Bedroom designs for couples – कपल्स के लिए बेडरूम डिजाईन

तो आपको अपने और आपके पार्टनर के लिए एक बेडरूम चाहिए. तो स्वागत हैं आपका इस न्यू कपल्स के लिए बेडरूम डिजाईन Bedroom designs for couples में, यहाँ मैं आपको 25 से अधिक Bedroom designs for couples दिखाऊंगा.

इन डिजाईन को देखकर आप अपने लिए एक बेहतर couple Bedroom डेकोर कर पायेंगे या अपने लिए एक बेहतर couple Bedroom बनवा पाएंगे.

इसमें कोई संदेह नहीं कि आप अपना सबसे लंबा समय अपने बेड रूम में व्यतीत करते हैं. बात जब जोड़े की आती हैं, तो बेडरूम और भी कीमती हो जाता हैं.  इसलिए couple Bedroom के बारें में काफी विचार कर ही कोई कदम उठाना चाहिए.

Married couple room design, Bedroom ideas for couples 2023 के लिए स्क्रॉल करते रहे, और एक से बेहतर एक डिजाईन को देखते जाए.

Bedroom designs for couples

Bedroom-designs-for-couples-44

जोड़े के लिए आधुनिक बेडरूम डिजाइन की तलाश में हो तो आपके लिए यहाँ बहुत सारी बेडरूम डिजाईन हैं. आप इन को एक एक करके स्क्रॉल करते रहे और अपने लिए बेस्ट Bedroom designs for couples का सलेक्शन करें.  

हर कमरे की एक शैली होती हैं. ठीक उसी तरह बेडरूम की भी एक शैली होती हैं. अगर कपल्स के लिए देखा जाए तो बेडरूम रोमांटिक गेटवे में होना चाहिए.

Bedroom-designs-for-couples-41

बात जब रोमांटिक माहौल की आती हैं तो एक प्रश्न खड़ा हो सकता हैं कि आखिर एक रोमांटिक कमरे का चयन कैसे किया जाए या किस तरह कमरे को रोमाटिक की दृष्टि से डेकोर किया जाए.

Bedroom-designs-for-couples-40

आपको ज्यादा दिक्कत नहीं हो. इसलिए हमने यहाँ अनेक डिजाईन को शामिल किया हैं, आप इन डिजाईन की सहायता से आपके लिए एक नया विचार पैदा कर सकते हैं.

Bedroom-designs-for-couples-39

Bedroom designs for couples in India

Bedroom-designs-for-couples-38

आपको एक couples Bedroom डिजाईन दिखाई गयी हैं जो पूरी तरह से एक कलर ट्रेंड को फॉलो करती हैं. यहाँ का फर्नीचर सभी एक कलर को फॉलो करता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-37

अगर आपको भी couples Bedroom को डेकोर करना हैं, तो अपने फेवरेट कलर को चुने. जरा ठहरिये आप अकेले ही कलर को नहीं चुने, अपने पार्टनर से भी इसके बारें में सलाह लीजिये.

Bedroom-designs-for-couples-36

सजावट का सामन हाथ से बनी हुई टोकरियाँ, फर्नीचर, बिस्तर और लकड़ी की अलमारियां कमरे के इंटीरियर से पूरी तरह मेल खाती हैं, जिससे यह सरल और सुरुचिपूर्ण दिखती है. इस तरह से आपको अपने कमरे के लिए डिजाईन का सिलेक्शन करना चाहिए.

 यहां हम जोड़ों (कपल्स) के लिए पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया आधुनिक बेडरूम डिज़ाइन(couples Bedroom) दिखा रहे हैं जो आरामदायक क्षणों का महसूस कराता है जिसे आप अपने प्रियजन के साथ संजो सकते हैं.

Bedroom-designs-for-couples-34

Married couple room design

Bedroom-designs-for-couples-33

आधुनिक थीम पर आधारित इस शयनकक्ष की साज-सज्जा संरचना में दक्षता को दर्शाती है और स्टाइलिश सुविधा प्रदान करती है.

Bedroom-designs-for-couples-32

कमरे का झूमर, कमरे के पर्दे, शानदार लकड़ी के कैबिनेट सभी को एक एक चुन चुन कर बेस्ट से बेस्ट बनायें.

Bedroom-designs-for-couples-31

 एक बढियां couples Bedroom डिजाईन आपको बेहतर जीवन का आनद तो देगा ही साथ में आपको सच्ची ख़ुशी भी देगा. इसलिए couples Bedroom के साथ कोई समझौता नहीं करें.

Bedroom-designs-for-couples-30

एक लम्बे समय तक कमरे को न बदले. अपने कमरे के साथ अपने विचारों और भावनाओं को जोड़ें. इसलिए कमरे को अपना स्वर्ग बनवाएं.

Bedroom-designs-for-couples-29

Bedroom design for couple

एक अच्छा कमरा जो आपको और आपके पार्टनर दोनों को सहज महसूस करवाता हैं. अगर आप वाकई में अपने बेडरूम को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ मानदंड की पालना करनी पड़ेगी.

Bedroom-designs-for-couples-27

पहली शर्त तो यह हैं कि अपने कमरे को खुला खुला रखे, ज्यादा सामान का समावेश नहीं करें.

कमरे का साइज़ भी कमरे की सुन्दरता को प्रभावित करता हैं. इसलिए फ्यूचर का प्लान भी साथ में लेकर चले. अगर फैमिली प्लान का विचार हैं तो कमरे में इतनी जगह होनी चाहिए की उसमें एक क्वीन बेड भी आसानी से आ जाए.

Bedroom-designs-for-couples-25

अगर आप साइज़ के अनुसार नहीं चलते हैं तो फ्यूचर में आपको कई समस्यों का सामना करना पड़ सकता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-24

Simple bedroom design for couple

Bedroom-designs-for-couples-23

पहली समस्या यह की आपको अपने बेबी के लिए अलग कमरा बनाना पड़ेगा. जहाँ से आपको उसकी केयर करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Bedroom-designs-for-couples-22

दूसरी समस्या यह हैं कि अगर आप अपने कमरे में ही क्वीन बेडरूम लगाने का प्लान बना रहे हैं और जगह कम पड़ रही हैं तो आपको अपने खुद के bed को कस्टम करना पड़ सकता हैं.

तो इस तरह से आपको अपने आगे की प्लानिंग को लेकर ही अपने कपल बेडरूम का चयन करना चाहिए या डेकोर करना चाहिए.

Bedroom-designs-for-couples-20

कमरे की साइज़ कम से कम 10 फीट से अधिक ही रखे. इससे अधिक रखेंगे तो और भी अच्छा रहेगा.

Bedroom-designs-for-couples-19

Small bedroom design for couple

Bedroom-designs-for-couples-18

चलिए अब कमरे की छत के बारे में कुछ बातें करते हैं. कमरे का ऊपर का लुक भी कमरे की सुन्दरता को काफी प्रभावित करता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-17

कमरे के उपर लगे हुए झूमर, pop डिजाईन लाइट कमरे की सुन्दरता को प्रभावित करता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-16

कमरे में काफी बड़ा या उलझा हुआ झूमर स्थापित नहीं करें.

Bedroom-designs-for-couples-15

कमरे में लगा हुआ पंखा सुन्दर और क्लीन होंना चाहिए पंखे में आप यह भी ध्यान रखे अगर कलर कॉम्बिनेशन अच्छा हो जाए तो बहुत ही बेहतर रहेगा.

Bedroom ideas for couples 2023

Bedroom-designs-for-couples-13

चलिए अब कमरे की साइड की दीवारों के लुक के बारें में बात करते हैं. कमरे का लुक पर्दों से शोभित होता हैं. परदे बहुत ज्यादा नहीं होने चाहिए, कम परदे होने चाहिए जो थोड़े भरी रहे तो ठीक रहता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-12

भारी परदे हर वक्त उड़ते रहते हैं. इसलिए भारी पर्दों को प्राथमिकता देवें.

Bedroom-designs-for-couples-11

पर्दों का कलर दीवारों के सामान नहीं रखे, कमरे का लुक मर जायेगा. जैसे सफ़ेद कमरा सफ़ेद परदे की बजाय सफ़ेद कलर और लाल पर्दें जयादा अच्छा लुक देगा.

Bedroom-designs-for-couples-10

पर्दों के अलावा खिड़की की डिजाईन भी बढ़िया होनी चाहिए, अगर आपको खिड़की की डिजाईन के बरने में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हामारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं.

Bedroom-designs-for-couples-9

घर का खिड़की का डिजाइन Ghar ki khidki ka design photo

Master bedroom ideas for couples

Bedroom-designs-for-couples-8

मूड लाइटिंग भी कमरे के माहौल को प्रभावित करता हैं. लाइटिंग बहुत तेज रहती हैं, तो थोड़ो अग्रेसिव लगती हैं, हलकी और मूडी लाइट कमरे को लुक देती हैं.

चलिए अब कमरे के बेड के बारें में बात करते हैं. कमरे का बेड बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए. बड़ा बेड कमरे को व्यस्त करता हैं. और सारी जगह को कवर कर लेता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-6

देखिये ज्यादा सॉफ्ट गद्दा शरीर के लिए ठीक नहीं रहता हैं. लेकिन अगर कोई ज्यादा सॉफ्ट का आदि ही हैं तो इसको इग्नोर किया जा सकता हैं.

Bedroom-designs-for-couples-5

सोने के लिए गद्दा थोडा कठोर होना चाहिए, यह शरीर के लिए फायदेमंद रहता हैं.

Romantic bedroom ideas for married couples

Bedroom-designs-for-couples-4

 चलिए अब कपाट के बारें में बात करते हैं. अलमारी, फर्नीचर अच्छी क्वालिटी की लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए, बढ़िया लकड़ी में किसी तरह का कोई कीड़ा नहीं लगता है.

Bedroom-designs-for-couples-3

कपाट अलग अलग होने चाहिए, अगर हो सके तो बच्चे के लिए भी एक मिनी कपाट हो सके इतनी जगह रिज़र्व रखे.

Bedroom-designs-for-couples-2

कपाट ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए. अतिरिक्त सामान को स्टोर रूम में स्थान्तरित कर देवें. चलिए आपको अगर डिजाईन पसंद आई होतो हमारी दूसरी पोस्ट को जरूर पढ़े.

घर बनाने का तरीका – Ghar Banane Ka Tarika in hindi

मंदिर डिजाइन फोटो – Pooja Mandir Design For Home Design 2023

Leave a Comment