आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग icici net banking icici net banking kaise start kare आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस.
आईसीआईसीआई बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हैं. पूरे देश भर में आईसीआईसीआई बैंक के 5288 ब्रांच हैं और कुल 15158 एटीएम हैं.
हालाँकि आईसीआईसीआई बैंकिंग सुविधा आपको नजदीकी ब्रांच में मिल सकती हैं. लेकिन ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग से बैंकिंग को और भी सरल बनाया जा सकता हैं.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं.
पांच दस मिनट के प्रोसेस के बाद आप खुद के स्मार्टफ़ोन से ही सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा पायेंगे.
यहाँ मैंने आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग चालू करने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताया हैं. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं.
अगर आप एक रिटेल या कॉर्पोरेट अकाउंट होल्डर हैं तो आप आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा एनआरआई अकाउंट होल्डर को भी नेट बैंकिंग के लिए के अलग पोर्टल मिलता हैं.
Jump On Query -:
ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
आईसीआईसीआई बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करवाया जा सकता हैं, हम यहाँ जानेंगे की ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता हैं.
देखिये ऑनलाइन भी आप आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से कर सकते हैं, – एक बैंक अकाउंट से और दूसरा क्रेडिट कार्ड से. तो यहाँ हम पर बैंक अकाउंट की जानकारी से नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करना सीखेंगे.
अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड हैं तो आप यहाँ से जान सकते हैं कि – क्रेडिट कार्ड से आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आपको आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करनी हैं तो आपके पास आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड होना चाहिए.
ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिग सर्विस शुरू करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करते रहे.
स्टेप 1. आईसीआईसीआई नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
यहाँ से आईसीआईसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – क्लिक करे
स्टेप 2. लिंक पर क्लिक करते ही आपको यह पेज मिलेगा(FOLLOW IMAGES), यहाँ आपको PERSONAL BANKING पर क्लिक करना हैं.
स्टेप 3. अब आपके सामने एक LOG IN TO INTERNET BANKING करके पेज खुल जायेगा. यहाँ आपसे यूजर आईडी मांगी जाएगी. हमारे पास अभी कोई यूजर आईडी नहीं हैं, इसलिए GET USER-ID पर क्लिक करें.
स्टेप 4. आपके सामने एक पेज पेज खुलेगा जहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन के दोनों आप्शन मिल जायेंगे. आपको आगे बढ़ने के लिए CLICK HERE TO PROCEDE बटन पर क्लिक करना हैं.
स्टेप 5. आगे आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जहाँ बैंक अकाउंट(BANK ACCOUNT), डेबिट कार्ड(DEBIT CARD) और क्रेडिट कार्ड(CREDIT CARD) तीनों विकल्प मिल जायेंगे.
आपको क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल यहाँ डालनी हैं. आगे GO बटन पर क्लिक करना हैं.
स्टेप 6. बैंक के ऑनलाइन सिस्टम से एक जनरेटेड यूजर आईडी मिलेगा. इसको लिखकर सुरक्षित कर ले.
यूजर आईडी मिलने पर आपको एक पासवर्ड जेनरेट करना हैं. इसके लिए आपको वापस लोग इन पेज पेज पर चले जाना हैं. आप यहां से डायरेक्ट लोग इन पेज पर जा सकते हैं. लोग-इन पेज के लिए – क्लिक करे
स्टेप 7. यहाँ आपको अपना यूजर आईडी डालना हैं और पासवर्ड जेनरेट पर क्लिक करना हैं. आगे CLCIK HERE TO PROCEED पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी डालनी हैं. और OTP के लिए रिक्वेस्ट करना हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं.
स्टेप 8. OTP लिखकर आगे बढे, सिस्टम से आपको एक पासवर्ड मिलेगा.
इस तरह से हमने यूजर आईडी और पासवर्ड को जेनरेट कर लिया हैं. अब हमको आईसीआईसीआई नेट बनिंग पोर्टल पर लोग इन करना हैं.
आईसीआईसीआई नेटबैंकिंग लॉगिन कैसे करें
स्टेप 1. नेट बैंकिंग में लोग-इन करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. – क्लिक करे
ऊपर हमने एक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट किया था. उनको यहाँ दर्ज करें.
स्टेप 2. आईसीआईसीआई इन्टरनेट बैंकिंग तक पहुँचने के लिए LOG-IN पर क्लिक करें.
तो इस तरह से आप आईसीआईसीआई ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग में लोग-इन कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग से अकाउंट में बचे हुए पैसे की जाँच कैसे करे?
अगर आपको अपने आईसीआईसीआई बैंक के खाते की शेष राशि जाननी हैं तो आपको पहले लोग इन करना होगा.
लोग-इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड को डालें.
आपके सामने एक डेशबोर्ड खुल जायेगा. यहाँ आपको BALANCE SUMMRY पर क्लिक कर अकाउंट के शेष रुपयों की जाँच कर सकते हैं.
इसेक साथ ही आप अपने बैंक अकाउंट से किये गए लेन देन को भी देख सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक की अगर आपको स्टेटमेंट चाहिए तो आप GET BANK STATEMENT पर क्लिक कर, स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं.
बैंक स्टेटमेंट में आपको समय सेलेक्ट करने का विकल्प भी मिलता हैं.
ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेटबैंकिंग से फंड ट्रांसफर कैसे करें
आईसीआईसीआई ऑनलाइन बैंकिंग से आप खाते से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अनेक विकल्प मिल जाते हैं. पैसे ट्रान्सफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1. आईसीआईसीआई नेटबैंकिंग पोर्टल पर अपने यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लोग-इन कर ले.
स्टेप 2. PAYMENTS AND TRANSFAR टैब में FUND TRANSFER को चुने .
स्टेप 3. आपको अलग अलग विकल्प मिल जायेंगे. यहाँ से किसी एक विकल्प का चयन करे. TRANSFER NOW पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब उस खाते चयन करें जिसमे से आप पैसे भेजना चाहते हैं. और उस खाते की जानकारी डाले जिसमे आपको पैसे भेजने हैं.
स्टेप 5. एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस के जरिये आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. आप राशि के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं.
मैं नीचे कुछ टेबल दे रहा हूँ जिसमे आपको पता चल जायेगा कि किस आप्शन में कितना चार्ज लगता हैं.
स्टेप 6. सही जानकारी डालने के बाद आगे बढे सबमिट पर क्लिक कर दे. आपका फण्ड दुसरे खाते में सुरक्षित ट्रान्सफर हो जायेगा. आपको एक ट्रांजेक्शन सक्सेस का पेज मिल जायेगा.
ट्रान्सफर की हिस्ट्री आप डेशबोर्ड से चेक कर सकते हैं.
Transaction limits in ICICI net banking
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में लेनदेन की सीमा
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के जरिये आप इन तरीकों से फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं.
IMPS(By account number) में एक रूपये से लेकर दो लाख तक का फण्ड ट्रान्सफर किया जा सकता हैं. वहीँ IMPS(By Mobile number) से एक रूपये से लेकर 10 हज़ार तक का फण्ड ट्रान्सफर किया जा सकता हैं.
NEFT में एक रुपये से लेकर दो लाख तक का फण्ड ट्रान्सफर किया जा सकता हैं.
RTGS में दो लाख से 10 लाख तक का फण्ड ट्रान्सफर किया जा सकता हैं.
Transaction Type | Minimum Transaction Amount | Maximum Transaction Amount |
IMPS (IFSC and Account Number) | Rs.1 | Rs.2,00,000 |
IMPS (MMID and Mobile Number) | Rs.1 | Rs.10,000 |
RTGS | Rs.2,00,000 | Rs.10,00,000 |
NEFT | Rs.1 | Rs.10,00,000 |
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में लगने वाले चार्ज
Charges applicable on icici fund transfer
IMPS की लिमिट 1 रूपये से दो लाख हैं. जिसमे एक लाख रूपये तक Rs 5 + GST लगता हैं. एक लाख से अधिक और अधिकतम दो लाख तक Rs 15 + GST लगता हैं.
इसी तरह आप NEFT और RTSG में चार्ज का ब्रेक-डाउन सारिणी में देख सकते हैं.
Transaction Amount | IMPS | NEFT | RTGS |
<Rs.10,000 | Rs.5 + GST | Rs.2.5 + GST | Not Applicable |
Rs.10,000-Rs.1,00,000 | Rs.5 + GST | Rs.5 + GST | Not Applicable |
Rs.1,00,000-Rs.2,00,000 | Rs.15 + GST | Rs.15 + GST | Not Applicable |
Rs.2,00,000-Rs.5,00,000 | Not Applicable | Rs.25 + GST | Rs.25 + GST |
Rs.5,00,000-Rs.10,00,000 | Not Applicable | Rs.25 + GST | Rs.50 + GST |
Not Applicable – लागु नहीं.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग लॉगिन का पासवर्ड कैसे रीसेट करें?
आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको पहले लोग-इन या होम पेज पर जाना होगा.
नोट – पहली बार आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन के दौरान मिलने वाले पासवर्ड को रिसेट कर दे. और कस्टम पासवर्ड को चुन दे.
पासवर्ड को रिसेट करने के लिए GET PASSWORD पर क्लिक करें.
यूजर आईडी को टाइप कर GO पर क्लिक करें.
OTP के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP मिलेगा.
OTP लगाकर एक यूनिक पासवर्ड बनायें. पासवर्ड के लिए स्माल कैपिटल लेटर, नंबर और स्पेशल करेक्टर का उयोग करें.
पासवर्ड को सबमिट करें. आपका आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल गया हैं.
आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग के फायदे
आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग में एक ही स्थान पर हमको सभी फीचर और बैंकिंग सुविधाएँ मिल जाती हैं.
आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग में एक ही स्थान पर सभी बेकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग का नए डेशबोर्ड में आप शॉर्टकट बना सकते हैं. और आप खुद की प्रोफाइल और सभी तरह की सर्विस को मेनेज कर सकते हैं. आप जिस तरह से चाहे उस तरीके से डेशबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सरल और सुरक्षित तरीके से पासवर्ड को रिसेट किया जा सकता हैं. और एक सरल तरीके से पैसे का लेन देन किया जा सकती हैं. और फ़ास्ट लेन देन से समय की बचत भी की जा सकती हैं.
आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग दावा करती हैं कि इनका अकाउंट अत्यंत सुरक्षित हैं. इसलिए सिको बिना किसी डर के इस्तेमाल किया जा सकता हैं. बिजली बिल, ऑनलाइन पेमेंट, ऑटोमेटेड किश्त से भुगतान आप सेट कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई की नई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में क्या बदलाव हैं?
आईसीआईसीआई की नयी नेट बैंकिंग वेबसाइट में आपको निम्न बदलाव देखने को मिलेंगे.
नयी वेबसाइट पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनायीं गयी हैं.
पहले आपको हर लेन देन में पासवर्ड की आवश्यकता होती थी. अब नयी वेबसाइट में एक लोग-इन पासवर्ड और वन टाइम पासवर्ड से सुरक्षित बनाया गया हैं. इसलिए अब लेन देन में लम्बे पासवर्ड की आवश्यकता नहीं हैं.
कुछ डिजाईन से सम्बंधित बदलाव भी किये हैं. जिसमे फण्ड ट्रान्सफर कॉलम को सरल बनाया गया हैं.
क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के पर मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा. इसके साथ और भी कैचोते छोटे बदलाव हैं जैसे आप अपनी प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं.
बिना नेट बैंकिंग बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें bank statement without net banking
नेट बैंकिंग – इंटरनेट बैंकिंग क्या है? इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान
मेरे पास नए आईसीआईसीआई बैंकिंग का डेशबोर्ड नहीं हैं, मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपने आईसीआईसीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करके रखा हैं तो आपको मोबाइल और ईमेल के जरिये आपको सूचित कर दिया जायेगा. आईसीआईसीआई बैंक अपने नए पेज को अलग अलग चरणों में लांच कर रही हैं. इसलिए आपके पास पहुँचने में समय लग रहा है.