दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है

duniya ka sabse best game kaun sa hai दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है

सबसे अच्छा गेम कौन सा है – आज के समय में इन्टरनेट पर 5 मिलियन से अधिक विडियो गेम्स मौजूद हैं. यहाँ इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है ?. इसके पहले कि मैं आपको दुनिया के सबसे बेस्ट गेम की बारें में जानकारी दूँ, आपको यह जान लेना चाहिए कि गेम कितने प्रकार के होते हैं? खेल दो प्रकार के होते हैं – शारीरिक और मानसिक.

शारीरिक खेल – वे खेल जिसमे शरीर मुख्य किरदार के तौर पर होता हैं.

मानसिक खेल – जिन खेलों में दिमाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं.

मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूँ कि आप यहाँ पर मानसिक खेल या विडियो गेम की तलाश में यहाँ पर आये हैं. बधाई हो आपको, यहाँ पर हम केवल विडियो गेम की चर्चा करेंगे. यहाँ आपको लगभग विडियो गेम की हर केटेगरी पर सबसे अच्छा गेम मिल जायेगा.

यहाँ हमने कुछ पेरामीटर रखे ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट मिल सके. सबसे अच्छे गेम की लिस्ट में हम 5-5 सबसे अच्छे विडियो गेम बता रहे हैं. हमने उन्ही गेम को शामिल किया हैं यूजर सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है

  • ये सभी गेम्स एंड्राइड फ़ोन में चल सकते हैं.
  • यहाँ कुछ पेड गेम हैं और कुछ फ्री.
  • ये गेम्स बेस्ट हैं – ऐसा जमाना और लोग कहते हैं.

तो चलिए शुरुआत करते हैं, सबसे अच्छे एक्शन गेम से….दुनिया का सबसे अच्छा action गेम कौन सा है

Duniya ka Sabse Badhiya Action Game

सबसे अच्छा एक्शन गेम – एक्शन गेम आपकी आँखे और हाथ एक ऐसे मिशन को पूरा कर रही होती हैं जिसमे पूरी तरह स लड़ाकू माहौल होता हैं. एक्शन गेम से तुरंत निर्णय लेने की क्षमता बढती हैं. लम्बे समय तक ये गेम आँखों और हाथो के लिए नुकसान दायक होती हैं.

गरेना फ्री फायर

 Play store पर इस गेम के 1000 मिलियंस से अधिक डाउनलोड्स हैं. फ्री फायर की रेटिंग 4.3 हैं. दुसरे एक्शन गेम की तुलना में फ्री फायर में मुफ्त में ज्यादा फिचर्स मिलते हैं. फ्री फायर का करेक्टर सिस्टम और सरल मैप लेआउट के कारण दुसरे गेम की तुलना में यह थोड़ा श्रेष्ट बन जाता हैं.

एक समय में एक लेवल में 50 लोग फ्री फायर को खेल सकते हैं. कस्टमाइज का आप्शन फ्री फायर गेम में चार चाँद लगा देता हैं.   

PUBG Mobile – 2nd Anniversary

PUBG पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं और इसकी रेटिंग 4.3 हैं. फ्री फायर की तरह ये भी एक तूफानी गेम हैं. इस गेम के ग्राफिक्स बहुत ही ज्यादा शानदार हैं. PUBG के नए अपडेट में नए मैप्स, न्यू गेम प्ले मोड, डेथ मैच और पेलोड मोड, नए हथियारों के साथ-साथ नयी गाड़ियाँ भी शामिल हैं. आप अपनी पसंद का हेलीकॉप्टरों भी चुन सकते हैं.  

Call Of Duty 

गूगल play store पर कॉल ऑफ़ ड्यूटी के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. इसकी रेटिंग भी 4.3 हैं.

 जब पहली बार कॉल ऑफ़ ड्यूटी रिलीज़ हुआ तो इसने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए. दरअसल जब यह रिलीज़ हुआ तब PUBG डगमगाने की स्थिति पर था. इसलिए एक बड़ी और स्थायी ऑडियंस कॉल ऑफ़ ड्यूटी को मिल गयी. कॉल ऑफ़ ड्यूटी पर बहुत सारे updates हो गए हैं. इसलिए यूजर का यह तीसरा सबसे अच्छा गेम हैं.  

Modern Kombat 5

Modern Kombat 5 के भी play store पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. और इसकी रेटिंग भी 4.3 हैं. यह एक्शन गेम कॉल ऑफ़ ड्यूटी के समान हैं. इस गेम की एक कमी हैं कि ग्राफ़िक्स थोड़े देरी से लोड होते हैं. यह भी एक मल्टीप्लेयर प्लेयिंग गेम हैं.  

Sniper 3 D

Sniper के 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स और रेटिंग 4.3 हैं. सबसे अच्छे एक्शन गेम के पांचवे स्थान पर हमने sniper को रखा इसलिए कि इसमें आप एक दूर स्थान से आने वाली कोई गाड़ी या खड़े ऑब्जेक्ट को शूट करना होता हैं.

एक्शन गेम से – निर्णय लेने में, अपने लक्ष्य चुनने में, किसी काम को प्रोसेस करने में,  मन को एकाग्र करने में बहुत फायदा मिलता हैं. लेकिन अगर इसको लम्बे समय तक खेला जाये तो नुकसान भी बहुत हैं.

दुनिया का सबसे अच्छा adventure गेम कौन सा है

बेस्ट एडवेंचर गेम

दुनिया का सबसे बेस्ट एडवेंचर गेम- क्या आपको पता हैं एडवेंचर गेम क्या होते हैं ? तो जानिए, एडवेंचर गेम में एक कहानी होती हैं और गेम को खलने वाला उस कहानी का हीरो या हीरोइन होती हैं. एक हीरो के तौर पर आको उस कहानी का हैप्पी एंड करना होता हैं. नहीं तो आप हीरो की बजाय एक विलेन की श्रेणी में गिने जाओंगे. यहाँ कुछ सबसे अच्छे पेड और फ्री एडवेंचर गेम हम दे रहे हैं. ये आपको के दिमाग और क्रिएटिविटी को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जायेंगे.

80 Days

कीमत: 430 रूपये

4.3 रेटिंग्स के साथ 100k डाउनलोड्स हैं. इस एडवेंचर गेम में आपको 80 दिन की दुनिया में घूमते रहते हैं. इस गेम में आपको पूरी दुनिया में घूमना होता हैं. दुनिया की सैर करने के लिए आप फ्लाइट, पनडुब्बी, ट्रेन और यहां तक आप ऊंट भी ले जा सकते हैं.

अगर अप समय पर नहीं पहुँचते हैं आप हार जाते हैं, इसलिय आपको जल्दी जल्दी इस गेम को पूरा करना होता हैं. यह गेम play store पर 430 रूपये से खरीद कर खेला जा सकता हैं.

Crashlands

कीमत: 590 रूपये

4.4 रेटिंग्स के साथ 100k डाउनलोड्स हैं. हालाँकि यह गेम बहुत पुराना हैं, लेकिन इसकी स्टोरी बहुत मजेदार हैं. इस कहानी में आपको पूरी दुनिया को बचाना होता हैं. दुनिया बचाने के लिए आपको पूरी दुनिया में घूमकर दुश्मनों से लड़ना पड़ता हैं. Crashlands को आप अपने डेस्कटॉप पर भी खेल सकते हैं.

Evoland 2

कीमत: 499 रूपये

4.2 रेटिंग्स के साथ 100k डाउनलोड्स हैं.

 इवोलैंड 2  में आपको अलग अलग फाइटर विमान द्वारा मिशन को पास करना होता हैं. हर अगले मिशन में आपको एक न्य ग्राफ़िक्स मिलेगा, जो आपको बोर होने से बचाएगा.

 Genshin Impact

कीमत: खेलने के लिए नि: शुल्क और पेड दोनों(80 से 8000 तक)

4.4 रेटिंग्स के साथ 10 मिलियंस से अधिक डाउनलोड्स हैं.

इस गेम में आपको एक खुली दुनिया मिलेगी जिसमे रहकर आपको सभी मिशन कम्पलीट करने होते हैं. मिशन को पूरा करने के लिए आपको इस दुनिया में घूमना होता हैं और चीजों को खोजना होता हैं. इस गेम की मजेदार बात यह हैं कि इसमें आपको ग्लाइडर मिलता हैं. ग्लाइडर का मतलब बिना इंजन का हवाई जहाज.

Grand Mountain Adventure

 कीमत: फ्री और पेड दोनों(499 रूपये)

4.3 रेटिंग्स के साथ 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. यह एक रेसिंग और स्कीइंग(बर्फ के पहाड़ों पर) टाइप का गेम हैं. हीरो अलग अलग पटरियों पर लिफ्ट की सवारी कर दुनिया की सैर करते हैं. गेम को समझना थोडा कठिन हो सकता हैं, लेकिन बड़ा मजेदार गेम हैं. गेम का पूरा आनदं उठाने के लिए इसका प्रीमियम वर्जन खरीदे.

रोल प्लेयिंग का अच्छा वाला गेम

रोल प्लेयिंग गेम में आपको एक परिवार के सदस्य की तरह भूमिका निभानी होती हैं. रोल प्लेयिंग गेम खेलने के बहुत फायदे हैं. रोल प्लेयिंग गेम सामाजिकता पर आधारित होते हैं. यहाँ हम कुछ पेड और फ्री रोले प्लेयिंग गेम बता रहे हैं.

Stardew Valley

कीमत -: 430 रूपये

4.7 रेटिंग्स के साथ 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. 

इस गेम में आपको एक किसान की भूमिका मिलती हैं. आपका उदेश्य हैं पैसा कमाना. पैसे कमाने के लिए आपको खेतों में फसल उगानी हैं, उनकी कटाई करनी हैं. जानवरों को पालना हैं उनको घास खिलानी हैं. आपको बड़े ही ध्यान से संतुलन बनाकर जीवन यापन करना हैं. play store से download कर इसका आनंद ले.     

 The Elder Scrolls: Blades

कीमत -: फ्री

4.0 रेटिंग्स के साथ 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. सबसे अच्छे गेम में एक और फैंटेसी रोल ऑफ़ प्लेयिंग गेम हैं. rpg गेम में सारा मामला कण्ट्रोल का हैं, इस गेम में आपको बहुत सारी चीजों को नियंत्रण करना होता हैं. बिल्डिंग्स, टाउन और बहुत कुछ. आप अपने फ़ोन की स्क्रीन को स्क्रॉल कर आगे पीछे के सीन को भी देख सकते हैं और पूरे गेम का आनंद ले सकते है.

Final Fantasy: Crystal Chronicles

कीमत -: 1750 रूपये  

3.3 रेटिंग्स के साथ 50 हज़ार डाउनलोड्स हैं.

इस गेम में आपको क्रिस्टल कटोरा और डेथ पॉइंट से खुद को बचाते हुए कटोरे को भरना होता हैं. इसमें आपकी टीम भी होती हैं. मिल जुलकर इस मिशन को पूरा करना होता हैं. जब आप प्याला को भरेंगे तो टीम के सदस्य इसको दूर लेकर जायेंगे. इसके बाद आपको कई सारी पहेलियों से गुजरना होता हैं. और आखिर में इस गेम को आप जीत जाते हैं.  

Postknight

कीमत -: फ्री

4.8 रेटिंग्स के साथ 5 मिलियन से अधुक डाउनलोड्स हैं.

 इस गेम ने गूगल 2017 से बेस्ट गेम का अवार्ड जीता. इस गेम मैं आपको डिलीवरी करने का मिशन सौपा जाता हैं. इस मिशन को पूरा करने एक लिए आपको कई कठिन रास्तों से गुजरना होता हैं.

 Atom RPG

कीमत -: 750 रूपये

4.7 रेटिंग्स के साथ 10k डाउनलोड्स हैं.

गेम को पूरा करने के लिए और लोगो से बात करने के लिए आपको चैट बॉक्स मिल जायेंगे. आपको परमाणु हथियार मिलेंगे, दुश्मन मिलेंगे – आपको उन्हें मारना हैं और गेम को एंड करना हैं.

दुनिया का सबसे अच्छा simulation गेम कौन सा है

दुनिया का सबसे बेस्ट सिमुलेशन गेम

सिमुलेशन का मतलब होता हैं – बहाना. सिमुलेशन गेम्स भी विडियो गेम की सुपर श्रेणी हैं. सिमुलेशन गेम को वास्तविक दुनिया की गतिविधियों को बारीकी से महसूस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

सिमुलेशन गेम में आपको एन्जॉय के साथ साथ चीजों का एनालिसिस करना पड़ता हैं. कभी कभी आपको कुछ चीजों की भविष्यवाणी करनी पड़ती हैं. सिमुलेशन में बिज़नस, वार, रोल प्लेयिंग गेम की sub-category हैं.

Goat Simulator

कीमत -: फ्री

4.3 रेटिंग्स के साथ 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं.

अगर आप खुद को बकरी के रूप में महसुस करना चाहते हैं तो इस गेम को जरूर try करना चाहिए. एक बकरी के रूप में आपको सब कुछ तहस नहस करना हैं. गेम के मजे लेने के लिया आपको स्केटिंग का सामान मिल जायेगा.

dog-simulator

कीमत -: फ्री

4.4 रेटिंग्स के साथ 5 मिलियंस से अधिक डाउनलोड्स हैं.

एक कुत्ते को जीवन को महसूस करने के लिए इस गेम को खेलना चाहिए. इस गेम में एक कुत्ता होने के नाते आप तोड़फोड़ कर सकते हैं, भौंक सकते हैं, जो मन में आये सब कुछ कर सकते हैं.

डॉग सिमुलेटर ऑनलाइन मोड में भी मौजूद हैं जहाँ आप दुनिया भर एक प्लेयर के साथ खेल सकते हों. ठीक फ्री फायर की तरह.

 cat-simulator

कीमत -: 70 रूपये

4.4 रेटिंग्स के साथ 1 मिलियन डाउनलोडस हैं.

इस गेम मैं आप बिल्लियों का पूरा परिवार बना सकते हैं. उनके नाम रख सकते हैं, उनको कपड़े पहना सकते हैं. इस गेम के ऑनलाइन मोड में आप दोस्तों की बिलियों के साथ खेल सकते हैं.

यहाँ आपको कई मिशन भी मिल सकते हैं. दुश्मनों का सामना करते हुए कुछ चेलेंजेस को पूरा करना हैं.

RFS – Real Flight Simulator

कीमत -: 70 रूपये

4.3 रेटिंग्स के साथ 61 मिलियंस से अधिक डाउनलोडस हैं.

अगर आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज की पायलट सीट पर बैठ कर कैसा लगेगा तो यह गेम आपके लिए बेस्ट है. आपको हवाई जहाज मिलेगी जहाँ आप पूरी दुनिया में उड़ान भर सकते हैं. मल्टी प्लेयर मोड में आप दुसरे पायलट से बात भी कर सकते हैं.

Flight Pilot Simulator 3D

कीमत: फ्री

4.2 रेटिंग्स के साथ 95 मिलियन से अधिक डाउनलोडस हैं.

इस गेम में आपको एक ड्यूटी पूरी करनी होती हैं. आपको पहाड़ो के बीच में से निकल कर हवाई अड्डा पर पहुंचना होता हैं. इस गेम में इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी नही होती हैं.

सबसे अच्छी strategy गेम कौन सी है

strategy गेम या रणनीतिक खेल में आपको एक बेहतर रणनीति के साथ पूरी टीम की रक्षा करनी होती हैं. यहाँ हम कुछ strategy गेम्स के नाम बता रहे हैं.

Tropico

कीमत -: 849 रूपये

 इस गेम मे आपको पूरे एक देश को चलाना होता हैं. एक देश को मुश्किल हो सकता हैं, लेकिन यदि सारे पॉवर आपके हाथ में हो तो आप एक तानाशाही राजा बन सकते हैं. आपको अलग अलग दीप की यात्रा करने का मौका मिलता हैं.

आपको सड़कों का निर्माण करवाना होता हैं, स्कूलें बनवानी पड़ती हैं, लोगो के लिए घर बनवाने पड़ते हैं. इसके अलावा आपके कन्धों के ऊपर अनेक जिमेदारियां होती हैं जिनको पूरा करना होता हैं.

Mindustry

कीमत -: फ्री

माइंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए बहुत सारी लोजिकल थिंकिंग की आवश्यकता होती है. अनेक चुनौतियों से गुजर कर कर खुद को बचाना होता है. इस गेम में आपको कोई ad नहीं मिलता हैं और यह फ्री भी हैं.

The Escapists 2: Pocket Breakout

कीमत -: 740 रूपये  

इस खेल में आपको जेल से भागने का लक्ष्य दिया जाता हैं. आपको अपनी स्किल से जेल से भागना हैं. इस गेम में आप एक कैदी होने का अनुभव भी कर सकते हैं. यहाँ आप लाइब्रेरी में जा सकते हैं, जेल के जिम में जा सकते हैं.

Holedown

कीमत-: 299 रूपये

इस गेम में आपको ब्रह्माण्ड में यात्रा करने का मौका मिलेगा. आपके एक ग्रह से दुसरे ग्रह तक जाना होता हैं और मिशन को पूरा करना होती हैं. इस गेम को शुरू करना बहुत आसान हैं, लेकिन धीरे धीरे इसके स्टेप्स कठिन होते जाते हैं.   

Civilization Revolution 2

कीमत -: 740 रूपये

यह एक और सबसे अच्छा गेम हैं. इसमें आप एक बुरे और दुष्ट विश्व नेता का रोल निभाते हैं. आपको अलग अलग तरीकों से दुश्मनों को मारना होता हैं और उनके साम्राज्य पर कब्ज़ा करना होता हैं.

सबसे अच्छा स्पोर्ट्स गेम कौनसा हैं

इन्टरनेट पर सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले स्पोर्ट्स गेम को आप यहाँ पर देख सकते हैं.

NBA 2K20

कीमत -: 420 रूपये

NBA Jam

कीमत -: 350 रूपये

eFootball PES 2020

कीमत -: फ्री

Kick Hero

कीमत -: फ्री और पेड

Motorball

कीमत -: फ्री

सबसे अच्छा पजल गेम कौनसा हैं

दिमागी कुशलता को परखने के लिए आप इन पजल को try करा सकते हैं.

The Room series

कीमत -: 350 रूपये

Mini Metro

कीमत -: 75 रूपये

Bridge Constructor Portal

कीमत -: 350 रूपये

NYTimes – Crossword

कीमत -: फ्री

Threes!

कीमत -: 75 रूपये

“दुनिया का नंबर वन गेम कौन सा है” – इसके बारें में अब आपकी बारी

इस पोस्ट में आपने जाना कि – सबसे अच्छा गेम कौन सा है. आप अपने पसंदीदा गेम को खेलने के बाद वापस यहाँ पर आना और कमेंट करके अपने अनुभव को बताना. आपके अनुभव को जानकर हमको बड़ी ख़ुशी होगी.

you can read our best stories by click here

2 thoughts on “ दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है”

Leave a Comment