Jump On Query -:
Shree cement career | Shree cement requirement | Shree cement salary
यहाँ हम श्री सीमेंट करियर(Shree cement career) के बारें में बात करेंगे. इस पोस्ट में मैं आपको श्री सीमेंट के कुछ अलर्ट के बारें मे बताऊंगा और यह भी बताऊंगा की किस तरह से श्री सीमेंट में जॉब(shree cement requirement) के लिए आवेदन करना हैं. इसी एक साथ कुछ पोस्ट्स की सैलरी(shree cement salary) के बारें में भी बात करेंगे.
career with shree cement
अगर आपने तय किया हैं कि आपको अपना करियर श्री सीमेंट के साथ शुरू करना हैं तो आपको यह पता करना पड़ेगा कि श्री सीमेंट में अभी लेटेस्ट कौनसी वैकेंसी निकली हुई हैं. यह पता करने का सबसे सरल तरीका हैं कि आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें. यहाँ मैं आपको एक लिंक दे रहा हूँ, यहां से आप डायरेक्ट श्री सीमेंट के करियर पेज पर जा सकते हैं.
नोट -: थर्ड वेबसाइट या नौकरी वेबसाइट पर जाकर श्री सीमेंट की भर्तियाँ न ढूंढे, न ही वहां जाकर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करे.
https://eapps.shreecement.com/career/
Shree Cement Online Apply
श्री सीमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट में करियर पेज पर आपको तीन आप्शन मिलेंगे. ओवरव्यू, वर्क विथ अस, करेंट ओपनिंग.
करंट ओपनिंग आपके लिए महत्वपूर्ण पेज हैं. यहं आप अपना एक अकाउंट क्रिएट कर श्री सीमेंट में किसी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
वर्तमान में नौकरी या आवश्यकता को देखने के लिए वर्किंग विथ अस पेज पर सबसे नीचे जाकर चेक कर सकते हैं.
disclamer by shree cement श्री सीमेंट का अलर्ट
श्री सीमेंट खुद की तरफ से आपको कभी कॉल नहीं करेगी, जब तक की आप ऑफिसियल पर जाकर sign up नहीं कर लेतें. एसा भी हो सकता है, कि आपको कभी कोई कॉल आये और श्री सीमेंट में नौकरी देने के बदले आपसे पैसे मांगे जाए, तो ऐसे श्री सीमेंट का कहना हैं कि श्री सीमेंट कभी भी अपने आवेदनकर्ता से किसी भी तरह का भुगतान नहीं मांगती हैं. न ही उनसे कभी बैंक अकाउंट जैसी पर्सनल डिटेल्स की मांग करती हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए.
श्री सीमेंट सैलरी Shree cement salary
इस सवाल का जवाब कुछ अनुमानित होगा. क्योंकि फाइनल सैलरी कंपनी ही तय करती हैं. इसलिए इस सवाल को ज्यादा सीरियस न ले. आपके ज्ञान के लिए यहाँ श्री सीमेंट के कुछ पद और अनुमानित वेतन दिखाए जा रहे हैं. एक बार आपको फिर कहना चाहूँगा कि अनुभव और कुशलता से सैलरी में फर्क हो सकता है.
Post Name | Salary Per Annum |
Assistant Officer | 4,20,000 |
Deputy Manager | 1240000 |
Senior Engineer | 6,60,000 |
Senior Officer | 7,40,000 |
General Manager | 60,00,000 |
Senior Assistant | – |
Sales Officer | – |
Mechanical Engineer | – |
Junior Officer | – |
electrical Engineer | – |
श्री सीमेंट में हाईएस्ट सैलरी क्या हैं?
श्री सीमेंट में जनरल मेनेजर की हाईएस्ट सैलरी देखी गयी हैं. जनरल मेनेजर की सैलरी साथ लाख हैं.
श्री सीमेंट में सबसे कम सैलरी कितनी हैं?
श्री सीमेंट में सबसे कम सैलरी 3.50 लाख हैं.
श्री सीमेंट में फ्रेशर की सैलरी कितनी हैं?
श्री सीमेंट में फ्रेशर की सैलरी लगभग 3.20 लाख हैं.
श्री सीमेंट के बारें में एमप्लोयीस की राय
श्री सीमेंट के बारें में वहां पर काम करने वालों की राय से आप एक सटीकता का अंदाजा लगा सकते हैं.
एमप्लोयीस की राय –:
श्री सीमेंट की पालिसी अच्छी हैं.
सैलरी भी बहुत ठीक हैं.
लेकिन करियर ग्रोथ स्लो हैं.
यहाँ हमने श्री सीमेंट के करियर आप्शन के बारें में जाना हैं, अगर आपको श्री सीमेंट में आवेदन करना हैं तो आप यहाँ क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Shree cement price per bag श्री सीमेंट का रेट क्या हैं(43 53 grade)
Shree Cement contact phone number श्री सीमेंट ऑफिस कांटेक्ट नंबर