यस बैंक मोबाइल बैंकिंग – नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन लॉग इन फंड ट्रांसफर

यस मोबाइल नेट बैंकिंग Yes Bank Net Banking Online Registration hindi, yes bank me mobile net banking kaise chalu kare.

अगर आपका यस बैंक में खाता हैं और आप मोबाइल में यस बैंक नेट बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो यहाँ यस बैंक मोबाइल नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस बताया गया हैं. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर यस नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं.

यस बैंक ने अपने बैंक अकाउंट होल्डरस के लिए तीन एप्लीकेशन बनाकर रखे है. यस बैंक के तीनों एप्लीकेशन निम्न हैं.

1. यस मोबाइल(Yes Mobile)

2. यस पे(Yes Pay)

3. यस रोबोट(Yes Robot)

यस मोबाइल एप्लीकेशन से नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करवाती हैं. यस पे एक डिजिटल वोलेट एप्लीकेशन हैं. यस पे से वॉलेट, भीम यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल कार्ड से भुगतान कर सकते हैं.

यस रोबोट पर्सनल बैंकिंग के लिए हैं.

यहाँ हम यस मोबाइल एप्लीकेशन से अपने स्मार्ट फ़ोन में नेट बैंकिंग चालू करना सीखेंगे.

यहाँ मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहा हूँ जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं.

यस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यस मोबाइल ऐप से नेट बैंकिग चालू अकरने के लिए आपके पास एक यस बैंक का अकाउंट होना चाहिए. उसरी शर्त यह की आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.

अगर आपके पास अपनी डिटेल्स हो तो आगे बढे.

चरण 1: यस बैंक का एप्लीकेशन “Yes Mobile” नाम से उपलब्ध हैं, आप प्ले स्टोर और ios एप्प स्टोर से डाउनलोड करें और उसको इनस्टॉल कर ले.  

सुविधा के लिय नीचे इमेज दी गयी हैं, आप इन इमेज को फॉलो कर सकते हैं.  

चरण 2: यस मोबाइल एप्प को इनस्टॉल करके उस एप्प को खोले.

चरण 3: यस बैंक में आप तीन तरीकों से नेट बैंकिंग से शुरू कर सकते हैं. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कस्टमर अकाउंट इनफार्मेशन से नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं.

चरण 4: किसी एक आप्शन पर क्लिक करें और आगे बढे. यहाँ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले. आपको एक otp मिलेगा, otp टाइप करें और आगे बढे.

चरण 5: ऐप में लॉग इन करने के लिए अपना 6 अंकों का एप्लिकेशन पिन (एपिन) सेट करें और ‘proceed for MPIN‘ ​​पर क्लिक करें.

चरण 6: आगे आपसे एक लेन देन को सुरक्षित करने के लिए MPIN सेट करने के लिए कहा जायेगा. इसी पिन के माध्यम से आप लेन देन कर पाएंगे.

चरण 7: APIN और MPIN सफलतापूर्वक सेट होने पर आपको एक सफल पॉप(Thanks Message) दिखाया जायेगा.

चरण 8: अगर आपके सिस्टम में फिंगर प्रिंट का विकल्प हैं तो आप Yes को चुन कर फिंगर प्रिंट चुन सकते हैं.

चरण 9: फिंगर प्रिंट को आप स्किप भी कर सकते हैं. अगर आपने हा किया हैं तो आपको एक पॉप अप मेसेज दिख जायेगा. स्मार्टफ़ोन सेंसर पर फिंगरप्रिंट से सेट कर ले.

यस बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए लॉग इन कैसे करें?

चरण 1: एक बार जब आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते हैं तो आप को एक लोग-इन स्क्रीन दिखाई देगी. आप अपने APIN से लोग-इन कर सकते हैं. या फिर आप अपने फिंगर प्रिंट से लोग-इन कर सकते हैं.  

चरण 2:  आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा, यहां से आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.  

यस मोबाइल बैंकिंग के फिचर्स(Features of Yes Bank)

यस मोबाइल बैंकिंग की सहायता से हम अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट और खाते का बैलेंस देख सकते हैं.

यस मोबाइल बैंकिंग से सावधि खाता खोल(फिक्स्ड डिपाजिट & रेकरिंग डिपाजिट) सकते हैं.

यस मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से NEFT/IMPS/RTGS से स्वयं के खातों या किसी दुसरे व्यक्ति के खातों में धनराशि फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं.

 यस मोबाइल बैंकिंग के एप्लीकेशन के माध्यम से नयी चेकबुक का अनुरोध कर सकते हैं.  

 अगर आप एक इन्वेस्टर हैं तो अपने डीमैट खाते की होल्डिंग और लेनदेन के विवरण को देख सकते हैं.

यस बैंक नेट बैंकिंग के जरिये डेबिट कार्ड पिन भी बदल सकते हैं.

आपका कोई भी ऑफिसियल जैसे बिजली का बिल इत्यादि का भुगतान आप कर सकते हैं.

अगर आप टैक्स का भुगतान करते हैं, तो आप टैक्स भी यहाँ से भर सकते हैं.   

यस मोबाइल बैंकिंग के एप्प में आपको कैलकुलेटर मिल जायेंगे जहाँ से आप लोन और किश्तों की गणित लगा सकते हैं.

अगर आपको कोई नया खाता खुलवाना हैं या किसी प्रकार का लोन लेना हैं, या किसी प्रीपेड कार्ड का आर्डर करना हैं या डीमेट खाता खुलवाना हैं तो आपको यहाँ उनके भी फीचर मिल जायेंगे.

यस बैंक मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड कैसे ट्रांसफर करें?

चरण 1: सबसे पहले आपको अपने यस मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लोग-इन करना होगा. डैशओअर्द अपर आपको एक fund transfer का आप्शन मिल जायेगा. इस पर क्लिक करें.

चरण 2: फंड ट्रांसफर में आपको एक लिस्ट मिल जाएगी जिस तरीके से आप फण्ड ट्रान्सफर करना चाहते हैं उसका चयन करें. यहाँ आप नए ग्राहक को भी चुन सकते हैं.

चरण 3: जिसको फण्ड आप भेजना चाहते हैं, उनका चयन यहां से करें.

चरण 4: आपको जिस खाते से पैसा भेजने हैं, उसका चयन करें. उस अमाउंट को टाइप करे जो आप भेजना चाहते हैं. next पर क्लिक करें.   

चरण 5: पेमेंट मेथड को चुने, कोई कमेंट लिखना हो तो उसको लिखे और आगे बढे.

चरण 6: पेमेंट समरी का चयन करें. MPIN टाइप करें.

चरण 7: MPIN वेरीफाई होने पर आपका पेमेंट हो जायेगा. और एक पेज में आपको डिटेल मिल जाएगी.

जानिए क्या है Blockchain टेक्नोलॉजी जिस पर निर्भर रहेगी भारत की डिजिटल करेंसी

बिना नेट बैंकिंग बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें bank statement without net banking

 नेट बैंकिंग – इंटरनेट बैंकिंग क्या है?  इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

क्या NRI यस मोबाइल नेट बैंकिंग ऐप की सेवाओं का उपयोग कर सकता है?

हां, यस मोबाइल की सेवाओं का लाभ NRI भारतीय (एनआरआई) कस्टमर ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और अन्य लेनदेन को पूरा करने के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर खाते से जोड़ना होगा।

मैं यस मोबाइल ऐप का उपयोग किन डिवाइस पर कर सकता हूं?

आप Android और Apple स्मार्टफोन पर ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एंड्रॉइड टैबलेट और आईपैड पर भी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

मेरे खाते में लॉग इन करने के बाद “फेवरेट” टैब क्या दर्शाता है?

ऐप पर किसी भी लेनदेन को पूरा करने के बाद, आप इसे फेवरेट के रूप में लेबल कर सकते हैं ताकि लेनदेन फेवरेट टैब के तहत संग्रहीत किया जा सके। बाद की तारीख में, आप फिर से विवरण दर्ज किए बिना समान लेनदेन को तुरंत ढूंढ और पूरा कर सकते हैं।

क्या मैं अपनी स्मार्टवॉच के माध्यम से यस मोबाइल ऐप पर लेनदेन कर सकता हूं?

आप ब्लूटूथ तकनीक के माध्यम से अपने Android/iOS स्मार्टवॉच पर बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। आप खाते की शेष राशि और पिछले पांच लेनदेन देख सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं और निकटतम एटीएम/शाखा का पता लगा सकते हैं।

3 thoughts on “यस बैंक मोबाइल बैंकिंग – नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन लॉग इन फंड ट्रांसफर”

Leave a Comment