चेक योर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर | ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर – इस आर्टिकल में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे? ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप कौनसा है? और किस तरह आप ड्राइविंग लाइसेंस ऐप की मदद से स्टेप बाय स्टेप अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है. ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर नाम और आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करे. इस आर्टिकल में हम आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट और एप्लीकेशन (ऐप) के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना बताएंगे. साथ ही स्क्रीन शॉट भी दिए गए है. इनकी मदद से आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के तरीके को आसानी से समझ पाएंगे.

इस आर्टिकल में आपके लिए क्या है?

  • ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप.
  • चेक ड्राइविंग लाइसेंस बाय वेबसाइट.
  • लर्निंग लाइसेंस स्टेटस चेक करना है.
  • नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना.

हमे मोटर गाड़ी जैसे बाइक, कार, बस या इससे बड़े वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जरुरत पड़ती है. ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह से परमिशन की तरह है साथ ही यह हमारा पहचान पत्र भी होता है. इसे वाहन चलाते समय अपने साथ रखना होता है. कई बार ऐसा होता है कि हम ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाते है या ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है. लेकिन ट्राफिक पुलिस को तो उसका प्रूफ चाहिए. driving licence घुम हो जाने पर उसकी डिटेल कैसे प्राप्त करे? ऐसी स्थति में आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस के डिटेल बता सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर लाइसेंस बनने तक की पूरी प्रक्रिया में बहुत दिन लग जाते है. ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद हमे ड्राइविंग लाइसेंस को चेक करने की जरुरुत पड़ती है कि, ड्राइविंग लाइसेंस बना या नही. ऐसे में परिवहन विभाग ने हमे ऑनलाइन कई सुविधाएँ उपलब्ध कराता है. आप अपने मोबाइल से परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप के जरिए अपने लर्निंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते है. चलिए जानते है – ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप और वेबसाइट के बारे में.

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप – एम परिवहन ऐप (mParivahan App)

एम परिवहन ऐप (mParivahan) परिवहन विभाग का ऑफिसियल ऐप है. यदि आप गवर्मेन्ट के ऑफिसियल ऐप के मध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते है. तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

स्टेप 1. प्ले स्टोर में जाए और mParivahan सर्च करना है. उसके बाद इस ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ऐप को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस पर sign in करना है.

dlapp1

स्टेप 2. ऐप ओपन करने के बाद ऐप का होम पेज खुल जाएगा. इस पेज के लेफ़्ट साइड उपर में RC, DL लिखा होगा. आपको DL पर क्लिक करना है.

dlapp2

स्टेप 3. DL पर क्लिक करने के बाद उसी के बगल में सर्च बार में अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर कर सर्च पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. इसके बाद कुछ एक नई इमेज आपके सामने खुलेगी. जिसमे आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सारी डिटेल्स जैसे नाम, वैलिडिटी, ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस शो होने लगेगी.

mParivahan App की अन्य सुविधाएँ

आप ऑनलाइन घर बैठे mParivahan app के माध्यम से अन्य कई सुविधाएँ और जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  • इस ऐप के जरिए आप वाहन के मालिक का नाम जन सकते है.
  • वाहन के रजिस्ट्रेशन डेट देख सकते है.
  • रजिस्ट्री ऑथोरिटी को देख सकते है.
  • वाहन कितना पुराना है यानी वाहन की आयु जान सकते है.
  • वाहन के फ्यूल टाइप को जन सकते है.
  • इस एप के जरिए वाहन की फिटनेस वैलिडिटी और इंश्योरेंस वैलिडिटी चेक कर सकते है.
  • mParivahan एप से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स चेक कर सकते है.
  • वाहन की RC की डिटेल्स चेक कर सकते है.

चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर बाय वेबसाइट

चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर बाय वेबसाइट – अब आपने ऐप के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना सीख लिया है. लेकिन आप किसी तरह का ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड करना नही चाहते है. तो आप वेबसाइट के जरिए भी ड्राइविंग लाइसेंस को चेक कर सकते है. वेबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना काफी आसान है. इसमें आपको ऐप को डाउनलोड करने की झंझट नही होगी.

स्टेप 1. आपको गूगल पर parivahan.gov.in सर्च करना है. यह परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट है. आप यहाँ से क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुँच सकते है.

स्टेप 2. आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा. यहाँ आपको “informational services” पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद एक मिनी पेज दिखाई देगा. जहाँ आपको “Know Your Licence Details” पर क्लिक करना है.

dl8

स्टेप 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर उसके बाद आपकी डेट ऑफ़ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड एंटर करने होगे. उसके बाद “check status” पर क्लिक करना है.

dl9

स्टेप 5. कुछ इस तरह का एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपके लाइसेंस की बहुत सारी इनफार्मेशन दिखाई देगी. जैसे करंट स्टेटस, होल्डर का नाम, जारी करने की दिनांक, पुराने या नए ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर आदि.

चेक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर by name and address

Check driving licence number by name and address – जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाए या टूट जाए तो आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है. नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस चेक (name and address se driving licence check kare) करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1. सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Step 2. आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा. अब आपको “ऑनलाइन सर्विसेज” पर जाए. इसके बाद “driving licence related services” पर क्लिक करे.

driving-licence-img

Step 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इस पर आपको अपना स्टेट नेम और RTO एंटर करना है.

dl-2

Step 4. इसके बाद कुछ इस तरह का पेज आपके सामने ओपन होगा. आपको “other” पर क्लिक करना है. और “Find Application Number” पर क्लिक करना है.

dl6

Step 5. अब आपको यहाँ अपना नाम, राज्य, डेट ऑफ़ बर्थ और केपचा कोड भरे. और सबमिट पर क्लिक करे.

dl6a

Step 6. सबमिट करने के बाद उसी पेज पर थोडा नीचे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल मिल जाएगी.

चेक लर्निंग लाइसेंस स्टेटस

यदि आपने लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रखा है और आपको लर्निंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करना है. तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  1. लर्निंग लाइसेंस चेक करने के लिए सबसे पहले गवर्मेन्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
driving-licence-img

2. अब “driving licence related services” पर क्लिक करना है.

Home-Parivahan-Sewa-Ministry-of-Road-Transport-Highways-Government-of-India

3. इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है.

dl-2

4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. अब इसके मेनू में “Application Status” पर क्लिक करना है.

dl3

5. अब आपको लर्निंग लाइसेंस के एप्लीकेशन नंबर, अपना डेट ऑफ़ बर्थ और केपचा कोड एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना है. आपको अपने लर्निंग लाइसेंस का स्टेटस शो हो जाएगा.

dl4

Also Read –

जाने! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे

क्या आप जानते है गूगल आपकी कमाई का जरिया बन सकता है बट हाउ जाने! गूगल से पैसा कैसे कमाए

शेयर बाजार में निवेश के लिए demat account kaise khole?

इस आर्टिकल में आपने ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप और वेबसाइ. परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से और मोबाइल ऐप के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना, लर्निंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करना और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करना सीखा. आशा करते है कि यह आर्टिकल आपको जानकारी भरा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment