अगर आप अपना घर बनवा रहे हैं या घर में मार्बल लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि घर या कमरे में टाइल्स मार्बल्स लगाने का खर्चा कितना आता हैं.
मैं यहाँ आपको एक 10*10 फीट के कमरे में लगने वाले मार्बल की गणित बताऊंगा. आप अपने हिसाब से इसका कैलकुलेशन कर सकते हैं.
मार्बल फिटिंग के लिए लगने वाले खर्चे की जानकारी से पहले आप इन पॉइंट्स को ध्यान में रखे.
- मार्बल कई तरह के आते हैं, इसलिए मार्बल की रेट में कुछ बदलाव हो सकता हैं.
- लोकेशन के हिसाब से सीमेंट रेत के रेट में कुछ बदलाव हो सकता हैं.
Jump On Query -:
मार्बल लगाने का कुल खर्चा
मैं यहाँ 10*10 फीट के कमरे के हिसाब से आपको कुल गणना बताऊंगा. 10*10 feet के कमरे का कुल क्षेत्रफल 100 स्क्वायर फीट होता हैं. हम आगे की गणित इसी आधार पर करेंगे.
मार्बल की खरीददारी से लेकर, उसकी फिटिंग के लिए मिस्त्री, घिसाई, लगने वाली सीमेंट रेत सभी की गणना हम एक एक करके करेंगे.
मार्बल का खर्चा
मार्बल कई तरह का आता हैं, मोरवढ, मकराना, इम्पोर्टेड, इटालियन, राजनगर, डूंगरी मकराना, अल्बेटा मकराना, मातावर मकराना.
मकराना का मार्बल काफी प्रसिद्ध हैं, लेकिन यह काफी महंगा होता हैं. एसा देखा गया हैं कि एक आम इन्सान या मिडिल क्लास का आदमी मकराना का मार्बल अफ्फोर्ड नहीं कर पाता हैं.
मकराना का मार्बल 50 से 5000 रूपये स्क्वायर फीट के हिसाब से आता हैं जो की काफी महंगा हैं. अगर सस्ते मार्बल की बात कर तो 50 रूपये वर्ग फीट तक आ जाता हैं. एक मोरवढ का मार्बल आता हैं जो 100 वर्ग फीट तक आता हैं. लेकिन हम यहाँ 50 रूपये के मार्बल के बारें में बात करेंगे.
50 रूपये से 100 वर्ग फीट के कमरे में लगने वाले मार्बल की बात करें तो 100*50 = 5000 रूपये का मार्बल लगेगा.
Bedroom designs for couples – कपल्स के लिए बेडरूम डिजाईन
मार्बल फिटिंग लेबर कॉस्ट
मार्बल की कीमत के हिसाब से फिटिंग का खर्चा आता हैं. अगर मार्बल मकराना का हैं तो प्रोफेशनल फिटिंग की जाती हैं, जिसका खर्चा 80 120 रूपये स्क्वायर फीट के हिसाब से आता हैं.
कम या सस्ते रेंज के मार्बल का खर्चा लगभग 15 रूपये से 30 रूपये प्रति वर्ग फीट तक आता हैं.
हम यहाँ स्टैण्डर्ड रेट 18 रूपये लेकर चल रहे हैं.
18 रूपये के हिसाब से 100 स्क्वायर फीट का खर्चा 1800 रूपये होगा.
मार्बल फीट के लिए सीमेंट का खर्चा
मार्बल की फीटिंग के लिए ppc सीमेंट का इस्तेमाल ठीक रहता हैं. ppc सीमेंट के अलावा opc के 53 ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता हैं.
भारत में अगर ब्रांडेड सीमेंट की बात करे तो 300 से 400 के बीच में बेग आते हैं.
100 वर्ग फीट के कमरे में 4 कटे सीमेंट के लगते हैं.
350 के हिसाब से 4 कटे का रेट 1400 रूपये होता हैं.
मार्बल के लिए वाइट सीमेंट
मार्बल ट्रांसपेरेंट होता हैं, इसलिए अगर इसको केवल ब्लैक सीमेंट पर लगाया तो इसकी सफेदी कम हो सकती हैं. लेकिन वाइट सीमेंट लगाने से मार्बल की 10 प्रतिशत चमक बढ़ आती हैं.
वाइट सीमेंट का घोल बनाकर इसको सीमेंट पर छिड़का जाता हैं, फिर मार्बल को ऊपर रखा जाता हैं. इसके अलावा मार्बल की दरारों के बीच वाइट सीमेंट को भरा जाता हैं.
100 वर्ग फीट के कमरे में 1 बेग वाइट सीमेंट का लगता हैं. एक बेग या 50 किलो वाइट सीमेंट का रेट लगभग 900 रूपये हैं.
मार्बल के लिए मिटटी रेत
100 वर्ग फीट के लिए 1250 किलो मिटटी की आवश्यकता होती हैं. मिटटी का रेट अलग शहरों में अलग होता हैं. हम इनका 500 रूपये जोड़कर चल रहे हैं. कम ज्यादा हो सकता हैं.
राजस्थान में इक ट्रेक्टर की ट्रोली 1300 तक आती हैं. उसके हिसाब से 200 रूपये भी मुश्किल से होंगे.
लेकिन हम यहाँ 500 रूपये जोड़ कर चल रहे हैं.
ग्रेनाइट बॉर्डर design कटिंग
प्लेन मार्बल लगाने से इतना लुक नहीं आता हैं, इसलिए कुछ डिजाईन मार्बल में अलग से लगायी जाती हैं. कुछ लोग इसमें रनिंग बॉर्डर लगाते हैं. कुछ लोग फ्लावर लगाते है.
फीट के हिसाब से यह बॉर्डर 18 रूपये तक मिल जाती हैं, अधिकतम की कोई सीमा नहीं हैं.
हम यहाँ 20 रूपये लेकर चल रहे हैं.
अगर डबल बॉर्डर को लगाया जाएँ तो 80 फीट की बॉर्डर लगेगी. 80*20 =1600 रूपये लगेंगे.(बॉर्डर की कीमत)
इसका फिटिंग खर्चा अलग लगता हैं. 80*20 = 1600 (बॉर्डर फिटिंग चार्ज)
मार्बल की घिसाई का खर्चा
मार्बल की घिसाई कई तरह की होती हैं. हम यहाँ प्रचलित ग्रेनाईट और डायमंड घिसाई की बात करेंगे. डायमंड की घिसाई महँगी होती हैं. ग्रेनाईट घिसाई लगभग 15 20 रूपये वर्ग फीट तक होती हैं.
100 वर्ग फीट के हिसाब से इसका खर्चा 1500 तक हो सकता हैं.
चलिए अब हम सभी खर्चों को जोड़ते हैं.
मार्बल का खर्चा = 5000
मार्बल फिटिंग लेबर कॉस्ट = 1800
मार्बल फीट के लिए सीमेंट = 1400
मार्बल के लिए वाइट सीमेंट = 900
मिटटी या रेत = 500
ग्रेनाईट बॉर्डर डिजाईन = 1600 + 1600(fitting cahrge)
मार्बल की घिसाई = 1500
कुल = 5000 + 1800 + 1400 + 900 + 500 + 1600 + 1600 + 1500 = 14300 रूपये
घर का बाहरी डिजाइन फोटो & गांव के घर का डिजाइन – Village House Design
एक स्क्वायर फीट मार्बल लगाने में कितना खर्चा आता हैं?
14300 रूपये पूरे 100 स्क्वायर फीट का खर्चा हैं. एक वर्ग फीट मार्बल फिटिंग के लिए 143 रूपये लगेंगे.
यहाँ मैंने आपको बताया कि एक नार्मल कमरे में मार्बल लगाने का खर्चा कितना आता हैं.