योनो एसबीआई नेट बैंकिंग – yono lite Sbi Mobile Banking रजिस्टर कैसे करे

Yono sbi में रजिस्टर कैसे करे how to register sbi yono app in Hindi yono sbi को register कैसे करे internet banking se yoni registration ATM card se yono registration saving account se yono registration kaise kare योनो लाइट एसबीआई(YONO LITE SBI).

sbi online banking से हम विश्व के किसी भी कोने से बैंक से लेन देन कर सकते हैं. अगर हमारे पास sbi net banking हो या योनो(SBI YONO LITE mobile net banking) हो, हम लेन देन को सरल बना सकते हैं. 

कुछ लोग एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से लेन देन करते हैं, कुछ लोग(sbi customer) एसबीआई लाइट मोबाइल बैंकिंग से लेन देन करते हैं.

नोट –: अगर आपको एसबीआई नेट बैंकिंग को चालू करना हैं तो आप यहां से यहाँ पर क्लिक कर सकते हैं.

योनो मोबाइल बैंकिंग(sbi yono lite mobile banking registration) रजिस्ट्रेशन के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करते रहे.

योनो मोबाइल बैंकिंग के अनेक फायदे हैं. SBI Anywhere Personal, SBI YONO, BHIM SBI Pay और SBI Buddy.

Here is how you can register and use the services available on the YONO/YONO Lite app. योनो लाइट एसबीआई(YONO LITE SBI)

Jump On Query -:

SBI yono banking registration करने के कई तरीकें हैं, यहाँ मैं आपको कुछ तरीकें बता रहा हूँ. एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का सबसे अच्छा तरीका एसबीआई का योनो(yono sbi mobile banking application) एप्लीकेशन हैं. SBI yono banking registration आगे विस्तार से बताया गया हैं.

एसएमएस से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

एसएमएस से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही सरल हैं. आपको केवल अपने रजिस्टर सिम से एक मेसेज भेजना पड़ता हैं. मेसेज भेजने से पहले सुनिश्चित कर ले की आपके सिम में कुछ बैलेंस(SMS चार्ज) हो.

एसएमएस से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबर पर नीचे दिए गए टेक्स्ट लिखकर मेसेज करें.

नंबर – 9223440000 या 9223567676  

टेक्स्ट – MBSREG

मेसेज के पश्चात् आपको एक यूजरनाम(SBI YONO USERID) और एक पासवर्ड प्राप्त होगा.

यूजर नाम और पासवर्ड से आप अपनी एसबीआई मोबाइल बेकिंग चालू कर सकते हैं.

एटीएम से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

एटीएम से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आपके SBI बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए. एटीएम कार्ड को लेकर नजदीकी एटीएम जाएँ.

अब यहाँ आप स्क्रीन पर मोबाइल रजिस्ट्रेशन को चुने. यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. ध्यान रखे मोबाइल नंबर वहीँ हो जिसको आपने खाता खुलवाते समय बैंक को दिया था.

नंबर सही होने पर आपको एक मेसेज मिल जायेगा. मेसेज में यूजर नाम और पासवर्ड होगा. इनको आप अपने योनो एप्लीकेशन में दर्ज कर एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.  

एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन ब्रांच से करे

आप अपनी ब्रांच में जाकर भी एसबीआई योनो रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. योनो रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. बाद में फॉर्म जमा करना होगा. आपको ब्रांच से एक कोड मिलेगा जिससे आप अपने मोबाइल बैंकिंग को एक्सेस कर पायेंगे.

ब्रांच में जाकर योनो का रजिस्ट्रेशन करवाना प्रोसेस थोड़ा लम्बा हो सकता हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो घर बैठकर ही एसबीआई योनो का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप से एसबीआई योनो रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: योनो एप्लीकेशन एप्पल स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर खोलें. योनो लाइट एसबीआई(YONO LITE SBI) एप्प को डाउनलोड करे.

योनो एप्लीकेशन – डाउनलोड

स्टेप 2: आपको एक लोग इन स्क्रीन दिखाई देगी.

चरण 3: स्क्रीन के नीचे existing customer पर क्लिक करें.

चरण 4: आपको तीन चरण पूरे करने क लिए कहा जायेगा. Continue पर क्लिक करे.

चरण 5: आगे आपको अपनी बेसिक जानकारी डालनी हैं.  

चरण 6: आपकी होम ब्रांच का नाम, डिफ़ॉल्ट रूप से मिलेगा, अगर आपकी दूसरी बैंक में या आपकी नजदीकी बैंक में ट्रान्सफर करवाना चाहते हैं तो आप बैंक बदल सकते हैं. आगे के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करे.

चरण 7: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। स्क्रीन पर 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और आगे बढे.

चरण 8: आगे आपको लेन देन के प्रकार को चुनने के बारें में कहा जायेगा. आप अपने अनुसार लेन देन के प्रकार को चुने और continue पर क्लिक करे.  

चरण 9: अब आपको एक यूनिक यूजरनाम बनाना हैं. अपना नाम डालकर चेक करे अगर उपलब्ध हैं तो आगे बढे. एक पासवर्ड डालकर आगे बढे.

चरण 10: स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर शो कर रहा होगा. इसको अपने डिवाइस में स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लेवें. आठ दिन के अन्दर आपको जिस ब्रांच को सेलेक्ट किया हैं, वहां जाकर इसको दिखाना हैं.

चरण 11: एक बार जब ब्रांच द्वारा उपयोगकर्ता नाम स्वीकृत हो जाता है, तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर एक एक्टिवेशन कोड प्राप्त होगा.

चरण 12: अपने डिवाइस में एसबीआई योनो ऐप खोलें और i have activation code पर क्लिक करें.

चरण 13: अपना यूजरनेम, पासवर्ड, और प्राप्त एक्टिवेशन कोड को एप्प में टाइप करे। पूरी जानकारी होने पर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

चरण 14: रजिस्ट्रेशन पूरा होने आर आपको सफल बधाई पत्र मिल जायेगा. यहाँ से आप वापस होम पेज पर जा कर लोग-इन करना है.

चरण 15: अब आप वापस अपने योनो एप्लीकेशन में लोग-इन कीजिये और पासवर्ड ओ बदल दीजिये. एक लम्बा और सिक्योर पासवर्ड से अकाउंट को सुरक्षित करें.

चरण 16: पासवर्ड बदलने पर, आपको 6 अंकों का एमपिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। सेट एमपिन​​बटन पर क्लिक करें।

चरण 17: टर्म्स एंड कंडीशन को अग्री कर आगे बढे. यहाँ 6 अंकों का एक पिन दर्ज करे. आगे बढे. एक OTP मिलेगा. OTP को टाइप आकरे और प्रोसेस को पूरा करें.

 मैं एसबीआई YONO मोबाइल बैंकिंग में कैसे लॉग इन करूं?

अपने स्मार्टफोन में योनो या योनो लाइट ऐप को खोलें, आपको अपना 6 अंकों का पिन दर्ज करना हैं. आपका अकाउंट खुल जायेगा. अगर आप पहली बार अकाउंट खोल रहे हैं तो पहले अपना यूजरनाम पासवर्ड को लगाये. फिर अपना पिन लगाए. अकाउंट खुल जायेगा.  

SBI YONO से मिलने वाली सेवाएं

SBI YONO में लोग-इन करने पर आपको एक डेसबोर्ड मिल जायेगा. यहाँ से आप साड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

अकाउंट स्टेटमेंट और अकाउंट समरी के लिए योनो का सहारा ले सकते हैं.

हर महीने ई-स्टेटमेंट के लिए आप मेल से सब्सक्राइब कर सकते हैं.

अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो उन सभी एकाउंट्स को आप एक ही स्थान से देख सकते हैं.

फिक्स्ड डिपोजिट और रेकरिंग डिपाजिट का विकल्प भी आपको यहाँ मिल जाता हैं, आप अपने खाते से ही इस सुविधा को चालू कर सकते है.   

योनो लाइट एप्प से आप एक बैंक से दूसरी बैंक को पैसा भेज सकते हैं. आप अपनी बैंक से ही अपनी किसी दूसरी बैंक में पैसा भेज सकते हैं.

दूसरी बैंकिंग सर्विस जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, DTH रिचार्ज और अन्य ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं

एसबीआई योनो लाइट एप्लीकेशन के माध्यम से आप चेक बुक जारी करवा सकते हैं.

सरकारी योजनाओ जैसे एलपीजी सब्सिडी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

एसबीआई योनो ऐप से फंड ट्रांसफर कैसे करें(SBI YONO SE PAISE TRANSFFER)

चरण 1: योनो या योनो लाइट ऐप पर अपने खाते में लॉग इन करें

चरण 2: फंड ट्रांसफर सुरु शुरू करने के लिए डैशबोर्ड पर YONO PAYपर क्लिक करें.

चरण 3: अब आप उस बैंक का चयन करे, जिसमें आप फण्ड भेजना चाहते हैं.

चरण 5: आगे आपसे एक OTP माँगा जायेगा, OTP डालकर अपने अकाउंट का चयन करें.

चरण 6: आगे आपको अकाउंट का विवरण, और कुछ टेक्स(अगर लगते हैं तो) फोर्मेट दिखाई देगा. टर्म्स एंड कंडीशन को चुनकर आगे बढे. फण्ड ट्रान्सफर होने पर आपको एक सक्सेस नोटिफिकेशन मिल जायेगा.

तो, इस तरह से आप एसबीआई ऑनलाइन योनो लाइट एप्लीकेशन से मोबाइल बैंकिंग(SBI YONO LITE MOBILE BANKING) को ऑपरेट कर सकते हैं.

SBI नेट बैंकिंग – रजिस्ट्रेशन (sbi net banking kaise chalu kare) बैलेंस चेक, पैसे ट्रांसफर

बिना नेट बैंकिंग बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें bank statement without net banking

 नेट बैंकिंग – इंटरनेट बैंकिंग क्या है?  इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

एसबीआई योनो के बारें में सवाल

क्या मैं किसी दुसरे मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन के लिए एसएमएस भेज सकता हूं?

नहीं। आपको मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए एसएमएस केवल उस मोबाइल नंबर के माध्यम से भेजना है जिसे आपने खाते के साथ रजिस्टर किया है। कोई अन्य मोबाइल नंबर स्वीकार नहीं किया जाएगा. ए बात का ध्यान रखे, योनो का रजिस्ट्रेशन एक ही सिस्टम पर करें.

योनो क्या मतलब है?

YONO का मतलब you only need one है। इसका मतलब यह हैं कि ग्राहक एक ही स्थान से सभी सेवाओं तक पहुँच सकते हैं. योनो को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों से ही ऑपरेट किया जा सकता हैं.

क्या मैं बिना अकाउंट एसबीआई योनो का रजिस्ट्रेशन कर सकता हूँ?

नहीं! बिना एसबीआई बैंक अकाउंट नेट योनो का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता हैं.

क्या sbi yono का इस्तेमाल एक से अधिक मोबाइल में किया जा सकता हैं?

दुसरे फोन में sbi yono का इस्तेमाल के लिए आपको नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा. लेकिन ध्यान रहे जिस मोबाइल स्मार्ट फ़ोन में आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं बैंक का रजिस्टर्ड सिम कार्ड उसी में होना चाहिए.

मेरे पास करंट अकाउंट हैं क्या मैं नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकता हूँ?

हाँ! करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट दोनों के यूजर sbi yono mobile banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Sbi yono के लिए कोनसा स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए?

Sbi yono rejistration के लिए एंड्राइड 8 या इससे अधिक वर्शन का फ़ोन होना चाहिए.

क्या बिना इन्टरनेट नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता हैं?

नहीं बिना इन्टरनेट कनेक्शन नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हैं.

3 thoughts on “योनो एसबीआई नेट बैंकिंग – yono lite Sbi Mobile Banking रजिस्टर कैसे करे”

    • MOHANJI ANDROID VERSION KONSA HAI…..
      AGR ACCOUNT KI SARI DETAIL SAHI HAI TO AAP CHROME BROWSER ME TRY KIJIYE………
      AGR VAHAN BHI OPRN NHI HO RHA TO AAP ACCOUNT DETAIL KO RESET KARKE LOG IN KIJIYE ……
      FIR BHI NAHI HO RAH AHIN TO AAP PLESAE BRANCH VISIT KIJIYE……….

      Reply

Leave a Comment