1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा, सीमेंट की गणना करें

1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा, 1500 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा, 1000स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा, 800 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा, 100 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा, 100 वर्ग फुट स्लैब के लिए आवश्यक सीमेंट.

घर बनाने में सबसे पहले रॉ मटेरियल की जरुरत होती है. रॉ मटेरियल जैसे सीमेंट, सरिया, कंकरीट, बजरी (रेत) आदि. रॉ मटेरियल मंगाने के लिए आपको इनका एक अनुमान लगाना होता है. तो आपकी आसानी के लिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि, 1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा. और साथ एक ऐसा फार्मूला बताएगें जिससे आप 2000 स्क्वायर फीट, 500 स्क्वायर फीट, 100 स्क्वायर फीट आदि स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा. आप भी यह आसानी से गणना कर पाएंगे.

सीमेंट की गणना की वास्तविक मात्रा डिजाइन के आधार पर होती है. लेकिन यदि डिजाइन नहीं दी जाती है तो, सीमेंट की मात्रा की गणना अनुभव के आधार पर Thumb Rule पर आधारित होती है. और 1000 वर्ग फुट के घर के निर्माण में कितने सीमेंट बैग का उपयोग किया जाता है.

1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा

विभिन्न प्रकार के मानदंडों के आधार पर 1000 वर्ग फीट के घर के लिए कितने सीमेंट बैग की आवश्यकता होती है. यह निम्नलिखित बिंदु पर निर्भर करती है.

  1. संरचना का प्रकार
  2. संरचना का उद्देश्य (लोड उपयोगिता पर निर्भर करता है)

3. प्रयुक्त कंक्रीट के ग्रेड का प्रकार (M15/ M20)

4. स्तंभ की आकार ऊंचाई और बीम की लंबाई (ऊंचाई के मामले में, आवश्यकता के अनुसार निर्माण के अनुसार भिन्न होती है यानी क्षैतिज या लंबवत

5. सबसे महत्वपूर्ण नींव का प्रकार है (मिट्टी के असर की स्थिति पर निर्भर करता है)

माना एरिया 1000 स्क्वायर फ़ीट है, स्लैब थिकनेस चार इंच है, मिक्स रेश्यो (1:2:3) है, सीमेंट का घनत्व 1440 किलो प्रति मीटर क्यूब होता है और एक बैग सीमेंट 50 किलो होता है. एक हजार वर्ग फीट के घर के लिए 350 बैग से 400 बैग सीमेंट लग सकते है. पीसीसी 1:4:8 नींव के लिए 8 से 10 सीमेंट बैग, अगर यह आर.आर. नींव और बेसमेंट 40 मीटर क्यूब के लिए लगभग 40 सीमेंट बैग, कंकरीट की अधिकतम मात्रा 18 मीटर क्यूब यदि m15 कंकरीट ले तो18×6.34 बैग के लिए टोटल 114 बैग ,ईंट के काम में 39.6 मीटर क्यूब के लिए लगभग 40 बैग लग सकते है. पलस्तर के लिए लघभग 60 बैग सीमेंट, फर्श, मार्बल, टाइल्स आदि काम में लगभग 40 बैग सीमेंट लग जाता है.

RCC worksM 20 (कंकरीट)
(1:1.5:3)
M15 (कंकरीट)
(1:2:4)
फुटिंग (Footing)/ नींव50 – 55 बैग35- 40 सीमेंट बैग
कॉलम (Column)30-40 बैग30- 35 सीमेंट बैग
Beam (बीम)40-50 बैग30 – 40 cement bag
प्लिंथ स्लैब (भूतल)50-60 बैग40 – 50 cement bag
रूफ स्लैब (छत)60- 75 बैग55 – 65 bag
पीसीसी6-8 बैग6-8 bag
ब्रिक वर्क 40-50 बैग40 – 50 bag
पलस्तर60- 70 बैग60 -70 बैग सीमेंट
टाइल्स, मार्बल, वाटर प्रूफिंग एंड अदर वर्क40- 60 बैग40-60 बैग सीमेंट
Total Cement Bag (Approx.)400-450 सीमेंट बैग350- 400 सीमेंट बैग
1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा

1 घर बनाने का तरीका – Ghar Banane Ka Tarika in hindi

2 आल सीमेंट प्राइस टुडे

यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि, यदि आपकी छत (रूफ) सिम्पल है. तो इसमें 65 से 70 बैग की आवश्यक होती है. और यदि छत में beam है तो 100 से 105 बैग सीमेंट लग सकते है.

Note :- (1:2:3) में 1- सीमेंट की मात्रा, 2- बजरी की मात्रा, 3- गिट्टी (कंकरीट) है.

1000 square feet me cement की लागत

यहाँ यदि लगत की बात करे. प्रति सीमेंट बैग 300 रुपए माने और लगभग 400 बैग सीमेंट के माने. तब 1000 sq.feet घर बनाने में सीमेंट की लागत 400*300= 1,20,000 रुपए.

Thumb Rule (1000 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा)

सीमेंट की गणना करना के लिए निम्न थंब रुल है. cement = 0.42 गुणे 1000 = 420 सीमेंट बैग. इसी तरह आप 1500 स्क्वायर फीट, 500 स्क्वायर फीट, 100 स्क्वायर फीट में लगने वाले सीमेंट बैग की गणना कर सकते है.

1500 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा

यदि उपर दिए गए फ़ॉर्मूले से सीमेंट की गणना करे तो, 1500 स्क्वायर फीट में 630 सीमेंट बैग लगेगें.

800 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा

इस सूत्र से सीमेंट निकले तो, 800 स्क्वायर फीट में 336 सीमेंट बैग लगेंगें.

100 स्क्वायर फीट में कितना सीमेंट लगेगा

100 वर्ग फुट स्लैब के लिए आवश्यक सीमेंट की मात्रा निम्न है. उपरोक्त सूत्र से सीमेंट की गणना करे तो 100 स्क्वायर फीट में 42 सीमेंट बैग लगेगें.

1000 square feet me kitna sariya lagega

Cement Kaise Banta Hai

सबसे अच्छा सीमेंट कौन सा है

सबसे अच्छा सरिया कौन सा है

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना 1000 स्क्वायर फीट घर बनाने में में कितना सीमेंट लगेगा. साथ ही थंब रूल जाना जिससे आप भी आसानी से सीमेंट की गणना कर सकते है. यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment