जोधपुर स्टोन हाउस डिजाईन – Jodhpur stone House Photos
यहाँ हम बात करने वाले हैं जोधपुर स्टोन हाउस डिजाईन Jodhpur stone House Photos के बारें में. पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आपको बता देना चाहूँगा कि जोधपुर के पत्थर को सेंड स्टोन(sand stone) या हिंदी में बलुआ पत्थर भी कहते हैं.
अगर आप राजस्थान से नहीं हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि राजस्थान में जोधपुर पत्थर से घर क्यों बनाया जाता हैं?
जोधपुर पत्थर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और स्थापत्य गुणों के कारण के प्रचलित हैं. जोधपुर स्टोन को घर की बाहरी डिजाईन के अलावा मंदिर की डिजाईन में, गहर की आंतरिक सजावट में उपयोग में लाया जाता हैं. इसके अलावा भार वहन करने वाले
यहाँ हम आपके लिए जोधपुर पत्थर से बने हुए घर के कुछ डिजाईन लेकर आये हैं.
जोधपुर स्टोन हाउस डिजाईन Jodhpur stone House Photos
जोधपुर का पत्थर अत्यधिक उपयोग वास्तुशिल्प विरासत भवनों में किया जाता हैं. मारवाड़ सुपर ग्रुप के तीन स्ट्रैटिग्राफिक भाग में जोधपुर पत्थर निकाला जाता हैं. पहला जोधपुर ग्रुप, दूसरा बिलारा ग्रुप(जोधुर की एक तहसील), तीसरा नागौर ग्रुप.
जोधपुर सैंडस्टोन का मुख्य भंडार, जोधपुर ग्रुप में शामिल हैं. जोधपुर में मिलने वाला पत्थर तीन लग अलग श्रेणियों में मिलता हैं.
ऊपर की सतह में अलग पत्थर मिलता हैं, नीचे की सतह पर अलग पत्थर मिलता हैं. हम यहाँ ज्यादा साइंस में नहीं गुसेंगे, हम केवल डिजाईन का आनंद लेंगे.
घर का बाहरी डिजाइन फोटो – Ghar ke Bahari Design Photo 2023
जोधपुर पत्थर की डिजाइन
आप केवल इतना ध्यान रखिये कि बनावट के आधार पर पत्थर अलग अलग होता हैं. जोधपुर का पत्थर मोटे दाने का पत्थर, महीन दानो का पत्थर तीसरा किरकिरा पत्थर होता हैं.
जोधपुर और सतरवा के बीच 110 किमी के भीतर होने वाले खनन में भूरे लाल गुलाबी और मलाईदार तपे का पत्थर पाया जाता हैं. यह पत्थर सबसे टिकाऊ और सुन्दर पत्थर हैं.
जोधपुर में बने हुए कई स्मारक जैसे जोधपुर पैलेस, मेहरानगढ़ किला, क्लॉक टॉवर, राय का बाग पैलेस, ओसियां में मंदिर आदि इसी जोधपुर स्टोन से बने हुए हैं.
Jodhpuri House Design
जोधपुर के पत्थर में आयरन ऑक्साइड की अधिकता के कारण गुलाबी रंग से लाल और भूरे रंग में बदल जाता हैं.
जोधपुर बलुआ पत्थर की संरचना, खनिज और बनावट संबंधी विशेषताएं इसे छेनी और जटिल नक्काशी के लिए अनुकूल बनाती हैं।
अपनी ताकत, टिकाऊपन, अपक्षय और सौंदर्यशास्त्र के कारण, जोधपुर सैंडस्टोन समकालीन इमारतों के लिए प्रचलन में है।
Rajwadi House Elevation
जोधपुर पत्थर से बना पत्थर न केवल देश में प्रसिद्ध हैं, बल्कि विदेशों में भी इसकी तारीफ की जाती हैं.
जोधपुर बलुआ पत्थर से बनी मूर्तियां, उद्यान सामान (फव्वारे, बगीचे की कुर्सियाँ और टेबल, गार्डन लैंप, आदि), लघु स्मारक प्रतिकृतियाँ और फूलों के फूलदान जैसी कलाकृतियाँ और हस्तशिल्प भारत और विदेशों दोनों में काफी लोकप्रिय हैं।
आप यहाँ जोधपुर के पत्थर से बने हुए घर की फोटो को देख सकते हैं. अगर आपको यह डिजाईन पसंद नहीं आई हैं तो आगे स्क्रॉल करते रहे.
मंदिर डिजाइन फोटो – Pooja Mandir Design For Home Design 2023
Jodhpur stone House Photos
जोधपुर बलुआ पत्थर का उपयोग घरेलू और व्यावसायिक दोनों के लिए किया जाता हैं.
घर की बाहरी डिजाईन के अलावा जोधपुर सैंड स्टोन का इस्तेमाल आंतरिक डिजाईन के लिए भी किया जाता हैं. यह अपनी सुन्दरता के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं.
आपने कभी जोधपुर के दर्शन किये होगे तो आपने यहाँ के किले जरूर देखे होंगे. आप गौर करना यहाँ के किलो की जो खुदाई की गयी है वह हथौड़े और छैनी से की गयी हैं. इसकी बरीकता से आप कारीगर की कुशलता का अंदाजा लगा सकते हैं.
Jodhpuri Stone gahr photos
जोधपुर के पत्थर से मंदिर भी बनाए जाते हैं, राजस्थान के कई बड़े बड़े मंदिर केवल और केवल जोधपुर के पत्थर से ही बनाए जाते हैं.
जोधपुर का पत्थर सिंपल घरो में काम में लिए जाता हैं. कई बार कुछ लोग आरसीसी नहीं करवाते हैं, तो खिडकियों और रोशनदान को ढकने के लिए इसी पत्थर को इस्तेमाल में लाया जाता हैं.
छोटे छोटे सजावट के सामान के लिए भी जोधपुर के पत्थर का इस्तेमाल किया जाता हैं.
जोधपुर पत्थर से बना घर
छत, फर्श, फ़र्श, चौखटा, बीम, मेहराब, दरवाजे और खिड़की के सिले, मील के पत्थर आदि में भी काम में लिया जाता हैं.
जोधपुर के पत्थर की कटाई की जाती हैं, इसलिए अलग अलग साइज़ के पत्थर निकाले जा सकते हैं. छत की ढलाई के लिए भी जोधपुर के पत्थर काम में लिए जाते हैं.
छोटे पत्थर जिनकी साइज़ लगभग सात आठ फीट होती हैं, उनको खेती की चारबंदी के लिए भी काम में लिया जाता हैं.
Bedroom designs for couples – कपल्स के लिए बेडरूम डिजाईन
Jodhpur pathar ka makan
जोधपुर पत्थर से बड़ी बड़ी मूर्तियाँ भी बनायी जाती हैं. इन मूर्तियों से कुशल कारीगर बड़ी सावधानी से हथौरे और छैनी से बनाते हैं. इनको आलंकारिक मूर्तियाँ कह सकते हैं, जिनको बलुआ पत्थर पर खूबसूरती से उकेरा गया हैं.
फोटो फ्रेम भी बलुआ पत्थर से तैयार किये जाते हैं. इनको आप बाहर के बाहर या सजावट सामान के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं.
एक और उत्पाद जो जोधपुर पत्थर से नकारा जाता हैं और उसको खूब सहारा जाता हैं, मोमबती स्टैंड. जोधपुर स्टोन से बनी मोमबत्ती स्टैंड किसी का मन मोह लेती हैं.
जोधपुर पत्थर से बना घर की फोटो
जोधपुर पत्थर बहुत ही भारी पत्थर होता हैं, इसलिए इसको बढ़ी सावधानी से उठाया जाता हैं, लेकिन क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि प्राचीन इमात्रों का निर्माण कैसे किया गया होगा. कैसे वे इतने बड़े बड़े पत्रों को ऊपर उठाकर इतनी ऊंचाई तक लेकर जाते थे. जोधपुर स्टोन हाउस
पत्थर को सावधानी से नहीं उठाया जाये तो यह चटक सकता हैं, और टूट सकता हैं.
यहाँ हमने अंडर कंस्ट्रक्शन पर चल रहे कई जोधपुर मकान की डिजाईन फोटो को अपलोड किया हैं, आप इनको देखकर आनंद उठा सकते हैं.
जोधपुर स्टोन हाउस फोटो Jodhpur House Design
चलिए अब बात करते हैं की कैसे आपके साथ जोधपुर के पत्थर के नाम पर धोखा धड़ी हो सकती हैं.
जोधपुर स्टोन के समान दिखने वाले पत्थर जो पानी में फूलते हैं, वे खतरनाक होते हैं. माकन की दीवारों को ढहा सकते हैं. इसलिए जोधपुर के पत्थर को खरीदने से पहले डीलर से स्टोन सर्टिफिकेट जरूर मांग लेवें.
घर का खिड़की का डिजाइन Ghar ki khidki ka design photo
जोधपुर स्टोन हाउस डिजाईन – Jodhpur stone House Photos
सात घोड़ों की तस्वीर वास्तु – 7 horse vastu direction
7 Comments
Sohan suthar · May-17-2022 at 20:04
ये मकान कहा पै बना है मैरै को दैखना है बहूत अरजैनट
Praveen Kumar Sirvi · May-18-2022 at 13:29
HI, aap kis maakan ki baat kar rahe hai
Jitendra Jangid · July-29-2022 at 14:10
Contact me
Shyam Tanwar · March-10-2023 at 15:19
Send address for dis Home
कल्याण तोमर तराना जिला उज्जैन · February-6-2023 at 18:27
मेरे घर को गैलरी को डिजाइन बनवाना है क्या करना होगा
PKS · February-6-2023 at 20:49
please contact contractor
Dalu · March-27-2023 at 11:28
डबलegt90880615