यस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन Yes Net Banking registration यस बैंक में नेट बैंकिंग कैसे चालू करे यस बैंक लोग-इन आईडी एंड पासवर्ड.
यस बैंक अपने कस्टमर के लिए अनेक सेवाओं का संचालन करती हैं, जैसे रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बेकिंग, कॉर्पोरेट इन्वेस्ट बैंक, ट्रेजरी, लेनदेन बैंकिंग इत्यादि सुविधाओं को प्रस्तुत करती हैं.
इन सभी सुविधाओ को सरल और कस्टमर तक तुरंत पहुँचाने लिए यस बैंक द्वारा नेट बैंकिंग की व्यवस्था की गयी हैं. अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं तो आपको यस बैंक की नेट बैंकिंग व्यवस्था का लाभ जरूर उठाना चाहिए.
अगर आपके मन में सवाल हैं कि यस नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे करे तो यहाँ स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं कि यस बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करना हैं?
यस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, लॉग-इन कैसे करे, बैलेंस कैसे चेक करे, फण्ड ट्रान्सफर कैसे करे – follow all the steps.
Jump On Query -:
यस बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
चरण 1: यस नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. – यस बैंक वेबसाइट
चरण 2: वेबसाइट के खुलते हो आपको होम पेज मिलगा. आपको राईट कार्नर में एक “digital banking” करके आप्शन मिलेगा. यहाँ आपको “Know More“ पर क्लिक करना हैं.
चरण 3: Know more पर क्लिक करने पर आपको “Online Banking” आप्शन दिखेगा. यहाँ भी आपको Know more पर क्लिक करना हैं और आगे बढ़ना हैं.
चरण 4: Online Banking पेज पर आपको Net banking Service आप्शन दिखेगा. अगर नहीं दीखता हैं तो कुछ स्क्रॉल करें. यहाँ नेटबैंकिंग सर्विस में Know More पर क्लिक करें.
चरण 5: Net banking Services पर Log-in पर क्लिक करें.
चरण 6: नीचे इमेज में दिखाए गए अनुसार continue net banking बटन पर क्लिक करें।
चरण 7: आपको लॉगिन स्क्रीन के नीचे दो विकल्प दिखाई देंगे – ‘डेबिट कार्ड और customer आईडी द्वारा रजिस्ट्रेशन करें. आप इनमे से किसी एक को चुने और आगे बढे.
चरण 8: यहाँ आपको दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन का प्रोसस बताया गया हैं आप किसी एक को चुनकर आगे बढ़ सकते हैं.
पहले हम डेबिट कार्ड और कस्टमर आईडी से यस नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को समझेंगे.
विधि 1: डेबिट कार्ड कस्टमर इनफार्मेशन से यस नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा, यहाँ आपको कस्टमर आईडी डालनी है.
नोट – कस्टमर आईडी आपको यस बैंक के पासबुक में मिल जाएगी.
कस्टमर आईडी डालने के बाद आपको डेबिट कार्ड नंबर और डेबिट कार्ड के पिन डालने हैं.
फिर आपको नेट बैंकिंग के लिय एक पासवर्ड सेट करना होगा.
पासवर्ड में स्माल कैपिटल स्पेशल करेक्टर और नंबर सभी का इस्तेमाल करें अन्यथा आपका रिजेक्ट हो जायेगा.
तो, इस तरह से आप डेबिट कार्ड और कस्टमर आईडी से यस नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो आप इस तरीके से भी यस नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
विधि 2: क्रेडिट कार्ड से यस नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
यहाँ आपको एक लोग-इन आईडी का आप्शन मिलेगा, एक यूनिक आईडी का चयन करे. अपने इच्छानुसार कोई भी एक मनपसंद आईडी बनाए.
अपना यस बैंक का क्रेडिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करें.
इसके बाद एक नया पासवर्ड बनायें. नियम और शर्तें स्वीकार करें और online registration बटन पर क्लिक करें.
चरण 9: चाहे आप डेबिट कार्ड से मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करो या क्रेडिट कार्ड से, दोनों ही स्थितियों में आपको अपने रजिस्टर फ़ोन पर एक otp मिलेगा.
चरण 10: otp को टाइप कर सबमिट पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एक मेसेज शो होगा जिसमें कहा जाएगा कि आपने नेटबैंकिंग सेवाओं के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है.
यस बैंक नेटबैंकिंग लॉग इन कैसे करें?
चरण 1: यस नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. आप यहाँ से डायरेक्ट जम्प कर सकते हैं. यस नेट बैंकिंग
चरण 2: आपने जो कस्टमर आईडी बनायीं थी उसको यहाँ लिखें. पासवर्ड भी यहाँ दर्ज करें. और लोग इन के लिए आगे बढे.
चरण 3: जैसा कि नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है, आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जायेगा. यहाँ से आप यस नेट बैंकिंग की सर्विस को हैंडल कर सकते है.
यस बैंक नेटबैंकिंग से कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?
यस बैंक फीचर
यस नेट बैंकिंग के माध्यम से आप उन तमाम कामों को कर सकते हैं, जिनको करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता हैं. जैसे –
खाते में शेष राशी देख सकते है, बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने सभी पुराने ट्रांजेक्शन को देख सकते है.
आपके द्वारा बनाये गए चेक की स्थिति देख सकते हैं.
येस बैंक से किसी थर्ड आदमी या खुद को – NEFT, RTGS, और IMPS के साथ फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं.
अपने नेट बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से आप अपनी किश्तों को शेड्यूल कर सकते हैं
फिक्स्ड डिपाजिट और रेकरिंग डिपाजिट कर सकते हैं.
कोई भी बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं.
MFOnline के साथ निवेश, वर्तमान पोर्टफोलियो को चेक कर सकते हैं(अगर आप निवेश करते हैं.)
YESBANK नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन फंड कैसे ट्रांसफर करें?
अगर आपको यस नेट बैंकिंग से फण्ड ट्रान्सफर करना हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
चरण 1: यस बैंक नेटबैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने खाते में लॉग इन करें। यस नेट बैंकिंग
चरण 2: बाई तरफ आपको एक आप्शन Fund Transfer सेक्शन दिखेग. इस पर क्लिक करें.
चरण 3: नीचे इमेज के अनुसार आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ से आपको transfer का टाइप चुने. अगर आप खुद को पैसे भेजना चाहते हैं तो अपने अकाउंट को चुने. अगर आप किसी थर्ड पर्सन को पैसे भेजना चाहते हैं तो उसकी बैंक डिटेल यहाँ डाले.
चरण 4: लाभार्थी खाता संख्या, लाभार्थी बैंक का IFSC, हस्तांतरण राशि और टिप्पणी दर्ज करें। उस खाते का चयन करें जिससे आप पैसे भेजना चाहते हैं. इसके बाद ट्रान्सफर पर क्लिक करें.
चरण 5: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। दिए गए स्थान में ओटीपी दर्ज करें और ‘submit’ पर क्लिक करें।
चरण 6: एक सफल संदेश और ट्रांजेक्शन डिटेल पॉप मेसेज में दिख जाएगी.
बिना नेट बैंकिंग बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें bank statement without net banking
यस बैंक मोबाइल बैंकिंग – नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन लॉग इन फंड ट्रांसफर
नेट बैंकिंग – इंटरनेट बैंकिंग क्या है? इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान
यस नेट बैंकिंग पूछे जाने वाले सवाल
यस नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म का लाभ कौन उठा सकता है?
कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में बचत/चालू खाता है या उसके पास येस बैंक क्रेडिट कार्ड है, वह नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म का मुफ्त में उपयोग कर सकता है।
क्या यस नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म सुरक्षित है?
येस बैंक 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्टेड कनेक्शन(128-bit SSL encrypted connection) के साथ सबसे सुरक्षित और उपयोग में आसान नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। साथ ही, बैंक के सर्वर फायरवॉल से सुरक्षित हैं जो सर्वर को बेहतर रखने की कोशिश करता हैं.
इसके अलावा, ग्राहकों को यूनिक ग्राहक आईडी(customer id) प्रदान की जाती है, और उनके खातों के लिए पासवर्ड बनाने के लिए विशिष्ट मानदंड निर्धारित किए जाते हैं।
इस कारन से हैकर्स द्वारा आपके पासवर्ड का अनुमान लगाने की संभावना कम हो जाती है। एक निश्चित सीमा से अधिक के लेन-देन के मामले में, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई धोखाधड़ी न हो, उस खाते के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता हैं जिससे अच्कोउत्न और अधिक सुरक्षित हो जाता हैं.
मैं यस नेटबैंकिंग लॉगिन पेज क्यों नहीं खोल पा रहा हूँ?
यदि आप नेटबैंकिंग लॉगिन पेज नहीं खोल पा रहे हैं, तो या तो आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर नहीं है, या बैंक के सर्वर रखरखाव के लिए डाउन हो सकते हैं। किसी भी मामले में, साइट को कुछ समय बाद खोलने का प्रयास करे नहीं तो अपने ब्रांच से विजिट करें.