VFX kya hai in hindi | VFX का मूवीज में कैसे इस्तेमाल होता है

vfx full form and meaning in hindi

इस आर्टिकल में हम आपको vfx टेक्नोलॉजी (vfx in hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है. दोस्तों आज कल हर किसी को होलीवूड मूवीज देखना का शौंक है. खास तौरपर sci-fi मूवीज. क्योंकि इसमें जो दिखाया जाता है. वह हमारी सोच से भी परे है. वास्तविकता से उसका कोई लेना देना नही होता है. असल में ये VFX टेक्नोलॉजी का कमाल है. ये VFX क्या है, वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या होता है, vfx full form and meaning in hindi, vfx का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है, वीएफएक्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

इस आर्टिकल में आपके लिए क्या है?

  • VFX kya hai in hindi
  • VFX full form and meaning in hindi
  • वीएफएक्स कहाँ इस्तेमाल किया जाता है.
  • वीएफएक्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
  • VFX और CGI में अंतर
  • टॉप 10 फ्री VFX सॉफ्टवेयर लिस्ट

आज के समय में तो vfx का नाम हर किसी ने सुन रखा है. लेकिन भारत में कुछ सालो पहले इसके बारे में कोई जानता नही था. जब फिल्म बाहुबली भारत में रिलीज हुई. तब उसमे दिखाए मनोहर द्रश्यों हर किसी को हैरान कर दिया. और सुके बाद तो भारतीय सिनेमा ने भी vfx का इस्तेमाल शुरू हो गया. vfx in hindi बारे में google पर भी सर्च किया जाता है. तो चलिए जानते है VFX kya hai in hindi.

VFX full form in hindi

वीएफएक्स का फुल फॉर्म होता है (vfx full form in hindi) – विजुअल इफेक्ट्स (visual effects). मतलब की आभासी प्रभाव जिसमे जो दिखता है वो होता नही है. vfx एक कम्पूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है. जिसके जरिए थ्री डी में विडियो एडिटिंग किया जाता है. यह एक बड़े लेवल पर आधुनिक तरीके से फिल्मे बनाने का तरीका है. इस तकनीक का आज हर फिल्म में इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि इसका उतना खर्चा नही होता, जितना कि पूरा सेटअप बनाने में होता है. और तो और इससे अपनी इमेजिनेशन से कुछ भी कर सकते है. जैसा कि आप होलीवुड की मूवीज में देखते हो.

Vfx का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है

vfx एक कम्पूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल फिल्मो में और गेमिंग में किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में vfx का इस्तेमाल सामन्य सा हो गया है. जब किसी मूवी को देखते हुए आपको लगे कि, यह असल में नही हो सकता तो वहा पर मान लीजिए vfx का इस्तेमाल हुआ है. इसने फिल्मेकिंग और एक्टिंग के तौर तरीको को पूरी तरह से बदल दिया है. vfx एक ऐसा सॉफ्टवेयर है. जिससे एक फिल्म मेकर वो विजुअल क्रिएट कर सकते है. जिन्हें रियल वर्ल्ड में क्रिएट करना असंभव है.

वीएफएक्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

मूवीज में vfx सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. किसी फिल्म सिन में विजुअल इफेक्ट्स लाने में कई बडे सॉफ्टवेयर से बनाया जाता है. किसी भी फिल्म का सिन बनाने के लिए सबसे पहले डायरेक्टर और एक्टर उस सिन की सूटिंग कर लेते है. सूटिंग के समय पीछे की और ब्लू या ग्रीन कलर का पर्दा लगा दिया जाता है. उस सिन को फिल्माने के बाद कम्पूटर में मोजूद vfx सॉफ्टवेयर और CGI (कम्पूटर जनरेटे

ड इमेजनरी) की मदद से एडिट किया जाता है. इस सॉफ्टवेयर की सहायता से उस ग्रीन या ब्लू पर्दे को किसी काल्पनिक सिन बना दिया जाता है. जो बिल्कुल वास्तविक प्रतीत होता है. vfx का प्रयोग कर किसी भी सिन को बेहतरीन और अनइमेजनरी बनाया जाता है. किसी भी सिन को विजुअल इफेक्ट्स देने में कई अलग अलग आर्टिस्ट काम करते है.

VFX के पुरे प्रोसेस को चार भागो में बाँट सकते है. 1. CGI (कम्पूटर जनरेटेड इमेज) 2. special effects 3. motion capture 4. prosthetic makeup

  1. CGI – इसमें कम्पूटर की मदद से टू डी और थ्री डी इमेज या बैकग्राउंड बनाए जाते है. इसके अलावा ड्रेगन, डाईनाशोर या किसी मोंस्टर को बनाया जा सकता है. फिल्म में युद्ध के सिन, भीड़ और एक्सीडेंट cgi कजे जरिए बनाया जाता है. CGI के अंतर्गत भी छ अलग डिपार्टमेंट आते है. जैसे मोडलिंग आर्टिस्ट, texturing आर्टिस्ट, लाइटिंग आर्टिस्ट, एनीमेशन आर्टिस्ट, FX आर्टिस्ट, कम्पोजीटर अर्तिस्ट का काम आता है.
    • सबसे पहले कम्पूटर की मदद से किसी भी करेक्टर का थ्री डी मोडल बनाया जाता है. जैसे किसी बिलडिंग को ब्लास्ट करना है या हवाई जहाज को ब्लास्ट करना है. तो पहले उसका 3d मोडल बना दिया जाता है.
    • Texturing आर्टिस्ट मोडल किए गए को कलर देता है.
    • उसके बाद लाइटिंग आर्टिस्ट texturing किए मोडल का लाइटिंग करता है. जैसे दिन या रात करना.
    • उसके बाद मोडल का एनीमेशन किया जाता है. इसमें एनिमेटर के द्वारा किसी भी मोडल में एनीमेशन डाला जाता है. उसमे मूव्स दिए जाते है.
    • अब तैयार मोडल में यदि कोई इफेक्ट लगाना है. जैसे आग, बिजली गिरना, बारिश, ब्लास्ट आदि काम इसके द्वारा किया जाता है.
    • अंत में कम्पोजीटर का काम आता है. ये सभी तैयार होने के बाद इनको एक साथ कम्पोज किया जाता है. इसके बाद फुटेज को रेंडर कर दिया जाता है. और फाइनल फफुटेज मिल जाती है.

2. Special Effects – CGi के बाद इसमें special इफेक्ट्स डाले जाते है. यह FX करने जैसा ही होता है. अंतर बस इतना होता है कि cgi में थ्री डी इफेक्ट डाले जाते है. जबकि स्पेशल इफेक्ट में नॉर्मल लोकेशन में डाले जाते है.

3. Motion Capture – इसमें किसी भी एक्टर को डिजिटल रिकॉर्ड किया जाता है. फिर उसको CGI के बनाए मोडल में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसके लिए एक्टर को एक विशेष तरह का शूट पहनाया जाता है. इसे मोशन कैप्चर शूट कहते है. अवतार, प्लेनेट ऑफ़ दी एप्प्स आदि फिल्मो को इसी तकनीक से फिल्माया गया है.

4. प्रोस्थेटिक मेकअप – इसके जरिए किसी भी करेक्टर के चेहरे में बदलाव किया जा सकता है. जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म पा में अमिताभ बच्चन को एक बच्चे का रूप दिया गया, राबता में राजकुमार को बूढ़े आदमी जैसा दिखाया गया आदि.

टॉप 10 vfx making सॉफ्टवेयर

1.NUKE

2. MAYA

3.MARI

4. REALFLOW

5. SHOTGUN

6. ZBRUSH

7. SYNTHEYES

8. ADOBE

9. REDSHIFT

10. V RAY

टॉप 10 बेस्ट फ्री VFX मेकिंग सॉफ्टवेयर फॉर बिगिनर्स एंड प्रोफेशनल

  • Blender VFX
  • Hitfilm Express
  • Krita
  • 4D Cinema
  • Mocha
  • Adobe After Effects
  • Fusion
  • Autodesk Maya
  • ZBrush
  • Nuke

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने वीएफएक्स के बारे में जाना कि, vfx kya hai, vfx full form and meaning in hindi, वीएफएक्स का इस्तेमाल कहाँ पर और कैसे किया जाता है. और टॉप 10 फ्री vfx मेकिंग सॉफ्टवेयर लिस्ट के बारे में जाना. आशा करते है की, यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा.

3 thoughts on “VFX kya hai in hindi | VFX का मूवीज में कैसे इस्तेमाल होता है”

Leave a Comment