Medical Shop Name Ideas in Hindi – मेडिकल दुकान का नाम क्या रखे

मेडिकल स्टोर नाम लिस्ट, attractive names for medical shop in hindi, मेडिकल स्टोर के नाम, medical store name,

Medical Shop Name Ideas in Hindi – दोस्तों एक मेडिकल स्टोर शुरू करने के बाद उसको एक ऊँचे ओहदे तक पहुँचाने के लिए मेडिकल स्टोर के नाम की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं. अक्सर लोग यहाँ कुछ गड़बड़ी कर देते हैं और बाद में जब कभी उनका सामना मार्कटिंग से होता हैं तो उनको दुःख होता हैं.

तो आज मैं आपको कुछ टिप्स दंगा और कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप Medical Shop Name Ideas को जेनरेट कर पाए.

Medical Shop Name Ideas in Hindi (मेडिकल स्टोर नाम लिस्ट आईडिया)

जिस तरह से एक नए जन्मे बच्चे का नाम रखने के लिए वक्त लगाते हैं. उसी तरह कुछ समय एक नयी दुकान या मेडिकल स्टोर का नाम रखने के लिए लगाना चाहिए. अगर आपके मन में भी सवाल हैं की Medical Shop Name Ideas कहां से लाये? या मेडिकल स्टोर का नाम क्या रखे? तो यहाँ मैं आपको कम्पलीट जानकारी दूंगा.

पहले यह जान लेते हैं की एक नया ब्रांड का नाम कैसे रखे?

मेडिकल शॉप का नाम कैसे रखे

Medical Shop Name Ideas को लेकर मैं आपको कुछ पॉइंट्स बता रह हूँ, इनमे से अगर आप कुछ पॉइंट्स को अपने शॉप नाम में शामिल करते हैं तो आपको बहुत फायदा हो सकता हैं.

टिप #1 छोटा नाम रखे: अपने ब्रांड का नाम छोटा रखे. ताकि लोगों को याद रखने में आसानी रहे. जब कभी लोग दुकान का नाम गूगल में टाइप करे तो उनको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

टिप #2 यूनिक नाम रखे: आपको कोई ऐसा नाम चुनना हैं, जो आज से पहले नहीं चुना गया हो. इसका फायदा यह होगा की मान लो कभी आपको खुद की कोई वेबसाइट बनानी पड़ गयी तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

यूनिक नाम की टेस्टिंग के लिए आप किसी डोमेन नाम फाइंडर की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

टिप #3 अर्थपूर्ण नाम चुने: अगर हो सके तो कोई एसा नाम चुने जिसकी मीनिंग हो और कम्पलीट स्पेल्लिंग हो. मिसस्पेल्लिंग भी ब्रांड नाम हो सकता हैं, लेकिन एक केची नाम होना चाहिए.

टिप #4 एक आइकोनिक नाम चुने: एक नाम जिसको लेते ही क्लियर हो जाये कि यह नाम किस शॉप की और या प्रोडक्ट की और इशारा कर रहा हैं.

ऑनलाइन मेडिकल स्टोर नाम आईडिया चेक करे

दोस्तों आप ऑनलाइन भी अपने ब्रांड का नाम चेक कर सकते हैं. वैसे ऑनलाइन काफी सारी वेबसाइट हैं जहाँ आप अपने अपने ब्रांड नाम को जेनरेट कर सकते हैं. मैं दो तीन के नाम आपको बता देता हूँ. – namelix और looka(searched by google – brand namegenerater).

यहाँ आप अपने बिजनेस के प्रकार के अनुसार कोई स्टाइलिश नाम चुन सकते हैं. Medical Shop Name Ideas को आप इन वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. मैं आपको एक उदाहरण भी दे देता हूँ.

स्टेप #1: इस वेबसाइट का नाम looka हैं. यहाँ से आप एक यूनिक ब्रांड नाम जेनरेट कर सकते हैं. यह इस वेबसाइट का होम पेज हैं.

Screenshot-129

स्टेप #2: business name generator के लिए आप अपना कोई एक कीवर्ड या आपने जो नाम सोच रखा हैं. उसको यहाँ डाले यहाँ आप उससे संबंधित वर्ड के लिए अक्षर की लम्बाई चुन सकते हैं. अपना कोई पसंदीदा नाम या शॉप की केटेगरी डालकर सबमिट करें. मैंने यहाँ drug डाला हैं.

Screenshot-130

स्टेप #3: यहाँ आगे एक स्टेप में आपको यूनिक नाम मिलेंगे. ये एक वर्ड के नाम हैं.

Screenshot-131

स्टेप #4: स्क्रॉल करने पर कंपाउंड नाम भी आप देख सकते हैं.

Screenshot-132

स्टेप #5: स्क्रॉल के बाद मल्टी वर्ड देखने को मिलेंगे, आप इनमे से कोई भी नाम चुन सकते हैं.

Screenshot-133

स्टेप #6: स्क्रोल के बाद आप रियल वर्ड नेम या जिसका कोई एक फिक्स मीनिंग होता हैं.

Screenshot-134

स्टेप #7: किसी नाम पर क्लिक कर आप उसके नाम की अवलिबिलिटी चेक कर सकते हैं. और इसके नाम का सर्च वॉल्यूम भी देख सकते हैं कि लोग इन्टरनेट पर इसको कितनी बार सर्च करते हैं.

Screenshot-135

स्टेप #8:

Screenshot-136

स्टेप #9: यहाँ आगे आप अपने लोगो को डिजाईन भी कर सकते हैं.

Screenshot-140

लूका पर अपना ब्रांड नाम बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें tap here

मेडिकल स्टोर खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी

Medical Shop Name Ideas in Hindi – आपने क्या सीखा

Medical Shop Name Ideas in Hindi – अगर आपको अपने ब्रांड नाम जेनरेट करने के लिए कोई आईडिया चाहिए तो आप निशुल्क इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आपको वेबसाइट बनवानी हैं या डिजाईन करवानी हो तो आप डिस्काउंट पर हमसे डील कर सकते हैं.

read also -: Medical Store Kaise Khole – मेडिकल स्टोर कैसे खोले 70 80 प्रतिशत मार्जिन कमाए

Leave a Comment