एसबीआई डेबिट कार्ड एटीएम पिन कैसे जेनरेट करे SBI ATM DEBIT PIN

एसबीआई डेबिट कार्ड एटीएम पिन कैसे जेनरेट करे SBI ATM DEBIT PIN KAISE GENERATE KARE, sbi bankka card kasie chalu kare, atm se card kaie chalu kare, debit card pin kaie banaye sgar se atm card kaise chalu kare.

दोस्तों कुछ समय पहले एटीएम का पिन पोस्ट कार्ड के जरिये आता था लेकिन अभी ग्रीन पिन के आने से यूजर खुद ही अपना पिन जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ज्यादा इन्तजार करना नहीं पड़ता हैं. लेकिन कुछ यूजर को नहीं पता की एसबीआई डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाए या एटीएम से पिन कैसे जेनरेट करें.

अगर आपको भी नहीं पता की एटीएम का पिन कैसे जेनरेट करे तो यहाँ हम आपको लग अलग तरीकों से बताएँगे की एसबीआई एटीएम का पिन कैसे जेनरेट करें.  

 ग्रीन पिन आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर sms के जरिये भेजा जाता हैं. sms से आने वाले पिन ज्यादा सुरक्षित नहीं रहते हैं, इसलिए उनको बदलना बहुत जरूरी हैं.

एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जेनरेट करने के अनेक आप्शन देता हैं. यहाँ हम उन्ही आप्शन की बात करेंगे.

एसबीआई डेबिट कार्ड एटीएम पिन जेनरेट करने के तरीके

एसबीआई यूजर को सुविधा देने के लिए पिन जेनरेट के अनेक आप्शन देती हैं, यहाँ चार आप्शन की बात हम करेंगे.

  • एसबीआई एटीएम पर जाकर डेबिट पिन जेनरेट कर सकते हैं.
  • एक एसएमएस भेजकर डेबिट कार्ड के पिन जेनरेट कर सकते हैं.
  • एसबीआई कस्टमर केयर पर कॉल करके डेबिट कार्ड के पिन जेनरेट कर सकते है.
  • एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करके भी डेबिट कार्ड के पिन जेनरेट कर सकते हैं.

चलिए हम इन एसबीआई डेबिट कार्ड के पिन जेनरेट करने के इन तरीकों को विस्तार से समझते हैं.

एसबीआई एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे जेनरेट करें

दोस्तों एसबीआई डेबिट कार्ड के पिन जेनरेट करने के प्रोसेस के लिए आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए.

आपके पास डेबिट कार्ड, आपके खाता नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल(sms के लिए).

आप उपरोक्त चीजों को लेकर अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएँ. और इन स्टेप्स को फॉलो करें.  

स्टेप 1. एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालें

डेबिट कार्ड ग्रीन पिन जेनरेट के लिए आपको मशीन में डेबिट कार्ड को इन्सर्ट करना हैं. पहले यह सुनिशिचित कर ले की एटीएम मशीन आपको कार्ड इन्सर्ट के लिए ग्रीन सिग्नल दे रही हो.

स्टेप 2. ‘Pin Generation’ पर क्लिक करें

डेबिट कार्ड इन्सर्ट करते ही आपके सामने कई विकल्प खुल जायेंगे. आपको पिन जनरेशन पर क्लिक करना हैं.

स्टेप 3. पिन जनरेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाएगी जहाँ आपको अपने अकाउंट नंबर दर्ज करने है.

आपके सामने मौजूद keypad से अपने 11 खाता नंबर चुनने हैं. अपने खाता नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें.

स्टेप 4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले

आगे आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, आप अपने एसबीआई अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को यहाँ डाले. नंबर डालकर कन्फर्म पर क्लिक करें.

 अगर आपने सभी इनफार्मेशन सही भरी होगी तो तुरंत आपका ग्रीन पिन आपको मिल जायेगा. दोस्तों, यह ग्रीन पिन आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक sms के जरिये आएगा, वह भी तुरंत. आप इन पिन को डालकर अपने डेबिट कार्ड से लेन देन कर सकते हैं.

 स्टेप 5. डेबिट कार्ड निकाले

 Sms आने पर आपको पिन मिले होंगे, तो अब आपको इन पिन से अपने वास्तविक पिन जेनरेट करने हैं. डेबिट कार्ड मशीन से निकाल दे और वापस इन्सर्ट करें.

स्टेप 6. डेबिट कार्ड को पुन एटीएम मशीन में इन्सर्ट करें. अप आप वह पिन डाले जो आपको sms के जरिये प्राप्त हुए.

स्टेप 7. बैंकिंग चुने

 आपके सामने अगर भाषा चुनने का विकल्प आये तो सुविधानुसार चुन सकते हैं. पिन डालते ही आपके सामने अनेक विकल्प खुल जायेंगे. इनमे से बैंकिंग आप्शन को चुने.

स्टेप 8. Widrawal या लेन देन विकल्प चुने  

लेन देन का विकप्ल चुने फिर आगे पिन change का विकल्प चुने.

स्टेप 9. नया पिन डाले

यहाँ आपको अपनी पसंद का नया चार अंकों का पिन डालना हैं. पिन डालकर इसको वेरीफाई कर दे.

अदि सब कुछ सही रहा तो आपको एक सफल का पॉप अप मेसेज देख जायेगा. आपके पिन सफलतापूर्वक बदल दिए गए हैं अब आप आगे किसी भी ट्रांजेक्शन क एलिए इन पिन का उपयोग कर सकते हैं.  

एसएमएस के जरिए एसबीआई डेबिट कार्ड पिन कैसे जेनरेट करें

एसएमएस के जरिए एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जेनरेट करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चहिये. आप एक सिंपल मेसेज भेजकर अपना पिन जेनरेट कर सकते हैं.  

मेसेज भेजने का प्रोसेस

नंबर – 567676

क्या लिखकर भेजना हैं  SMS PIN ABCD EFGH 

यहाँ ABCD डेबिट कार्ड के लास्ट चार डिजिट.

EFGH खाता नंबर के लास्ट चार डिजिट.

SMS  भेजने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जो की दो दिन के लिय वैध होगा. आप अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना पिन बदल सकते हैं. अगर आप दो डॉन के भीतर यह पिन नहीं बदलते हैं तो आपका यह पिन ख़ारिज हो जायेगा और आपको दूसरी बार नया पिन जेनरेट करना पड़ेगा.

एसबीआई कस्टमर केयर पर कॉल करके डेबिट कार्ड पिन कैसे जेनरेट करें

आप आपने मोबाइल नंबर पर पिन प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर पर फ़ोन भी कर सकते हैं.  

1800 11 22 11/1800 425 3800 या 080-26599990 पर एसबीआई टोल फ्री कस्टमर केयर पर कॉल करें

निर्देशों का पालन करें और ATM & PREPAID SERVICE विकल्प को चुने.

GREEN PIN के लिए आपको एक दबाना हैं. इसलिए ध्यान से सुने और दबाएँ.

आगे आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर डालने को कहा जायेगा. आप अपने कार्ड नंबर को वहां डाले.  आगे आपसे अपने खाता नंबर डालने को कहा जायेगा. उसी को वहां टाइप करें.  

 एक बार जब आप सारी जानकारी को सही से भर देते हैं तो आपको एक OTP भेजा जायेगा. यह OTP दो दिन के लिए रहता हैं. दो दिनों के भीतर आपको अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर पिन को बदलना है. पिन बदलने का प्रोसस हमने आपको ऊपर बताया था.

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके एसबीआई डेबिट कार्ड पिन कैसे जेनरेट करें

ऊपर के तीनों तरीकों में आपको एटीएम जाने की आवश्यकता हैं अगर आप चाहते हैं कि आप बिना एटीएम जाये अपने डेबिट कार्ड का पिन कैसे जेनरेट करे. तो, यहाँ आपको एक तरीका मिल जायेगा जिससे आप बिना एटीएम जाएँ एसबीआई डेबिट कार्ड के पिन जेनरेट कर सकते हैं.

अगर आपके पास पहले से ही नेट बैंकिंग हैं तो आप इसके जरिये अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं.

स्टेप 1. नेट बैंकिंग में लोग इन करे

अपने अकाउंट क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग में लॉग इन करें.

स्टेप 2. इ-सर्विस को चुने

मैंन मेनू से इ-सर्विस पर जाएँ वहां से एटीएम कार्ड सर्विस को चुने.

स्टेप 3. पिन जनरेशन पर क्लिक करें

 एटीएम कार्ड सर्विस से पिन जनरेशन पर क्लिक करें. आपको अपना लोग इन पासवर्ड यहाँ डालना हैं.  

 स्टेप 4. बैंक अकाउंट को चुने.

 अपनी प्रोफाइल पासवर्ड को डालते हुए, अपने बैंक खाते को चुने. और सबमिट पर क्लिक कर दे.

स्टेप 5. अपने कार्ड को चुने

कार्ड को सेलेक्ट करे और आगे बढे. आपको पिन जनरेशन पेज पर लाया जायेगा. आपको दो अंकों का पिन दर्ज करना हैं. और सबमिट पर क्लिक करें.

आगे आपको अपने मोबाइल पर एक SMS मिलेगा. SMS में दो अंक मिलेंगे. 

 स्टेप 6. साथ में पिन को लिखे

अब तक आपको दोनों पिन अलग अलग मिले हैं, अब आपको इन दोनों को स्थ में लिखना हैं. आपके द्वारा चुने गया दो अंक + SMS द्वारा प्राप्त अंक को यहाँ लिखना हैं.

  चरों अंकों को लिखें के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे. आपको एक सफल पॉप अप मेसेज मिल जायेगा.   

 इसके बाद आपको एक बार फिर एटीएम कार्ड एक्टिवेशन में जाकर एटीएम कार्ड एक्टिवेशन पर क्लिक कर देना हैं. अब आप कभी भी किसी भी एटीएम में जाकर लेन देन कर अपना एटीएम एक्टिवेट कर सकते हैं.

नोट – ग्रीन पिन का मतलब आपके फोर डिजिट से होता हैं जो आप कार्ड के लिए चुनते हैं.

एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेशन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

SBI ने ग्रीन पिन क्यों पेश किया?

पेपरलेस बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई ने कुछ नयी पहल की हैं. इससे कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों को फायदा होता है।

मुझे अपना डेबिट कार्ड का पिन कैसे मिलेगा?

पिन मेलर आमतौर पर डाक सेवा या कूरियर के माध्यम से कार्डधारकों के पते पर भेजे जाते हैं। देर से ही सही, कुछ बैंकों ने वेलकम किट में पिन शामिल करके सीधे ग्राहकों को पिन सौंपना शुरू कर दिया। हालांकि, अगर कार्ड धारक किसी भी कारण से पिन बदलना चाहता है, तो उसे एटीएम पिन रीजनरेशन अनुरोध जमा करने के लिए बैंक शाखा में जाना होगा।

अपना पिन प्राप्त करने के बाद मैं अपना क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करूं?

अपना नया पिन प्राप्त करने के बाद, आपको कार्ड को सक्रिय करने के लिए ‘ई-सेवाएं> एटीएम कार्ड सेवाएं> नया एटीएम कार्ड सक्रियण’ पर जाना होगा। किसी भी एसबीआई एटीएम में पहला लेनदेन करके भी कार्ड को सक्रिय किया जा सकता है।

क्या मैं बैंक जाए बिना अपना एटीएम पिन ऑनलाइन बदल सकता हूं?

हाँ। आप बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता के बिना, बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन पिन बदल सकते हैं, रीसेट कर सकते हैं या उत्पन्न कर सकते हैं।

क्या मैं अपना पिन सक्रिय करने से पहले अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?

नहीं। लेनदेन को पूरा करने के लिए अपने एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग शुरू करने से पहले आपको हरे पिन का उपयोग करके अपना पिन सेट करना होगा।

क्या पिन बनाने के लिए ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर भेजा जा सकता है जो बैंक में पंजीकृत नहीं है?

नहीं, ओटीपी केवल एक विशिष्ट डेबिट कार्ड के लिए बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। नंबर बदलने की स्थिति में आपको सबसे पहले बैंक को नए मोबाइल नंबर से अपडेट करना होगा।

यदि मैं अपना पिन प्राप्त करने के लिए एसबीआई कस्टमर केयर को कॉल करता हूं, तो क्या मैं पिन को दूसरे मोबाइल नंबर पर भेजने का अनुरोध कर सकता हूं?

नहीं, पिन केवल एसबीआई के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जा सकता है, भले ही आप बैंक को कॉल करें और इसे एक अपंजीकृत नंबर पर भेजने का अनुरोध करें।

इसे ग्रीन पिन क्यों कहा जाता है?

ग्रीन पिन, पेपरलेस होने के लिए एसबीआई की हरित पहल का हिस्सा है। पहले पिन को कागज पर प्रिंट किया जाता था और डेबिट कार्ड के साथ पंजीकृत पते पर भेजा जाता था। लेकिन अब कागज बचाने के लिए इसे बदल दिया गया है। चूंकि पिन डिजिटल रूप से भेजा जाता है, यह कागज के उपयोग को बचाता है और कार्बन फुटप्रिंट को कम करता है, इसलिए इसे ग्रीन पिन कहा जाता है।

मैं एसबीआई कस्टमर केयर तक कैसे पहुंच सकता हूं?

आप 1800 11 22 11/1800 425 3800 या 080-26599990 पर कॉल करके एसबीआई कस्टमर केयर तक पहुंच सकते हैं।

Leave a Comment