Email ID Check करना हैं Gmail Account कैसे Check करते हैं

Email ID Check करना हैं. Gmail Account कैसे Check करते हैं?ई-मेल आईडी कैसे पता करें – E-Mail ID kaise pata kare apni khud ki e-mail id kasie pata kare अपनी ई-मेल आईडी कैसे पता करें. फ़ोन में, ईमेल आईडी कैसे चेक करें मोबाइल में, मेरा ईमेल आईडी क्या है

अपने फ़ोन से खुद की ई-मेल आईडी का पता लगाना बहुत आसान हैं. अगर आपके फ़ोन में पहले से कोई ई-मेल अकाउंट बना हुआ हैं तो आईडी का पता लगाना बहुत ही आसान हैं.

अगर आपने फ़ोन को रिसेट किया हैं या फोर्मेट कर दिया तो भी हम ई-मेल आईडी का पता लगा सकते हैं.

मैं आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनके सहारे आप खुद की E-Mail ID ka pata laga सकते हैं.

मेरा ईमेल आईडी क्या है (meri e-mail id kya hai)

अगर आपने पहले से अपने फ़ोन में गूगल का अकाउंट बना रखा हैं, तो आपके पास एक इ-मेल आईडी बनी हुई हैं. लेकिन आपको पता नहीं हैं, की उसको कहाँ से देखना हैं. यहाँ मैं कुछ तरीके बता रहा हूँ, आप इनको फॉलो कर सकते हैं.

प्ले स्टोर से अपना ईमेल id कैसे पता करें

अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को खोले.

आपको राईट साइड में एक राउंड सर्किल में एक इमेज दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना हैं. आपके सामने आपकी मेल आ जाएगी.(इमेज में देखे)

Youtube से ई-मेल आईडी का पता लगाये

Youtube एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में खोले या फिर आप अपने कंप्यूटर में भी खोल सकते हैं.

राईट साइड कार्नर में ऊपर की तरफ आपको एक राउंड सर्किल दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना हैं.

यहाँ आपको एक से अधिक अकाउंट भी दिख सकते हैं, तो उसको सेलेक्ट करना हैं जिसके बारें में आप जानना चाहते हैं.

अकाउंट नाम पर क्लिक करें, आपको अपनी मेल आईडी दिख जाएगी.(इमेज में देखे)  

ई-मेल अकाउंट से ई-मेल का पता लगाये

अपने फ़ोन में जी-मेल(gmail) एप्लीकेशन को ओपन करे.

राईट साइड में आपको एक सर्किल में एक लोगो या इमेज दिख जाएगी, इस पर क्लिक कर दे.

आपको अपनी मेल आईडी दिख जाएगी.(इमेज को देखे)

ये तरीकें तभी काम करेंगे जब आपके फोने में पहले से अकाउंट लोग-इन होगा, अगर आपने फ़ोन को रिसेट रीबूट किया हैं तो ये तरीकें काम नहीं करेंगे. तो फोन रिसेट के बाद इ-मेल आईडी का पता कैसे लगाये?

या हो सकता हैं कि आपने अपने स्मार्ट फ़ोन से सारे अकाउंट को लोग आउट कर दिए हैं, लेकिन वापस लोग-इन करते समय ई-मेल आईडी पता नहीं हैं तो ई-मेल आईडी का पता कैसे लगाए?

ईमेल आईडी कैसे चेक करें e-mail id kaise check kare)

देखिये अगर आपको अपने अकाउंट का यूजर-नाम(google account user name) और मोबाइल नंबर पता हैं तो आप अपने मेल आईडी का पता लगा सकते हैं.

मोबाइल नंबर लिंक न होने की स्थिति में आपको अपनी रिकवरी मेल पता होना चाहिए. मतलब दोनों में से एक तो आपके पास होना ही चाहिए.

अगर आपके पास यह जानकारी उपलब्ध है तो इस स्टेप्स को फॉलो करें.

1 सबसे पहले जीमेल को खोले और sign-in या लोग इन पर क्लिक करें.

2 आपको मेल आईडी पता नहीं हैं इसलिए forget mail पर क्लिक करें.

3 आपको या तो फ़ोन नंबर डालना हैं, या फिर रिकवरी मेल आईडी डालनी हैं.

रिकवरी मेल आईडी क्या होती हैं?

रिकवरी मेल आईडी वह मेल आईडी होती हैं जो मेल खाता खोलते समय आपसे माँगा जाता हैं. यह alternative मेल आईडी की तरह होती हैं. इमेल आईडी और अकाउंट भूलने की स्थिति में इससे रिकवर किया जा सकता हैं.

4 फ़ोन नंबर या रिकवरी मेल आईडी डालने के बाद आपको आगे बढ़ना हैं. आगे आपसे नाम पूछा जायेगा. आपको वहीँ नाम दर्ज करना हैं, जिससे आपने रजिस्टर किया हैं.

एक और बात मोबाइल नंबर भी वहीँ दर्ज करना हैं, जिससे आपने अकाउंट को वेरीफाई किया हैं.

5 अगर जानकारी सही रहती हैं तो आपको एक otp भेजने का विकल्प आएगा, अगर जानकारी सही नहीं हैं तो उसका नोटिफिकेशन भी आ जायेगा.

6 OTP के बाद आपके सामने गूगल के अकाउंट आ जायेंगे आप वहां से अपने इ-मेल आईडी को पता कर सकते हैं.

लेकिन अब भी आपको अगर मेल आईडी नहीं मिली हो तो उस इंसान को याद कीजिये जिसको कभी आपने कोई मेल भेजा हो, उसके मेल बॉक्स में आपकी मेल जरूर होगी. अब वहीँ आपकी सहायता कर सकता हैं.

अगली बार जब भी नया ई-मेल बनाओ तो इन बातों का जरूर ख्याल रखना –

1 अपना यूजर नाम पासवर्ड और मेल आईडी को कहीं लिखकर रखना. केवल फ़ोन में स्क्रीन शूट से काम नहीं चलेगा.

2 रिकवरी मेल जोड़ना और साथ उसको फोन नंबर से वेरीफाई करना.

गूगल कैसे बना – Google kasie bana(Know About Google)

गूगल का मतलब क्या होता है – google meaning in Hindi

आपने क्या जाना ‘ई-मेल id कैसे पता करे(मेरा ईमेल आईडी क्या है)’

ईमेल आईडी कैसे चेक करें, अपना ईमेल id कैसे पता करें, मेरा ईमेल आईडी क्या है – उपरोक्त विषयों के बारें में हमने विस्तार से जाना. अगर आपको कोई अन्य तरीका पता हैं तो उसको कमेंट बॉक्स में लिखे.  

Email ID Check करना हैं. Gmail Account कैसे Check करते हैं? आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमारे दुसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं.

2 thoughts on “Email ID Check करना हैं Gmail Account कैसे Check करते हैं”

Leave a Comment