक ब्लैक काला कलर में आता हैं. प्लास्टो का यह टैंक 1000, 2000, 5000 लीटर की कैपिसिटी में आता हैं.

जमीन में होने की वजह से यह ज्यादा हीट को ग्रहण नहीं करता हैं, इसलिए इसका पानी गर्म नहीं होता हैं. यह भी फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना होता हैं. प्लास्टो अपने ट्रिपल लेयर की इस पानी की टंकी की भी दस साल की गारंटी देता हैं. और ढक्कन की पांच साल की गारंटी देता हैं.

Tank NameLayerPrice(Without GST)
Plasto 1000 ltr Water Tank PriceTriple layers10000
Plasto 2000 ltr Water Tank PriceTriple layers20000
Plasto 5000 ltr Water Tank PriceTriple layers50000

पीने का पानी एक बुनियादी जरूरत है, और इसे अक्सर पानी की टंकी में स्टोर करते हैं. पानी की टंकी अलग अलग पल्स्टिक और केमिकल से बनी आती हैं, इसलिए इसको खरदीने से पहले इसके बारें में सब कुछ जान लेना चाहिए.

प्लास्टो टंकी फूड-ग्रेड पॉलीइथाइलीन से बने होते हैं और पराबैंगनी (यूवी) फिल्टर से परिरक्षित होते हैं। स्टील और दुसरे भारी मेटल की तुलना में यह हलके होते हैं. इसलिए इस्नको आसानी से स्थापित किया जा सकता हैं.

प्लास्टो पिने के पानी को स्टोर करने के तक एक लिए एक अग्रणी ब्रांड है. इसकी बनावट रंग आकर सभी को विशेष रूप से चुना गया हैं.  

1. भंडारण क्षमता:

प्लास्टो टंकी अलग अलग साइज़ में आती हैं. घर की दैनिक जरुरत के हिसाब से चुना जाना चाहिए. भारतीय मानक कोड में अनुमान लगाया गया हैं कि एक आदमी एक दिन में औसत 135 लीटर पानी खर्च करता हैं.

इस तरह से मध्यम परिवार के लोग छोटी टंकी और बड़े परिवार 2000 लीटर की टंकी को स्थापित करवा सकते हैं.

2. स्थायित्व

प्लास्टो अपनी सभी टंकियों पर दस साल की गारंटी देता हैं. इस बात से आप इस की मजबूती का अंदाजा लगा सकते हैं.

तापमान परिवर्तन, हीटिंग, आंधी तूफान से लड़ने के लिए अलग अलग टंकियों का डिजाईन किया गया हैं. टंकी के गिर जाने पर यदि टूटती हैं तो इसपर भी रिपल्समेंट किया जाता हैं.  

जित्तनी टंकी महत्वपूर्ण हैं, उतनी ही टंकी का ढक्कन महत्वपूर्ण हैं. कोमप्न्य ढक्कन पर भी पांच साल की गारंटी देती हैं.

3. बिल्डिंग मटेरियल

टंकी प्लास्टिक से बनी हैं लेकिन यह पोइज़ोन फ्री हैं, क्योंकि यह फ़ूड ग्रेड पल्स्टिक से बना हुआ हैं. प्लास्टो की टंकी में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद हैं, इसलिए इसको बेफिक्र होकर इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

4. रंग

हलके रंग अपने अन्दर से सूर्य की रौशनी को गुजरने देते हैं. इसलिए लोग गहरे रंग की टंकियों को पसंद करते हैं. प्लास्टो की गोल्डन कलर की टंकी बहुत ही बढ़िया गुणवता की हैं. 6 लेयर्स में बनी यह टंकी अपने अन्दर सूर्य की रौशनी को प्रवेश नहीं करने देती हैं. जिससे इसमें किस तरह के शैवाल का खतरा नहीं होता हैं.

4. आकर

प्लास्टो की टंकी का आकर अलग अलग आता हैं. प्लास्टो की टंकी वर्गाकार, बेलनाकार, आयताकार, गोलाकार आता हैं. हर एक आकर की एक अलग खासियत होती हैं. कुछ लोगों को छोटी साइज़ में टंकी की आवश्यकता होती हैं, कुछ लोगों को कम एरिया में हाइट में टंकी की आवश्यकता होती हैं. कुछ लोगों को तूफान से लड़ने के लिए वर्गाकार टंकी की आवश्यकता होती हैं.

प्लास्टो के पास बहुत सारे आकर में टंकियां मौजूद हैं, आप चुन सकते हैं.

सिंटेक्स पानी की टंकी 2000 लीटर कीमत – Sintex Water Tank 2000 Ltr Price

सिंटेक्स पानी की टंकी 500 लीटर कीमत – Sintex Water Tank 500 Ltr Price

7 thoughts on “ Plasto Water Tank price 500, 1000, 1500, 2000 ltr 6 layer price”

  1. Good article. If I want purchase it 141114 pin code 1000ltr for residential use, where I can get it. Thanks and regards.
    Contact number is 8178430240

    Reply
  2. Damage water tank three thousand litre what we do give me suggestion please this is my contact number 7022141090

    Reply

Leave a Comment