वंडर सीमेंट, wonder cement dealership process, वंडर सीमेंट एजेंसी, wonder cement turnover, wonder cement dealership, wonder cement dealership cost, wonder cement wiki, RK group wonder cement, wonder cement turnover, wonder cement head office contact number, wonder cement contact number, wonder cement owner name
Jump On Query -:
Wonder Cement Dealership, Process, Investment, Profit and Contact Number
बिलडिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल जैसे कि सीमेंट का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है. यदि आप खुद का सीमेंट का बिजनेस शुरू करना चाहते है. आपके पास सीमेंट डीलरशिप/ एजेंसी शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा है तो वंडर सीमेंट सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी ले सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको wonder cement की dealership/ agency कैसे लें, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ. इस आर्टिकल में आप जानेगें wonder cement dealership/ agency के लिए कितना investment करना होगा, कितनी जगह (Land requirement) की आवश्यकता होगी, प्रॉफिट मार्जिन क्या मिलेगा, wonder cement dealership/ agency शुरू करने के लिए किससे और कैसे संपर्क करें, क्या डाक्यूमेंट्स और फोर्मल्टी होगी. चलिए शुरू करते है – How to get Wonder Cement Dealership/ Agency (in hindi).
RK Group Wonder Cement Wiki (Company Overview)
यदि आप वंडर सीमेंट की डीलरशिप या एजेंसी लेना चाहते है तो आपको वंडर सीमेंट कंपनी के बारे में जानकारी होनी चाहिए. जैसे कि वंडर सीमेंट कंपनी का सालाना टर्नओवर कितना है? सालाना सीमेंट उत्पादन की कितनी क्षमता है? कितने कर्मचारी काम करते है? सीमेंट इंडस्ट्रीज में क्या स्थान है? इसकी स्थपना कब हुई, कंपनी का ओनर कौन है? कंपनी का मिशन और विज़न क्या है? आदि.
वंडर सीमेंट एक भारतीय सीमेंट निर्माण कंपनी है. यह RK Marble Group की सब्सिडियरी कंपनी है. इसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी. कंपनी का हेड ऑफिस राजस्थान के उदयपुर जिले में है. Wonder cement कंपनी के पास 13 मिलियन टन पर अनम सीमेंट उत्पादन करने की क्षमता है. निम्बाहेड़ा, चित्तोडगढ में कंपनी का सबसे बड़ा सीमेंट प्लांट है. इस सीमेंट प्लांट की उत्पादन क्षमता 8 (MTPA) मिलियन टन पर अनम है. इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाणा में भी सीमेंट प्लांट मौजूद है.
निम्नलिखित सारणी में wonder cement कंपनी के बारे में संक्षेप में बताया गया है.
Company Name – | Wonder Cement Ltd. |
Type of company – | Public |
Industries – | Building material |
products – | Cement |
Headquarter – | Udaipur, Rajasthan |
Parent Company – | RK Group |
Founded – | 2010 |
Number of employees | 1200+ |
Turnover – | 500 crore (in 2021) |
Wonder Cement valuation – | 6000+ crore |
Production Capacity – | 13 मिलियन टन पर इयर |
Wonder Cement Dealership/ Agency क्या है?
किसी भी कंपनी के लिए अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर तक पंहुचाना कठिन है. इसलिए, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक पंहुचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में डीलरशिप या एजेंसी खोलती है. डीलरशिप एक बिजनेस अग्रीमेंट होता है. जिसमे एक डीलर को यह अधिकार मिलता है कि, वह उस कंपनी के नाम पर उसका प्रोडक्ट बेच सकता है.
वंडर सीमेंट डीलरशिप खोलने के लिए निवेश (wonder cement dealership cost)
आपने वंडर सीमेंट कंपनी और डीलरशिप के बारे में जान लिया है. अब हम जानते है कि वंडर सीमेंट की डीलरशिप या एजेंसी खोलने के लिए कितना निवेश जरुरी है.
Wonder cement dealership/ agency खोलने के लिए प्रारम्भिक निवेश लगभग 6 से 8 लाख हो सकता है. इसके अलावा यह निवेश कई अन्य बातों पर भी निर्भर करता है. जैसे कि ऑफिस और गोडाउन के लिए आवश्यक जमीन है या नही, लोडिंग के लिए व्हीकल है या नही और आपकी लोकेशन क्या है. यदि आपके पास अपनी खुद की जमीन और व्हीकल है तो निवेश बिल्कुल कम हो जाएगा. निम्नलिखित सारणी में वंडर सीमेंट डीलरशिप के लिए अनुमानित निवेश (investment) कितना होगा. इसका विवरण बताया गया है.
Dealership Security Fee – | 2 से 3 लाख |
Stock Purchase – | 1.5 से 2 लाख |
Shop furniture – | 1.5 से 2 लाख |
Shop & Godown Rent – | Depend on your location (यदि आपके पास खुद की जमीन नही है तो) |
Worker – | 30 हजार (2 लोग) |
Vehicle – | (यदि जरूरत हो) |
वंडर सीमेंट डीलरशिप खोलने के लिए आवश्यक जमीन (Land requirement)
Wonder cement की dealership/ agency खोलने के लिए आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए. एक ऑफिस और गोडाउन के लिए 600 से 1500 स्क्वायर फीट जमीन आवश्यक होती है. यदि आपके पास अपनी खुद की जमीन है तो आपका खर्च बेहद कम हो जाएगा. लेकिन यदि आपके पास खुद की जमीन नही है तो जमीन किराए पर ले सकते है.
Land requirement wonder cement dealership | 600-1500 square feet |
Wonder सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
निम्नलिखित सारणी में सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बताए गए है.
Trade licence |
Company registration |
Shop registration |
GST registration |
NOC |
wonder cement dealership लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
Id proof – | Aadhar card/pan card/ voter id card/ driving licence |
Bank details – | Account number passbook |
Address proof – | Ration card/ Electricity bill |
Financially proof – | 6 month bank statement 3 year income tax return |
वंडर सीमेंट एजेंसी या डीलरशिप के लिए आवश्यक लोकेशन
किसी भी बिजनेस में प्रोडक्ट की बिक्री लोकेशन पर निर्भर करती है. वंडर सीमेंट की डीलरशिप किसी भी लोकेशन पर ली जा सकती है. ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आपके आस पास 2-3 किलोमीटर के दायरे में कोई और इसी कंपनी का डीलर नही हो.
वंडर सीमेंट डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन क्या है
सीमेंट डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो यह कभी स्थिर नही रहता है. यह बाजार के साथ साथ घटता और बढ़ता है. सामान्यत सीमेंट डीलरशिप में 3% से 8% तक का प्रॉफिट मिल सकता है. यानी कि एक सीमेंट बैग पर 10 से 20 रुपए प्रॉफिट रहता है. सिम्पल सा है कि जितनी ज्यादा सीमेंट बैग की बिक्री होगी. उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा. छ या आठ महीने बाद कंपनी अपने डीलर को कई खास ऑफर्स और स्कीम प्रदान करती है.
How to get wonder cement dealership
Wonder cement की agency या dealership कैसे ले सकते है? वंडर सीमेंट की डीलरशिप/ एजेंसी शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने एरिया सेल्स मैनेजर से संपर्क करना होगा. अपने एरिया सेल्स मैनेजर के contact number लेने के लिए आप google पर सर्च कर सकते है “wonder cement dealer near me” या आप wonder cement के कस्टमर केयर नंबर (1800 313 131) पर बात करके उसका नंबर ले सकते है.
इसके अलावा आप wonder cement की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर भी अपने एरिया के सेल्स मैनेजर के कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते है. इसके लिए वंडर सीमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर contact us पर क्लिक करना है. कुछ इस तरह का पेज खुलेगा. यहाँ आपको अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करना है. आपको अपने एरिया सेल्स मैनेजर के contact नंबर मिल जाएगा.
Wonder Cement dealership process
Wonder cement dealership process – यहाँ हम बात करेगें वंडर सीमेंट की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में. एक बार जब आपकी आपके एरिया सेल्स मैनेजर से बात हो जाती है. उसके बाद एरिया सेल्स मैनेजर आपकी बताई लोकेशन पर विजिट करता है. वह पुरे एरिया का सर्वेक्षण करता है. इसके बाद वे निर्णय लेते है कि इस एरिया में आपको डीलरशिप देनी है या नही. यदि वे मान जाते है तो वे आपको आगे की प्रक्रिया बताते है. जिसमे आपको अपने सभी ओरिजनल डाक्यूमेंट्स बताने होते है. कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद एरिया सेल्स मेनेजर आपकी शॉप खोलने में पूरी मदद करता है. आपको कुछ हफ्तों की सेल्स ट्रेनिंग दी जाती है. इस तरह से आप वंडर सीमेंट डीलरशिप लेकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है.
Wonder Cement Dealership contact number
यदि आप वंडर सीमेंट डीलरशिप / एजेंसी के बारे में पूछताछ करना चाहते है तो आप वंडर सीमेंट के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है. नीचे वंडर सीमेंट dealership के contact number दिए गए है.
Toll Free number – 1800-31-3131
Wonder cement head office contact number
वंडर सीमेंट का हेड ऑफिस राजस्थान के उदयपुर जिले में है.
Corporate Office – | 17, old fatehpura, near seva mandir, udaipur 313004 Mail – headoffice@wondercement. com Telephone: 0294-2777777 |
Plant Office – | R.K. Nagar, Tehsil-Nimbahera, District- Chittorgarh, Rajasthan – 312601 Email ID: plant.nbh@wondercement. com Telephone: 01477-277777 |
Registered Office | Wonder Cement Ltd Makrana Road, Madanganj, Kishangarh – 305801 District – Ajmer, Rajasthan (India) Email ID: regd.office@wondercement. com Telephone: 01463-277777 |
Customer Care | Wonder Cement Ltd 5th Floor, Celebration Mall, Opp. Devendra Dham, Bhuwana, Udaipur – 313004 Email ID: customercare@wondercement. com Telephone: 1800-31-3131 |
Wonder cement rate today in rajasthan
अंबुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे लें?
FAQs (वंडर सीमेंट)
वंडर सीमेंट का मालिक (wonder cement owner) कौन है?
वर्तमान में वंडर सीमेंट के चेयरमैन श्री Ashok Patni है. श्री Vimal Patni कंपनी के वाईस चेयरमैन है और श्रीमती Kiran Patil कंपनी के Managing Director है.
वंडर सीमेंट डीलरशिप/ एजेंसी के लिए कितनी जगह होनी आवश्यक है?
कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कम से कम 600 से 1500 स्क्वायर फीट जगह (land) होना चाहिए.
क्या मैं वंडर सीमेंट की डीलरशिप लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकता हूं?
हाँ, कंपनी आपको 3% से 8% तक का प्रॉफिट मार्जिन देती है. मतलब एक सीमेंट बैग पर 10 से 20 रुपए. अधिक बिक्री करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको सही लोकेशन का चुनाव करना होगा. कस्टमर के साथ व्यवहार बनाना होगा.
क्या वंडर सीमेंट डीलरशिप/ एजेंसी लेना फायदेमंद होगा?
वंडर सीमेंट कम्पनी भारत में 12 से कारोबार करने में सक्षम रही है. 13 मिलियन टन से अधिक सालाना सीमेंट उत्पादन करती है. साल 2018 में वंडर सीमेंट को iBrands 360 WCRCINT अनुसंधान द्वारा “Asia’s most promising brand” की मान्यता दी थी. यदि आप सही प्लानिंग और सही दिशा में शुरुआत करें तो यह सौदा काफी फायदेमंद हो सकता है.
तो दोस्तों Wonder Cement के आठ डील पक्की समझे….
इस आर्टिकल में अपने Wonder cement dealership/ agency कैसे ले? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की. आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा.
Need OPC cement 43 grade and 53 grade
Location बताए आपकी!
Thanks for your publish. I have often observed that a lot of people are wanting to lose weight simply because wish to show up slim in addition to looking attractive. However, they do not often realize that there are additional benefits for losing weight as well. Doctors assert that obese people suffer from a variety of diseases that can be instantly attributed to their particular excess weight. The good thing is that people who are overweight and suffering from several diseases are able to reduce the severity of their particular illnesses by means of losing weight. It’s possible to see a progressive but noted improvement in health when even a moderate amount of losing weight is achieved.