मोबाइल नंबर से पैसे भेजे Mobile number se Paise Kaise transfer Kare

मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें mobile number se paise kaise transfer kare मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

दोस्तों आजकल इन्टरनेट के दौर में ऑनलाइन बैंकिंग का काम बहुत सरल हो गया हैं, अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल नंबर से ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, इसके लिए केवल आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना चाहिए.

यहाँ हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके माध्यम से आप मोबाइल नंबर से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.

 देखिये इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग कोई नयी पहल नहीं हैं, इनका प्रचलन काफी पहले ही हो चूका हैं. लेकिन अभी तक इसकी पहुँच सभी जगह तक नहीं हुई हैं, इसका कारण हैं – जागरूकता की कमी और इन्टरनेट की असमझ तीसरा हैं विश्वास की कमी. उन लोगों के लिए बैंकिंग और फाइनेंसियल सम्बन्धी मुद्दों के लिए इन्टरनेट पर भरोषा करना थोडा कठिन हैं.

डरिये नहीं, आजकल बैंक अपनी प्रणालियों में सिक्यूरिटी का पूरा पूरा ख्याल रखती हैं. इसलिए बैंकिंग की सुविधाओं को आजमाने में घबराहट या डर को आड़े न आने दे.

मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

जब कभी मोबाइल से पैसे भेजने की बात आती हैं या ऑनलाइन किसी भी ट्रांजेक्शन की बात आती हैं तो सबसे पहले आपके पास निम्न चीजों का होना आवश्यक हैं.

किसी भी बैंक में एक अकाउंट

बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड

बैंक से मोबाइल नंबर का लिंक हों आवश्यक हैं.

ये तो कुछ चीजें हो गयी जो आपको अपने पास रखनी चाहिए, लेकिन इनके साथ ही आपको कुछ बैटन का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि –

 मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग से कोई भी लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतें’

अपने पिन नंबर(MPIN, MMID, BANK OTP) किसी अनजान के साथ तो बिलकुल शेयर न करें.

अपने बैंक के सभी एप्प को स्ट्रोंग पासवर्ड से लॉक रखे. इसके लिए डबल वेरिफिकेशन से सुरक्षित रखे.

मोबाइल विवरण या बैंक डिटेल को फ़ोन में सेव नहीं करें.

तो चलिए अब जानते हैं कि फ़ोन नंबर से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें.  

तो, यहाँ हम तीन तरीकों की बात करेंगे जिनसे फ़ोन नंबर से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.

1. एसएमएस के जरिए पैसे भेजना

2.मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा

3. USSD कोड के जरिये

एसएमएस के जरिए पैसे भेजे

एसएमएस के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको पहले अपने बैंक यह स्कीम चालू करवानी पड़ेगी. दोस्तों अगर आप चाहे तो घर से ही इस स्कीम को चालू कर सकते हैं. इस स्कीम को कहते हैं – “मोबाइल बैंकिंग”.

अगर आपको ऑनलाइन घर से ही मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करनी हो तो यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग – yono

यस मोबाइल बैंकिंग

ऑफलाइन मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको बैंक जाकर एक फॉर्म भरना होगा. इससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होगे. जब आप फॉर्म्स और सभी जानकारी बैंक को सौंप देंगे तो आपको एक किट दी जाएगी, जिसमे मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित कुछ जानकारी होगी.

किट में आपको –

मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर (MMID) नंबर मिलेगा जो की सात नंबर का एक कोड होगा.

पर्सनल मोबाइल आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेंगे जिसको हम MPIN कहते हैं.

एक बार बैंक से यह अकाउंट एक्टिवेट होने पर इन जानकारी से आप मोबाइल से पैसे भेज सकते हैं.

यहाँ MMID नंबर डेबिट कार्ड की तरह काम करता है, MPIN एक तरह का पासवर्ड हैं, जो आपके अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करता हैं.  

एक बार अकाउंट खुल जाने पर पैसे ट्रान्सफर करने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें.

आपने जिस बैंक से जिस अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग को चालू करवाया है, उस एप्लीकेशन को चालू करे.

आपको IMPS (इंटरबैंक मोबाइल भुगतान सेवा) द्वारा पेमेंट करना हैं. इसलिए एप्लीकेशन को स्टार्ट करके उसमे IMPS पर क्लिक करें.

यहाँ आपको लाभार्थी के अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालने हैं. आप किसी दुसरे मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि – मोबाइल नंबर, MMID नंबर से भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.(इस स्थिति में यूजर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स की आवश्यकता नहीं होती हैं).

 एक बार लाभार्थी की जानकारी डालने के बाद आपको पैसे दर्ज करने होते हैं.

आगे आपको भुगतान पूर्ण करने के लिए अपने mpin डालने होते हैं.  

आगे सबमिट पर क्लिक कर दे. तुरंत आपके खाते से पैसे कट जायेंगे और लाभार्थी के खाते में पैसे पहुँच जायेंगे. इसकी जानकारी आपको एक sms के जरिये मिल जाएगी.

 इसके अलावा आप बिलों का भुगतान भी मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. उदहारण के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में आप पैसे निवेश करना चाहते हो तो आप को imps में जाकर मर्चेंट मोबाइल नंबर, mmid नंबर और वह राशि जो आप भेजना चाहते हो उसको यहाँ दर्ज करके भेज सकते हैं.   

ऊपर बताएं मेथड में आपको पहले मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करवाना होगा इसके बाद ही आप बैंकिंग सुविधा का लाभ ले पायेंगे.

ऐप के जरिए पैसे भेजना

दोस्तों ऊपर बताएँ गए तरीके में आपको पहले नेट बैंकिंग का रजिस्टर करवाना होता हैं. लेकिन यहाँ हम आपको कुछ ऐसे apps बताएँगे जहाँ आपको किसी भी प्रकार के लम्बे प्रोसेस को फॉलो नहीं करना पड़ता हैं.

मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के इस तरीकें में हमको पेमेंट्स apps की जरुरत होगी.

दोस्तों ऑनलाइन ऐसे अनेक apps मौजूद हैं जो बैंकिंग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं.

गूगल पे

फ़ोन पे

भारत पे

भीम

इसी तरह के अनेक एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन मिल जायेंगे.

आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है. यह सबसे विश्वनीय हैं.

गूगल पे

फ़ोन पे

Paytm

भीम

आप इन एप्लीकेशन में से किसी एक एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इंस्टाल कर लीजिये. मेरा निवेदन रहेगा की आप गूगल पे को वरीयता क्रम में सबसे ऊपर रखे.

गूगल पे ही क्यों ? यह सबसे फ़ास्ट और सुरक्षित रिजल्ट देता हैं. इसको use करना सबसे सरल है, और अन्य दुसरे अप्प की तुलना में यह एप्प लाइट वेट हैं. इसलिए यह स्मूथली काम करता हैं.

गूगल पे को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे सेट अप या रजिस्टर करना हैं.(मात्र दो मिनट में कर सकते हैं).

गूगल पे को एक्टिवेट करने के लिए आपके फ़ोन में रजिस्टर सिम होना चाहिए, और sms चार्ज के लिए 5 रूपये होने चाहिए.

गूगल पे आटोमेटिक रूप से आपके बैंक को डिटेक्ट कर लेगा, आपको केवल मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं.

गूगल पे से पैसे भेजने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए. आपको सबसे पहले एटीएम को अपने पिन सहित ऐड करना होगा. इसके बाद आपको pin सेट करना होगा.

एक बार आप कार्ड को ऐड करने के बाद आप कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

गूगल पे के माध्यम से मोबाइल नंबर से पैसा भेजना बहुत ही सरल हैं. इसके लिए आप किसी भी लाभार्थी को पैसा भेज सकते हैं. शर्त यह हैं कि सामने वाले के पास गूगल पे हो, अन्यथा आपको बैंक डिटेल्स के माध्यम से पैसे भेजने होगे.

गूगल पे में न्यू पेमेंट पर क्लिक करें. आपको मोबाइल नंबर से सर्च करना हैं, अगर लाभार्थी का नाम गूगल पे में दर्ज हैं तो ओटो डिटेक्ट होगा.

पे पर क्लिक कर आप पैसे भेज सकते हैं.

 दोस्तों आप बैंक डिटेल्स के साथ गूगल पे के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप ऑनलाइन किसी भी बिल का भुगतान कर सकते है. पानी बिल, बिजली बिल, किसी किश्त का भुगतान कर सकते हैं.  

USSD कोड से पैसे भेजना

ऊपर हमने जो तरीकें बताएं थे, उनमे स्मार्ट फ़ोन की आवश्यकता होती हैं. लेकिन क्या होगा अगर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन ही नहीं हैं? तब वह पैसे कैसे भेज पायेगा?

तो अब आपको बताएँगे कि बिना स्मार्ट फोन या बिना इन्टरनेट मोबाइल से कैसे ट्रान्सफर करे?

तो बिना इन्टरनेट और बिना स्मार्टफोन पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको एक USSD कोड पर डायल करना होगा, यह USSD कोड हैं *99#

इसके अलावा आपको दो चीजों की और आवश्यकता होगी. एक MMID पिन और दूसरा MPIN.

ये दोनों आपको बैंक की तरफ से मिलेगा. अगर नहीं हैं, तो आको बैंक जाकर इसको रजिस्टर करवाना होगा.

*99# को डायल करें, आगे आप से एक सात अंकों का MMID पिन माँगा जायेगा. आगे आप IMPS पेज पर आ जायेंगे.

यहाँ लाभार्थी का नंबर या लाभार्थी का MMID दर्ज करना हैं. आगे आपको फण्ड डालकर MPIN से वेरीफाई करना हैं.  

आपको एक 12 नंबर का रेफरेंस नंबर दिया जायेगा. यह पेमेंट की पुष्टि का परिणाम हैं.

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का तरीका, मनी ट्रांसफर एप्प

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन बैंकिंग: ICICI ONLINE NET BANKING

Leave a Comment