E shram card kya hai in hindi – इस आर्टिकल में हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी की गई योजना ई श्रम कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. ई श्रम कार्ड योजना क्या है in hindi. ई श्रम कार्ड पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे. e shram card के फायदे और नुकसान क्या क्या है. e shram card कौन कौन बनवा सकता है. ई श्रम कार्ड में कितने पैसे मिलते है. e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करे. श्रम कार्ड और मजदूर कार्ड में क्या अंतर है. NDUW कार्ड क्या है और इसके फायदे क्या है.
Jump On Query -:
आर्टिकल (e shram card kya hai in hindi) में आपके लिए क्या है.
- E Shram Card क्या है In Hindi
- ई श्रम कार्ड के फायदे (e shram card benefits in hindi)
- ई श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है.
- E Shram Card पर रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस (स्टेप बाय स्टेप)
- ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे.
- मजदूर कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है.
- NDUW Card क्या है और इसके क्या फायदे है.
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर योजनाएं लाती रहती है. इन्ही योजनाओं में केंद्र सरकार ने ई श्रम कार्ड योजना लॉन्च की. इस योजना के अंतर्गत देश के श्रमिको को आर्थिक सहायता दी जाएगी. सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए ई श्रम कार्ड जरुरी होता है.
ऐसे में हर श्रमिक वर्ग को ई श्रम कार्ड योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए. कि e shram card क्या है. e shram card के क्या फायदे है. इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है आदि. ताकि आपके हिस्से का लाभ आपको मिल सके. तो चलिए जानते है विस्तार के साथ…(e shram card kya hai in hindi)
ई श्रम कार्ड क्या है?
E Shram Card केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एक योजना है. इसमें एक ऑनलाइन पोर्टल (e shram portal) बनाया गया है. इसका उद्देश्य देश के सभी श्रमिक वर्ग को एक साथ एक ही मंच पर सारी योजनाओं का लाभ देना है. इसका लक्ष्य 38 करोड़ असंगठित श्रमिको की जानकारी इक्कठा करना और योजनाओं का लाभ उन तक पहुचाना. इसमें किसी भी राज्य से कोई भी श्रमिक अप्लाई कर सकता है.
अब तक 20 करोड़ से अधिक श्रमिको ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. ई श्रम पोर्टल पर श्रमिको के नाम, पेशा, कौशल, योग्यता और पारिवारिक जानकारी ली जाएगी. इसके बाद इन सभी का ई श्रम कार्ड बनवाया जाएगा. इस कार्ड से उन्हें कई तरह की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
ई श्रम कार्ड 12 अंको का UAN (युनिवर्सल एकाउंट नंबर) होगा. और ये पुरे देश में मान्य होगा. ये नंबर परमानेंट होंगे इन्हें चेंज नही किया जा सकेगा. साथ ही इस कार्ड को रिन्यूअल की भी जरुरुत नही होगी. इस कार्ड के जरिए देश के श्रमिक वर्ग को सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
ई श्रम योजना के बारे में संक्षिप्त में जानकारी
योजना का नाम | ई श्रम कार्ड योजना |
लॉन्च डेट | 26 अगस्त 2021 |
मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (भारत सरकार) |
योजना का उद्देश्य | देश के असंगठित श्रमिको का डाटा तैयार करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://eshram.gov.in/ |
आवेदन के लिए पात्रता | 16 से 59 आयु के बीच के असंगठित श्रमिक |
लक्ष्य | 38 करोड़ |
अब तक आवेदन | 20+ करोड़ |
श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है
16 साल से 59 साल तक के असंगठित श्रमिक या वर्कर जो आयकर दाता नही है. वह इस कार्ड को बनवा सकता है. और इसके फायदे उठा सकता है. इस बात को लेकर लोगो में कई डाऊट्स है कि ई श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है.
ई श्रम कार्ड उन मजदूर या श्रमिक के लिए लाभदायक है जो असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते है. अब ये असंगठित क्षेत्र क्या है. निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी पटरी वाले और घरेलु श्रमिक आदि असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते है. साथ ही वे किसान जिनके पास खुद की जमीन नही है या कृषि श्रमिक है.
असंगठित क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूर आते है. नौकर, कूक, सफाई कर्मचारी, नरेगा मजदूर, फेरी वाले जैसे चाट पकोड़ी वाले, सामान बेचने वाले, बारबर, पेंटर, खानों में काम करने वाले मजदूर, रिक्शावाला, होटल में या दुकानों के नौकर, चाय वाला, डेयरी वाले, मूर्तिकार, कुरियर बॉय, फूड डिलेवरी बॉय, वॉचमैन, पंडित आदि वे सभी श्रम कार्ड बनवा सकते है जो किसी तरह के छोटे मोटे काम करते है.
ई श्रम कार्ड के फायदे (e shram card benefits in hindi)
ई श्रम कार्ड बनवाने पर श्रमिको को कौन कौन से फायदे दिए जाएँगे. भारत सरकार के अधीन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ई श्रम पोर्टल को 2021 में लॉन्च किया था. इस पोर्टल से 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों या वर्कर्स का नेशनल डेटा प्राप्त करने का लक्ष्य है. अब तक करीब 20 करोड़ लोगो ने ई श्रम पोर्टल पर आवेदन कर दिया है.
ई श्रम कार्ड बनवाने के कई फायदे है. इससे श्रमिकों तक उन सभी लाभों को पहुँचाया जाएगा जो योजनाए सरकार लाती है. सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक इन योजनाओ का फायदा उठा सके.
- ई श्रम कार्ड बनवाने पर भारत सरकार श्रमिको को दो लाख रुपए का जीवन बीमा (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत) फ्री में उपलब्ध करवाएगी.
- E shram portal पर रजिस्ट्रड श्रमिक की यदि किसी कारण वश मृत्यु हो जाने पर उसे दो लाख का बीमा फ्री में दिया जाएगा. और यदि किसी दुर्घटना में वह विकलांग हो जाए तब उसे एक लाख का बीमा दिया जाएगा.
- इसके अलावा श्रमिको के सीधे बैंक में और भी कई प्रकार की आर्थिक सहायता पहुंचाएगी.
- रजिटर्ड वर्कर को भविष्य में सरकार की और से कई सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दियाजा सकेगा.
- ई श्रम कार्ड बनाने के बाद श्रमिको को एक यूनिक नंबर (UAN) मिलता है. जिस तरह आधार कार्ड आपकी पहचान है उसी तरह UAN नंबर भी श्रमिको की पहचान पत्र जैसा है.
- महामारी या प्राकृतिक आपदा में आपको सरकार द्वारा डायरेक्ट बैंक में आर्थिक सहायता मिल जाएगी.
- छोटे कामगारों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजन होंगे.
- सरकार का मेन टारगेट छोटे दुकान दार, रिक्शा वाले, मछुआरे, मनरेगा मजदूर और ऐसे लोग जो किसी भी छोटे काम से जुड़े हो उनको आर्थिक लाभ देना है.
- ई श्रम कार्ड के फायदे कौन कौन ले सकता है – छोटे दुकानदार, कृषि श्रमिक, मछुआरे, स्ट्रीट वेंडर्स (फेरी वाले) घरेलु कारीगर, प्रवासी श्रमिक, बारबर, फल फ्रूट बेचने वाला, मनरेगा श्रमिक, अख़बार वितरण करने वाला, निर्माण वर्कर्स आदि.
भविष्य में क्या फायदे मिल सकते है
- सरकारी योजनाओ का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो के लिए वर्तमान में ही मही भविष्य में भी सुधार करना होता है. यदि आपने ई श्रम कार्ड बनवाया हुआ है तो भविष्य में आपके बच्चो को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति मिल सकती है.
- ई श्रम कार्ड बनवाने वाले असंगठित कामगारों को सरकार उन्हें कम ब्याज दरो पर या ब्याज दर के लोन उपलब्ध करवा सकती है.
- अधिकतर असंगठित कामगरो के पास अपना खुद का घर नही होता ऐसे में ई श्रम कार्ड बनवाने वाले कामगारों को सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने की की सुविधा दे सकती है.
ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने की प्रमुख शर्ते
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए वह आवेदन कर सकता है जो निम्नलिखित शर्तो को पूरा करे.
- वह 16 से 59 साल के बीच का हो.
- वह असंगठित क्षेत्र का कामगार या श्रमिक हो.
- वह आयकर रिटर्न नही भरता हो.
- वह EPFO (एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड ऑर्गनाइजेशन) और ESIC (एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) से किसी भी तरह से संबधित नही हो.
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो.
- आवेदक का एक बैंक अकाउंट हो.
E Shram Card का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
आपको इन्टरनेट को थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप इसे घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर भी ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर सकते है. यदि कोई जानकर नही है तो वह अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. चलिए जानते है घर बैठे मोबाइल से ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे.
स्टेप 1. Google पर जाए और “e shram card” सर्च करे.
स्टेप 2. आपके सामने इस प्रकार की विंडो ओपन हो जाएगी. अब आपको “Register on e-shram” पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. कुछ इस प्रकार की विंडो ओपन हो जाएगी. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो उसे लिखना है. बाद में केपचा कोड डालना है. यदि आप EPFO या ESIC के सदस्य नही हो, तो NO करना है. यदि है तो Yes करना है. और send otp पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. इसमें आपको आधार कार्ड का नंबर एंटर करना है और उसके नीचे I agree बॉक्स में क्लिक कर सबमिट करना है.
स्टेप 5. अब आपके मोबाइल नंबर आए ओटिपी को दर्ज करना है. और “validate” पर क्लिक करना है.
स्टेप 6. आपके सामने ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस पेज पर आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल जैसे नाम,पता, जन्मतिथि,लिंग,जिला,स्टेट आदि दिखेगी. अब आपको “continue to enter other benefits ” पर क्लिक करना है.
स्टेप 7. अब आपको एक एक करके save & submit करते जाना है. और ये सभी जानकारी दर्ज करनी है.
- Personal Information
- Address
- Educational Qualification
- Occupation And Skills
ऑक्यूपेशन और स्कील्स भरते समय आपको अपने ऑक्यूपेशन के अनुसार एक कोड भरना होता है. ये कोड आपको आई बटन पर क्लिक करने पर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे ये कोड मिल जाएगे. और आप अपने ऑक्यूपेशन के अनुसार कोड को चुन ले.
- Bank Details
- Preview self declaration
- UAN card
अंत में आप download UAN card पर क्लिक कर ई श्रम कार्ड को डाउनलोड के सकते है.
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे
जैसा की आप जानते है सरकार तीन जनवरी से ही ई श्रमिक कार्ड में एक हजार की पहली किश्त अकाउंट में डाली जा रही है. अब यह कैसे चेक करे कि हमारे बैंक अकाउंट में एक हजार की किश्त आ चुकी है या नही. आप घर बैठे मोबाइल से भी इसे चेक कर सकते है.
ई श्रम कार्ड का पैसे चेक करने के लिए कई तरीके है. लेकिन मै यहाँ एक तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप मोबाइल से पैसा आया या नही चेक कर सकते है. आपको PFMS (पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करना है.
Step 1. Google पर सर्च करे “pfms”
Step 2. इसके बाद आपको “Known Your Payments” पर क्लिक करना है.
Step 3. एक नई विंडो खुलेगी. यहाँ आपको अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, केपचा कोड डालना है. जो आपने ई श्रम कार्ड बनवाने वक्त दिए थे. उसके बाद send ओटिपी पर क्लिक करना है. अब आपके मोबाइल पर ओटिपी आएगी. उसे यहाँ एंटर करना है.
इसके बाद एक स्टेटमेंट खुलेगा. यहाँ आपको दिख जाएगा कि आपके बैंक में पैसा आया या नही.
FAQ’s
Q. क्या स्टूडेंट ई श्रम कार्ड बनवा सकते है?
इसका जवाब है नहीं. स्टूडेंट इस कार्ड को नही बना सकते.
Q. असंगठित श्रमिकों में कौन कौन आता है?
अनऑर्गेनाइजेशन क्षेत्र में वे सभी श्रमिक या कामगार आते है जो दैनिक वेतन पर काम करते है. जैसे भवन निर्माण श्रमिक, कृषि श्रमिक, छोटे दुकानदार, वॉचमैन, डिलेवरी बॉय आदि. जो मासिक वेतन पर नही बल्कि दैनिक मजदूरी पर काम करते है.
Q. ई श्रम कार्ड बनवाने का सरकार का उद्देश्य क्या है?
ई श्रम कार्ड बनवाने के पीछे सरकार का सिंपल सा उद्देस्ग्य है कि वह देश के असंगठित कामगारों का डाटा नेशनल लेवल पर तैयार करना चाहती है. और सभी श्रमिको को एक साथ एक ही मंच पर सभी योजनाओं का लाभ पहुचना है. देश में कूल कामगारों का 83% असंगठित कामगार है यानी कूल 50 करोड़ श्रमिको में 44 करोड़ श्रमिक असंगठित क्षेत्र से है. in 44 करोड़ श्रमिको का डाटा तैयार करना ही इसका उद्देश्य है.
Q. E Shram Card को कब लॉन्च किया गया था?
भारत सरकार के अधीन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अगस्त 2021 में ई श्रम कार्ड योजना को लॉन्च किया था.
Q. E-Shram card पर रजिस्ट्रेशन करने ली लास्ट डेट क्या है?
इस पर रजिस्ट्रेशन करने की अब तक कोई लास्ट डेट नही बताई गई है.
Q. ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरी है?
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 1) आधार कार्ड जो आपके मोबाइल नंबर से एक्टिव लिंक हो 2.) एक बैंक अकाउंट 3.) राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल 4) कास्ट सर्टिफिकेट 5) इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट 6) आपके ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
Q. क्या मोबाइल से ई श्रम कार्ड बनाया जा सकता है?
इसका जवाब है हाँ. आप ऊपर बताए गए स्टेप्स से आसानी से घर बैठे मोबाइल पर ई श्रम कार्ड बना सकते है. और डाउनलोड कर सकते है. यह बिल्कुल निशुल्क है.
Q. ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन में यदि त्रुटी हो जाए तो क्या उसे सुधार सकते है?
इसका जवाब है हाँ. आप ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कार्ड में जुडी जानकारी जैसे नाम, पता, पेशा आदि में अपडेट कर सकते है.
Q. ई श्रम कार्ड बनवाने के क्या नुकसान है?
ई श्रम कार्ड बनवाने वालो को पहले साल के बीमे का प्रिमियम सरकार देगी. लेकिन उसके बाद हर साल से 369 रुपए आपके बैंक अकाउंट से काट लिए जाएगे. आल ओवर देखा जाए तो इसके कोई नुकसान नही है. क्योंकि 369 में आपको 2 लाख का बीमा और साथ ही कई प्रकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा.
Q. मजदूर कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है?
लेबर या मजदूर कार्ड राज्य-केंद्र सरकार की सम्मिलित योजना है तथा ई श्रम कार्ड केवल केंद्र सरकार की योजना है. मजदूर कार्ड में आपको सरकार द्वारा जीवन बीमा का लाभ, घर बनाने के लिए सस्ता लोन, बच्चो की पढाई के लिए, किसी दुर्घटना मे स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलती है. ई श्रम कार्ड केवल असंगठित श्रमिको के लिए है. दोनों ही कार्ड आपके पहचान पत्र का काम करते है. ई श्रम कार्ड में आपको युनिवेर्सल अकाउंट नंबर मिलता है.
Q. NDUW कार्ड क्या है और इसके फायदे क्या है?
देखा जाए तो ई श्रम कार्ड और NDUW कार्ड एक ही है. NDUW का fullform – नेशनल डेटाबेस ऑफ़ अनऑर्गेनाइजेशनड वर्कर्स यानी असंगठित श्रमिको का राष्टीय स्तर पर डाटा(जानकारी). NDUW कार्ड के वही फायदे है जो ई श्रम कार्ड के फायदे है.
Q. E-Shram Card बनवाने की गवर्मेन्ट की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओफिसिअल वेबसाइट https://eshram.gov.in/home है.
Q. ई श्रम कार्ड पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने की डायरेक्ट लिंक बताए.
ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने की डायरेक्ट लिंक क्लिक करे.
Also Read :-
जाने! ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे
घर बैठे दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Conclusion (e-shram card)
इस आर्टिकल में आपने ई श्रम कार्ड के बारे में में जाना कि E shram card kya hai in hindi, ई श्रम कार्ड के फायदे (e shram card benefits in hindi), e shram card कौन बनवा सकता है, ई श्रम कार्ड पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे, और भी कई जानकारी आपकी जानने को मिली. आशा करते है यह आर्टिकल (e shram card kya hai in hindi) आपको अच्छा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.