Psychology facts about love in Hindi साइकोलॉजी ऑफ लव

हम अपनी दिनचर्या में नजाने कितने लोगो से मिलते है. कई लोग अपने लुक्स और atitude से हमें attract कर जाते है. कभी कभी तो प्यार वाली फीलिंग भी आ जाती है. क्या आप जानते है कि इन सब के पीछे एक साइकोलॉजी ऑफ़ लव काम करती है. क्या आप प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों (psychological facts about love in hindi) को जानने के इच्छुक है. तो आप सही जगह पर रुके है. इस आर्टिकल में हम आपको 100+ psychology facts about love in hindi प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों के बारे में बताएंगे.

Psychology facts about love in hindi

psychology-facts-about-love-in-hindi
  • साईकोलोजी के अनुसार प्यार में पड़ने के बाद इंसान अपने काम पर पूरी तरह से फोकस नही कर पाता. जिससे उसके कार्य करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.
  • किसी प्रियजन (loved one) की तस्वीर देखने मात्र से आपके सारे दर्द तनाव और चिंता को दूर करने में मदद मिल सकती है.
  • सायिकोलोजिस्ट मानते है कि प्यार बिल्कुल नशे की तरह होता है. जब आप किसी से प्यार करते हो तो आपके दिमाग में कोकीन के समान न्युरोलोजिक्ल प्रभाव पड़ता है. प्यार आपको परम सुख का अनुभव देता है.
  • यह एक साइकोलोजी फैक्ट है कि जो लोग वास्तव में प्यार में होते है. वे बेवकूफी भरी बातो से ईर्ष्या करने लगते है.
  • लड़के आमतौर पर लड़की की तुलना में तेजी से प्यार में पड़ जाते है.
  • लड़के, लडकियों की लाल रंग की ड्रेस से अधिक आकर्षित होते है.
  • किसी खास व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक छोटा सा मेसेज भी आपके मूड को बदल सकता है.
  • जब आप किसी से प्यार में होते हो तो उसके द्वारा भेजे गए मेसेज आपको उसी की आवाज में सुनाई देने लगते है.

facts about love in hindi

Psychological-facts-about-love-in-hindi
  • एक जैसी (qaulity) और स्वभाव वाले कपल्स ज्यादा समय तक एक रोमेंटिक रिलेशनशिप में टिक नही पाते.
  • जो लोग प्यार में एक परफेक्टनिस्ट होते है. वे अक्सर तनाव और अवसाद से गिरे रहते है.
  • जब हम किसी से प्यार करते है तो हमारे मस्तिष्क में एक खास तरह का हार्मोन (ऑक्सीटोसिन) निकलता है. इसे लव हार्मोन भी कहते है.
  • सायिकोलोजीस्ट मानते है कि किसी के प्यार में पड़ने में आपको पहले चार मिनट या उससे भी कम लगते है.
  • प्यार, वासना नही है. यह जूनून और वासना से बिल्कुल अलग है.
  • साईकोलोजी के अनुसार आमतौर पर एक व्यक्ति को अपने एक्स gf/ bf से उबरने में 17 महीने 26 दिन लगते है.
  • यह एक कमाल का लव फैक्ट है कि एक इंसान को शादी से पहले 7 बार प्यार होता है.
  • यदि आप अपने इमोशन्स कंट्रोल नही कर पाते तो अपने उलटे हाथ से ब्रश करे. यह आपके दिमाग को अलग तरह सी काम करने के लिए मजबूर करेगा और आपके सेल्फ कंट्रोल में सुधार करेगा.
  • साईकोलोजी के अनुसार दुनिया में हर पांच लड़कियों में से 2 लड़कियां anuptaphobia की शिकार होती है. यह एक तरह का डर होता. जिसमे एक लड़की यह सोचती है कि उसे कभी अपने पसंद का प्यार नही मिलेगा.
  • 85 % पुरुष एक महिला के दोस्ताना व्यवहार को छेड़खानी समझने की गलती करते है.
  • एक मौन व्यक्ति (पुरुष/ महिला) को awkward होने में लगभग चार सेकंड लगते है.
  • साईकोलोजी कहती है कि 64% लोग ब्रेकअप के बाद अपना लुक्स बदल लेते है.
  • जितना अधिक आप किसी के साथ समय बिताते है, उतनी अधिक संभावना रहती उस व्यक्ति से प्यार हो जाने की.

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य

Psychological-facts-about-love-in-hindi
  • मनोवैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार जब आप को किसी व्यक्ति से प्रेम और आकर्षण होता है. तो उसकी हर बात पर आप सामन्य से ज्यादा प्रतिक्रिया देते है. उसके द्वारा किए गए जोक्स पर भले ही कोई ना हँसे लेकिन आप हँसते हँसते लोट पॉट हो जाते है.
  • महिलाऐं उस समय ज्यादा आकर्षित लगती है. जब वह अपनी गर्दन की त्वचा को दिखाने का प्रयास करती है.
  • पुरुषो को महिलाओं को गले लगाने में उतना ही आनंद आता है जितना कि महिलाओं को आता है.
  • एक पुरुष और महिला दोनों लम्बे समय तक अपने पार्टनर के लिए एक आकर्षण शरीर पसंद करते है.
  • 94% महिलाऐं अपनी गर्दन पर किस करवाना पसंद करती है.
  • आधे से ज्यादा लोग जो लव एट फर्स्ट साईट में विश्वास करते है.वे पहले ही इसका अनुभव कर चुके है.
  • शादी की अंगूठी को हमेशा बाँए हाथ की अनामिका में पहनी जाती है. क्योंकि यही एकमात्र अंगुली है. जिसकी नश हमारे ह्रदय से जुडी होती है.
  • जब आप ठीक नही होते तो आप के ठीक होने का दिखावा करने से मानसिक पीड़ा और भी बढ़ जाती है.
  • अपने पार्टनर से गले लगने पर हमारे दिमाग में ठीक उसी तरह की प्रतिक्रिया होती है. जैसी पैन किल्लर की गोलिया लेने पर होता है. यानी किसी से गले लगना हमारे तनाव को कम करता है.
  • कोई महिला आपके साथ बाते करते वक्त अपने बालों को सहलाए तो समझ जाए कि वह आपको पसंद करती है.

Love Facts In Hindi

आमतौर पर आमने सामने बैठ बात करने पर महिलाऐं प्यार महसूस करती है. जबकि आदमी महिला के कंधे से कंधे मिलाकर बात करने पर प्यार महसूस करता है.

75% महिलाऐं और 72% पुरुष वर्तमान में किसी न किसी से प्रेम करते है.

प्यार छोटा बड़ा उम्र नही देखता. आपको किसी भी समय किसी से प्रेम हो सकता है.

किसी को यदि समय पर अपना प्रेम नही मिले तो उसकी बॉडी धीरे धीरे ग्रो करना बंद कर देती है.

75% लोग अपने पहले प्यार को कभी भुला नही पाते.

हम जिसे दिल से चाहते है उसके गलती करने पर हम आसानी से उसे माफ़ कर देते है.

जब लड़का और लड़की की आँखे मिलाने की बात आती है तो ज्यादतर मामलो में लड़कियां 6-7 सेकंड बाद शर्मा जाती है.

जब कोई लड़का या लड़की आपसे आँखे चुरा रहा होता है तो इसका मतलब है उसके दिल में आपके लिए जगह है.

मनोवैज्ञानिक के अनुसार पुरुषो को मुस्कराती हुई लड़कियां बहुत जल्दी आकर्षित करती है. जबकि लड़कियों को ऐसे लड़के आकर्षित करते है जो बेहद कम मुस्कराते हो. तो लडको समझ जाओ आज से मुस्कराना बंद करदो.

psychological facts about love in hindi

facts-about-love-in-hindi
  • जो लड़कियां अपने पिता पर भरोसा करती है. उनका अपने बॉयफ्रेंड के साथ बेहतर संचार और विश्वास होता है.
  • जिन लोगो का सेल्फ एस्टीम हाई होता है. उनका संबंध लम्बे समय तक टीका रहता है.
  • 66% मामलो में महिलाएं सबसे पहले आई लव यु कहती है.
  • आमतौर पर देखा गया है कि लड़कियां उस शख्स के साथ ज्यादा देर तक आँखे नही मिला पति जिससे वह प्यार करती है.
  • आप एक ही समय में दो लोगो से प्यार कर सकते है. लेकिन उन्क्स प्य्स्र करने का स्तर कभी समान नही होगा.
  • महिलाएं भावनाओं के साथ समस्या को सोल्व करना पसंद करत है जबकि पुरुष एक्शन के जरिए किसी भी समस्या को सोल्व करता है.
  • दुनिया में हर रोज करीब 30 लाख लोगो को अपना पहला प्यार होता है.
  • जब आपको किसी से प्यार होता तो आपके मस्तिष्क पर ऐसा कुछ असर होता है जैसे की ड्रग्स ले रहे हो.
  • जब दो लोगो के बीच प्रेम होता है और जब वे एक दुसरे से आँखे मिलते है तब उनके ह्रदय की गति एक ही बीट पर धडकने लगती है.
  • एक अच्छा और हेल्दी रिलेशनशिप आपकी पर्सनलिटी डेवलप करता है.
  • यदि कोई आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है. तो वह शक्स आपसे पहले ही इम्प्रेस हो चूका है. और आपसे रिलेशनशिप बनाने को तैयार है.
  • लगातार आई कांटेक्ट आपको किसी अनजान से भी प्यार करवा सकता है.
  • एक रिसर्च के अनुसार प्यार करने से आप ज्यादा क्रिएटिव बन जाते है.
  • जब आपको किसी से प्यार होता है और आप उससे दो दिन तक बात नही कर पाते तो आपको मेंटली प्रेशर होने लगता है.

psychology facts about love in hindi

about-love-in-hindi

यदि आप किसी के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे है तो इसकी गारंटी है कि वह भी आपके बारे मे सोच रहा होगा.

यदि आप किसी को हमेशा खुश देखना चाहते है तो इसका मतलब है कि आप उससे प्यार करते है.

यदि आप उनके मेसेजेज को बार बार पढ़ते है तो इसका मतलब आप उन्हें चाहने लगे है.

उनका रिलेशन हमेशा अच्छा बना रहता है जो कपल दिन में कम से कम दस मिनट हँसी मजाक में बिताते है.

आपको सच्चे दिल से प्यार करने वाला आपको विपरीत परिस्थिति में कभी अकेला छोडकर नही जाएगा.

रिसर्च के अनुसार इंसानों की तरह हंस और कौए ही ऐसे पक्षी है. जो जीवन भर एक ही साथी के साथ रहते है.

एक शोध के अनुसार मनोवैज्ञानिको का मानना है कि अपनी पत्नी को मोर्निग में किस करने वाले पति पांच साल अधिक जीते है.

महिलाएं किस तरह के पुरुषो को पसंद करती है?

सभी महिलाएं एक ऐसे पार्टनर से प्यार करना चाहती है. जिससे पास एक लक्ष्य हो, पैसा हो, सेन्स ऑफ़ हूमर हो, रेस्पेक्ट सोशल स्टेटस और जो उससे कद काठी में लंबा हो.

महिलाए आमतौर पर ऐसे पुरुषो को पसंद करती है. जिनकी पर्सनलिटी आत्मविश्वास से भरी हो. ऐसे पुरुषो पर महिलाएं अधिक विश्वास करती है. ऐसे पुरुष जो उनका सम्मान करे, उन्हें समझे, जो संवेदनशील हो और जो उन्हें अधिक प्रेम करे.

ऐसे पुरुष महिलाओं की पहली पसंद होते है जो निर्णय लेने में सक्षम होते है.

also read :-

Truth of life quotes in hindi

Peace of mind quotes in hindi

psychology facts about teenage love in hindi

  • वैज्ञानिको की माने तो टीनएज यानी 16-17 की उम्र में होने वाला प्यार केवल बाह्य सुंदरता से आकर्षित होता है. इस कारण वे एक.दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह से नही समझ पाते.
  • टीनएज साइकोलॉजी ऑफ़ लव कहती है कि इसमें छोटी सी बात बिगड़ जाने से सब कुछ बिगड़ जाता है. टीनएज में लव फैक्ट है कि लड़के बेवजह अपना हक लड़की पर जताते है. इससे लड़की अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है.
  • टीनएज लड़के या लड़कियों में जेलसी की भावना रहती है. इस कारण लड़का और लड़की एक दुसरे को अच्छे से समझ नही पाते.
  • टीनएज लव के शुरू में लड़का और लड़की ज्यादा से ज्यादा साथ में समय बिताना चाहते है. इसलिए वे कभी कभी स्कूल बंक करते या घर से झूठ बोलकर साथ घुमने जाते है.

प्यारे दोस्तों आपने इस आर्टिकल में 50+ प्रेम और आकर्षण के मनोवैज्ञानिक तथ्यों को जाना, love facts in hindi, psychology facts about love in hindi. आपको इस में से कोनसा psychology facts about love अच्छा लगा और क्यों. कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर बताएं.

3 thoughts on “Psychology facts about love in Hindi साइकोलॉजी ऑफ लव”

Leave a Comment

psychological facts about love and attraction in hindi
psychological facts about love and attraction in hindi