SBI नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (sbi net banking kaise chalu kare) बैलेंस चेक, पैसे ट्रांसफर

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें sbi internet banking kaise chalu kare एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग कैसे लॉगिन करें? onlinesbi.com पर रजिस्टर sbi net banking se paise kaise transfer kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) भारत की सबसे बड़ी सार्वजानिक बैंक हैं. सार्वजानिक होने के कारण यह सबसे अधिक भरोसेमंद बैंक हैं.

SBI भरोसेमंद और देश का अग्रणी बैंक होने के कारण यूजर SBI बैंक को प्राथमिकता देते हैं.

SBI बैंक रिटेल और कॉर्पोरेट दोनों तरह के ग्राहक के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करवाता हैं.

आज के बिजी दौर में नेट बैंकिंग के उपयोग के अनेक फायदे है. नेट बैंकिंग के फायदे आप यहाँ पढ़ सकते हैं.

डिअर फ्रेंड्स जब SBI का अकाउंट खुलवाया जाता हैं. तो उसके साथ नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं दी जाती हैं. इसलिए नेट बैंकिंग को अलग से चालू करवाना होता हैं.

SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं, एक तो आप अपने ब्रांच में जाकर फॉर्म भरवा कर नेट बैंकिंग चालू करवा सकते हैं. दूसरा तरीका यह हैं कि आप घर बैठ कर अपने दस मिनट हैं, नेट बैंकिंग को चालू कर सकते है. 

SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेशन(sbi net banking kaise chalu kare) प्रोसेस यहाँ दिया गया हैं, आप इनको फॉलो कर सकते हैं.

Jump On Query -:

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

ऑनलाइन हर कोई नेट बैंकिंग का एक्टिवेशन नहीं कर सकता हैं. ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपके पास निम्न व्यवस्थाएं होनी चाहिए.  

  • ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • ऑनलाइन नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपके पास अपने उसी खाते का एक एटीएम कार्ड होना चाहिए.

तो आपने तय किया हैं कि आप घर से ही नेट बैंकिंग चालू करेंगे, और बैंक की लम्बी लाइन का हिस्सा नहीं बनेंगे.

तो बधाई हो आप ऑनलाइन ही पूरी तरह से फुल एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं.

आप इन स्टेप्स को फॉलो करते जाए, अगर कोई समस्या आये तो उसको नीचे कमेंट बॉक्स में लिख दे.

एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग का आवेदन यहाँ से करें onlinesbi.com

  • स्टेप 1. न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 2. स्क्रीन पर आपको एक पॉप अप मेसेज दिखेगा, आपको इसे ओके करके आगे बढ़ना हैं.
  • स्टेप 3. ड्राप डाउन करके NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करें, और आगे बढ़ने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4. अब आप मुख्य पेज पर आ गए हैं. यहाँ आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रही सभी जानकारी – खाता संख्या, सीआईएफ नंबर(सीआईएफ नंबर आपको अपनी बैंक की पासबुक डायरी में मिल जायेंगे), ब्रांच IFSC कोड, देश, मोबाइल नंबर को भरे.
  • स्टेप 5. एक बार यह जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड डालने हैं.

सभी जानकारी सही से भरे, या एक बार फिर से चेक करें.

  • स्टेप 6. यहाँ आपको अकाउंट के उपयोंग करने के प्रकार को चुनना होगा. अगर आपको फुल एक्टिवेशन करवाना हैं तो फुल एक्टिवेशन(पूर्ण लेन-देन) पर क्लिक करें, अन्यथा आप लिमिट एक्टिवेशन(सीमित लेन-देन) को भी चुन सकते हैं.
  • स्टेप 7. अब सबमिट पर क्लिक करें, और आगे बढे.
  • स्टेप 8. अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में OTP दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक कर आगे बढे.
  • स्टेप 9. SBI नेट बैंकिंग के लिए आपके पास अपना एटीएम कार्ड होना चाहिए. यहाँ आपको दिख रहे आप्शन में एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करना हैं, और आगे बढ़ना हैं.
  • स्टेप 10. आगे के पेज में आपको एटीएम की पूर्ण जानकारी देनी हैं. एटीएम कार्ड नंबर का विकल्प आपको ऑन स्क्रीन पर मिल जायेगा. आपको अपने किसी एक कार्ड को चुनना हैं. और उसकी सभी जानकारी यहाँ डालनी हैं. एटीएम पिन भी आपसे यहाँ मांगे जाते हैं. आप उसको भी यहाँ डाल दे. और आगे बढे.
  • स्टेप 11. स्क्रीन पर आपको अपना एक यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना हैं, ध्यान रखे की नाम और पासवर्ड को बहुत स्ट्रोंग रखना हैं और इनको याद रखना हैं. आगे जब भी नेट बैंकिंग का पोर्टल खोलेंगे तो इनको ही टाइप करना होगा.
  • स्टेप 12. आगे आपसे एक प्रोफाइल पासवर्ड माँगा जाता हैं, इस पासवर्ड के जरिये आप अपनी स्वयं की जानकारी को बदल पायेंगे.

इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका नेट बैंकिंग का अकाउंट तैयार हो जाता हैं. अब आप इस पेज को क्लोज कर सकते हैं. सबमिट के बाद आप लोग-इन के लिए नए पेज पर जा सकते हैं. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग में लॉग इन कैसे करें

  • स्टेप 1. पर्सनल बैंकिंग और कॉर्पोरेट बैंकिंग के लिए एक ही लोग-इन पेज हैं. एसबीआई नेट बैंकिंग लोग-इन के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना हैं. https://www.onlinesbi.com/
  • स्टेप  2. पर्सनल बैंकिंग में लोग-इन बटन क्लिक करे.
  • स्टेप 3. पहले आपने के यूजरनाम और पासवर्ड बनाया होगा, उसको यहाँ फिल कर दे. और अपने अकाउंट तक पहुँचने के लिए लोग-इन पर क्लिक करें.  
  • स्टेप 4. यहाँ से आप अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी देख पायेंगे. यह पेज संवेदनशील हैं. इसलिए इस पेज पर काम करने के बाद लोग-आउट कर दे.

SBI नेट बैंकिंग में अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

एक बार जब आप एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट में लोग-इन कर लेते हैं. तो यहाँ से आप अपनी सभी जानकारी को देख सकते हैं और कोई एक्शन ले सकते हैं.

लोग-इन के बाद आपको बहुत सारी लिंक्स दिखाई देगी. आपको अकाउंट समरी पर क्लिक करना हैं. यहाँ आपको एक लिंक दिखाई देगी – Click here for balance. इस पर क्लिक कर आप अकाउंट की समरी देख सकते हैं.  

एसबीआई नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे

एसबीआई नेट बैंकिंग में अकाउंट यूजर नाम और पासवर्ड बनाने का मतलब यह नहीं हैं कि आप पैसे ट्रान्सफर कर पायेंगे. नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा.

लोग-इन करने के बाद रिक्वेस्ट एन इन्क्वायरी पर जाकर more पर क्लिक करे. यहाँ आपको अपग्रेड अकाउंट(इमेज में देखे) पर क्लिक करना हैं.

यहाँ आपको ट्रांजेक्शन राईट पर देख सकते हैं – व्यू ओनली लिखा होगा. इसका मतलब आप फण्ड ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.

नीचे आपको ट्रांजेक्शन राईट पर क्लिक कर फुल ट्रांजेक्शन राईट आप्शन को चुने और OTP से इसको वेरीफाई कर दे.  अब आप एसबीआई नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

एसबीआई नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपने एसबीआई पोर्टल में लोग इन करे.
  • स्टेप 2. यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे भेजने चाहते हैं तो Other Bank Transfer पर क्लिक करें.

यदि आप अपने ही बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो Accounts of Others – Within SBI पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3. आगे की स्क्रीन में लेन देन के प्रकार को चुने, और आगे बढे.
  • स्टेप 4. आपके बैंक की लिस्ट से उस अकाउंट को चुने जिससे आप पैसे किसी को भेजना चाहते है.
  • स्टेप 5. यहाँ आगे आपको राशी डालनी हैं, जितनी आप भेजना चाहते हैं. यहाँ कुछ मेसेज भी लिख सकते है.
  • स्टेप 6. फंड ट्रांसफर करने के लिए लाभार्थी खाता चुनें. यहाँ आप समय भी चुन सकते हैं कि ट्रांजेक्शन कब पूर्ण होना चाहिए.
  • स्टेप 7. चेकबॉक्स का चयन कर टर्म्स और कंडीशनस का चयन कर सबमिट पर क्लिक कर दे.
  • स्टेप 8. यहाँ आगे आपको एक बार फिर सभी जानकरी वापस दिखाई जाएगी, आप भी एक बार इसको आराम से चेक कर ले. फिर नेक्स्ट वेरीफाई पर क्लिक करे.
  • स्टेप 9. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक सिक्योर OTP पासवर्ड मिलेगा. इस पासवर्ड को यहाँ लिखकर सबमिट पर क्लिक कर दे.
  • स्टेप 10. आपको स्क्रीन पर एक मेसेज मिल जायेगा कि ट्रांजेक्शन पूर्ण हुआ हैं नहीं. तो, इस तरह से आप एसबीआई नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.

बिना नेट बैंकिंग बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें bank statement without net banking

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का तरीका, मनी ट्रांसफर एप्प

 एसबीआई नेट बैंकिंग के बारें में कुछ प्रश्न

क्या एसबीआई नेट बैंकिंग घर से ही शुरू की जा सकती हैं?

हाँ! एसबीआई नेट बैंकिंग घर से ही शुरू की जा सकती है. इसके लिए आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए, और उसी बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए.  

एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए यूजर नाम और पासवर्ड कैसे बनाए?

ONLINESBI वेबसाइट पर जाकर आपको new registration पर क्लिक करके अपनी जानकारी को डालकर यूजर नाम और पासवर्ड बना सकते हैं.

मैं अपना एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड भूल गया हूँ, अब क्या करूँ?

अगर आपने अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही डाला हैं तो आप आप लोग-इन पेज पर रिसेट पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं.

 SBI ऑनलाइन बैंकिंग के लिए टोल-फ्री नंबर कौन सा है?

एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग के संबंध में आपके किसी भी प्रश्न/शिकायत के लिए, आप टोल-फ्री नंबर 1800-112-211 पर कॉल कर सकते हैं।

मेरे एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में कितना समय लगेगा?

यदि आप एटीएम और मोबाइल से अपने नेट बैंकिंग को रजिस्टर करते हैं तो एसबीआई नेट बैंकिंग तुरंत चालू हो जाएगी. लेकिन यदि आपका अबंक अकाउंट जॉइंट अकाउंट हैं तो आपको फिर बैंक में जाना होगा और क्रेडेंशियल के लिए प्रोसेस पूरा करना होगा.

एसबीआई नेट बैंकिंग में पासवर्ड कैसे बनाए?

एसबीआई नेट बैंकिंग के दौरान अगर आपको पासवर्ड बनाने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करे.
पासवर्ड स्ट्रोंग बनाये जिसमे एक कैपिटल लैटर, स्माल लैटर, गणित के अंक और स्पेशल करेक्टर(@#$..& more) को शामिल करे. पासवर्ड लम्बा बनाए. अपने मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर, परिवार के नाम को साथ में न जोड़े.

एसबीआई नेट बैंकिंग में प्रोफाइल पासवर्ड क्या होता हैं?

एसबीआई में प्रोफाइल को एडिट करने या जाकारी को बदलने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड बनाना होता हैं. ध्यान रहे यह पासवर्ड बैंक द्वारा नहीं दिया जाता हैं. इसलिए भूल जाने पर बैंक न जाए.

मैं एसबीआई  नेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड भूल गया हूँ, क्या करूँ?

प्रोफाइल पासवर्ड को वापस रिसेट किया जा सकता हैं, जब आपने अपने प्रोफाइल पासवर्ड को बनाया होगा तब एक सिक्यूरिटी प्रश्न और आंसर को चुना होगा, उसको यहाँ डालकर अपन प्रोफाइल पासवर्ड को वापस रिसेट कर सकते हैं. अगर आप सिक्यूरिटी प्रशन ही भूल गए हैं तो आपको बैंक जाना होगा.

एसबीआई नेट बैंकिंग में इ-मेल कैसे जोड़े?

एसबीआई नेट बैंकिंग में मेल जोड़ने के लिए अपने sbionline लोग-इन पेज पर जाकर लोग-इन करे. ऊपर सेक्शन में आपको रेड लाइन मेल का विकल्प मिल जायेगा. प्रोफाइल पासवर्ड डालकर मेल को जोड़ ले. मेल पर आपको एक स्ट्रोंग otp भेजा जायेगा उसको यहाँ सबमिट कर, अपना मिल को वेरीफाई कर लेने पर प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा.  

क्या एसबीआई नेट बैंकिंग से टिकट बुक किया जा सकता हैं?

एसबीआई नेट बैंकिंग से डायरेक्ट रेल टिकेट बुक नहीं किया जा सकता हैं. टिकट आपको irctc से बुक करना होगा. irctc से बुक के दौरान आप sbionline नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं.

क्या मैं एसबीआई नेट बैंक से पैसे दुसरे के खाते में भेज सकता हूँ?

एसबीआई नेट बैंकिंग से RTGS/NEFT/IMPS के जरिये पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.  

क्या नेट बैंकिंग में ऑटो EMI का आप्शन हैं?

ECS और NACH के तहत आप इलेक्ट्रॉनिक रूप से ऑटो लोन की किश्त को चालू करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक पूरा प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा. उसे जानने के लिए कमेंट करे.

1 thought on “SBI नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (sbi net banking kaise chalu kare) बैलेंस चेक, पैसे ट्रांसफर”

  1. Tremendous issues here. I am very satisfied to look your article.
    Thanks so much and I am looking forward to touch you.
    Will you kindly drop me a mail?

    Reply

Leave a Comment