साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर | साइबर क्राइम कंप्लेंट (ऑनलाइन) कैसे करें

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (cyber crime helpline number) – दोस्तों आज के दौर में साइबर क्राइम (साइबर अपराध) की संख्या कई गुना बढ़ गई है. साइबर अपराधी बैठे बैठे किसी भी कोने बैठे व्यक्ति को अपना शिकार बना सकता है. इस आर्टिकल मैं आपको बताने वाला हूँ कि, साइबर क्राइम होने पर शिकायत कैसे करें. यदि आपके साथ किसी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. तो ऐसे साइबर अपराध की शिकायत कहाँ करें. इसके साथ ही हम आपको अलग अलग राज्यों के cybercrime helpline number भी बताएंगे. जहाँ आप घर बैठे साइबर क्राइम (cyber crime) या ऑनलाइन ठगी की शिकायत कर सकते है. साथ ही हम आपको साइबर क्राइम की कंप्लेंट ऑनलाइन कैसे करें.

बदलते दौर में अब अपराधियों ने खुद को एडवांस कर लिया है. साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है इसमें अपराधी कम्प्यूटर, इंटरनेट और कुछ अन्य टूल्स के जरिए मासूम लोगों के साथ ठगी करता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति जागरूक नही है तो वह साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है.

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (cyber crime helpline number)

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन खरीदारी, डिजिटल लेन देन के बढ़ने के कारण, ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम जैसे मामलों में भी वृद्धि देखी गई है. साइबर अपराधी हर रोज साइबर क्राइम के नए तरीको से ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है. साइबर अपराध के कई प्रकार है. ई मेल द्वारा, फेक वेबसाइट, फेक या नकली कॉल, फिशिंग आदि कई प्रकार से मासूम लोगो को फंसाया जा रहा है.

साइबर क्राइम की घटनाओं की बढती संख्या को देखते हुए. भारत सरकार ने एक साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए है. यह साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (cyber crime helpline number) 1930 है. यह साइबर क्राइम की शिकायत (copmlaint) के लिए टोल फ्री नंबर है. आप इस पर 24*7 कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. इसे गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार लॉन्च किया गया है. इससे पहले साइबर ठगी helpline number155260 थे. हालांकि यह नंबर भी एक्टिव रहेंगे.

ऑनलाइन ठगी की शिकायत कहाँ करें

साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ सालों में देश डिजिटल लेन देन और ऑनलाइन खरीदारी का प्रचालन तेजी से बढ़ा है. इसी के साथ साइबर क्राइम के मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में यदि तुरंत कार्यवाही नही की जाए तो नुकसान हो सकता है. साइबर क्राइम के शिकार हुए व्यक्ति दिए गए helpline number पर तुरंत शिकायत कर सकता है. इसके अलावा आप भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी इसकी शिकायत कर सकते है.

इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने पर आपके साथ हुए फ्रॉड के बारे में जानकारी ली जाएगी. जैसे अकाउंट से संबंधी जानकारी, बैंक ट्रांस्जेक्सन, cyber crime का प्रकार, कितनी धन राशि काटी गई है, उसका समय आदि. ऐसे में आपको ध्यान रखना होता है कि, आप cyber crime को पहचान सके. और तुरंत इसकी शिकायत कर सके. ताकि आपके साथ हुए नुकसान की भरपाई नही जल्दी हो सके.

साइबर क्राइम कंप्लेंट ऑनलाइन in india

ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करें. आपके साथ किसी भी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड, ब्लैकमेल, आपतिजनक पोस्ट या धमकी जैसी कोई घटना हुई है. तो आप घर बैठे अपनी पहचान छुपाकर कर cybercrime की ऑनलाइन copmlaint कर सकते है. उपरोक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबर के अलावा, आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है. Cybercrime या फ्रॉड की ऑनलाइन कंप्लेंट/ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

घर बैठे साइबर क्राइम की शिकायत कैसे करें (how to report cyber crime)

  • भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट (https://cybercrime.gov.in/Default.aspx) पर जाए.
  • आपके मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
cyber-crime-image-1
  • यदि साइबर क्राइम किसी महिला या बच्चे के साथ हुआ है तो, Report women/child related crime पर क्लिक करें अन्यथा
  • “Report other cyber crime” पर क्लिक करें
  • अब “File a complaint” पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपके साथ हुए साइबर क्राइम या ऑनलाइन ठगी की शिकायत संबंधी जानकारी देनी होती है.
  • आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन ट्रेक भी कर सकते है.
Cyber-Crime-Portal

All state cybercrime helpline number & contact number

Cybercrime contact number Dehli110087/  011-26270304get link
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर राजस्थान1930/155260get link
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर महाराष्ट्र9820810007get link
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर उत्तरप्रदेश (up)1930/155260get link
Cybercrime helpline number lacknow94544 57953
Cyber Crime Helpline Number Mumbai9820810007
cybercrime contact number हरियाणाget लिंक
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर झारखण्ड9771432133/ 0651-2220060get link
cybercrime helpline number Patna0612-2216236/ 18603456999get link
साइबर क्राइम हेल्पलाइन छतीसगढ़get link
cybercrime contact number & helpline number

FAQ’s (साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर)

Q.1 साइबर क्राइम रिपोर्ट करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

Cybercrime की रिपोर्ट करने के लिए आल इंडिया टोल फ्री नंबर 155260 है. यहाँ आप 24*7 शिकायत दर्ज कर सकते है.

Q.2 Cyber cell (साइबर सेल) हेल्पलाइन नंबर क्या है?

साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 155260 है. यह इंडिया के साइबर सेल नंबर है. यहाँ आप ऑनलाइन धोखाधड़ी या ठगी, फर्जी कॉल, डिजिटल लेन देन में फ्रॉड की शिकायत कर सकते है.

Q.3 क्या ऑनलाइन ठगी होने के बाद मैं अपना पैसा वापस पा सकता हूँ?

हां! इसके चांसेज तब बढ़ जाते है. जब आप घटना के तीन दिन के अन्दर अन्दर इसकी शिकायत करवाते है. आप जितनी जल्दी साइबर क्राइम की शिकायत करते है. तो पैसे वापस मिलने के चांस भी बढ़ सकते है.

Q. 4 उत्तरप्रदेश (up) के साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर क्या है?

UP के cyber crime helpline number UP – 1930 या 155260 है.

Q. 5 Rajsathan के साइबर क्राइम कंप्लेंट नम्बर क्या है?

राजस्थान में साइबर क्राइम की कंप्लेंट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 या 155260 है.

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने जाना साइबर क्राइम कांटेक्ट एंड हेल्पलाइन नंबर, all state cybercrime helpline number, साथ ही अपने जाना कि घर बैठे साइबर क्राइम कंप्लेंट ऑनलाइन इन इंडिया कैसे करें. यह आर्टिकल आपको कैसा लगा. आशा करते है कि यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा. धन्यवाद

8 thoughts on “साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर | साइबर क्राइम कंप्लेंट (ऑनलाइन) कैसे करें”

  1. सेवा में पुलिस अधीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस महानिदेशक/साइबर अपराध
    महोदय हम पवन कुमार दुबे निवासी जगतबेला गोरखपुर उत्तर प्रदेश से हैं,
    अवगत कराना चाहते हैं कि हमारे नाम से फेसबुक अकाउंट चलता है जिस को हैक कर अथवा हमारे नाम की कोई अन्य आईडी बनाकर किसी साइबर अपराधी ने उसका दुरुपयोग किया है हमारी आईडी से हमारे लोगों से धन उगाही कर रहा है अपना मोबाइल नंबर 98121….. अंकित कर इस पर फोन पर गूगल पर पेटीएम इत्यादि के माध्यम से पैसे की मांग कर रहा है,,
    उक्त स्थिति में आपसे अनुरोध है की इसको संज्ञान लेते हुए उपरोक्त नंबर पर जांच कर सख्त कार्रवाई करें जिससे हमारे सहित आम समाज को धोखाधड़ी से बचाया जा सके,,,
    भवदीय पवन कुमार दुबे -जगतबेला -गोरखपुर -उत्तर प्रदेश फोन नंबर 7388 5…..

    Reply

Leave a Comment