ITI Fashion designing course details in Hindi

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी, आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस, iti fashion designing course fees in hindi, ITI Fashion designing course hindi, iti fashion designing course details in hindi, फैशन डिजाइनिंग सब्जेक्ट्स, iti फैशन डिजाइन कोर्स कॉलेज, ITI fashion designing course kitne sal ka hota hai, iti fashion designing course fees in delhi

आईटीआई (ITI) फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

ITI Fashion designing course hindi – यदि आप में क्रिएटिविटी का कीड़ा है और आप टूटी फूटी या व्यर्थ चीजों को क्राफ्ट कर एक नई चीज बनाने में माहिर है तो आप फैशन डिज़ाइनर बनकर अपना करियर बना सकते है. चलिए जानते है कि फैशन डिज़ाइनर क्या है कैसे बनते है? फैशन डिज़ाइनर कोर्स कौन कौन से है?

आज के दौर में फैशन के प्रति लगाव काफी बढ़ रहा है. फैशन में हर रोज कोई न कोई नया ट्रेंड कर रहा है. साथ ही बढ़ते सोशल मीडिया उपयोग से लोगों में फैशन का क्रेज बढ़ रहा है. दोस्तों यदि आप में क्रिएटिविटी है फैशन को लेकर आप में रूचि है. और आप एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है.

और आप नही जानते है कि फैशन डिजाइनर बने तो इस आर्टिकल में हम आपको फैशन डिजाइनिंग में किए जा सकने वाले कोर्स के बारे में बताने वाले है. Fashion designing के प्रमुख course कौन कौन से है? फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा/ आईटीआई कैसे करें? क्या फैशन डिजाइनिंग में आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते है? Fashion designing में ग्रेजुएशन करने के लिए कौनसा course करें?

Course Name ITI Fashion designing
Course का प्रकारITI/ डिप्लोमा
Course Duration 1 year/ 6 month
Course Eligibility8वी/ 10 वी pass
Course fees5 हजार – 50 हजार
iti fashion designing course details in hindi

10th के बाद Fashion Designing course (ITI)

कई लडके/ लड़कियां ऐसे भी है जो 10th पास करने के बाद ही फैशन डिज़ाइनर का कोर्स करना चाहते है. तो यहाँ में आपको बताने वाला हूँ कि 10th के बाद फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए कौनसा कोर्स करे.

12th और 10th के बाद आप फैशन डिजाइनिंग में निम्नलिखित डिप्लोमा कोर्स/ आईटीआई कोर्स कर सकते है. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी यहाँ बताए गए है. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वी या 10वी पास है. आप 8th या 10th करने के बाद आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एंटर होने ले योग्य है.

Course NameMinimum QualificationDuration
Pattern Cutting Master Course10th pass6 month
Machine Mechanic Course10th pass4 month
Sewing Machine Operator Course8th3 month
Garment Checker Course8th pass3 month
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

ITI fashion designing कोर्स के लिए योग्यता

  • आयु

फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपकी आयु 18 साल से 40 के बीच होनी चाहिए.

  • शैक्षिक योग्यता

ITI fashion designing course के लिए मिनिमम 8वीं/ 10वीं पास होना चाहिए. डिप्लोमा Fashion designing कोर्स के लिए मिनिमम 10 वीं पास होना चाहिए. जबकि UG कोर्सेज के लिए 12th पास होना चाहिए. PG कोर्सेज के लिए आपको संबंधित UG का कोर्स कम्पलीट होना चाहिए.

ITI/ डिप्लोमा fashion designing कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

Course NameMinimum QualificationDuration
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग12th pass1 year
डिप्लोमा इन फैशन कम्युनिकेशन12th pass1 year
डिप्लोमा इन फैशन मार्केटिंग12th pass2 year
डिप्लोमा इन फैशन मैनेजमेंट12th pass2 year
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

ITI Fashion designing course fees in hindi

आपने आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लेने की योग्यता जानी. अब जानते है कि आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने में कॉलेज की फीस कितनी लगती है? यदि प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात करे तो यहाँ फीस को लेकर कोई फिक्स मापदंड नही है. प्राइवेट कॉलेज वाले मनमानी ढंग से फीस निर्धारित करते है. अलग अलग प्राइवेट संस्थानों में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग की फीस अलग अलग हो सकती है. लेकिन औसतन देखें तो, प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में 30 हजार से 50 हजार तक फीस हो सकती है. वही यदि सरकारी कॉलेजों में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस 5 हजार से 10 हजार तक हो सकती है.

गवर्मेन्ट आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस5,000 से 10,000
प्राइवेट आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस30,000 से 50,000
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस

ITI Fashion Designing course fees In Delhi

NIFT दिल्ली में आईटीआई/ डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस ढाई लाख रुपए है.

Free RSCFA course details in hindi

12th के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कौन कौन से है

आज कल कई यंगस्टर लड़के लड़कियां 12th के बाद फैशन डिज़ाइनर बनने की चाह रखते है. लेकिन प्रॉपर गाइडेंस और मौके नही मिलने के कारण पूरा नही कर पाते है. बात करे योग्यता कि तो आप किसी भी स्ट्रीम में हो आर्ट्स हो या साइंस. आप फैशन डिज़ाइनर बनने के योग्य है. भारत में कई सरकारी और निजी संसथान है जो Fashion designing में course करवाती है.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग (NIFT) देश की जाने माने इंस्टिट्यूट में से एक है. NIFT में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. जो कि आप 12th के बाद दे सकते है. इसके बाद मेरिट के बाद कॉलेज अलोट की जाती है. जहाँ से आप Fashion designing में करियर शुरू कर सकते है. NIFT में दाखिला लेने की अधिकतम आयु की बात करे तो यह 23 वर्ष है.यदि आपकी आयु 23 वर्ष से अधिक है तो आप NIFT में दाखिला नही ले पाएगे.

Fashion designing में course कौन कौन से होते है

यदि आप फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो यह जान लेवें कि फैशन डिजाइनिंग में कौन कौन से कोर्स होते है. यह जानना जरुरी है.Fashion designing में आप UG, PG से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कर सकते है. फैशन डिजाइनिंग में प्रमुख कोर्स निम्नलिखित है. निम्नलिखित फैशन कोर्स में एडमिशन लेकर आप अपना करियर शुरू कर सकते है. अलग अलग संस्थानों में यह कोर्स करवाए जाते है. इनकी कोर्स की अवधि एक साल से लेकर 4 साल तक है.

Fashion designing में UG कोर्सेज

Course NameMinimum QualificationDuration
बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग12th pass3 year
बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी12th pass3 year
बैचलर इन लेदर डिजाइनिंग12th pass3 year
बैचलर इन ज्वेलरी डिजाइनिंग12th pass3 year
बीए इन फैशन डिजाइनिंग12th pass3 year
बैचलर इन फैशन स्टाइलिंग एन्ड इमेज डिजाइनिंग12th pass3 year
iti fashion designing course details in hindi

Fashion designing में PG कोर्सेज

Course NameMinimum QualificationDuration
मास्टर इन फैशन डिजाइनिंगPost Graduate2 year
मास्टर इन टेक्सटाइल मैनेजमेंटPost Graduate2 year
मास्टर इन डिज़ाइन एन्ड बिज़नेस मैनेजमेंटPost Graduate2 year
मास्टर इन फैशन कम्युनिकेशनPost Graduate2 year
एमएससी इन फैशन डिजाइनिंगPost Graduate2 year
iti fashion designing course details in hindi

फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत में top कॉलेज बताओ

निम्नलिखित सारणी में फैशन डिजाइनिंग करने के लिए भारत के टॉप कॉलेजों की list बनाई गई.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन  टेक्नोलॉजी, दिल्ली
एमिटी स्कूल  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी, नॉएडा
नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी, मुंबई
सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट  ऑफ  डिज़ाइन , पुणे
नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु
पर्ल अकादमी , दिल्ली
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी , चेन्नई
पर्ल अकादमी , जयपुर
नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी,पटना
नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
निफ्ट -टिया कॉलेज  ऑफ  निटवियर  फैशन , दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID)
पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन (PAF)
सिम्बोयसिस सेंटर ऑफ डिजाइन (SID)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIIFT)
iti fashion designing course details in hindi

Fashion Designing में job opportunity क्या है

इंटरप्रेन्योर
असिस्टेंट डिज़ाइनर
रिटेल मेनेजर
पैटर्न कटर और ग्रेडर
क्वालिटी कंट्रोलर
डिज़ाइन मेनेजर
फैशन co-ordinator
फैशन कोरियोग्राफर
फैशन मेर्चंदैसेर
iti fashion designing course details in hindi

ITI fashion designing में Job Options क्या है

Fashion designing में कोर्स करने के बाद आपके पास क्या क्या job options रहते है. इसके बारे में नीचे बताया गया है.

बुटीक शॉप में
लाइफस्टाइल से जुड़ी कम्पनियों में
एक्सपोर्ट हाउस में
गारमेंट स्टोर चेन में
टेक्सटाइल कंपनी में
एसेसरीज में
ज्वेलरी हाउस में
फैशन डिजाइनिंग में करियर

FAQ’s

क्या मैं एक साल में फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकता हूँ?

हां, आप 1 साल में फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग में आईटीआई एक साल का कोर्स है.

फैशन कम्युनिकेशन कोर्स में डिप्लोमा क्या है?

डिप्लोमा इन फैशन कम्युनिकेशन में फैशन पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क, ग्राफिक डिजाइन, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, स्टाइलिंग, फोटोग्राफी और रचनात्मक लेखन जैसे क्षेत्रों से संबंधित संयुक्त पाठ्यक्रम अध्ययन शामिल किया जाता है.

बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है?

Fashion designing में बीएससी तीन साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है, जो फैशन और डिजाइनिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे कि लेदर डिजाइन, ज्वैलरी डिजाइन, फुटवियर डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, गारमेंट डिजाइन और ऐसे ही अन्य संबंधित क्षेत्रों से संबंधित है.

बीए इन फैशन डिजाइनर क्या है?

फैशन डिजाइन में बीए (फैशन डिजाइन) या बैचलर ऑफ आर्ट्स एक अंडर-ग्रेजुएट फैशन डिजाइनिंग कोर्स है. फैशन डिजाइन परिधान, जूते, आभूषण, सामान आदि में मूल डिजाइन बनाने का अध्ययन है. यह फैशन उद्योग और बाजार में हमेशा बदलते रुझानों का भी अध्ययन करना है.

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने (ITI fashion designing course details in hindi) के बारे में विस्तार से जाना. आई होप यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा. यदि आपको इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है. धन्यवाद!

Leave a Comment