wifi calling kaise kare wi fi calling kaise karen wifi se call kaise kare wifi calling ke liye वाईफाई कॉलिंग सेटिंग how wifi calling works
इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि – वाईफाई कॉलिंग क्या है(WiFi calling kya hai) और आप वाईफाई कालिंग कैसे कर सकते हैं.
टेलिकॉम इंडस्ट्री में लगातार तरक्की हो रही हैं. टेलिकॉम कंपनी कॉम्पिटीशन भी एक कारन हैं जिनसे हमको नए नए फिचर देखने को मिलते हैं. उनमे से ही एक हैं – वाईफाई कालिंग.
वाईफाई कालिंग में हमको सेल्युलर नेटवर्क(टावर वाला नेटवर्क) से छुट्टी मिल जाती हैं, मतलब वाईफाई कालिंग में हमको किसी मोबाइल टावर की जरुरत नहीं रहती हैं. वाईफाई माइक्रो वेव पर कम करता हैं. जिसके लिए मोबाइल टावर की जरुरत ख़त्म हो जाती हैं.
Jump On Query -:
wifi calling kaise kare वाईफाई कालिंग कैसे करे
वाईफाई कालिंग कैसे करते हैं? इस सवाल के पहले आप वाईफाई कालिंग के बारें में कुछ जानकारी ले लीजिये, ताकि चार लोगों को आसानी से समझा पाएंगे.
वाईफाई कालिंग क्या हैं?
wifi calling kya hai – वाईफाई कालिंग की एक सर्विस हैं, जो यूजर्स को सिग्नल नेटवर्क के बदले वायरलेस इन्टरनेट कनेक्शन पर कॉल को रिसिव करने और कॉल करने की अनुमति देता हैं.
वाई-फाई कॉलिंग का उद्देश्य क्या है?
purpose of wifi calling वाईफाई कालिंग का उद्देश्य बिना मोबाइल नेटवर्क कॉल को संभव बनाना. मोबाइल टावर से कम आवृत्ति वाले गैर-आयनीकरण विकिरण निकलती हैं, जो कि शरीर के लिए हानिकारक हैं. टावर किसी तरह से पर्यावरण के अनुकूल नहीं हैं. इसलिए इसके अल्टरनेटिव वाईफाई कालिंग का आप्शन लाया गया.
वाईफाई कालिंग का शब्द नया हैं और इसका अर्थ भी काफी विस्तृत हैं, आने वाले समय में यह और एडवांस होगा. अभी तक बहुत लोगों ने इसके बारें में सुना नहीं हैं और ना ही इसका इस्तेंमाल करते हैं. वाईफाई कालिंग वाकई एक कमल का फीचर हैं.
यह वाईफाई कालिंग आने वाले फ्यूचर की कालिंग हैं. जहाँ कालिंग के लिए स्ट्रोंग सिग्नल की जरुरत नहीं होगी.
वाईफाई कालिंग के बारें में आप शांति से पूरी पोस्ट पढ़ लिजियु, फ्यूचर में बहुत काम आएगी. इसलिए स्किप न करे.
वाईफाई कॉलिंग कैसे काम करती है और इसके चार्ज क्या हैं?
वाई-फाई कॉलिंग में वीओआईपी प्रोटोकॉल(VOIP Protocal) पर कॉल की जाती हैं। अभी तक आप कालिंग के लिए VoLTE का इस्तेमाल करते थे.
लेकिन अभी वाईफाई में VoLTE का कोई का कोई योगदान नहीं रहेगा. मतलब वाईफाई कालिंग में 4G 3G का कोई रोल नहीं रह जायेगा.
इसके विपरीत वाईफाई कालिंग वाईफाई नेटवर्क से कॉल को संभव बनाती हैं.
वाईफाई कालिंग वीओआईपी(VOIP) एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप, स्काइप और फेसबुक मैसेंजर के समान ही काम करता है लेकिन इनमे थोडा अंतर हैं.
वाईफाई कालिंग के फायदे
वाईफाई कालिंग के फायदों की बात करे तो –
वाईफाई कॉलिंग उन इलाकों में भी की जा सकती हैं जहाँ पूर नेटवर्क कनेक्शन होता हैं. इसलिए वाईफाई कालिंग से अब आवाज के काटने और रुकने की दिक्कत नहीं रहेगी.
आपको वाईफाई कालिंग के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज देने की जरुरत नहीं हैं.
वाईफाई कॉलिंग के नुकसान
वाईफाई कनेक्ट होने में थोड़ी समस्या पैदा कर सकता हैं. अभी आप वाईफाई कालिंग से इन्टरनेशनल कॉल नहीं कर सकते हैं. जहाँ आबादी कम हैं उन इलाकों में यह ठीक से काम नहीं करता हैं.
चलिए अब जानते हैं आपके मुख्य सवाल का जवाब कि वाईफाई कालिंग कैसे करे?
Photo Edit Karne Wala Apps सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप
वाईफाई कॉलिंग कैसे करें
वाईफाई कालिंग दोनों डिवाइस आईओएस और एंड्रॉइड में काम करता हैं. वाईफाई कालिंग के लिए आपको सबसे पहले अपने सिस्टम में इसको इनेबल करना होगा. एक बार कनेक्ट होने पर बिना सिग्नल भी आप कॉल कर पाएंगे.
चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि वाईफाई कालिंग को कैसे इनेबल करना हैं?
आईओएस डिवाइस(IOS) में वाईफाई कालिंग कैसे करे
आईओएस डिवाइस(IOS) पर इसे इनेबल करने के लिए, आपको नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करना होगा:
1 अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं और मोबाइल डेटा सेक्शन पर क्लिक करें.
2 यहाँ आपको वाईफाई कालिंग का आप्शन दिखेगा, इसको इनेबल कर दीजिये.
चलिए अब वाईफाई कालिंग इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.
Android डिवाइस में वाईफाई कालिंग कैसे करे
इसे अपने Android डिवाइस पर इनेबल करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1 एंड्राइड डिवाइस की सेटिंग में जाएँ.
2 नेटवर्क और इन्टरनेट पर क्लिक करे
3 यहाँ आपको एक आप्शन वाईफाई कालिंग का दिखेगा, इसको इनेबल कर दे.
अब वाईफाई कालिंग, कालिंग के लिए तैयार हैं.
मुझे पक्का विश्वास हैं कि आप अभी और उत्सुक है कि वाईफाई कालिंग कैसे करना हैं?
(नीचे वाले पैराग्राफ को ध्यान से पढ़े)
भारत में वाईफाई कॉलिंग कैसे करें?
आप यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आप भारत में वाईफाई कॉलिंग का उपयोग कैसे कर सकते हैं. भारत में Airtel और Jio ने देश भर में WiFi कॉलिंग को इनेबल कर दिया है.
जिसका अर्थ है कि आप अपने Android या iOS डिवाइस पर WiFi पर कॉल करने का लाभ उठा सकते हैं. यदि आप इनमें से किसी भी नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं और आपके पास एक संगत डिवाइस है, तो वाईफाई कॉलिंग डिफ़ॉल्ट रूप से और स्वचालित रूप से भी एक्टिव रहेगी.
ऊपर मैंने आपको बताया था कि वाईफाई कालिंग को इनेबल करना हैं. उसके नीचे WiFi Calling prefernces पर क्लिक करना हैं. अब यहाँ आपको WiFi calling perference को इनेबल करना हैं.
अब मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर वापस फ्लाइट मोड से बाहर आ जाए.
अब आप अपने कॉल लोग में जाएँ और किसी को भी कॉल लगाये. आपका कॉल वाईफाई कॉल होगा. प्रूफ के तौर पर आप जब आप कॉल लगाए तो वहां एक वाईफाई का सिम्बल मिल जायेगा.
अब आपको अगर वाईफाई कालिंग को लेकर कोई दिकक्त हो तो प्लीज मेसेज ड्राप करे. अगर आपको सेटिंग में WiFi calling perference नहीं दिखे तो आपका सिस्टम सपोर्ट नहीं करता हैं, इसके लिए कोई अल्टरनेटिव आप्शन नहीं हैं. आप WiFi calling नहीं कर पायेंगे.
अभी बहुत सारे फ़ोन हैं जो WiFi calling perference को सपोर्ट नहीं करते हैं. ये गूगल अपर अपने फ़ोन का नाम डालकर चेक कर ले.
प्ले स्टोर पर एप्प कैसे बनाये – Play Store App Kaise Banaye
मोबाइल नंबर से पैसे भेजे Mobile number se Paise Kaise transfer Kare