Wedding card matter in hindi शादी के कार्ड के अंदर क्या लिखें?

wedding card matter in hindi hindu wedding card matter in hindi hindu marriage hindi language wedding card wedding card matter in hindi wedding card in hindi shadi card format shadi card matter shadi card matter in hindi

wedding card matter in hindi text(शादी के कार्ड का मैटर)

फूलों से सजी महफ़िल, खुशियों से भरा आँगन ,
कमी रहेगी तो सिर्फ आपके साथ की, पूरा कर देना इसे आकर आप.
आपका स्वागत है !

शादियो का पवित्र सीजन चल रहा है. ओर हर कोई इसकी तैयारी में जुटा है. हमारे यहाँ शादि किसी त्यौहार से कम नही है, हम धूम धाम से शादी करना पसंद करते है. इस वक्त सभी रिश्तेदार एक साथ एक ही छत के निचे होते है. भारत में आमतोर पर सबसे ज्यादा खर्च लोग शादियों में ही करते है. साज-सजावट, पहनावे से लेकर खाने पिने तक. हम खुशिया सबके साथ मिल कर मनाते है.

फुल खिले गुलशन मे खूबसूरती नजर आई, आप आये साथ में खुशिया- खुशिया आयी.

हम हर उस इंसान को याद करते है जो हमारे करीबी, विशेष होते है. पड़ोस बाले अंकल हो या दुर के रिश्तेदार, गुस्सेल फूफाजी हो या पापा के दोस्त , कुछ हमारे क्लास मेट होते तो कुछ लंगोटिया यार,  शादी में सबका अपना महत्व होता है. जो आप भली भाति जानते है.

शादी का निमंत्रण कार्ड(wedding card matter in hindi) 

एक खूबसूरत शादी के कार्ड या निमंत्रण के साथ आपके इस खास दिन को और भी खास बनाने में मदद करता है इन सभी को हमारे साथ खुशियों में शामिल होने के लिए हम उन्हें invite करते है. हम एक खुबसूरत सा पैगाम भेजते है. जिसे हम शादी का निमंत्रण कार्ड (wedding card) कहते है.

shadi card format के लिए तो बोहोत से सोफ्ट्वेयर या apps जो हमें तैयार किया हुआ मिल जाता हे पर बात आती है लिखे जाने वाले  shadi card matter  कि तो हम  confuse  हो जाते की कहा क्या – क्या लिखवाना है, किस-किसके नाम add  करने है ओर किस-किसके नहीं.

आपके इसी Confusion को दूर करने के लिए  हम आपके लिए लाये है wedding card matter in hindi text (शादी के कार्ड का मैटर) .वेसे तो शादी कार्ड मैटर में वर वधु दोनों में समान होता है. wedding card in hindi जितना सरल होता है उतना ही लोगों को शादी में आकर्षित करता है,

Daughter wedding card matter in hindi

लग्न निमंत्रण-1 पुत्री के लिए daughter wedding card matter in hindi

लग्न निमंत्रण-1 पुत्री के लिए

ॐ श्री गणेशाय नमः

शुभविवाह गुरुवार, 26 जनवरी

आयुस्मति भावना सोनी

आयुष्मान नितेशसिंहजी (मितेश)

श्रीमान……………………………………….
…………………………………………………..
……………………………………………………

प्रेषक:- अभयसिंह पुत्र मिश्रसिंहजी सोनी (चौकवाला)
मितेश महेन्दी उद्योग शिव सागर कृषि फार्म हाऊस 
मु.पो. रामपुर , वाया जोधपुर, जिला जोधपुर

सोनी परिवार आपका
हार्दिक स्वागत करता है

लग्न निमंत्रण- 2 पुत्री के लिए

ॐ श्री गणेशाय नमः

शुभविवाह गुरुवार, 26 जनवरी

।। श्री गणेशाय नमः ।।
।। श्री खेतेश्वराय नमः ।।

विघ्न हरण मंगल करण, गणनायक गणराज|
रिद्धि सिद्धि सहित पधारजो, पूरण करजो काज

  श्री मांगलिक कार्यक्रम

मान्यवर

श्री विनायकी महाराज की असीम अनुकम्पा से हमारे यहाँ

आयुष्मति भावना सोनी

(सुपुत्री:अभयसिंह पुत्र श्री मिश्रसिंहजी सोनी)

शुभ विवाह

आयुष्मान नितेशसिंहजी (मितेश)

(सुपुत्र स्व. श्री देवीसिंहजी पुत्र श्री मानकचंद जागरवाल)

का मंगल परिणयोत्सव

विक्रम संवत् 2079 मिति माघ सुदी (पंचमी), गुरुवार 26 जनवरी 2023 को होना निश्चित हुआ है। अत: पावन परिणय की इस मधुर बेला पर आप सपरिवार पधार कर वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान का हमें अनुग्रहित करायें।

विशेष प्रार्थी :

विजयसिंहजी , अर्जुनसिंहजी, पुखराजसिंहजी

पुत्र श्री भानुसिंहजी सोनी

भाणेज पक्ष : दुर्गेशसिंहजी, रोहितसिंहजी केदारिया (जोधपुर ),

हुकमसिंहजी सोड़ा (घड़ोई )

दर्शनाभिलाषी

नारायणसिंह, मोहनसिंह, शंकरसिंह पुत्र श्री भीमसिंहजी एवं समस्त सोनी सोनी परिवार ठिकाणा रामपुर ।

मिठी मनुहार :- हम भी करेंगे आपका स्वागत : माही, ध्रुव, डियाना, खुशवीर, आरती

Page – 2

ईश्वर की कृपा से इस शुभ काम का बीड़ा जो हमने उठाया है, आपके सहयोग से पूरा करने का मन बनाया है ।

note -: यहाँ आप नीचे दी गयी टेबल को जोड़ सकते हैं.

* विवाह स्थल *

अभयसिंह पुत्र मिश्रसिंहजी सोनी (चौकवाला)

नितेश महेन्दी उद्योग शिव सागर कृषि फार्म हाऊस

मु.पो. रामपुर , वाया जोधपुर, जिला जोधपुर

ननिहाल पक्ष जवाई पक्ष

रामसिंहजी, तनेराजसिंह, खेतसिंहजी, जब्बरसिंहजी पुत्र भी रुपसिंहजी पुत्र भी माधुसिंहजी

विजयसिंहजी, जेवमलसिंहजी, राजूसिंहजी गुणदेशा (बारवा )पाली।

एवं समस्त औरख परिवार,

ठिकाणा- बिसुकल, तह- नाद, (जालोर)

नोट:- 1. बारात श्रीमान् देवीसिंहजी पुत्र श्री मानकचंद जागरवाल ठिकाणा भीचदी वालों के यहां से आयेगी।

शादी कार्ड कवर मैटर कुकुपत्री मैटर

Page – 2

मांगलिक कार्यक्रम
हल्दी रस्म
मेहन्दी विनायक पूजाबड़ी बन्दोलीप्रीतिभोजहातमिलाप
घृतपान 23 जनवरी 2023
सोमवार
सुबह 10.30 बजे
23 जनवरी 2023
सोमवार
सायं 4.00 बजे
24 जनवरी 2023
मंगलवार
सायं 4.00 बजे
25 जनवरी 2023
बुधवार
सुबह 10.29 बजे
25 जनवरी 2023
बुधवार
सायं 7.00 बजे
26 जनवरी 2023
गुरुवार
सायं 6.00 बजे
26 जनवरी 2023
गुरुवार
रात्रि 4.39 बजे

hindu marriage hindi language wedding card matter in hindi

Shadi Card Format in Hindi-2

Boy wedding card matter in hindi

लग्न निमंत्रण-2 पुत्र के लिए Weding card

|| श्री गणेशाय नमः ||

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके । शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||

स्नेही स्वजन,

आयुष्मान् प्रतीक

Indian, (सुपौत्र श्री फूलचन्द एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी भुनचा)

(सुपुत्र प्रदीप एवं श्रीमती प्रेमलता भुनचा)

शुभ विवाह

आयुष्मती परिधि

(सुपौत्री श्री उम्मेदमल एवं श्रीमती गुणमाला देवी मकराणा)

(सुपुत्री श्री विनोद जी एवं श्रीमती सरिता जी मकराणा )

के

पावन परिणय

की मांगलिक बेला पर आपकी स्नेहिल उपस्थिति एवं वर-वधू

को शुभ आशीर्वाद हेतु हमारा स्नेह भरा आमंत्रण ।

स्वागतोत्सुक:

दर्शनाभिलाषी:

निम्मी देवी एवं मूलचन्द सागर (रॉची)

शालिनी एवं सुनील चौहान

शान्ति देवी, अमित, मयंक प्रियंका मकराणा

विनीत :

फूलचन्द, रूपचन्द, निर्मल कुमार

महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मुकेश

किशोर कुमार व समस्त भुनचा परिवार ।

मिठी मनुहार

मारे मामा, चाचू के विवाह में जलुल जलुल पधारजोसा कुनाल, सूरज, अंजना, देवांश.

Shadi Card Format in Hindi-3

लग्न निमंत्रण-3 ट्रेडिसनल फॉर्मेट

श्रीमती। प्रेमलता मानेचा एवं श्री रघुनाथ मानेचा अपनी लाडली पुत्री/पुत्र  के विवाह में आपकी गरिमामयी उपस्थिति के सम्मान का अनुरोध करते हैं

रूही /

(पुत्री श्रीमती प्रेमलता मानेचा एवं श्री रघुनाथ मानेचा)

का शुभविवाह

रमन

(पुत्र श्रीमती राधे अग्रवाल एवं श्री श्याम अग्रवाल)

के साथ

15 मार्च 2023 को होना तय है

बारात: शाम 7:00 बजे से

रात का खाना: रात 9:00 बजे से

स्थान

आईटीसी राजपुताना

पैलेस रोड, गाँधी चौक, जयपुर

बेस्ट तारीफ

रीता, देभू, पंकज और राहुल

मेली दीदी के शादि में जरूर जरूर आना – अयान

hindu wedding card matter in hindi

शादी कार्ड मैटर के लिए खाश टिप्स  यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका शादी का निमंत्रण एकदम सही है।

हमेशा वेडिंग कार्ड मैटर प्रिंट किसी एक्सपर्ट की मदद से ही करवाए। ताकि कोई गलती ना हो और आपको सबसे उचित परिणाम मिले।

वेडिंग कार्ड में जितना जरुरी है वही लिखवाये शोर्ट स्वीट एंड सिंपल, ज्यादा लिखने से इनविटेशन कार्ड बोर्रिंग/अच्छा नही लगता।

अपने घर का और विवाह स्थान का पता शादी कार्ड में अच्छे से लिखे।

कार्ड में किसी ऐसे व्यक्ति का मोबइल नंबर दे, जो सही जानकारी दे पाए।

कार्ड प्रिंट करने से पहले ही नोटबुक में जो भी रिश्तेदारों का नाम लिखना हो वो लिख कर रखे।

अच्छे से लिखने के साथ सही फोंट्स वर्ड्स का इस्तेमाल करना भी जरुरी है, ताकि सब साफ़ दिखे।

शादी कार्ड मैटर डायरेक्ट ना बनवाये, पहले ड्राफ्ट देखे। वो सही लगे तो ही काम आगे बढ़ने दे।

सवाल जवाब hindu marriage hindi language wedding card matter in hindi (FAQ)

शादी कार्ड से सम्बंधित जरुरी सवालो के जवाब निचे दर्शाये है।

  1. शादी के कार्ड सर्वप्रथम किसे दिया जाता है ओर क्यों ?

हिन्दू धर्म में कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए भगवान श्री गणेश को याद किया जाता है साथ ही कार्य को सफल करने कि मनोकामना करते है. इसलिए hindu marriage में पहला कार्ड किसी ओर को नही भगवान श्री गणेश को मन्दिर में पूजा करवाके दिया जाता है.

hindi language wedding card में क्या –क्या जानकारी लिखी जाती है?

  • दूल्हा और दुल्हन के परिवार की जानकारी
  • शादी में हो रहे कार्यक्रम की तारीख ओर समय
  • महत्वपूर्ण रिश्तेदारों के नाम
  • भगवान नाम के साथ आमंत्रण पत्रिका

READ ALSO -: मंदिर डिजाइन फोटो – Pooja Mandir Design For Home Design 2023

शादी का निमंत्रण पत्र कैसे लिखें?

चाहे आप अपनी शादी का कार्ड मेटर लिख रहे हों या किसी और से करवा रहे हों, कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सही फॉन्ट और रंगों को चुनने से लेकर उपयुक्त संदेश लिखने तक, हम यहां सभी बुनियादी बातों को कवर करेंगे ताकि आपके पास एक सुंदर और यादगार निमंत्रण पत्र हो सके। वेसे तो शादी का निमंत्रण लिखने के लिए पहले से तैयार सैंपल ओर डिजायन के सोफ्टवेर होते है। उसमे बस हमें अपनी जानकारी अनुसार नाम और जगह ओर समय बदलना होता है।

  • शादी के कार्ड shadi card format में ची. और शो. क्यों लिखा होता है?

shadi card matter में वर के नाम के पहले ची. और वधू के नाम के पहले सौ. लिखा होता है. इसका मतलब है: ची० यानि चीरंजीवी होता है। इसी तरह सौ० यानि कि सौभाग्यवती होता है।

शादी के कार्ड की कीमत कितनी होती है?

shadi card format कि कीमत बेसिक रूप से 15-२० रूपये प्रति यूनिट से शुरु होती है जो उसके डिजायन के अनुसार बढ़ सकती है. ये कीमत 300-500 रूपये प्रति यूनिट भी हो सकती है.

उम्मीद करता हूँ  Wedding card matter in hindi की अच्छी जानकारी दे पाया हूँ । यदि ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

READ ALSO -:  महाराजा लोहे के गेट का डिजाईन Maharaja Gate Design 2023

latest arch designs for hall 2023

House front ramp design 2023

House front varanda grill design 2023

Leave a Comment