PEACE OF MIND QUOTES IN HINDI-:मन की शांति(peace of mind) इतनी महत्वपूर्ण क्यों है, इस पर विचार करने से पहले, आपको यह पता होना चाहिए की मन की शांति(status for peace) क्या होती हैं. और किसी व्यक्ति के लिए इसका अर्थ क्या हैं.
मन की शांति एक अवस्था हैं, जिसमे मानसिक और भावनात्मक रूप से मन शांत होता हैं. मन की शांति(peace of mind quotes in hindi) प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कोई भय नहीं, कोई चिंता नहीं और कोई तनाव नहीं होना चाहिए. मन की शांति हर पल में ख़ुशी और आराम महसूस करवाती हैं.
यहं पर हम 150 शांति पर सुविचार(peace quotes in hindi) लेकर आये हैं.
हमें उम्मीद हैं कि ये शांति के उद्वरण(peace of mind quotes in hindi) आपके लिए शांति का माध्यम बनेंगे.
125 motivational quotes for studente – स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशन
Jump On Query -:
Some Tips For Peace of Mind in Hindi
‘प्यार’ और ‘मन की शांति’ का गहरा संबंध हैं, प्यार जीवन में मिलने वाली समस्याओं से दूर रहकर जीना सिखाता हैं और और सामना करने का साहस भी देता हैं.
अपने अन्दर झाँकियें, अपने दिल की सुनिए, जब तक अन्दर की आवाज़ नहीं सुनेगें, शांति नहीं मिलेगी.
दूसरों के व्यवहार को लेकर अपनी आंतरिक शांति को नष्ट न होने दे.
यह जरुरी नहीं हैं कि हर बार वहीँ होगा जो आप सोचते हैं, जो नहीं मिलता हैं उसके लिए दिमाग की शांति भंग मत करो. जो हैं उसी को स्वीकार करों.
अपनी असीम गहराई तक जाओ, पहचानो और जीवन की सारी परिस्थितियों को व्यवस्थित करो. जीवन को संतुलित करों.
शांति एक दैनिक, एक साप्ताहिक, एक मासिक प्रक्रिया है, जो धीरे-धीरे बदलती है, धीरे-धीरे पुरानी बाधाओं को मिटाती है, और शांति से नई संरचनाओं का निर्माण करती है.
आंतरिक शांति ना तो लोगो से मिलेगी, ना परिवार वालों से मिलेगी. इसकी तलाश खुद को ही करनी होगी.
शांति अनेक घटनाओं और निर्णयों का परिणाम है. शांति कोई एक चीज नहीं हैं, जो तुरंत बन जाती हैं, यह कई दिनों के उपरांत पैदा होती हैं.
शांति की बात करना ही काफी नहीं है, उस पर विश्वास भी करना चाहिए, इसी विश्वास को लेकर शांति के काम पर लग जाओ.
इसे भी पढ़े योग पर सुविचार -: yoga quotes in hindi
इसे भी पढ़े कृष्ण भक्ति पर सुविचार -: Shree Krishna Quotes in Hindi
जो आप करते हैं उसी का फल मिलता हैं, शांति का भी अपना प्रतिफल है.
शांति कहीं बाहर से नहीं आएगी, इसको भीतर तलाशना होगा.
अपने अंतिम लक्ष्य की कल्पना करो, आपको यही पहुंचना हैं, दुसरे सभी शांति भंग करने के मार्ग हैं.
आंतरिक शांति का जीवन, सामंजस्यपूर्ण और तनाव रहित होता हैं.
कभी जल्दबाजी मत करो, जो भी करना हैं, चुपचाप शांति से करो, किसी भी विचार के लिए अपनी आंतरिक शांति को मत खोओ.
अगर आप अपने भीतर शांति नहीं पा सकते हैं, तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे.
हमारे भीतर एक आत्मा हैं, जो कि परमात्मा का अंश हैं, यह अंश हमेशा शांति की तलाश में लगा रहना चाहिए.
शांति हमेशा खूबसूरत होती है.
आपको उदासी आपके अतीत को, आपकी चिंता भविष्य को, और आपकी शांति वर्तमान को दर्शाती हैं.
जब आपके अंदर की चीजें बदलती हैं, तो इसका मतलब हैं कि चीजें आपके आसपास की बदली हैं.
हम जो भी सांस लेते हैं, जो भी कदम हम उठाते हैं, वह आनंद और शांति से भरा हो सकता है.
एक गहरी सांस लीजिये, और मन को विचारों से खाली कर दीजिये.
आपके मन में आने वाले विचारों की गति आपकी शांति को भंग करती हैं.
मन में उठने वाले सैकड़ों विचार शांति के दुश्मन हैं.
अपनी आत्मा को स्वयं का अच्छा होने का अहसास कराएँ.
आपका मन आस पास की चीजों से घिरा हैं, इन चीजों को मन पर हावी न होने दे.
अलग अलग परिस्थितियों में खुद को रख कर देखो, जिस स्थिति में शांति को पाते हो, हमेशा के लिए उस परिस्थिति में स्थानांतरित हो जाओ.
केवल लक्ष्य को पाना ही जीवन का उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उनको ‘शांति से पाना’ और ‘जीना’ होना चाहिए.
केवल शांति को खोजो, बाकि सब अपने आप आ जायेगा.
शांति की शुरूआत मुस्कान से होती है.
समस्यांओं से बचना – आपके साहस को कम कर सकता हैं, उनका सामना करो, आप खुद को शांति की स्थिति में पायेंगे.
शांति एक हजार मील की यात्रा है, इसके प्रत्येक कदम में आप आनंदित रहेंगे.
इस दुनिया में हम सब पड़ोसी हैं, एक दुसरे से प्यार करें, ये शांति का सबसे बड़ा स्रोत हैं.
Beautiful Peace Quotes in Hindi
शांति किसी दबाव के जरिए नहीं रखी जा सकती, यह केवल आपसी तालमेल के द्वारा प्राप्त की जा सकती है.
आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते.
बस यह मान कर चले कि सभी शांति से जी रहे हैं, और आप भी उन्ही का एक हिस्सा हैं.
संघर्ष को शांति से भी किया जा सकता हैं.
नफरत हमेशा मन में नकारत्मक विचारों को भरती हैं, ऐसे आप कभी शांति के मंजिल नहीं पहुँच पाएंगे.
खुशी, सच्चा सुख, एक आंतरिक गुण है, यह एक मानसिक अवस्था है. अगर आपका मन शांत है, तो आप खुश हैं.
अगर आपका मन शांत है, लेकिन आपके पास और कुछ नहीं है, तो आप खुश रह सकते हैं.
यदि आपके पास वह सब कुछ है जो दुनिया दे सकती है – सुख, संपत्ति, शक्ति – लेकिन मन की शांति की कमी है, तो आप कभी भी खुश नहीं हो सकते.
जिस क्षण आपने गुस्से को धारण किया, उस क्षण आपने शांति से नाता तोड़ दिया.
एक इंसान के रूप में – ज्ञान, चीजों को स्वीकार करना, सहनशक्ति और मन की शांति से बढ़कर और कोई इनायत नहीं हैं.
एक इंसान के रूप में आप जो भी हासिल करते हैं, वह नायब हैं – चाहे वह मन की शांत हो या दुनिया भर की चिंता.
धन से जीवन, प्रेम, साहस और मन की शांति नहीं खरीदी जा सकती, न ही टूटे हुए रिश्तों को ठीक किया जा सकता हैं.
सपने केवल वहीँ देखो जिसको पूरा करने में सक्षम हो. उन विचारों को मन में कभी मत लाओ जिनको आप कभी परिवर्तित नहीं कर सकते हैं.
ईश्वर में विश्वास एक ऐसी अलौकिक शक्ति हैं, जो आपको हरदम मन की शांति की शांति प्रदान करता रहेगा.
खुद के सुन्दर और सुरक्षित होने का महसूस करें, आप जिस चीज से अपने आपको घेरते हैं, वहीँ आपके मन और आत्मा पर छा जाता हैं.
जिसकी उपस्थिति में आपको भय रहित मन की शांति मिले, वही व्यक्ति आपका गुरु हो सकता है.
द्वेष और हीनता उनके लिए हैं जो दुसरो में कमियां खंगालते हैं, लोगो को माफ़ करना और आगे बढ़ना शांति के लिए पर्याप्त हैं.
जिस विचार ने मन में घर कर लिया हो, हो सकता हैं कि वह किसी गलत धारणा से जुड़ा हुआ हो, एक बार इसका वापस मूल्यांकन करो, कुछ नया मिलेगा.
हर अव्यवस्थित मन की सजा उसका अपना विकार है.
अगर आप कुछ खोजना चाहते हैं तो, तो पहले अपने भीतर खोजे.
कोई फर्क नहीं पड़ता की तुमने कितनी उचाईयां को प्राप्त की, तुम्हारा मन शांत हैं तो तुमने सबसे ऊँची महारत हासिल कर ली हैं.
खुद को सँभालने के लिए मन को शांति के द्वार से मिलाना होगा.
अपनी आत्मा को दूसरों की आत्मा से मिलाओ, इंद्रधनुष के रूप में अहंकार रहित विनम्रता से अपना जीवन व्यतीत करो.
प्रेम तुम्हें ढूंढेगा, तुम्हारे पास आएगा, और तुम्हें आशीष देगा, तुम उसको अपनाते रहना.
जब कभी तुम दुःख के घेरे में रहो तो दुखी और निराश मत होना, यह तुम्हारी परीक्षा हैं, सब कुछ ठीक हो जायेगा.
गलत होने का पहला घटक यह दावा करना कि आप सही हैं.
यदि आप भय क्रोध या अभिमान से ग्रसित हो तो प्रकृति आपको सुकून भरा जीवन जीने के लिए बाध्य करेगी, और यदि आप साहस, जागरूकता, शांति द्वारा निर्देशित हैं तो प्रकृति आपकी सेवा करेगी.
तनाव वह है जो आपको लगता है कि आपको होना चाहिए. विश्राम वह है जो आप हैं.
भीतर की शांति से आत्मा प्रकाशित होती हैं, प्रकाशित आत्मा से व्यक्ति में सुन्दरता आती हैं. सुन्दर व्यक्ति से घर में शांति बनी रहती हैं. घर में सद्भाव से देश में व्यवस्था बनी रहेगी. देश की व्यवस्था से विश्व में शांति बनी रहेगी.
भीतर की सुन्दरता शांति से आती हैं.
हम सभी बाहर की दुनिया को नियंत्रण की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन बाहर की दुनिया पर हमारा नियंत्रण सिमित, अस्थायी और भ्रामक होता हैं.
जब आप मातम में होते हैं तो केवल उसी को देख पाते हैं, लेकिन जब आप एक कदम आगे या एक कदम पीछे हटते हैं तो अपने उद्देश्य को देख पते हैं.
Mind Peace Quotes for Beginner in Hindi
कोई हमको नाराज़ नहीं कर सकता, कोई हमको दुःख नहीं दे सकता ये तो बस हमसे ही उत्पन्न होते हैं.
बड़े बड़े लोगो के सभी काम व्यवस्थित तरीके से पूरे किये जाते हैं.
व्यस्त कम रहो ध्यान अधिक करो, शिकायत कम करो तारीफ अधिक करो, नफरत कम प्यार अधिक फैलाओ, शोर कम मचाओ शांत अधिक रहो.
जब हम मूर्ख होते हैं, तो हम दुनिया को जीतना चाहते हैं. जब हम बुद्धिमान होते हैं, तो हम खुद को जीतना चाहते हैं.
दूसरों के मामलों में कभी भी अपना कीमती समय या मानसिक शांति बर्बाद न करें.
नतीजा हमेशा अच्छा ही होता हैं, बस समझने में गलती कर देते हैं.
किसी से आशा मत रखो, उम्मीदों और आशाएं निराशा की ओर ले जाती हैं. इच्छाओं का परिणाम निराशाओं में होता है. कर्म में वास्तविकता होती हैं.
छोटी सोच लोगो को हताश, असभ्य, आवेगी बनती हैं. बड़ी सोच लोगों को शांत, शालीन, नियंत्रित बनाती है.
सागर की तरह विशाल ह्रदय रखो – लेकिन विचार शांति से भरो.
समुद्र कभी शांत नहीं हो सकता, समुद्र अनंत विचारों का घेरा हैं.
खुद को शांत रखने का प्रयास करें, हरवक्त बात करने से बचे, केवल तभी बोले जब जरुरत हो, संक्षेप में.
उन पलों को भूल जाओ, जब तुम्हे किसी की जरुरत थी और कोई तुम्हारे साथ खड़ा नहीं हुआ. इस जीवन को तुम्हे अकेले ही जीना हैं, किसी से कोई उम्मीद मत करो.
असली सुकून सारी भड़ास निकालने में नहीं, बल्कि चुप रहने में हैं.
शांत मन लंबा जीवन देता हैं.
ये दुनिया भाग रही हैं, लेकिन कहाँ ? किसी को नहीं पता. तुम भी भाग रहे हो. पर कहाँ ?
दुनिया-दारी की समझ शांति से आती हैं.
अमीर बनने के लिए ज्यादा पैसा कमाना जरूरी नहीं हैं, मन की शांति ही काफ़ी हैं.
जल्दबाजी में आप काम को निपटा सकते हैं लेकिन सही तरीके से नहीं.
आपके विरोधी, नकारात्मक और उन लोगो से दूर रहें जो आपको हमेशा एक कदम नीचे खींचने का प्रयास करते हैं.
गंदे और नकरात्मक लोग आपकी उर्जा को दूषित और शांति को भंग करते हैं.
ऐसे लोगों की तलाश करों जो दुनिया को आशावाद के साथ देखते हैं, जो आपको प्रेरित करते हैं, आपको खुश करते हैं और मन की शांति प्रदान करते हैं.
आस पास की सामाजिकता और अराजकता चिन्ताओ का घेरा हैं, इनसे दूर रहकर परम शांति को प्राप्त की जा सकती हैं.
एक बेहतर जीवन जीने का प्रयास कीजिये, तुच्छ भावनाओं से ऊपर उठने की कोशिश कीजिये.
एकांत में चले जाने का मतलब हैं – अपन आप में लौट आना.
जब आप ये समझने का प्रयास करते हैं कि क्या मायने रखता है तो सुनिए कुछ मायने नहीं रखता हैं.
शांत होने के लिए हर तरह से पूर्ण होने की आवश्कयता नहीं हैं, शांत होने के लिए पूरी तरह से खाली होना होता हैं.
शांत होने के लिए हर तरह से पूर्ण होने की आवश्कयता नहीं हैं, शांत होने के लिए पूरी तरह से खाली होना होता हैं.
मन को शांत करने के लिए दिमाग में एक विचार का चिंतन करो – आज किसी विचार का भी चिंतन नहीं करना हैं.
कभी कभी लाख कोशिशों के बाद भी तुमको कोई चीज नहीं मिलेगी. ये समझा कर खुद को संभाल लेना कि जिन्दगी में सब कुछ संभव हैं. मुझे न मिलना ये भी एक सम्भावना हैं.
Golden Quotes for Peace of Mind
धीरे चलो लेकिन शांति से चलो, तुमको वो मिलेगा जिसकी तुमने कभी आशा भी नहीं की थी.
अस्पष्ट और धुंधली सोच आपके आंतरिक सुख और चैन को छीन सकता हैं.
खुशी एक विकल्प है, शांति मन की एक अवस्था है, दोनों ही स्वतंत्र हैं.
मन की शांति यह जानने से आती है कि यह भी बीत जाएगा और अच्छी प्रगति अच्छी आदतों से होती है.
सत्य में बोया गया ज्ञान सत्य में ही बढ़ता है, शांति से पैदा हुई ताकत नफरत से नहीं खोती हैं.
अतीत के बिस्तर पर कोई चैन की नींद नहीं सो सकता, चैन की नींद वर्तमान को स्वीकारने में हैं.
आप क्या परिस्थितियों को रोते हो – आपके पास बहुत कुछ हैं, उनका क्या जिनके पास खाने को दो वक्त की रोटी भी नहीं हैं.
कुछ गिरे हुए को आप किस तरह उठाते हैं, कैसे वापस उसको जीवन में भरते हैं.
मौन ही सच्चे ज्ञान का सर्वोत्तम उत्तर है.
शांत रहना स्वयं की सर्वोच्च उपलब्धि है.
आंतरिक शांति से मनुष्य स्वयं के जितना करीब आता है, दिमाग भी उतना ही करीब आता है.
आंतरिक शांति आपको कठिन परिस्थितियों से भी शांति से लड़ने में सहायता करती हैं.
ज्ञान का पैमाना यह है कि किसी भी स्थिति का सामना करते समय आप कितने शांत होते हैं.
खुशियों को भी शांति से अपनाइए, ये ज्यादा दिन की मेहमान नहीं हैं.
जितनी कम आपकी इच्छाएं हैं, आप शांति के उतना ही करीब हैं.
आप जितना कम चाहते हैं, आप उतने ही अमीर हैं.
सबसे अच्छा सेनानी कभी क्रोधित नहीं होता.
शांत मन से परीक्षाओं को सहन करने से दुर्भाग्य की शक्ति और बोझ का नाश होता है.
यदि आप अपने मन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, तो आप पूरी दुनिया को जीत सकते हैं.
एक तर्कसंगत व्यक्ति अपने नियंत्रण से बाहर की चीजों के प्रति उदासीनता पैदा करके शांति पा सकता है.
शांति केवल अपरिहार्य को स्वीकार करने और हमारी इच्छाओं को वश में करने से आती है.
तर्कसंगत बनें भावनात्मक नहीं, सक्रिय रहें प्रतिक्रियाशील नहीं. दिशा हो, गति नहीं. धीरे चलो सोच के चुनो.
ब्रह्मांड हमें केवल वही देता है जो हमें लगता है कि हम प्राप्त करने के योग्य हैं.
यह आशा न करें कि घटनाएँ आपके मनचाहे तरीके से होंगी, घटनाओं का स्वागत हर तरह से करें, यह शांति का मार्ग है.
मन की शांति का दुश्मन समाज और अन्य लोगों द्वारा आप में ड्रिल की गई अपेक्षाएं हैं.
यदि आपने सुरक्षा और निश्चितता के भ्रम में हो, तो आप गलत ग्रह पर हैं.
सरलता प्रकट करो, सरलता को अपनाओ, स्वार्थ को कम करो, कुछ इच्छाएं रखो.
तीव्र इच्छा से कुछ चीजों को एक सफल मुद्दे पर लाया जाता है, लेकिन अधिकांश शांत और विवेकपूर्ण पूर्वविचार से.
आशा किये बिना की – कुछ अच्छा होगा, मुझे सब कुछ मिल जायेगा, मैं आराम से रहूँगा, इनके बीना जीवन को व्यतीत कीजिये.
दूसरों की प्रशंसा करो, इससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी. दूसरों से यह अपेक्षा न करें कि वे आपकी प्रशंसा करें, इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी.
केवल सद्गुण ही चिरस्थायी और शांति प्रदान करता है – आनंद देने वाला.
Effective Peace of Mind Quotes
मूर्ख अपनी ही पूंछ का पीछा करते हैं. औसत आदमी आंतरिक शांति चाहता है. बुद्धिमानों को फर्क नहीं पड़ता कि क्या होता है.
स्थिति के साथ बने रहें, और पूछें, “यह इतना असहनीय क्यों है? मैं इसे क्यों नहीं सह सकता?” आपको जवाब देने में शर्म आएगी.
अपने आप से इतना मजबूत होने का वादा करें कि कुछ भी आपके मन की शांति को भंग न कर सके.
बिना अभिमान के ग्रहण करो, बिना आसक्ति के जाने दो.
आपसे लोगों की अपेक्षाएं उनकी समस्या हैं, आपकी नहीं.
जो कोई भी आंतरिक शांति का आनंद लेता है, वह असफलता से उतना नहीं टूटता, जितना वह सफलता से फुलाता है.
एक आदमी जो हरदम बोलता रहता हैं, उसको बुद्धिमान नहीं कहा जा सकता हैं. जो शांत रहता हैं, दूसरों से प्यार करता हैं, और निडर रहता थीं वह बुद्धिमान हैं.
आंतरिक शांति तब होती है जब आप जो सही करते हैं उसे करते हैं और बाकी को छोड़ देते हैं.
आंतरिक शांति एक साफ और विशाल कमरे की तरह है, जो अनावश्यक, पुरानी या टूटी-फूटी चीजों से खाली है.
जब अन्दर की शांति उपस्थित तो फिर जीत हो या हार, कोई फर्क नहीं पड़ता हैं.
मन की शांति वह मानसिक स्थिति है जिसमें आपने सबसे खराब स्थिति को स्वीकार कर लिया है.
दूसरों पर काबू पाना ताकत है, खुद पर काबू पाना ही सच्ची ताकत है.
परिवर्तन के अलावा कुछ भी स्थायी नहीं है.
कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते, क्षमा ताकतवर की विशेषता है और ताकतवर वो होता हैं जिसका मन मजबूत होता हैं.
आंतरिक शांति होने पर कुछ भी संभव है.
एक शांतिपूर्ण दुनिया का मतलब यह हैं कि आप शांत हो.
हम यह महसूस नहीं करते हैं कि हमारे अन्दर एक आत्मा मौजूद हैं जो हमेशा से शांति की तलाश में रहती हैं.
अपने मन को खाली करो, निराकार पानी की तरह बनो.
धैर्य ज्ञान का साथी है.
प्रार्थना करों, आशा करों लेकिन चिंता मत करों.
जब संदेह हो तब शांत हो जाओ.
बुद्धि से शांति मिलती है.
The Motivational slogan on Peace of Mind
शांति से सुख मिलता है.
तनाव और आंतरिक शांति वैकल्पिक हैं.
मौन कभी-कभी सबसे अच्छा उत्तर होता है.
अपने दिल को शांति का क्षेत्र बनाओ.
बनो – बनने की कोशिश मत करो.
पहले अपने आपसे पूछो कि तुम्हे करना क्या हैं – और फिर वही करें जो आपको करना है.
जितना अधिक आप अपने आप को, अपने मन और अपने विचारों को देख और समझ सकते हैं, आप उतने ही शांत होंगे.
यदि कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को शून्य तक कम कर सकता है, तो वह वास्तव में स्वतंत्र है, उससे कुछ भी नहीं लिया जा सकता है, कुछ भी उसे चोट नहीं पहुँचा सकता
समर्पण क्या है – जो था उसे जाने दो. जो होगा उस पर विश्वास रखो.
कठिन समय को पार करने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है, कभी हार मत मानो.
जब मन शांत होगा, तो आप सहजता से, खूबसूरती से आप सब कुछ देख पाएंगे.
चिंताएँ व्यर्थ हैं, अगर कोई समाधान है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
चीजों को वैसे ही देखें जैसे वे हैं और दूसरे लोगों पर ध्यान न दें. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जैसे पागल
कुत्ते हर हिलने-डुलने पर भौंकते हैं, यहाँ तक कि जब हवा घास और पत्तियों के बीच चलती है तो भौंकते हैं.
आप जीवन को नज़रअंदाज करके शांति प्राप्त नहीं कर सकते.
कठिनाई हमारे आत्मविश्वास की कमी से आती है.
आंतरिक शांति तब होती है जब आप महसूस करते हैं कि कुछ भी मायने नहीं रखता.
जब हम किसी स्थिति को बदलने में सक्षम नहीं होते हैं, तो हमें खुद को बदलने की चुनौती देनी चाहिए.
इनको भी पढ़े -:
it’s Your turn .. about Peace of Mind Quotes in Hindi
इस पोस्ट में हमने 150 से अधिक शांति से सबंधित सुविचार को आपके सामने रखा हैं, शांति को संघर्ष से नहीं बल्कि शांति से प्राप्त कीजिये. आपको शांति जरूर मिलेगी.
This article is very important ab every man
shayari content is so nyc