प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें Play store download karna hai

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें play store kaise download karen google play store download karna hai

अगर आपका फ़ोन एंड्राइड फ़ोन हैं तो आप प्ले स्टोर से जरूर परिचित होंगे. प्ले स्टोर गूगल का ही भाग हैं. कभी कभी प्ले स्टोर फ़ोन से गायब हो जाता हैं. एसी स्थिति में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे(google play store download karna hai)?

यह बात हम इस पोस्ट में जानेंगे, कि Google Play Store को कैसे डाउनलोड और कैसे इंस्टॉल करें.

यहाँ मैंने आपको तीन चार तरीके बताये हैं जिससे आप अपने प्ले स्टोर को सही सलामत वापस फ़ोन में ले आएँगे.

1 play store को डाउनलोड कैसे करे   

2 प्ले स्टोर को कैसे इनेबल करे जब हाईड हो गया हो

3 प्ले स्टोर में बारें में बहुत सारी जानकारी जो आपको मालूम होनी चाहिए.

play store kaise download karen  

प्ले स्टोर एक एप्प स्टोर हैं, जहाँ से हम पाने फ़ोन के लिए आवश्यक एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते हैं.

हर Android डिवाइस में Google का ऐप स्टोर(प्ले स्टोर) पहले से इंस्टॉल नहीं आता है.

यदि आपको अपने फोन में प्ले स्टोर नहीं मिल रहा हैं तो आपको इसको इनस्टॉल करने की जरुरत हैं.  

प्ले स्टोर को डाउनलोड कैसे करे.

देखिये प्ले स्टोर कही नहीं गया हैं ना ही डिलीट हुआ हैं, बस वह आपको मिल नहीं रहा हैं. ना ही गूगल ने गलती से हटाया हैं.  

आपको बस प्ले स्टोर को रिसेट करना हैं.

Play Store download kaise kare step by step

मैंने नीचे कुछ सेटिंग भी दी हैं, पहले उन तरीकों को अप्लाई करे. अगर वो तरीकें काम नहीं करे तो ही इस ट्रिक को फॉलो करें. पहले आप नीचे वाले पैराग्राफ को पढ़ ले.

प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे और सर्च में किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करे.

एक example मैं आपको नीचे दिखा रहा हूँ(play store kaise download kare). आप इसको फॉलो कर सकते हैं.

1 इन में से किसी एक वेबसाइट को खोले मैंने android apk free वेबसाइट को खोला हैं.

2  यहाँ आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा. आप इस लिंक पर क्लिक करे.

3 आगे आपको एक नयी लिंक दिखाई देगी, जहाँ 54 mb तक का प्ले स्टोर दिखा जायेगा.

4 आप इस पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

5 डाउनलोड करके आप इसको इनस्टॉल कर ले. अगर इंस्टाल में कोई दिकात आ रही हैं तो नीचे एक कमेंट अटकाए, हम आपको मेल करेंगे.

लेकिन आप डाउनलोड करने से पहले इन स्टेपस को जरूर फॉलो करे हो सकता हैं आपको डाउनलोड करने की जरुरत ही ना पड़े.

Android स्मार्टफोन पर Google Play Store को कैसे रिस्टोर करें?

स्टेप 1: सेटिंग में जाएं.

चरण 2: ‘ऐप्स’ या ‘एप्प मेनेजर’ पर टैप करें.

चरण 3: नीचे स्क्रॉल करें और Google Play Store चुनें.

चरण 4: नीचे मेनू पर enable पर टैप करें.

इतना करने के साथ ही आपका प्ले स्टोर रिस्टोर हो जायेगा.

प्ले स्टोर गायब होने के पीछे दूसरा कारण यह भी हो सकता हैं – हो सकता हैं आपने किसी हाईड एप्लीकेशन से इसको छिपा दिया हो. तो पहले उसको भी चेक कर ले.

तीसरा कारण यह ही सकता हैं कि आपके प्ले स्टोर को बैन कर दिया गया हो. इस स्थिति में आप किसी तीसरे मार्केटप्लेस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

ऊपर की दो सेटिंग करने के बाद आपका प्ले स्टोर तो वापस आ जाएगा लेकिन यह पुराना वर्शन आयेगा, जिसको अपडेट करना आवश्यक हैं.

प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे

Google Play Store को लगातार अपडेट मिलते रहते हैं, जो कि अच्छी खबर है. लेकिन बुरी खबर यह हैं कि यह अपडेट बहुत अधिक आती हैं. इसलिए प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए बहुत अधिक इंटरनेट को खर्च करना पड़ता हैं. पली स्टोर की बुनियादी सरचना नहीं बदलती हैं. बल्कि माइनर अपडेट होते हैं, जिसे अपडेट नहीं किया जाए तो भी कोई नुक्सान नहीं होगा. लेकिन अपडेट करना अच्छी बात हैं.  

 प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे.

गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे.

अगर लोग इन नहीं किया हुआ हैं तो पहले अपने गूगल अकाउंट से लोग इन करे, अपने मेल आईडी और पासवर्ड को यहाँ डाले. वापस प्ले स्टोर को खोले.

अब आप को सबसे ऊपर Profile Icon(आपका आइकॉन) दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जायेगा. इसमें आपको नीचे एक सेटिंग का आप्शन दिखेगा.

यहाँ दिखाई दे रहे Setting पर क्लिक करें.

Network Preferences के Option पर Click करे.

Auto Updates Apps को Open करें.

अब आपके डिवाइस पर तीन Option दिखाई देंगे|

1. Over Any Network

2. Over WI FI Only

3. Don’t Auto Updates Apps

किसी एक चुने.

Option Select करने के बाद आपका Play store Update हो जायेगा.

प्ले स्टोर को डाउनलोड(play store download) करने के फायदे

अगर आप सिक्यूरिटी में विश्वास करते हैं तो जहाँ तक संभव हो सके तो प्ले स्टोर को इस्तेमाल करे.

प्ले स्टोर गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं. इसलिए प्ले स्टोर को गूगल के इको सिस्टम का एक भाग कह सकते हैं.

इस इको सिस्टम में आप सभी एप्प को एक सही सीक्वेंस में यूज़ कर पाएंगे.

प्ले स्टोर पर विश्वनीय एप्लीकेशन मिलते हैं, जहाँ उनमे किसी प्रकार का कोई बग या वायरस का डर नहीं रहता हैं. इसलिए आप प्ले स्टोर को ही डाउनलोड करे और प्ले स्टोर से ही दुसरे एप्प को डाउनलोड करे.

WiFi calling kaise kare वाईफाई कालिंग कैसे करे?

प्ले स्टोर पर बुक्स मूवीज गेम भी आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

प्ले स्टोर से ही अप दुसरे सभी एप्प को अपडेट कर पायेंगे. आपको हमेशा अपने फ़ोन के सभी एप्प को अपडेट करते रहना चाहिए. यह सिक्यूरिटी को बढाता हैं. अगर आप नहीं करेंगे तो भी कोई खास नुकसान नहीं होगा, लेकिन कभी कभी आपको अपडेट कर लेना चाहिए.

प्ले स्टोर या गूगल हमारे इंटरेस्ट के अनुसार काम करता हैं, जो की थर्ड पार्टी सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. इसलिए आपको प्ले स्टोर ही इस्तेमाल करना चाहिए.

प्ले स्टोर को डाउनलोड करना हैं

अगर आपको प्ले स्टोर डाउनलोड करना हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना हैं. यहाँ मैं आपको कुछ जनरल प्रॉब्लम के बारें में बताऊंगा. आप इनको दिमाग में रखे ये इनफार्मेशन आपको बहुत हेल्प करेगी.

प्ले स्टोर को अपडेट के लिए इनेबल करके रखे. ताकि आपके फ़ोन की कूकीज सही तरीके से काम कर सके.

प्ले स्टोर को इंस्टाल करते ही पहले गूगल अकाउंट को लोग इन करे. बिना अकाउंट को लोग इन किये आप किसी भी अप्प को डाउनलोड नहीं कर पायेंगे.

प्ले स्टोर में आप कुछ एप्प को प्रीमियम प्लान के तौर पर खरीद सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखे अगर आप कम समय के लिए कोई प्लान ले रहे हो तो प्ले स्टोर को वापस अन-सब्सक्राइब जरूर करें.

कई बार आप प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड न करके किसी थर्ड एप्प का सहारा लेते हैं, जहाँ से मैलवेयर या वायरस का खतरा हो सकता हैं. तो प्लीज क्रैक अप्प को डाउनलोड नहीं करें.

“प्ले स्टोर डाउनलोड करना हैं” आपने क्या सीखा

यहाँ मैंने आपको play store download karne ke liye बहुत सारी जानकारी दी हैं. आप सारे स्टेप्स समझा गये होंगे. अगर कोई दिक्कत हो रही हैं तो नीचे कमेंट करें मैं आपको मेल करूँगा.

प्ले स्टोर पर एप्प कैसे बनाये – Play Store App Kaise Banaye

Leave a Comment