All nformation dog in hindi कुत्ते के बारे मे रोचक जानकारी

Dog Information in Hindi Language

इंसानों का सबसे भरोसेमंद जानवर कुत्ता (dog) होता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुत्ते के बारे में ऐसी जानकारी (about dog in hindi) देने वाले हैं। जो आपने पहले नहीं पढ़ी होगी। कुत्ता कैसे भौंकता है? कुत्ते की बुद्धिमता, कुत्ते की प्रजातियां कितनी है? आदि कई जानकरीयां बताई गई है।

dog in hindi

  • कुत्ते इंसानों के सबसे वफादार पालतू जानवर माने जाते हैं । पूरे विश्व में कुत्ता एकमात्र ऐसा पालतू जानवर है जिसे सर्वाधिक पाला जाता हैं। कुत्तों को पालने के कई फायदे भी हैं।
  • कुत्ते इंसानों के हावभाव को समझ सकते हैं। यदि आप किसी कुत्ते प्यार से आवाज दोगे तो वह पूछ हिलाता हुआ आएगा। यदि आप उसे गुस्से में या चिड़ाते हुए बुलाएंगे या उसे मारने के लिए उठेंगे तो वह भी आप पर भौंकता है।
  • कुत्तों को अपने मालिक से बिछड़ने का गम भी होता है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि मालिक की मौत हो जाने पर कुत्ता उसकी कब्र के पास बैठा रहता है। डॉग्स एक समझदार एवं वफादार पालतू जानवर होते हैं।
  • इनकी दिमागी संरचना चिम्पाजी और डॉल्फिन के समान होती हैं। दुनिया भर में कुत्तों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। कई कुत्तों की प्रजातियां इतनी खतरनाक होती हैं कि उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति भी नहीं होती हैं।
  • कुत्ता (kutta in hindi) भेड़ियों की एक प्रजाति हैं। लोग अक्सर भ्रम में रहते हैं कि कुत्ते शेर या बाघ आदि जैसे बड़े जानवर की प्रजाति से सम्बंधित हैं। लेकिन शेर, बाघ इत्यादि बिल्ली परिवार से सम्बंधित हैं।
  • कुत्ते इंसानों की फीलिंग्स को समझ सकते हैं। यह किसी व्यक्ति के चेहरे से पता लगा सकते हैं कि यह व्यक्ति दुखी हैं।
  • आमतौर पर कुत्तों को निगरानी करने के लिए पाला जाता है, लेकिन आजकल ट्रेंड थोड़ा बदल रहा है. लोग अपना शौक पूरा करने के लिए डॉग्स पालते हैं ।
  • कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर है जो इंसानों के साथ सुख दुख बांटता है। मालिक के खुश होने पर कुत्ता भी खुश रहता है और गम में चुपचाप बैठा रहता है।
  • कुत्तों की सुनने और देखने की क्षमता इंसानों से 20 गुना ज्यादा होती है । कुत्ते भूकंप, सुनामी जैसी बड़ी आपदाओं को पहले से ही भांप लेते हैं इसका मतलब कुत्ते खतरों के संकेत पहचान सकते हैं।
  • कुत्ते कई प्रकार के होते हैं जैसे जंगली कुत्ते, पालतू कुत्ते, आवारा घूमने वाले कुत्ते. आवारा कुत्ते मनुष्य की बस्तियों के आसपास रहते हैं तथा भोजन के लिए उन पर निर्भर रहते हैं।

Also read :- about crow in hindi

10 points on dog in hindi language

  • कुत्ता एक सर्वाहारी पशु है यह रोटी, मीट, मछली, चावल सबसे सब्जियां खाता है। जंगली कुत्ते हमेशा झुंड बनाकर रहते हैं और शिकार करते हैं जंगली कुत्ते आम कुत्तों से थोड़े ज्यादा बड़े और खतरनाक और निर्दयी होते हैं।
  • घरेलू कुत्तों का वैज्ञानिक नाम कैनीस फैमिलियरस(canis familiaris) होता है । यह भेड़ियों की प्रजाति हैं। इनकी पूंछ हमेशा मुड़ी हुई रहती है।
  • इंसानों का कुत्तों के साथ बहुत पुराना जुड़ाव है। आज से करीब 15000 साल पहले मानव ने कुत्ते को पालतू बनाया था।
  • कुत्ता प्रजाति– पूरी दुनिया में अब तक कुत्तों के 450 से अधिक प्रजातियां खोजी जा चुकी हैं। उनकी प्रजाति के अनुसार कुत्तों का आकार रंग रूप अलग-अलग होते हैं ।
  • करीब 15000 साल पहले आदिमानव ने कुत्तों को अपना पालतू बनाया था। आदिमानव इनका उपयोग शिकार का पता लगाने के लिए करते थे। वर्तमान में भी कुछ ऐसा ही हैं। आज भी कुत्तों को सेना में और पुलिस में शामिल किया जाता है। इस दौरान इनको खास ट्रेनिंग दी जाती हैं।
  • कुत्तों के बच्चों को पीला(puppy) कहा जाता है। नर कुत्ते को कुत्ता(dog) कहा जाता है तथा मादा कुत्तों को कुत्तिया(bitch) कहा जाता है।
  • डॉग्स की देखने की क्षमता, सुनने, सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता जबरदस्त होती है। एक अध्ययन के अनुसार डॉग्स पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड को देख सकते हैं।
  • कुत्तों का जीवनकाल कितना होता है. वैसे तो अलग-अलग प्रजाति के कुत्तों का जीवनकाल अलग अलग होता है। लेकिन अधिकतर कुत्तों का औसत जीवन काल 10-13 वर्ष का होता है।
  • घरेलू कुत्तों में यौन परिपक्वता 6 महीनों से 1 वर्ष में आ जाती है. यह नर और मादा दोनों के लिए समान हैं। एक कुत्तिया एक समय में चार से छह puppy पैदा करती हैं। जिनमें से दो-तीन पीले बड़े हो जाते हैं जबकि कुछ  पिल्ले किसी कारण मर भी सकते हैं।
  • डॉग्स की अच्छी बुद्धिमत्ता होने के कारण इन्हें पुलिस और सेना में शामिल किया जाता है। यह किसी खुफिया मिशन में या किसी खुफिया जांच में काफी मददगार होते हैं. कुत्तों की याद रखने की क्षमता भी अद्भुत होती हैं। कुत्ते मानव के व्यवहार और आवाज को समझ सकते हैं ।

5 lines on dog in hindi

  1. कुत्ता (dog) स्तनधारी पालतू जानवर हैं अर्थात यह बच्चे पैदा करते हैं।
  2. कुत्ते सामाजिक प्राणी है ये झुंड बनाकर मानव बस्तियों के आस-पास रहते हैं।
  3. कुत्ता सामान्यतः भौंक कर या हाथों से या पूँछ हिलाकर या शरीर की मुद्रा का उपयोग कर अन्य कुत्तों से या इंसानों से कम्युनिकेशन करते हैं।
  4. कुत्ते को सर्वाहारी वर्ग में रखा गया है, मनुष्य की तरह कुछ कुत्तों की प्रजातियां अपनी लार में एमाइलेज का उत्पादन करती है।
  5. कुत्तों की जनसंख्या? कुत्ता मनुष्य के बीच सर्वाधिक मात्रा में रहने वाला एक सर्वाहारी पशु है। साल 2013 में कुत्तों की अनुमानित आबादी 900 मिलियन थी. इनमें से 20% कुत्ते विकसित देशों में पालतू जानवर के रूप में रहते हैं।
सामान्य नाम –घरेलु कुत्ता (domestic dog)
प्रकार –स्तनधारी (mammals)
वैज्ञानिक नाम  –कॉनिस फैमिलियर (canis familiar)
आहार –सर्वाहारी
आकार –5-35 इंच
वजन –3-250 पाउंड
about dog in hindi

Also read :- about sparrow in hindi language

हम सभी जानते हैं कि डॉग्स (dog in hindi) इंसानों के सच्चे दोस्त कहे जाते हैं। आप अपने चार पैरों वाले दोस्त के बारे में कितना जानते हैं? चलिए आइए हम आपको कुत्तों के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।

20 fun facts about dogs in hindi

  • एक कुत्ते में सूंघने की क्षमता इंसानों से 40 गुना बेहतर होती हैं। इस कारण इनका उपयोग चोर का पता लगाने और विस्फोटक पर्दाथों का पता लगाने के लिए किया जाता है।
  • एक कुत्ते की नाक मानव फिंगरप्रिंट के समान होती हैं. प्रत्येक कुत्ते की नाक अलग अलग होती हैं।
  • कुत्तों को नाक वाले भाग से पसीना आता रहता है, इस कारण कुत्तों की नाक हमेशा गीली रहती हैं।
  • इंसानों की तरह कुत्ते भी नींद में सपने देखते हैं।
  •  डॉग्स 2 साल के बच्चे जितने स्मार्ट हो सकते हैं।
  • कुत्ते 1 साल में केवल दो बार ही यौन संबंध बनाते हैं।
  • कुत्ते के बच्चे जन्म के समय अंधे और बहरे होते हैं।
  • कुत्तों को पालना आपके ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है।
  •  कुत्ते चॉकलेट्स नहीं खा सकते क्योंकि चॉकलेट्स में theobromine पाया जाता है जिसे डॉग्स पचा नहीं पाते। कुत्तों को चॉकलेट खिलाना उनके लिए एक तरफ से प्राणघातक हो सकता है।
  • डॉग्स 1000 से अधिक शब्द सीख सकते हैं।
  • जब कोई पिल्ला 7-8 सप्ताह का होता है तो घर पर पालने का सही समय होता है।
  •  कुत्ते की Grey Hound नाम की प्रजाति सबसे तेज दौड़ने वाली प्रजाति होती हैं। Grey Hound कुत्ते 44 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।
  • सामान्य छोटी आकर की प्रजाति के कुत्ते बड़े प्रजाति के कुत्तों की तुलना में अधिक जीते हैं।
  • Chihuahua कुत्तों की प्रजाति आकर में सबसे छोटे होते हैं. इनकी लम्बाई लगभग 36 इंच तक होती हैं।
  • Saluki कुत्तों की सबसे प्राचीन प्रजाति मानी जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि यह प्रजाति 329 ईसा पूर्व पहले पाई जाती थी।
  • एक कुतिया 8 से 9 सप्ताह तक गर्भ धारण करती है।
  • 1957 में लाइका नाम कुत्तिया को अंतरिक्ष में पहली बार भेजा गया था।
  • चाइना में कुत्ते का मांस खाया जाता है। वहा हर रोज 40 हजार कुत्तो को मारा जाता है।
  • सर्वाधिक कुत्तों की जनसंख्या अमेरिका में है।
  • अमेरिका ऐसा देश है। जहां सबसे अधिक कुत्तो को पाला जाता है।

कुत्ता कैसे भोक्ता है?

कुत्ते “भौं भौं” कर भौंकते हैं. कुत्तों के भौंकने की आवाज़ बहुत तेज होती हैं. कुत्तों की आवाज़ सुनने में तो बिलकुल कर्णप्रिय नहीं होती. कुत्ता कभी कभी बेवजह भौंकता हैं. लेकिन अक्सर कुत्ते के भौंकने के पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता हैं. चलिए आपको बताते है कुत्ता कैसे भोक्ता है? और जानते है पालतू कुत्ते(dog) को बेवजह भोंकने से कैसे रोके..

  • जब कोई अजनबी किसी कुत्ते के इलाके से गुजरते हैं तो कुत्ता भौंकता हैं. इसका कारण यह हैं कि कुत्ता किसी भी तरीके से उस इलाके को सुरक्षित रखना चाहता हैं, या वह खुद सुरक्षित रहना चाहता हैं, इसलिए अजनबीयों पर या दुसरे कुत्तो बार बार भौंकता हैं.
  • कुत्तो के भोंकने के डिफरेंट डिफरेंट कारण हो सकते है. अक्सर पालतू कुत्ते अपने मालिक का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए भोंकते है. और जब भूख लगी हो तब भी भोंकते है.
  • पालतू कुतो को अकेलापन बिल्कुल भी पसंद नही होता. इसलिए वे अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए बार बार भोंकते है.
  • कभी कभी कुत्ता बेवजह भौंकने लगता हैं, ऐसी स्थिति में क्या करें? इसका एक उपाय हैं. जब कुत्ता बेवजह भौंकने लगे तो मालिक उसको बार बार शांत रहने के लिए आदेश दे. अगर कुत्ता शांत हो जाये तो उसको खाने के लिए कोई इनाम दे, कुछ दिनों तक ऐसा करने से कुत्ता बेवजह भौंकना बंद कर देगा.

also read :- water animals name in hindi language

It’s your turn about dog information in hindi

we ahve shared lots of crazy facts and all information about dog in hindi. If you enjoyed than share this post and comment your fevourite part of the post.

1 thought on “All nformation dog in hindi कुत्ते के बारे मे रोचक जानकारी”

Leave a Comment