सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए, Curing process का सही तरीका

तराई क्या है, what is curing of concrete in hindi, तराई क्यों करनी चाहिए, सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए, छत की तराई, दीवार पलस्तर की तराई कैसे करते है, सीमेंट कितने दिन में पक जाता है. लेंटर की तराई कैसे करते है, तराई कैसे करें, छत की, दीवार की, कॉलम की तराई करने का सही तरीका

घर बनवाने पर हमे कई सारी बातों को ध्यान में रखना होता है. उन्ही में से एक ध्यान रखने वाली बात यह है कि, सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए. चाहे दीवार की या छत की तराई करनी हो. अच्छी से अच्छी तराई कैसे करें कि सीमेंट हमेशा मजबूत रहे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि, सीमेंट की तराई क्या है, सीमेंट की तराई क्यों करनी चाहिए, सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए, तराई कैसे करें. जिससे सीमेंट पलस्तर बेहद मजबूत हो जाए.

सीमेंट की तराई कितने दिन करनी चाहिए

सीमेंट प्लास्टर होने के बाद पानी से उसकी समय समय पर तराई करनी चाहिए होती है. प्लास्टर करने के 7-8 घंटे बाद तराई शुरू कर देनी चाहिए. यहाँ हम आपको बताएगें कि OPC सीमेंट और PPC सीमेंट की तराई कितने दिनों तक करनी चाहिए. साथ ही बताएगें कि, सामन्य मौसम में और गर्मी के मौसम में तराई कितने दिन तक करनी चाहिए.

साधारण पोर्टलैंड सीमेंट यानी OPC सीमेंट की बात करें तो, सामन्य मौसम में इसकी तराई लगातार 7 दिन तक करनी चाहिए. यदि गर्मी के मौसम बात करें तो, गर्मी में इसकी तराई 10 दिन तक लगातार करनी चाहिए.

पोज़ोलोना पोर्टलैंड सीमेंट यानी PPC सीमेंट की तराई की कितने दिन करनी चाहिए. सामन्य मौसम में इसकी तराई लगातार 10 दिन तक करनी चाहिए. वही यदि गर्मी के मौसम में इसकी तराई 14 दिन तक लगातार करनी चाहिए.

उपरोक्त जानकारी IS CODE 456-2000 के अनुसार बताई गई है.

छत की तराई कितने दिन करनी चाहिए

छत सीमेंट की तराई सही तरीके से करना बेहद जरुरी होता है. क्योंकि यदि छत की सीमेंट कमजोर हो गई तो, भविष्य में आपके घर पर खतरा हो सकता है. छत की तराई कैसे करनी चाहिए और कितने दिन तक करनी चाहिए. क्यारियां बनाकर तराई करना छत की तराई करने का सबसे अच्छा तरीका है. छत पर कई क्यारियां बनाकर उसमे पानी भर देना होता है. इसमें ध्यान रखे कि क्यारियों में पानी कम न पड़ जाए. पानी कम पड़ने पर इसमें पुनः पानी भर दे. इसे दिन में तीन बार जरुर करें. खासतौर पर गर्मी के मौसम में छत की तराई अच्छे से करनी चाहिए.

Xeuo-Dnfs-RDty-YSld-Ycld-Ne-YRp

दीवार की तराई कितने दिन करनी चाहिए

दीवार या प्लास्टर की तराई कैसे करनी चाहिए. छिडकाव विधि इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है. पानी के पाईप से दीवार पर पानी का छिडकाव करें. ध्यान रखे कि, दीवार पर पानी का छिडकाव उपर से नीचे की तरफ होना चाहिए. इससे उपर का पानी नीचे आता रहेगा. और थोड़ी पानी की बचत भी होगी. जैसा कि, उपर बताया गया कि, OPC सीमेंट की साधारण मौसम में 7-8 दिन तक और PPC सीमेंट की साधारण मौसम में 10 दिन तक तराई करनी चाहिए. वही यदि गर्मी के मौसम में OPC सीमेंट की 10 दिन तक और PPC सीमेंट की 14 दिन तक तराई करनी आवश्यक है.

कॉलम की तराई कैसे करें

यदि आप कॉलम पर केवल पानी छिडक रहे है. केवल उसे एक बार नम करके छोड़ रहे है तो, यह तरीका गलत है. कॉलम की तराई करने का सबसे अच्छा तरीका है. जूट की बोरी का इस्तेमाल करना. कॉलम को पूरी तरह से जूट की बोरी से ढक दो. उसके बाद कॉलम पर पानी का छिडकाव करों. इससे जूट की बोरी अगले तीन से चार घंटे तक नम रहेगी. जिससे कॉलम की सीमेंट को नमी मिलती रहेगी. जब जूट की बोरी सूख जाए तब उस पर फिर से पानी छिडक कर दें.

an-iraqi-construction-worker-foreground-wets-down-the-burlap-covering-freshly-887a6f-1600
सीमेंट का प्रकारमौसम तराई के दिन
OPC सीमेंटसाधारण –
गर्मी –
7-8 दिन
10 दिन
PPC सीमेंटसाधारण –
गर्मी –
10 दिन
14 दिन
तराई कितने दिन तक करनी चाहिए

तराई करने से जुड़े कुछ सवाल-जवाब

सीमेंट की तराई क्यों करनी चाहिए

एक व्यक्ति अपने पुरे जीवन में एक बार घर बनाता है. घर बनाने में बहुत पैसा भी खर्च करता है. अच्छे और महंगे मटेरियल यूज करता है. सबसे अच्छा सीमेंट, सबसे अच्छा सरिया यूज करते है. लेकिन क्या हो यदि वह तराई न करें. या समय पर तराई नही करें. समय पर तराई नही करने से सीमेंट की पकड़ कमजोर हो जाती है. सीमेंट को मजबूती तराई करने से मिलती है. और यदि प्लास्टर करने के बाद पानी का छिडकाव यानी तराई नही होगी तो सीमेंट कमजोर हो जाएगा. जिससे आपका घर कुछ सालों में ही झर्र झर्र हो जाएगा.

What is curing of concrete in hindi

Curing of concrete का हिंदी मतलब तराई करना होता है. Curing of concrete एक ऐसा प्रोसेस जिसमे प्लास्टर किए सीमेंट को पानी से मजबूती, कठोरता प्रदान की जाती है. इसे सीमेंट की तराई करना कहते है. सीमेंट को आवश्यक नमी प्रदान करने के लिए curing of concrete करी जाती है.

तराई करने का सही समय क्या है.

तराई करने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है. प्रातः छ बजे से 11 बजे तक समय सबसे उचित रहता है. इसके अलावा एक दिन में दो या तीन बार तराई की जानी चाहिए.

तराई करने की सबसे अच्छी विधि

छिडकाव विधि, नम विधि, फॉर्मवर्क विधि

All cement price list today

सबसे अच्छा पेंट कौन सा है

1000 square feet me kitna sariya lagega

1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा

इस आर्टिकल में अपने जाना, तराई क्या है, what is curing of concrete in hindi, सीमेंट की तराई कैसे और कितने दिन करनी चाहिए. छत की तराई, कॉलम की तराई, दीवारों की तराई कैसे करें. आशा करते है यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment